मनोज रूंगटा
हादसा उस समय हुआ जव खनन अधिकारी रास्ते में ट्रक खड़ा कर गाड़ी चेक कर रहे थे
गुस्साई भीड़ में खनन अधिकारी के गाड़ी को दौड़ा कर जामुन चौराहा पर पकड़ा जहां पुलिस के सुझवुझ से बाल बाल बचे हो सकता था अनहोनी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर मदनपुर रोड पर टड़वा के समीप खनन अधिकारी द्वारा ट्रक रोक कर चेकिंग करने के दौरान मदनपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो गाड़ी में ट्रक में ठोकर मार दी जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए जहां गुस्साए भीड़ ने खनन अधिकारी के गाड़ी को दौड़ा कर रूद्रपुर कोतवाली के समीप जामुन चौराहे पर पकड़ लिया जहां पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के सुझवुझ से खनन अधिकारी बाल बाल बच गए पुलिस ने भीड़ को तितर वितर किया
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव घटनास्थल पहुंच गए
मृतक के परिजनों ने खनन अधिकारी पर मौत का वताया जिम्मेदार
मृतक के परिजनों ने खनन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह रात में गाड़ी रोककर चेकिंग कर रहे थे जिससे यह हादसा हुआ
जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी (प्रर्वतक ) जितेंद्र चौधरी अपने कर्मचारियों के साथ शुक्रवार के देर रात्रि वरहज से रुद्रपुर आ रहे थे कि जहां जमिरा के समीप ट्रक चेक कर रहे थे उसी समय कोरवा निवासी किशन यादव उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाकांत अपने साथी संजय सिंह और मनोज यादव के साथ स्कॉर्पियो से अपने घर आ रहे थे
श्री किशुन यादव की हुई मौत संजय सिंह व मनोज यादव गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
वताया जाता है खनन अधिकारी ट्रक रोकना चाह रहे थे लेकिन ट्रक चालक डर से गाड़ी दाये वाये कर चला रहा था जिससे पीछे से आ रही स्कार्पियो ट्रक में जा भीड़ी जिससे मौके पर श्रीकिशुन की मौत हो गई वहीं संजय सिंह व मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जहां परिजन घायलो को सामुदायिक से केंद्र ले आया ले आए जहां डॉक्टरों में दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लेकर कर दिया बताया जाता है कि अधिकारी द्वारा ट्रक का पीछा किया जा रहा था जहां ट्रक ड्राइवर बचने के लिए गाड़ी को उल्टा सीधा कर रहा था उसी समय स्कॉर्पियो ट्रक मे जा भिड़ी यह घटना देखकर सड़क पर उपस्थित लोगों में खनन अधिकारी के बोलोरो गाड़ी को दौड़ा लिया और रूद्रपुर कोतवाली के समीप जामुन चौराहे पर पकड़ लिया संयोग से पुलिस मौके पर आ गई और भीड़ को तीतर भीतर किया नहीं कहीं बड़ा हादसा हो सकता था
पुलिस के मौके से पहुंचने पर बड़ा हादसा होते बचा
घटनास्थल पर रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे व मदनपुर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गये
खनन अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि हम वरहज से आ रहे थे जमीरा के समीप गाड़ी चेक कर रहे थे उसी समय पीछे से कोई गाड़ी ट्रक में ठोकर मार दिया
घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी एस डीएम रत्नेश तिवारी ब क्षेत्राधिकरी अंशुमन श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंच गए
ट्रांसपोर्ट एशोसियन के अध्यक्ष भी पहुचे रूद्रपुर कोतवाली
समाचार लिखे जाने तक ट्रांसपोर्ट एशोसियन के अध्यक्ष भी रूद्रपुर कोतवाली पहुंच चुके थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें