बुधवार, 6 मार्च 2024

 गौरी- गोपाल बैंक्वेट हॉल का हुआ शुभारंभ

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के दुग्घेश्वर नाथ स्थित काशी पुरम कॉलोनी में बुधवार को गौरी गोपाल बैंक्विट हॉल का शुभारंभ हुआ जहां उपस्थित समाजसेवी ने गौरी गोपाल बैंक्केट के स्वामी को धन्यवाद दिया और कहा कि नगर के बीचो-बीच बैंक्विट हॉल खुलने से लोगों को सुविधा मिलेगी शुभारंभ के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम भाजपा नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया विनोद गुप्ता  पत्रकार मनोज रूंगटा विनय गुप्ता सुरेंद्र मिश्रा नंद किशोर गांधी पर परवेज आशुतोष गांधी मनीष मद्धेशियाआदि समाजसेवी उपस्थित थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...