मनोज रूंगटा
छः अवैध कारोबारी के पास से 120 ली अवैध कच्ची शराब किया बरामद
रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर जनपद में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया जहां अवैध कारोबारी के पास से लगभग 120 लीटर अवैघ कच्ची देशी, अंग्रेजी शराब के करते हुए उन्हें जेल भेज दिया
थाना खुखुन्दू
थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त चमरा खलखो पुत्र जोजो उराँव सा0 सुरसा थाना मांडर जनपद राची (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना भलुअनी
थाना भलुअनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त मुन्ना मद्वेशिया पुत्र लक्ष्मी मद्वेशिया साकिन भलुअनी वार्ड नं0 12 जयप्रकाश नगर थाना भलुअनी जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना भटनी
➡थाना भटनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त कपिल मण्डल पुत्र रामयादी साकिन घाट बन्धौरा थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना कोतवाली
➡थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र मैनेजर यादव साकिन परासखाड थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना श्रीरामपुर
➡थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त कुन्दन कुमार पासवान s/o राजेश मान्झी साकिन भरौली थाना आंदर जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पीस किंग फीशर बीयर अवैध शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना बरियारपुर
➡थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त व्यास गुप्ता पुत्र नथुनी साकिन रतनपुरा थाना बरियारपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17 लीटर कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें