सोमवार, 24 जून 2024

आरोपी के घर हमला साजिस का हिस्सा तो नहीं....

मनोज रूंगटा

अव पुलिस के स्वच्छ विवेचना पर टिकी है घटना

मरने वाले के साथ मारने वाले का भी हो गया मुकदमा दर्ज

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतबाली क्षेत्र के ग्राम विठ्ठलपुर में दीपू निषाद की मौत का न्याय राजनीतिक भेट चढ़ गया मौत को लेकर भाजपा सहयोगी दल के कैबिनेट मंत्री मंत्री व सपा डेलिगेशन के आगमन तक की कहानी अब दिलचस्प हो गया जहा पुलिस ने आरोपी के घर हुए हमले में 19 नामजद सहित 60 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया क्या यह मुकदमा मारपीट का वायरल वीडियो के आधारित पर या राजनीतिक दबाव में कहीं यह घटना साजिद का हिस्सा तो नहीं बन गया

इसका पर्दाफाश अब पुलिस के स्वच्छ व पारदर्शिता विवेचना के आधार पर ही हो सकता है

घटना क्रम 15 जून


15 जून को दीपू निषाद का शव  सदिग्ध परिस्थिति में पिपरा कछार मे पाया गया

 18 जून को निषाद समाज के पहुचे नेता .हुआ गैर ईरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

19जून को चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद पहुंचे पीड़ित के घर दिया पुलिस को दो दिन के अंदर आरोपी का गिरफ्तारी का अल्टीमेटम 

22 जून निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के सहयोगी दल के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुचे पीड़ित परिवार से 
मिलने 

22 जुन को उग्र भीड़ द्वारा आरोपी के घर हुयी तोड़फोड़ पुलिस लेकर किया भीड़ को तीतर बीतर

22 जुन को आरोपी के घर तोड़फोड़ में 19 नामजद सहित 60 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा पंजीकृत

23 जून को  सपा के डेलीगेशन के आगमन को लेकर विट्ठलपुर से लेकर रुद्रपुर तक वना पुलिस छावनी 

23 जून को सपा का डेलीगेट गिरफ्तारी के साथ हुए रिहा

 23 जून को रिहा के बाद समाजवादियों ने एडीएम को दिया पत्रक

गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद घटना से कराया अवगत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...