गुरुवार, 27 जून 2024

जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट 12 के विरुद्ध गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

शिव प्रसाद के तहरीर पर 11 नामजद एक अज्ञात सहित 12 के विरूद्ध धारा 147 323 504 504 427 452 के तहत मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के नगर से सटे सेमरौना में पट्टीदारो से चली आ रही जमीनी रंजिस मे गुरूवार की रात्री वटवारे व कब्जा की वात को लेकर कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां पुलिस ने शिव प्रसाद की तहरीर पर 11 नामजद एक अज्ञात सहित 12 लोगों पर गंभीर धाराओं मुकदमा पंजीकृत किया

शिवप्रसाद पुत्र दुखंति निवासी सेमरौना ने दिए गए तहरीर में कहा कि मेरे पटीदार पैतृक संपत्ति को हड़पने व अवैध कब्जा के प्रयास मे गुरुवार की रात गोल बंद होकर आधा दर्जन से अधिक लोग हाकी डंडा से लैस होकर दरवाजे पर चढ़कर मार पीटे और दुकान में तोड़फोड़ भी किया जिसमें कई लोग घायल हो गए जहां पुलिस ने शिवप्रसाद के तहरीर पर रामप्रसाद व उनकी पत्नी ,इंदु प्रसाद व उनकी पत्नी राम मनोहर व उनकी पत्नी, सूरज बैरागी अमीत राम दमन कल्लू व एक अज्ञात के विरुद्ध 147 323 504 504 427 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...