मंगलवार, 13 मई 2025

इण्टर मे पूजा ने 95.2 अभिषेक कसौधन 94% व हाई स्कूल मे विदित जयसवाल ने 91.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया रुद्रपुर का मान

पूजा ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया व अभिषेक कसौधन, सृष्टि सिंह ,आयुष यादव ने उदय एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर से की है शिक्षा ग्रहण

रुद्रपुर देवरिया सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट में रूद्रपुर नगर के ढेड़ा वार्ड निवासी पूजा गुप्ता पुत्री राजेंद्र गुप्ता ने   95.2  प्रतिशत व उदय एकेडमी सीनियर सेकेंडरी से रुद्रपुर के निवासी छात्र अभिषेक कशौधन पुत्र संजय कसौधन 94% तथा हाई स्कूल में विदित जायसवाल पुत्र डॉ सतीश जायसवाल ने 91.3 प्रतिशत अंक पाकर रुद्रपुर का मान बढ़ाया

 पूजा गुप्ता ने अपनी शिक्षा  इंटरमीडिएट देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया अभिषेक कसौधन ने उदय एकेडमी  रुद्रपुर  तथा विदित जायसवाल मोमेंटम एकैडमी ग्लोबल स्कूल गोरखपुर से शिक्षा से प्राप्त की

तीनों ने इसका श्रेय माता-पिता परिजन सहित गुरूजन को बताया


विदित जयसवाल मोमेंटम एकेडमी ग्लोबल स्कूल गोरखपुर प्रिंस यादव व अनुराग निषाद में उदय अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर से से की है शिक्षा ग्रहण

 सीबीएसई बोर्ड से हाई स्कूल में विदित जयसवाल मोमेंटम अकैडमी ग्लोबल स्कूल गोरखपुर 91.3 % तथा उदय अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इंटरमीडिएट में सृष्टि सिंह 90% आयुष यादव 87% तथा हाई स्कूल में प्रिंस यादव 90% व अनुराग निषाद 90% मार्क पाकर रुद्रपुर का मान बढ़ाया 

रुद्रपुर क्षेत्र वासियों ने इन छात्रों सहित सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...