खज़ुहा पर लगे 400 केवीए ट्रांसफार्मर के जगह लगाया गया था नगर पंचायत का मोबाइल वैन ट्रांसफार्मर
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया उपनगर रुद्रपुर खजुहा चौराहा मिशन स्कूल के सामने बिजली विभाग का 400 के वी ए का लगा ट्रांसफार्मर जलने के उपरांत विद्युत विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था में नगर पंचायत का मोबाइल बैंन ट्रांसफार्मर भी कुछ देर बाद जवाब दे दे दिया जिससे सैकड़ो उपभोक्ता 15 घंटे से भीषण गर्मी तपते रहे जहा देर शाम 400 के वी ए का ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगाया गया
ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है चार्ज होने के उपरांत विद्युत आपूर्ति होगी बहाल ई. राजा प्रसाद
बताते चले कि खजुआ चौराहा मिशन स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से खजुआ चौराहा सहित तीन वार्ड में विद्युत सप्लाई होती है जहां दो दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत विभाग द्वारा नगर पंचायत का मोबाइल बैन ट्रांसफार्मर वैकल्पिक व्यवस्था में लगाया गया था जो रविवार के सुबह खूंटी जलने से आग पकड़ लिया जहां ग्रामीणों ने उसे काफी मस्कत से बुझाया जिससे सैकड़ो घर मे अंधेरा छा गया विभाग द्वारा देर शाम 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल न हो सकी
अवर अभियंता राजा प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है चार्ज होने के उपरांत विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें