मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

एल बीआर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रोजेक्ट पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर पिडरा मार्ग स्थित एल.बी.आर. पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन  हुआ जहा विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कक्षा-3 से लेकर कक्षा-5 के बच्चो ने अपनी कौसलता का हुनर दिखाया 

प्रतियोरिंला मे कक्षा 3 से लेकर कक्षा-5 के बच्चो ने अपनी कौसलता  का दिखाया हुनर  

 इस प्रतियोगिता मैं  कक्षा-5 की आस्था गुप्ता एवं अस्मिता  पासवान ने सोलर सिस्टम पे प्रोजेक्ट किया  वेदांत पांडे और दिव्यांश राज ने वोल्केनो कैसे विस्फोट होता है उस पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया , आयुषी पासवान  उन्नति जयस्वाल भव्या दुबे साक्षी गोंड शिवांगी निषाद आयुषी यादव ने भी प्रोजेक्ट बनाया I कक्षा-4 की आराध्या गोस्वामी ने पर्यावरण कैसे बचाये पर श्रीति गुप्ता ने प्रदूषण और उससे कैसे बचा जाए सृष्टि यादव और आरुशि पासवान ने सोलर सिस्टम सौम्या जयस्वाल ने मेरी पृथ्वी के महत्व पे प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण किया I तान्या वर्मा एवं साक्षी वर्मा ने पर्यावरण पर अनुष्का यादव ने फोटो- सिंथेसिस पर कक्षा-3 सेजानवी पांडे ने सोलर सिस्टम पे शगुन दुबे एवं अर्पिता यादव ने आपत्कालिन प्राथमिक उपचार पेटी और उसकी महत्वता बताते हुए उस पर प्रोजेक्ट किया नमन वर्मा प्रीत वर्मा ने वाटर फिल्टर के रूप मे शानदार प्रोजेक्ट प्रस्तुति किया ,

प्रतियोगिता का विश्लेषण विज्ञान विभाग के शिक्षक मोहित सर ने बच्चो का वाइवा लेकर एवं अंक देकर किया  अनामिका गुप्ता हरशिका पांडे आदर्श गोंड आदि ने भी अपनी कौसलता का व्याख्या किया I 

 इस मौके पर  विद्यालय के प्रबंधक मनोज यादव एवं प्रधानाचार्य अभय श्रीवास्तव ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की और उनकी कौसलता को सहराया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...