मनोज रूगंटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर से ढेड़ा स्थान निवासी सागर सोनकर के घर से जा रही बाराती में युवकों द्वारा रुपया चोरी कर लेने में नामजद व अज्ञात में पुलिस ने पंजीकृत मुकदमा मे तीन को गिरफ्तार का जेल भेज दिया
रूद्रपुर नगर के टेढ़ा स्थान निवासी सागर मोदनवाल के वहा से बारात जा रही थी जहां बस स्टेशन परिसर में बाराती बारात के लिए गाड़ी में बैठे थे उसी दरमियान एक बाराती का एक युवक ने पाकेट मार दिया
जहा पुलिस ने सागर के तहरीर पर एक नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था जहां आज थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने नामजद युवक गोपाल को गिरफ्तार किया जिसके निशान देही पर दो युवकों उजाला मद्धेशिया व मुन्ना को पकड़ा जिसमें मुन्ना नाबालिक को वाल सुधार गृह गोरखपुर भेजते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें