मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया स्वर्गीय राम सकल दुबे की 29 में पुण्यतिथि ग्राम नगवा खास के बजरंग चौराहा स्थित आर एस मेमोरियल स्कूल मैं मनाया गया इस अवसर पर वार्षिक उत्सव का भी आयोजन किया गया
जिसके मुख्य अतिथि सिद्ध पीठ मदारिया के उत्तराधिकारी श्रीषदास जी महाराज द्वारा स्वर्गीय राम सकल दुबे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया
तत्पश्चात वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया और कहा कि कछरांचल में यह विद्यालय शिक्षा का अलख जगा रहा है जो एक पुनीत कार्य है कछरांचल में गरीब बच्चों को भी कम पैसे में शिक्षा उपलब्ध हो जा रही है
वार्षिक उत्सव में रामजीत शुक्ल श्रीषदास जी महाराज राम भगत शर्मा, स्त्रजीत मणि, शिवानंद पाण्डेय, रामप्रताप पाण्डेय, मनीष पांडे, मांडवी पाण्डेय, पंकज शुक्ल,लक्ष्मीकांत दुबे, अंकिता पाण्डेय, निधि राव, मधु सिंह समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
अंत में विद्यालय के प्रबंधक ब्रह्मनन्द दुबे ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
संचालन वरिष्ठ शिक्षक मांडवी पाण्डेय ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें