मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन सहित लाखों का किया शराब बरामद
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया गौरी बाजार पुलिस अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सिरजम मुख्य मार्ग पर चार पहिया वाहन स्विफ्ट डीजायर से हरियाणा निर्मित शराब के साथ चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिनके पास से बहुत तेरे मात्रा में शराब बरामद की
पुलिस के अनुसार स्विफ्ट डिजायर में अभियुक्तो के पास सेहरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब 24 बोतल मुनवाल्क 750 मिली0 बलेन्डर प्राइड 48 बोतल 750 मिली रायल स्टेज 48 बोतल 750 मिली मुनवाल्क 48 शीशी 375 मिली 0 रायल स्टेज 92 शीशी 375 मिली0 रायल स्टेज 94 शीशी 180 मिली शराव बरामद के साथ प्रभात चौधरी पुत्र भूमि चौधरी आर्दश इनक्लेब किरारी सुलेमान नई दिल्ली ,सुधा देवी पुत्री लाल बाबू निवासी कांटी मठ चक मन्ऊर बैशाली बिहार शैलेन्द्र कुमार पुत्र टोनी पासवान साकिन बौद्ध विगहा अरवल बिहार जय किशन गिरधारी पुत्र रामदयाल साकिन करारी प्रेम नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है
थाना अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब, वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वालो मे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र उ .नि सन्तरशरण यादव का. प्रदीप कुमार विनय पाण्डेय विश्वजीत यादव अभिषेक यादव म.का. संगीता सिंह थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें