रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुरैती में विवाहिता कुमकुम पत्नी मोनू कनौजिया उम्र 25 वर्ष ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली जहां परिजन पुलिस को बिना बताए बोहाबार घाट दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे जहां लड़की के परिजन जो वर्तमान समय मुंबई में है देवरिया कंट्रोल को सूचना दी जहा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहटा निवासी अमरनाथ की पुत्री कुमकुम की शादी कुरैती निवासी मोनू कनौजिया पुत्र हीरू कनोजिया से हुई थी जहां बुधवार को किसी बात को लेकर कुमकुम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
परिजनो की सुचना पर पुलिस ने चिता से उठवायी लाश
बताया जाता है कि आत्म हत्या के उपरांत कुमकुम के ससुर ने कुमकुम के घर को सूचना दिया जहां कुमकुम की मां अपने रिश्तेदार साथ कुरैती पहुंचे जहां दोनों परिवार सहमत के बाद दाह संस्कार के लिए वोहा बार घाट पर ले गये इसी दौरान मृतका कुमकुम के ढाई वर्ष के पुत्र प्रियांश को लेकर कहासुनी हो गई लड़की की माँ अपने पति व भाई नितेश को वाम्बे सूचना दी जहां लड़की के भाई नितेश ने पुलिस कंट्रोल देवरिया को सूचना दी
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव व हल्का के दरोगा धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ गोरखपुर जनपद के बोहावार घाट पर पहुंचकर शव को कब्जे मिलकर पोस्टमार्टम भिजवाया
पुलिस ने बताया कि लड़के के पिता हीरू कन्नौजिया ने अपने पुत्रवधू के आत्महत्या की सुचना देते हुये तहरीर दी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें