खेल प्रतियोगिता से स्वस्थ मनोभावों का होता है विकास .अखिलेश प्रताप सिंह
मनोज रूंगटा
ओलम्पिक तैयारी 2036 की कालेज मे तीरंदाजी तैयारी की दिखी झलक
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कन्हौली स्थित श्रीनेत ग्लोबल स्कूल कन्हौली में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक /प्रवक्ताअखिलेश प्रताप सिंह व ने श्रीनेत ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष व द्रोणाचार्य अवार्डी व अर्जुन अवार्डी ओलंपियन संजीव सिंह ने प्रथम वार्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ तीरंदाजी में तीर मारकर किया
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में स्वस्थ मनोभाव का विकास होता है।
हार जीत खेल का एक अंग. संजीव सिंह
कॉलेज के प्रबंधक संजीव सिंह ने कहा कि हार जीत खेल का एक अंग है।
बता दे कि कालेज मे तीरंदाजी प्रतियोगिता को देखकर 2036 ओलम्पिक की तैयारी की झलक यहां देखने को मिल रही है
खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत चौबे ने पुरस्कार वितरित करते हुये छात्रों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय परिवार की भूमिका की सराहना की
बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में जलेबी दौड़, रिंग बॉल रेस, फिंगर कैप रेस,योग एवं सूर्य नमस्कार का किया प्रदर्शन
खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़ ( जलेबी दौड़, रिंग बॉल रेस, फिंगर कैप रेस,योग एवं सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया
स्कूल के अध्यक्ष व द्रोणाचार्य अवार्डी व अर्जुन अवार्डी ओलंपियन संजीव सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुये सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ मधु सिंहअनुष्ठा,संगिनी, आरोही, ज्योति, दीपा, अंशिका, अमित सिंह, अनिल कुमार सिंह, खड़गबहादुर सिंह, जयकृत सिंह, दयानंद पाल शाखा प्रबंधक, शिव शंकर सिंह, मानसिंह आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें