रुद्रपुर देवरिया बीते दिन पूर्वी तिवारी टोला निवासी फर्नीचर मिस्त्री श्री निवास विश्वकर्मा पर दो बार हुए प्राण घातक हमले में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया मालूम है कि पूर्वी तिवारी टोला निवासी श्री निवास विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष को 6 जून को छत पर सो रहा था जहां मनवढ़ौ ने धारीदार हथियार से हमला कर दिया था बीते 2 दिन पूर्व वदमासो ने पुन: हमला कर दिया
नामजद अभियुक्त धारा 307 323 324 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत था
श्रीनिवास के पत्नी के तहरीर पर नामजद आरोपी विशाल पांडे पुत्र रामकुमार को थाना प्रभारी रतन पांडे के निर्देश में टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय उप निरीक्षक सुभाष चौधरी शिवम तिवारी अपने हमराही अरविंद यादव के साथ उसके दवीस देकर उसके निवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें