रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के सभागार में अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के देख रेख में हुई जहां हंगामेदार बोर्ड की बैठक में पाचँ करोड रुपए के विकास कार्यों पर मोहर लगी
शुक्रवार को नगर पंचायत वोर्ड की लगभग तीन घंटे वैठक चली बोर्ड की बैठक में दो सालों में विकास कार्यों में हो रहे रुकावट को लेकर कुछ सभासदो ने नाराजगी जताया
इस दौरान नगर के सफाई व स्वच्छता को लेकर भी चर्चा हुई सभासदो ने इमामबाड़ा चौराहे से लेकर में मार्केट होते हुए सेमरोना रोड तक चौडी करण (मास्टर प्लान)करने की बात कही
बैठक में फल मंडी को अन्य जगह विस्थापित के साथ उत्तर प्रदेश भूमि एवं भवन कर निर्धारण नियमावली एक्ट पर सहमत बनी जिसमें प्रत्येक वार्ड वाइज रेट निर्धारित तय किया गया
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम लिपिक विनोद शुक्ला सहित सभी वार्डो के सभासद उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें