ब्रह्म बेला की मुहूर्त में मंदिर का खुला कपाट सुरक्षा में पुलिस रही मुस्तैद
रूद्रपुर देवरिया छोटी काशी के रूप में विख्यात रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन मास की दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ जहां लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया इस दौरान पुलिस सुरक्षा मुस्तैद रही
दूसरे सोमवार को व्रहम बेला के मुहूर्त पर 2:45 पर मंदिर का कपाट पुजारी शंभू नाथ पांडे की आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जहां अर्ध रात्री से श्रद्धालु विश्वकर्मा मंदिर के तरफ से लाइन लगाकर खड़े थे महिलाओं पुरुष की दो लाइन लगेगी थी जो इतनी लंबी थी कि मंदिर के गेट तक पहुंच गई थी पुलिस व वॉलिंटियरों द्वारा भीड़ के हिसाब से वारी-वारी महिला व पुरुष की लाइन छोड़ी जा रही थी जो मंदिर के पीछे गेट से गर्भ में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया सुरक्षा के दृष्टि से लेकर गर्भ गृह तक मंदिर परिसर तक पुलिस चप्पे-चप्पे पर लगी रही नगर पंचायत द्वारा खोया पाया कैंप व मेडिकल टीम लगी थी अत्यधिक भीड़ के नाते मंदिर मे लगे वालंटियर पानी के लिए तरस गए बताते चले कि नगर पंचायत द्वारा मंदिर के गेट पर आरो लगाया गया है लेकिन सावन मास में भी खुलता नजर नहीं आया
अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह एसडीम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव थाना प्रभारी विनोद सिंह सहित अन्य स्थानों की पुलिस फोर्स लगी थी देर शाम तक दो लाख के करीब श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने का अंदाजा लगाया गया है
टैटू के दुकान के साथ मीना वाजार पर महिलाओं की रही भीड़
मेले मे महिलाओ की भीड़ टैटू मे दुकान पर देखी गई परिसर मे लगभग एक दर्जन दुकान थे सभी पर माहिलाओ की भीड़ थी मेले में महिलाओं ने मीना बाजार में खरीददारी करती देखी गई वही चाय पानी जलेबी आदि की दुकान रात से ही शुरू हो गई
बैग पाकर कांवरिया का खिला चेहरा, दिया पुलिस व मंदिर समिति के सदस्यों को साधु बाद
सोमवार को रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने आए श्रद्धालु का मंदिर में वैग भीड़ के नाते गिर गया जिसको वालंटियर में पुलिस को सौपा
बैग में चार मोबाइल नगद रुपया सहित अन्य कागजात थे काफी मायूस हालत में करीब 1 घंटे बाद कांवरिया वैग खोजते हुये आया तो पुलिस ने उसे वैग सौप दिया उसमे बताया कि हम गोरखपुर जनपद से आए थे जहां जलाभिषेक करते समय भीड़ मे बैग गिर गया वैग में सभी के मोबाइल थे उसने मंदिर समिति के सदस्यों तथा पुलिस को धन्यवाद दिया
डीजे वालो पर पुलिस ने किया हल्का बल का प्रयोग भागते दिखे कांवरिया
कांवरियों पर कहीं वर्षा फूल तो कहीं लाठी
भाजपा सरकार में पुलिस द्वारा कांवरिया पर कहीं फूल बरसाए जा रहा है तो कहीं लाठी हुआ यू की सोमवार को डीजे के साथ हजारों की संख्या में सुवह आये कांवरिया मंदिर बाईपास तक पहुंच गए और नाचने गाने को लेकर कंपटीशन करने लगे जिससे रास्ता जाम हो गया वही डीजे की हाइट अधिक होने से पुलिस ने हाई टेंशन के तार को देखते हुए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा जहां कांवरिया भागते दिखे
बताते चले कि सावन को लेकर मीटिंग में बड़े डीजे वालों को भभौली बाईपास पर रोक देने का निर्देश दिया गया था लेकिन डीजे वाले मंदिर बाईपास तक पहुंच गए