रुद्रपुर देवरिया आस्था का त्यौहार छठ को लेकर रुद्रपुर नगर के छठ घाटों की हो रही तैयारी का निरीक्षण रूद्रपुर नगर के बनाए गए नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी अरूण राव ने मंगलवार के साय रुद्रपुर नगर के वथुवा रीवर फ्रन्ट शीतला माता मंदिर दूग्धेश्वर नाथ मान्दिर स्थित गिरजा सरोवर पोखरा आदि छठ के लिए वनाये गये घाटों का निरीक्षण नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल अघिशासी अधिकारी नितेश गौरव लेखपाल जोगिंदर तिवारी के साथ किया जहां पर हुए साफ सफाई लाइट व्यवस्था बैरिकेडिंग आदि को देखा और कहा कि त्यौहार को स कुशल संपन्न करावे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें