गुरुवार, 3 जुलाई 2025

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया

बताया जाता है कि राकेश 24 जून को एआरटीओ कार्यालय देवरिया गया था  वापस घर  आते समय रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिलवन मोहन के पास तेज रफ्तार से आ रहे हैं मोटरसाइकिल से आपने सामने टक्कर हो गया जिससे राकेश के सर में गंभीर चोट लग गई और राकेश जमीन पर गिर गया और बाइक सवार गाड़ी लेकर भाग गया सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे जहां उसे रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद देवरिया रेफर कर दिया  सर में गंभीर चोट होने के नाते मेडिकल कॉलेज भर्ती हुए इलाज के दौरान 2 जुलाई बुधवार को मौत हो गई पुलिस ने शव का पी एम करवाया

थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

त्योहार को लेकर एस डी एम में अधिकारियों के संग की बैठक

 ढ़ीले एवं लटके तार को ठीक करने का दिया निर्देश

रुद्रपुर देवरिया मोहर्रम के त्यौहार को लेकर गुरुवार के देर शाम रूद्रपुर  कोतवाली मे एस डी एम हरिशंकर लाल ने मोहर्रम के त्यौहार पर ताजिया घूमने को लेकर निर्धारित रूट पर विद्युत विभाग के अधिकारी व पुलिस के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की जहां विद्युत विभाग की एस डीओ चंदन जायसवाल व नगर की अवर अभियंता राजा प्रसाद को निर्धारिट रूट पर ढीले तार को ठीक करने के साथ लटके केवल को ऊपर करने का निर्देश दिया

क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने थाना प्रभारी विनोद सिंह से रूट की जानकारी प्राप्त की उन्होने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील अति संवेदनशील एल क्षेत्रो पर पुलिस की निगरानी रहेगी

बुधवार, 2 जुलाई 2025

पोल पर ट्रांसफार्मर लटकाने से 15 दिन से विद्यालय की बिजली खराब

रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के अकटहिया उर्फ मटियरी स्थित विद्यालय में पोल पर ट्रांसफार्मर  लटकने से 15 दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसमें कुछ गांव वासियों का भी कनेक्शन है

बताते चले की विद्यालय के सत्र का प्रारंभ 1 जुलाई से हो गया है जहां उमस भरी गर्मी में विद्यालय का सप्लाई बाधित होने से बच्चों सहित ग्राम वासियों को दिक्कत हो रही है कनेक्शन धारी आजाद विश्वकर्मा ने बताया कि 15 दिन से पोल पर ट्रांसफार्मर लटका है और तार टूट गया है जहां आज तक विभाग द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया

 इस संबंध में अवर अभियंता संगत रावत ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी शीघ्र ही पोल पर ट्रांसफार्मर सही करा कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी

रुद्रपुर में 50 से कम छात्र वाले परिषदीय विद्यालयों का हुआ विलय

रुद्रपुर देवरिया ब्लॉक संसाधन केंद्र रूद्रपुर के अंतर्गत आने वाले 151 परिषदीय विद्यालय में शासन के निर्देश पर 50 से कम छात्र संख्या वाले 16  विद्यालय को विलय किया है 

मालूम हो कि शासन ने 30 सितंबर 2024 के छात्र के संख्या के आधार पर वर्ष 25 -26 के नए सत्र में 50 से कम वाले परषदीय विद्यालय को बंद करने का फरमान जारी किया है जिसमें रुद्रपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र मैं 57 विद्यालयों का विलय होना है जिसमें प्राप्त सूची के अनुसार 16 विद्यालयों का विलय कर दिया गया है शेष और प्राप्त सूची के अनुसार करने की संभावना है

जिला से सूची प्राप्त होने पर और भी विद्यालय का होगा विलय वी.ई.ओ

 खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह के अनुसार प्रा.वि. तारासारा प्रथम को कंपोजिट विद्यालय तारासारा मे, प्रा.वि. सुल्तानी को संविलियन विद्यालय पलिया में,प्रा.वि. देवकली हेमराज को मनिहरपुर कंपोजिट विद्यालय,उ.प्रा.वि. जगरनाथपुर को प्रा.वि जगरनाथपुर में,प्रा.वि. खाेरमा को उच्च प्रा वि खोरमा में. प्रा. वि. पांडे मठिया को संविलियन विद्यालय अनुसा में जमीरा सेकंड को जमीर प्रथम में

प्रा.वि. मठिया तिवारी को प्रा. वि. मालपट्टी में, जूनियर हाई स्कूल सोनवह को प्रा. वि. सोनवह में, प्रा. वि. सिलहटा को संविलियन विद्यालय सिलहटा में,प्रा.वि. कन्हौली प्रथम को प्रा. वि. कन्हौली द्धितीय में, उच्च प्रा वि. महेशपुर को प्रा. वि. महेशपुर मे प्रा. वि. सरया को प्रा. वि.भभौली में, प्रा. वि.भेड़ी को संविलियन विद्यालय बकरूवा में, प्रा. वि. काशीपुर को प्रा. वि श्रीनगर कोल्हूआ में, प्राथमिक विद्यालय भिरवा को संबिलियन विद्यालय छपरा खुर्द में मर्ज किया गया है

अभी जिले से आने वाली सूची के अनुसार और विद्यालय मर्ज किया जाएगा 

बताते चले  कि रुद्रपुर ब्लाक संसाधन केंद्र में 151 परिषदीय विद्यालय हैं जिसमें प्राथमिक विद्यालय 104 जूनियर विद्यालय 20 कस्तूरबा एक ,कंपोजिट विद्यालय 27 की संख्या है

रुद्रपुर कोतवाली के वांछित अभियुक्त सोनू के विरूद्ध पुलिस ने की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

 रुद्रपुर कोतवाली व गौरी बाजार थाने में मुकदमा है पंजीकृत

रुद्रपुर देवरिया अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा चलाए जा रहे अभियान मे रुद्रपुर पुलिस ने वाछित अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी उसके ऊपर रुद्रपुर व गौरी बाजार कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है

क्षेत्राधिकारी हरी राम यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनोद सिंह ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंसप्ती बाजार ( बेलकुंडा) निवासी सोनू यादव पुत्र अनिरुद्ध को धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्रवाई की है इनके ऊपर रुद्रपुर कोतवाली में मु.अ.सं.372/2023 धारा 323,504,506 तथा मु.अ.सं- 280/2024 धारा 323 504,506 तथा गौरी बाजार थाने में मु0अ0सं0-  203/2025 धारा 191(2),109,115(2),351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत है

मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर रुद्रपुर पुलिस ने किया नगर मे फ्लैग मार्च

 

रुद्रपुर देवरिया मोहर्रम के त्यौहार को लेकर नगर में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु रुद्रपुर पुलिस द्वारा बुधवार के सघन फ्लैग मार्च किया गया। 

फ्लैग मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  हरिराम यादव  थाना रुद्रपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर कस्बा के प्रमुख संवेदनशील क्षेत्र  पुन्नीलाल साहू चौराहा, पुराना चौक, आजाद नगर से होते हुए रोड़वेज, इमामबाड़ा खजुहा, आदर्श चौराहा, सेमरौना, जमुनी चौराहा पुनः थाना रुद्रपुर पर समाप्त हुआ ।

 इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई एवं अफवाहों से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया गया।

क्षेत्राधिकार हरिराम यादव ने कहा फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना एवं जनता में विश्वास बहाल करना रहा। साथ ही यह संदेश दिया गया कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति में सजग एवं तत्पर है उन्होने कहा स्पष्ट निर्देश हैं कि मोहर्रम के अवसर पर कोई भी 

व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री प्रसारित न करे, अन्यथा उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

फ्लैग मार्च में राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य एस आई धर्मेंद्र कुमार शिवम तिवारी आशीष राय विनोद कुमार वीरेंद्र कुमार आदि पुलिस बल थी

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

समाजवादियों ने मनाया अपने नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन

केक काटकर कराया मुंह मीठा यादगार में किया वृक्षारोपण


रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन समाजवादी छात्र सभा देवरिया के जिला उपाध्यक्ष/ प्रधान अमित यादव ने अपने आवास  परिसर भभौली में मंगलवार को मनाया जहां केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया इसके उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण भी किया

युवा नेता अमित यादव ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव युवाओं के प्रेरणा है जो अपने कार्यकाल में किसानों ,नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों के लिए जो योजनाएं लागू किया था वह आज भी जुबां पर है उनके  कुशल नेतृत्व मे हम युवा आगामी 2027 का चुनाव में तन मन से लडेगे

अमित ने उनके राजनीतिक सुझबुझ तथा  जनहित के किये गये कार्यों की सराहना की

जन्मदिन कार्यक्रम में सुनील यादव अजय पटेल सूरज यादव अमन यादव अभिराम यादव निरहू राजभर आकाश यादव दीपक यादव जितेंद्र यादव चंदन राजभर अभिषेक यादव रजनीश यादव राजेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...