शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त का मकान व सामान किया जब्त

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त का मकान व सामान किया जब्त

मनोज रूंगटा

दो माह पूर्व पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस किया था चश्पा

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के एकौना निवासी वांछित अभियुक्त राजेश मोहन पांडे का पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 83 के आदेशिका के अनुपालन में मकान सहित सामान कुर्क कियां

बताते चले की सन 2022 में एकौना निवासी राजमोहन पांडे पुत्र जगदीश पांडे के ऊपर 70/ 22 धारा 419 420 467 468 471 धोखाधड़ी के तहत मुकदमा पंजीकृत था जो न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे जहां दो माह पूर्व पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 82 की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के घर नोटिस चरस्पा किया था 

वांछित अभियुक्त राजेश पांडे ने अपने भाई की जगह पर दूसरे को खड़ा कर किया था मकान बैनामा 

वताते चले कि वांछित अभियुक्त राजेश पांडे ने अपने भाई की जगह पर दूसरे को खड़ा कर मकान बैनामा कर दिया था जिस पर उक्त कार्रवाई हुई थी

जहां आज न्यायालय के आदेश पर  राम लक्षन चौकी इंचार्ज अनिल तिवारी अपने हमराही अजय सिंह यादव अरविंद के साथ अभियुक्त के घर पहुंच कर 83 के आदेशिक के अनुपालन में मकान सहित सामान को जप्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...