शुक्रवार, 14 जून 2024

नहीं उठते अधिकारियों के सी यू जी नंबर वाला मोबाइल फोन

मनोज रूंगटा

प्राइवेट नंबर तत्काल उठते सी यू जी नंबर नॉट रीचेबल रटते रहते

रुद्रपुर देवरिया जनता के सुविधा हेतु सरकार ने बड़े से लेकर छोटे अधिकारियों तक को सी यू जी नंबर जारी किए हैं जहां वह 24 घंटे सेवा रत में रहेंगे लेकिन यह नंबर नाट रीचेबल में रहते हैं वहीं प्राइवेट नंबर तत्काल रिसीव हो जाते हैं जो अधिकतर जनता को पता नहीं होता

सी यूजी  नंबर नही उठाने पर होगी  कार्रवाई

 प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सी यू जी नंबर न उठाने पर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो बीएसएनएल के कंपनियों से सभी प्राइवेट कंपनियां चलती हैं लेकिन बीएसएनल नेटवर्क न होने के नाते नॉट रीचेबल आता है जहां सरकार के सभी सरकारी सी यू जी नंबर में बीएसएनएल की ही सिम लगे हैं

लेकिन कुछ विभाग के अधिकारी जानकर सी यू जी नंबर नहीं उठाते और पूछने पर नेटवर्क प्रॉब्लम का बहाना बनाकर टाल देते हैं सरकार को चाहिए सभी बी एस एनल सिम के सी यू जी नंबर को अन्य कंपनियों के नंबर पर पोर्टेबल कर दें जिससे नाट रीचेबल का प्रॉब्लम न हो और अधिकारी जनता का फोन रिसीव कर उनकी समस्या सुन सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...