मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर क्षेत्र में भी आग का कहर वरपा गुरुवार के दोपहर मदनपुर के हथिया खाल में अज्ञात कारणों से डंठल मे लगी आग से किसानो की खेतो मे खड़ी फसल जलकर राख हो गई मौके पर मदनपुर थाना अध्यक्ष विनोद सिंह फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया
बताया जाता है कि हथिया खाल मे सरफराज के खेत से लगी आग जो विकराल रूप होते हुए मुरली गनियारी के रास्ते पौहरिया तक पहुंच गई जिसमें बकार सहित दीपू शुक्ला का खड़ी फसल जलने की सूचना प्राप्त हुई है
मौके पर पहुंचे एसडीम हरिशंकर लाल एकौना थाना क्षेत्र व मदनपुर थाना क्षेत्र में अपने राजस्व कर्मियों को लगाकर किसानो की आग से हुये नुकसान का आकलन करा रहे है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें