रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक 15 वर्षीय युवती निवासी पोखारभिंडा थाना गौरी बाजार रेनू निषाद पुत्री रविन्द्र निषाद सोमवार की रात अपने नाना के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतका रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में अपने नाना सोना निषाद पुत्र सुक्खी निषाद के घर पर रहती थी
राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मृतका की नानी फूलमती ने दी और बताया कि मेरी नातिन मेरे वहां रह कर पढ़ती थी हम लोग खेत में दवरी कराने गए थे जह कुछ देर पहले ही घर आ गई जब हम लोग खेत से वापस आए तो देखें कि यह कटरैन में बल्ली के सहारे रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजवाते हुये घटना की छानबीन कर रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें