मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया छठ के त्योहार पर सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बनाए गए भाजपा कैंप पर छठी व्रर्ती महिलाओं को पूजा सामग्री बाटी और नगर के मंगल हेतू कामना की
विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि छठ का त्योहार आस्था का त्यौहार है जो कठिन परीक्षा में महिलाएं निराजल व्रत रखकर डूबते व उगते सूर्य को अर्घ देकर अपने व अपने परिवार के मंगल हेतु कामना करती हैं जहां हम सभी रुद्रपुर नगर व क्षेत्र के मंगल के कामना कर रहे हैं
विधायक के साथ पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया मंडल अध्यक्ष नगर दिलीप जायसवाल भाजपा नेता मोहन उपाध्याय शिव हरी त्रिपाठी जितेंद्र गुप्ता इंजीनियर सुशील चंद आदि भाजपा कार्यकर्ता थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें