मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित 33 /11 के वी बिजली घर पर ट्रांसफार्मर क्षमतावृद्धि मे हो रहे कार्य को लेकर जनता सोमवार से लेकर मंगलवार तक हलकान रही हाला कि विभाग ने सोमवार को विद्युत आपूति बाधित वताया था लाइट मंगलवार को सुवह 10 वजे मिली लेकिन टैस्टिग के नाम पर मंगलवार को विजली की ऑख मिचौली रही जहा दिन पर पूरी सप्लाई वहात के लिए ट्रासफार्मर तड़कते रहे
बताते चले की विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद के अथक प्रयास से रुद्रपुर विजली घर को 5 एम वी ए के जगह 10. एम वी ए का ट्रांसफार्मर मिला जहां विभाग द्वारा ट्रासफार्मर लगाए जाने में सोमवार की प्रात 4:00 वजे से लेकर मंगलवार के सुबह 10:00 बजे तक पूर्ण रूप से विद्युत बाधित रही जहां सुबह 10:30 पर बिजली मिलने से लोगों में थोड़ी राहत रही लेकिन दिन भर टेस्टिग के विजली रुलाती रही
सप्लाई चालू होते ही थाने के पास लगा ट्रासफार्मर तड़कने भड़कने
सप्लाई पूर्ण रूप से वहाल करने मे काफी दिक्कत रही सप्लाई चालू होते ही थाने के पास लगा ट्रासफार्मर सर्किट शाट से तड़कने भड़कने लगा जहा लोगो की भीड़ लग गयी मौके पर उपास्थित कर्मचारियो ने तत्काल सप्लाई वहाल करायी शाम तक उपभोक्ता विजली की आखँ मिचौली को लेकर परेशान रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें