मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया कहा जाता है कि प्यासे को पानी पिलाना एक पुण्य काम है जहां रविवार को गहिला के निवासी बजरंग मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने R. O. प्लाण्ट के मालिक अर्जुन दुबे व बजरंग मित्र मंडल ने रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरो गर्मी के मौसम में शुद्ध आरो का ठंडा पानी व ठंडी शरबत पिलाया जहां राहगीरो ने इन मित्र मंडली को साधुवाद दियापानी पिलाने वाले में मुख्य रूप से अर्जुन दुबे अंकित अविनाश शौर्य सरबन संजीत संदीप वीरेंद गोपी शिवा उमेश रामबिहारी विवेक लक्की इंद्रसेन विमलेश रामआज्ञा अरुण राहुल दयाशंकर सहित ग्राम वासी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें