मनोज रूंगटा
26 हजार बिजली उपभोक्ता है रुद्रपुर सब डिवीजन में
उपभोक्ताओं से नियमित भुगतान करने के अपील की एसडीओ ने
रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को निवार्ध रूप से दिए जा रहे बिजली के बावजूद नियमित भुगतान न करने पा विभाग द्वारा 5 हजार से अधिक विद्युत बकाया वालों की लिस्ट जारी की गई है
एस डी ओ ने उपभोक्ताओं से से नियमित भुगतान करने के अपील की
उपखंड अधिकारी अरुण गुप्ता ने बताया कि रुद्रपुर सब डिवीजन में 26 हजार विद्युत उपभोक्ता है जहां वकाया की राशी ज्यादा है जहां 5 हजार से ऊपर विद्युत उपभोक्ता के बकाए की लाइन खोली जाएगी
उन्होंने कहा कि कमर्शियल पावर घरेलू नियमित रूप से महीना का बिल जमा कर दण्डनात्मक कार्रवाई से बचे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें