मनोज रूंगटा
शनिवार को हुयी मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के कार्यालय में अध्यक्ष शाहिना शेख की अघ्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव के नेतृत्व में हुई जहां उपस्थित सभासदो के प्रस्ताव कार्य पर लगभग सात करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर मोहर लगी
शनिवार को मदनपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष शाहिना शेख पत्नी अली आजम शेख की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में नगर पंचायत के विकास संबंधी कार्य साफ सफाई पथ प्रकाश व्यवस्था जल निकासी नाला निर्माण वार्ड में आवागमन के लिए सीसी रोड आदि पर चर्चा हुई जहां लगभग रात करोड रुपए के प्रस्ताव पर मोहर लगा
सभासद शैलेश यादव ने वार्डों मे साफ-सफाई की बात कही
नगर पंचायत के विकास के लिए सदैव तत्पर शाहिना शेख
अध्यक्ष शाहिना शेख ने कहा कि नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं सदस्यों के प्रस्ताव पर विकास कार्यों पर मोहर लगी है जो शीघ्र ही प्रारंभ होगा
वैठक मे अध्यक्ष शाहिना शेख ई ओ नितेश सभासद नीरज,सुग्रीव,सोनी,प्रियेश शुक्ला, पिंटू,चुन्नीराव,शैलेश संगीता,संतराज,दानिश शेख,द्धिग्विजयनाथ, रुबिया खातून,गैसीय बेगम सोहरत शेख,जयप्रकाश राजभर मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें