गुरुवार, 31 जुलाई 2025

एसटीएफ लखनऊ व रुद्रपुर की संयुक्त टीम ने पचास हजार इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 कूट रचित पत्रावली के सहारे  जमीन बेचने का आरोप में  वांछित अभियुक्त था

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के निवासी राजेश मोहन पाण्डेय पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद पाण्डेय जिनके ऊपर कूट रचित पत्रावली के सहारे  जमीन बेचने कि आरोप में  रुद्रपुर कोतवाली मे  पंजीकृत मु अ सं 70/2022 धारा 419,420,467,468,471 मे वाछित फरार अभियुक्त राजेश मोहन पाण्डेय पुत्र स्व जगदीश पर उप महानिरीक्षक गोरखपुर, परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा 50,000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।

 पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मेंअपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा व  क्षेत्राधिकारी  हरिराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रुद्रपुर पुलिस व एसटीएफ हेड क्वार्टर लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा वांछित व 50,000 हजार रुपए ईनामिया अभियुक्त राजेश मोहन पाण्डेय पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद पाण्डेय निवासी एकौना थाना एकौना जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात्रि गोरखपुर के थाना गोरखनाथ क्षेत्रान्तर्गत हुमायूपुरा उत्तरी निकट दरोगा मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गिरफ्तार करने वालो मे उप निरीक्षक अमित कुमारउ0नि0 विद्यासागर, एसटीएफ लखनऊ.हे0का0 अमित सिंह, आलोक पाण्डेय, स्वरुप, एसटीएफ हेड क्वार्टर लखनऊ सहित थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह हे0का0 भंवरपाल सिंह का0 मनोज सिंह का0 दिनेश चौहान.का0 पवन चौधरी.का0 अंकित राय, थाना रुद्रपुर थे

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

गुमशुदा बालको को सुरौली पुलिस ने किया सकुशल बरामद

परिजनो ने की पुलिस की प्रशंसा

रुद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरवा निवासी गुमसुदा दो वालको को सुरोली पुलिस ने तहरीर मिलने के उपरान्त त्वरित कार्यावाही करते हुये 13 घंटे के अन्दर सकुशल वरामद करते हुये पुलिस को सौप दिया

वताते चले कि सोमवार को बहोरवा निवासी प्रियंका देवी पत्नी गुड्डू पासवान ने सुरौली थाने मे तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरा पुत्र देवा पासवान व उसका दोस्त रोहित कुमार पुत्र रमेश राजभर ग्राम हरैया  27 जुलाई को कही चले गये काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला पुलिस ने उक्त के सम्बध मे मु.अ.सं 153/2025 धारा 137(2) बीएनएस काम करना पंजीकृत कर पुलिस की गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों से बच्चों के फोटो को दिखाकर पुछताछ के सहारे  गुमशुदा बालक देवा पासवान एवं रोहित कुमार को महेन मंदिर थाना मदनपुर जनपद देवरिया से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को बुलाकर नियमानुसार सुपुर्द किया जहां लोगों ने पुलिस की सराहना की

बरामद करने वालो मे उप निरीक्षक स्वामीनाथ सिंह वरुण सिंह आरक्षी दीपक मौर्या थे

सोमवार, 28 जुलाई 2025

सेना के रिटायर्ड जवान की पीट-पीट कर हत्या घटनास्थल पहुंचे ए एस पी

एक वर्ष से चल रहा था जमीन के विवाद का मामला


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में सोमवार के दोपहर मे सेना के  रिटायर जवान की पीट कर हत्या कर दी गयी जिससे फतेहपुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया घटना जमीनी रंजीश बताया जाता है सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा सहित स्थानी पुलिस मौके पर पहुंच गयी

जानकारी के अनुसार सेना के रिटायर जवान रामदयाल कुशवाहा उम्र 65 वर्ष की फतेहपुर प्राइमरी विद्यालय के पास मौजूद एक भूमि को लेकर एक वर्ष से राम प्रकाश निषाद के परिवार से उनका विवाद चल रहा था सोमवार को उनकी भूमि में विपक्ष का एक व्यक्ति बोलेरो घुमा रहा था जिसे लेकर वाद विवाद हो गया 

आरोप है विपक्ष ने लाठी-डंडे से रामदयाल पर हमला बोल दिया जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर गए। सूचना पर यूपी 112 की टीम पहुंची और अपनी ही गाड़ी में उन्हें सीएचसी रुद्रपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक परिवार जनों से ली जानकारी

हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ हरिराम यादव, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की। 

मृतक के बेटे का आरोप है कि अपनी समस्या को लेकर लगातार वह तहसील दिवस व अन्य जगहों पर दौड़ते रहे, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी और फिर हत्या कर दी गई।परिजनो ने प्रधान सहित पाचँ पर हत्या का आरोप लगाया हैजिसमें पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा

बुधवार, 23 जुलाई 2025

सरस्वती विद्या मंदिर में मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

 मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया नर्वदेश्वर सिंह सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास के माधव सभागार मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल के हाथो  मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी  ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित के साथ दीप प्रज्वलित कर किया जहां कॉलेज परिवार द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया

दूसरे की सफलता से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय विकास में करें योगदान .डीएम

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आप युवाओं में जोश है, उर्जा है और इसके बल पर जीवन में सफलता की राह में आने वाली बाधाओं का सामना करना है। महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी आने वाली पीढ़ियों के प्रेरणास्पद बना कर आप भारत को विश्व मे शिखर पर पहुंचा सकते हैं।

हम सभी का संयुक्त अस्तित्व ही भारत के विशाल संरचना की  अभिव्यक्ति है। आप हम सभी जब अपने निर्धारित कर्त्तव्य को सही और निष्ठा से निभाते हैं तो यह राष्ट्रीय विकास में अपना योगदान होता है। एक सफल व्यक्तित्व न केवल अपने बल्कि अपने आस-पास और गांव, कस्बे, जनपद राज्य और देश के लिए गौरव और प्रेरणा का कारक बनता है। भारतीय संस्कृति में परोपकार और वैश्विक बंधुत्व का भाव ही हमें शेष विश्व से अलग पहचान देता है। इसलिए आप सभी मेधावी और सफल छात्रों से अपील है कि अपनी निजी जीवन की जरूरत को पुरा करते हुए भी हमें देश के विकास और मानवीय मूल्यों के संवर्धन हेतु अपने कर्तव्य निभाने है

जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित हुए मेधावी छात्र के खिले चेहरे

जिलाधिकारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दसवीं की परीक्षा में जनपद मे सर्वोच्च स्थान व सीबीएसई पूर्वी क्षेत्र में दि्वतीय स्थान प्राप्त आयुष सिंह को लेपटॉप देकर पुरस्कृत किया गया। दसवीं कक्षा के दूसरे स्थान पर रहे कार्तिकेय जोशी व बारहवीं कक्षा की परीक्षा में विद्यालय के सर्वोच्च स्थान प्राप्त शशांक सिंह को भी टेबलेट और टाईटन घड़ी देकर सम्मानित किया गया। जिले के टाप टेन में शामिल कक्षा दसवीं व बारहवीं के सभी छात्रों को मां सरस्वती की कांस्य प्रतिमा और टाईटन घड़ी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। 

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व प्रबंधक मुन्नी लाल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अखिलेश दीक्षित, जितेन्द्र मिश्र, दीलीप श्रीवास्तव, रितेश मिश्र,अमरेन्द्र उपाध्याय,डीएन पाठक,मनोज नायक,आदि मौजूद रहे।

 संचालन अशोक यादव व सहयोग मनोज कुंदन ने किया

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

विवाहिता की हुई मौत पुलिस ने शमशान से शव को लिया कब्जे में

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया में इलाज के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गयी वह पेट से दो माह की गर्भवती थी उसे रक्त स्राव ज्यादे हो रहा  

मगलवार की सुबह 10:00 बजे गौरी बाजार थाना क्षेत्र के वर्दगोनिया निवासी संजय विश्वकर्मा की पत्नी सविता विश्वकर्मा की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसको इलाज के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई परिजनों के अनुसार वह दो माह की गर्भवती थी अचानक तबीयत खराब हो गई और रक्त स्राव अधिक होने लगा जिससे परिजन डॉक्टर को दिखाने ले जा रहे थे रास्ते में मौत हो गई परिजनो ने लड़की वालों को सुचना दी उनके परिवार के राजमन्दी  से परिजन शव का अन्तिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गये

तब तक पुलिस को किसी ने सूचना दी पुलिस शमशान घाट पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया ग्रामीणो की माने तो मृतका के दाह संस्कार मे लड़की के परिजन भी शामिल थे सवाल यह उठता है कि विवाहिता के माता-पिता व घर वालों को कोई आपत्ति नहीं थी तो फिर पुलिस किसके सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेज कर जांच में जुटी है

सर्प दंश से 11 वर्षीय बालक की हुई मौत


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  ग्राम कुरैती निवासी 11 वर्षीय रसूल अंसारी पुत्र इजराइल अंसारी की मौत मंगलवार के सुबह सांप काटने से हो गई हो गई परिजनों के अनुसार व भिंडी के खेत में गया था जहां साप ने डस लिया

वदहवास परिजन रसुल अंसारी को रुद्रपुर सा स्वा केन्द ले आये डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन परिजन मेडिकल कॉलेज न ले जाकर मऊ के लिए चल दिए जहां रास्ते में रसूल की मौत हो गई

 सूचना मिलते ही पुलिस व हल्का के लेखपाल व कांनुगो मौके पर पहुंच गयी

आमने-सामने बाइक टक्कर में पांच घायल एक की मौत

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगलवार के शाम लुअठई  चौराहे पर आमने-सामने बाइक टक्कर में महिला सहित छः लोग घायल हो गए जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई

घायलों का चल रहा है जिला अस्पताल में इलाज

घटना मंगलवार के शाम की है नवनीत यादव पुत्र वकील ग्राम सिरसिया रामपुर कारखाना प्रदीप यादव पुत्र गिरीश राय ,आलोक यादव पुत्र महेंद्र यादव बीवीचक रामपुर फैशन प्रो गाड़ी से गौरी बाजार से रुद्रपुर आ रहे थे कि लुअठई के पास दो पहिया आमने-सामने टक्कर टक्कर हो गई जिसमें लुअठई निवासी बृजेश पुत्र वीरेंद्र चंद्रमणि पुत्र संदीप रेनू पत्नी संदीप घायल हो गए यह लोग लुअठई से गौरी बाजार की तरफ जा रहे थे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद सिंह राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य मय फोर्स घटनास्थल पहुंचे जहां घायलों को सी एस सी गौरी बाजार भिजवाए जिसमें आलोक की हालात सीरियस थी  मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाए

थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि वहां को कब्जे में ले लिया गया है

सोमवार, 21 जुलाई 2025

दूसरे सोमवार को लाखों श्रद्धालुओ ने किया जलाभिषेक हर हर महादेव से गूंजा देवालय

 ब्रह्म बेला की मुहूर्त में मंदिर का खुला कपाट सुरक्षा में पुलिस रही मुस्तैद


रूद्रपुर देवरिया छोटी काशी के रूप में विख्यात रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन मास की दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ जहां लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया इस दौरान पुलिस सुरक्षा मुस्तैद रही

दूसरे सोमवार को व्रहम बेला के मुहूर्त पर 2:45 पर मंदिर का कपाट पुजारी शंभू नाथ पांडे की आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जहां अर्ध रात्री से श्रद्धालु विश्वकर्मा मंदिर के तरफ से लाइन लगाकर खड़े थे  महिलाओं पुरुष की दो लाइन लगेगी थी जो इतनी लंबी थी कि मंदिर के गेट तक पहुंच गई थी पुलिस व वॉलिंटियरों द्वारा भीड़ के हिसाब से वारी-वारी महिला व पुरुष की लाइन छोड़ी जा रही थी जो मंदिर के पीछे गेट से गर्भ में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया सुरक्षा के दृष्टि से लेकर गर्भ गृह तक मंदिर परिसर तक पुलिस चप्पे-चप्पे पर लगी रही नगर पंचायत द्वारा खोया पाया कैंप व मेडिकल टीम लगी थी अत्यधिक भीड़ के नाते मंदिर मे लगे वालंटियर पानी के लिए तरस गए बताते चले कि नगर पंचायत द्वारा मंदिर के गेट पर आरो लगाया गया है लेकिन सावन मास में भी खुलता नजर नहीं आया 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह एसडीम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव थाना प्रभारी विनोद सिंह सहित अन्य स्थानों की पुलिस फोर्स लगी थी देर शाम तक दो लाख के करीब श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने का अंदाजा लगाया गया है

टैटू के दुकान के साथ मीना वाजार  पर महिलाओं की रही भीड़

मेले मे महिलाओ की भीड़  टैटू मे दुकान पर देखी गई परिसर मे लगभग एक दर्जन दुकान थे सभी पर माहिलाओ की भीड़ थी मेले में महिलाओं ने मीना बाजार में खरीददारी करती देखी गई वही चाय पानी जलेबी आदि की दुकान रात से ही शुरू हो गई

बैग पाकर कांवरिया का खिला चेहरा, दिया पुलिस व मंदिर समिति के सदस्यों को साधु बाद


सोमवार को रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने आए  श्रद्धालु का मंदिर में वैग भीड़ के नाते गिर गया जिसको वालंटियर में पुलिस को सौपा

बैग में चार मोबाइल नगद रुपया सहित अन्य कागजात थे काफी मायूस हालत में करीब 1 घंटे बाद कांवरिया वैग खोजते हुये आया तो पुलिस ने उसे वैग सौप दिया उसमे बताया कि हम गोरखपुर जनपद से आए थे जहां जलाभिषेक करते समय भीड़ मे बैग गिर गया वैग में सभी के मोबाइल थे उसने मंदिर समिति के सदस्यों तथा पुलिस को धन्यवाद दिया

 डीजे वालो पर पुलिस ने किया हल्का बल का प्रयोग भागते दिखे कांवरिया

 कांवरियों पर कहीं  वर्षा  फूल तो  कहीं लाठी

भाजपा सरकार में पुलिस द्वारा कांवरिया पर कहीं फूल बरसाए जा रहा है तो कहीं लाठी हुआ यू की सोमवार को डीजे के साथ हजारों की संख्या में सुवह आये कांवरिया मंदिर बाईपास तक पहुंच गए और नाचने गाने को लेकर कंपटीशन करने लगे जिससे रास्ता जाम हो गया वही डीजे की हाइट अधिक होने से पुलिस ने हाई टेंशन के तार को देखते हुए  हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा जहां कांवरिया भागते दिखे 

बताते चले कि सावन  को लेकर मीटिंग में बड़े डीजे वालों को भभौली बाईपास पर रोक देने का निर्देश दिया गया था लेकिन डीजे वाले मंदिर बाईपास तक पहुंच गए



शनिवार, 19 जुलाई 2025

समाधान दिवस में कल 45 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 14 का हुआ निस्तारण राजस्व के छाए रहे मामले

ना उम्मीद को उम्मीद देना हम सभी का कर्तव्य डी एम


रुद्रपुर देवरिया शनिवार को रुद्रपुर  तहसील सभागार भवन में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां कुल 45 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 14 का निस्तारण कर दिया गया समाधान दिवस में राजस्व के मामले छाए रहे इस दौरान एस डी एम ने विकलांग सहित 5 लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरण किया

संपूर्ण समाधान दिवस में रुद्रपुर आजाद नगर निवासी अभिषेक सिंह ने एक हफ्ता से जला ट्रांसफार्मर अब तक न लगाए जाने का प्रार्थना पत्र मलाह टोली वार्ड निवासी अजीजन निशा ने पड़ोसी द्वारा पूर्व रास्ते को दरवाजा लगाकर बंद करने पलिया निवासी अंकित ने जन्म प्रमाण पत्र तथा सचौली पटवानिया के प्रधान राम गोविंद ने विद्यालय में ट्रांसफार्मर न लगने से बिजली न होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सियन बिजली व बीएसए को बुलाकर 3 दिन के अंदर एस्टीमेट बनाने को कहा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहां की शासन के मनसा के अनुरूप पीड़ितों को तत्वरित न्याय देना है जिसमें समयबद्ध समय से प्रार्थना पत्र का निस्तारण पुलिस टीम के साथ सामंजस स्थापित कर करना है 

उन्होंने एसडीम हरि शंकर लाल सहित राजस्व कर्मियों को अच्छे कार्यों के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज जितने भी प्रार्थना पत्र पड़े हैं जिसमें सभी राजस्व कर्मियों ने स्पाट पर जाकर प् पूर्व से अवलोकन किया था इसलिए हर चीज का साक्ष्य सहित प्रार्थना पत्र पीड़ित के साथ उपस्थित थे उन्होंने सभी से ऐसे ही कार्य करने के लिए कहा

दिव्या मित्तल ने कहा कि ना नाउम्मीद को उम्मीद देना हम सभी का परम कर्तव्य है

 पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मातहतो से कहा कि राजस्व कर्मियों के साथ प्रार्थना पत्र का निस्तारण करावे

समाधान दिवस में एस डी एम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार अनिल तिवारी एक्सियन ऋषि यादव एक्सियन बाढ़ खंड अनिल जाटव मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल गुप्ता अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव सहित सभी थानों के प्रभारी व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

समाधान दिवस में विकलांग सहित पांच लाभार्थियों को किया राशन कार्ड वितरण


जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर क्षेत्र के पांच गरीब लाभार्थी अमिताभ पुत्र छेदी निवासी भेड़ी सुनीता पत्नी नन्हे ,मधु देवी पत्नी श्रवण ,राकेश पुत्र मुरली निवासी वेलवा दुवौली को जिला पूर्व अधिकारी के समक्ष राशन कार्ड वितरण किया

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण


राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान माह में समाधान दिवस पर आयी जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया और कहा कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए और इसे सुरक्षा करने का संकल्प ले वृक्षारोपण में एसडीएम हरिशंकर लाल सहित फॉरेस्ट विभाग की अधिकारी उपस्थित थे

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

पूर्व प्रधान सड़क हादसे में हुये घायल मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

 विधायक जयप्रकाश निषाद पहुंचे पूर्व प्रधान को देखने मेडिकल कालेज


रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के वर्दगोनिया निवासी पूर्व प्रधान मुन्ना निषाद सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए वह चौरी चौरा से शुक्रवार को घर वापस आ रहे थे कि सतहवा ढाला के समीप तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मुन्ना निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय  लोगों ने गौरी बाजार सी ए सी  केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों में गंभीर स्थिति देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया 

सूचना मिलते ही विधायक जयप्रकाश निषाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मुन्ना निषाद का कुशल क्षेम जानते हुए डॉक्टर को समुचित इलाज का  निर्देश दिया

ढाई सौ केवीए ट्रांसफार्मर पर फ्यूज सेट लगाने में 7 घंटा विद्युत आपूर्ति रही बाधित

रुद्रपुर देवरिया भीषण गर्मी में बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ता परेशान है इसी पर सोने का सुहागा बिजली विभाग कर रहा है शुक्रवार को इमामबाड़ा चौराहा स्थित ढाई सौ केवीए ट्रांसफार्मर पर विभाग द्वारा टेनलेस यूनिट (फ्यूज सेट )लगाया गया जिससे  लगभग 7 घंटा से अधिक विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिससे  तीन वार्ड के सैकड़ो विद्युत कमर्शियल से लेकर घरेलू उपभोक्ता है कटौती के लेकर दिन पर हलकान रहे

बिना सूचना के विद्युत आपूर्ति काटने से सैकड़ो उपभोक्ता रहे हलकान

सवाल यह उठता है कि कोई भी कार्य करने से पहले की जनता पहले सूचित कर देना चाहिए ताकि पानी से लेकर अन्य चीज की व्यवस्था कर ले एकाएक बिजली कार्ड देने से उपभोक्ता परेशान दिखे

अवर अभियंता राजा प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर के सुरक्षा हेतु टेननेस यूनिट लगाया गया है जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रही


गुरुवार, 17 जुलाई 2025

देवरिया सर्किल के चार डिवीजन में शिविर के प्रथम दिन 984 उपभोक्ताओं के शिकायत में 554 का हुआ समाधान

 मनोज रुंगटा

अधीक्षण अभियंता ने गौरी बाजार शिविर का किया निरीक्षण उपभोक्ताओं से लाभ लेने की अपील की

रूद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चलाए जा रहे तीन दिवसीय अभियान के प्रथम दिन देवरिया सर्किल के चार डिवीजन में 984 उपभोक्ताओं की शिकायतें आई जिसमें 554 उपभोक्ताएं की शिकायत को दूर किया गया इसी दौरान अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अमित सिंह ने गौरी बाजार में लगे शिविर का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की बरसात के बावजूद विद्युत सेवा महा अभियान के शिविर में उपभोक्ताओं की लगी भीड़

प्रदेश सरकार एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण करा कर विद्युत बिल जमा से वंचित उपभोक्ताओं को एक सुनहरा मौका दिया गया है जहां विद्युत विभाग द्वारा तीन दिवसीय शिविर लगाया गया है जिसमें प्रथम दिन बरसात के बावजूद भी विद्युत उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी रही अधीक्षण अभियंता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण खंड गौरी बाजार में 346 विद्युत उपभोक्ता मे 214, देवरिया विद्युत वितरण खंड में 211 में 91, सलेमपुर विद्युत वितरण खंड में 302 में 203 बरहज विद्युत वितरण खंड में 149 में 50 उपभोक्ताओं का शिकायत का निस्तारण किया गया 

अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अमित सिंह ने बताया कि इस महा अभियान में उपभोक्ताओं के नए संयोजन ,विल संशोधन भार वृद्धि खराब मीटर विद्या परिवर्तन बिजली चोरी राजस्व निर्धारण का विल जमा का कार्य का निस्तारण किया गया उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि 18 व 19 जुलाई को लगने वाले शिविर में इसका लाभ लें इस दौरान एक्सियन ऋषिकेश यादव अमित सक्सेना राजेश मिश्रा अरविंद गौतम जूनियर इंजीनियर सहित कर्मचारी उपस्थित थी

गुरुवार के दोपहर हुई बारिश में गिरी आकाशीय बिजली दो भैंसों की मौत

 प्रधान ने की पीड़ित परिवार की सहायता की मांग

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया गुरुवार को दोपहर तेज हुई बरसात में रुद्रपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम बर्दगोनिया में आकाशीय  बिजली गिरने से त्रिलोकी मोर्य की दो भैंस की मौत हो गई दोनों भैस उनके दरवाजे पर बधी थी त्रिलोकी मौर्य एक साधारण  किसान परिवार हैं 

उन्होने बताया कि तेज बरसात में आकाशीय  बिजली चमक रही थी हम लोग बादल गरज देखकर घर में छुप गए तभी तेज बिजली  मेरे दरवाजे के सामने गिरी जहा मेरी दोनो  भैंस बंधी थी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई

 ग्राम प्रधान शैलेंद्र शाही ने हल्का के लेखपाल से बात कर पीड़ित परिवार ने सरकार से  मुआवजा की मांग की

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

लेखपाल सुभाष मीणा की घटना को लेकर लेखपाल संघ अध्यक्ष ने डी एम को दिया पत्रक

रुद्रपुर देवरिया हापुड़ में लेखपाल सुभाष मीणा के आत्महत्या किए जाने को लेकर मंगलवार को लेखपाल संघ के अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल को एक पत्रक दिया

पत्रक में कहां की हापुड़ के लेखपाल सुभाष मीणा को झूठी शिकायत में फंसा कर उत्पीड़न किया गया जिससे क्षुब्ध होकर लेखपाल ने आत्महत्या कर ली  जिससे लेखपालों ने रोष व्याप्त है अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ मृतक आश्रित को नौकरी तथा उच्च स्तरीय जांच कर दोषी के प्रति कार्रवाई की मांगकी

पत्रक देने वालों में जिला मंत्री रवि अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामदास यादव उमेश यादव समीर उत्कर्ष अजय चौरसिया ओमप्रकाशकुशवाहाआदि लेखपाल थे






क*

सोमवार, 14 जुलाई 2025

रुद्रपुर में हुई बरसात. किसानों के धान की रोपाई के लिए मिली राहत

स्कूली बच्चों ने लिया बरसात आनंद

रुद्रपुर देवरिया मानसून के आगाज के बाद भी रुद्रपुर क्षेत्र में बरसात न होने से किसान अपने धान की रोपाई नही कर पा रहे थे सोमवार के दोपहर बरसात होने से किसानों ने राहत महसूस की अब उनके धान की रोपाई विना पानी चलाये हो सकेगी 

स्कूली बच्चों ने बरसात का आनंद लिया वही बरसात होने से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की वारिस से मंदिर रोड पर हो रहे नाला निर्माण में नाले से निकाली गई मिट्टी सड़क पर पसरने से कचरा हो गया

विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया आईटीआई भवन का लोकार्पण

आईटीआई विद्यालय विद्यार्थियों के जीवन का करेगा दिशा तय .जयप्रकाश निषाद


रुद्रपुर देवरिया भलुअनी विकास खंड के ग्राम सेहूड़़ा स्थित नव निर्मित आर टी आई भवन का लोकार्पण सोमवार को पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया

उन्होंने कहा कि आईटीआई विद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और उनका भविष्य उज्जवल होगा इस शिक्षा के मंदिर में इस क्षेत्र के रहने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी और विद्यार्थियों के जीवन की दिशा तय करेगी 

जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूँ  जिसमें भलुअनी विकासखंड में आरटीआई विद्यालय खुलने से विकास की राह खुलेगी और छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा भी प्राप्त होगी

लोकार्पण में संगम धर द्विवेदी रमेश सिंह जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता कौशल किशोर सिंह करमवीर सिंह सोलंकी मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह गिरीश नारायण सिंह कमलेश सिंह किशन सिंह पूर्व प्रधान भोला यादव सहित विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे

रविवार, 13 जुलाई 2025

गौ पालक अच्छी नस्ल की गाय खरीद कर कर सकते हैं अपना व्यवसाय सरकार दे रही है अनुदान

रूद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार ने दुग्ध मिशन अंतर्गत नंद बाबा योजना प्रारंभ किया है जिसमें गौ पालक अन्य प्रदेश से अच्छे नस्ल की गाय  खरीदकर व्यवसाय कर सकते हैं जिसके लिए सरकार अनुदान दे रही है 

यह जानकारी पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने देते हुये वताया कि स्वदेशी उन्नत नस्ल के गौ-पालन के प्रोत्साहन हेतु गौ पालक अन्य प्रदेशों से साहीवाल,गीर,थारपारकर व हरियाणा प्रजाति के उन्नत नस्ल के गायों को खरीद कर प्रदेश में स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या बढ़ा कर आय प्राप्त कर सकते है

नंद बाबा दूध मिशन के पोर्टल पर आवेदन,अंतिम तिथि 13 अगस्त तक

 निशकांत तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजनान्तर्गत 2 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय की इकाई स्थापना हेतु 80 हजार तक अनुदान,मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत 10 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय की इकाई स्थापना हेतु 11.80 लाख तक अनुदान एवं नंदिनी कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत 25 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की इकाई स्थापित करने हेतु 31.25 लाख तक अनुदान मिलेगा।आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त है

अधिक जानकारी हेतु नजदीक के पशु चिकित्सालय एवं विकास भवन के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

शनिवार, 12 जुलाई 2025

सड़क हादसे में हुई मौत में अर्थी को कोतवाल रूद्रपुर ने दिया कंधा, की मानवता की मिसाल पेश

पत्नी अस्पताल में पति का हुआ दाह संस्कार

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन के समीप शुक्रवार की रात मार्ग दुर्घटना में हुयी दो लोगों की मौत मे पुलिस परिवार ने मानवता की मिसाल पेश की जहां जिला अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम तक क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव व थाना प्रभारी विनोद सिंह जमे रहे शव पोस्टमार्टम होकर घर आने पर कोहराम मच गया जहां पूर्व विधायक सत्य प्रकाश माणि  सहित हजारों की संख्या में भीड़ रही  मौके पर कोतवाल विनोद सिंह ने मृतक के परिवार को संतावना देते हुए आर्थिक सहायता दी साथ ही अर्थी को कंधा भी दिया जो आम जन मानस मे पुलिस ने लिए मानवता का मिसाल पेश किया

थाना प्रभारी विनोद सिंह एक मुलाकात में बताया कि परिवार निहायत गरीब था जो रूद्रपुर मंदिर पर विशारता की दुकान लगाकर जीवन यापन करता था 

दो चिता एक साथ जलते देख लोगो की ऑखे हुयी नम

 पोस्टमार्टम से शव आने के बाद दो चिता एक साथ जलते देख गांव वासियों का दिल दहल गया जहां सभी की आंखें नम हो गयी

बताते चले की शुक्रवार की देर रात एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिस पर तीन लोग पति पत्नी व एक अन्य सवार थे जिसमें पति व एक अन्य की मौत हो गयी  घायल पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना


रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान में क्षेत्राधिकारी के  नेतृत्व मे  उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार आशीष राय शिवम तिवारी नगर के आदर्श चौराहा रोडवेज तिराहा व इमलिया तथा राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने राम लक्षन में वाहन चेकिग अभियान चलाया जिसमे बिना हेलमेट तीन सवारी बिना कागजात  के चल रहे पचास दो पहिया वाहनों का ई चालान किया जिनसे लगभग 60 हजार का जुर्माना लगाया

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अपने  सुरक्षा हेतु हेलमेट लगावे तथा गाड़ी के कागजात साथ में लेकर चले जिससे अपनी सुरक्षा के साथ हमारे अभियान को भी सफलता मिले

पुलिस ने कबाड़ की दुकानों का किया निरीक्षण कहा वाहन काटने के पहले कागजात का परीक्षण करा ले

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव पुलिस टीम के साथ ऑपरेशन वॉच एंड वार्ड सतर्क दृष्टि के अंतर्गत रुद्रपुर नगर में कवाड़ियो की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया 

मंगलवार को क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव पुलिस टीम के साथ नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड ,पूर्वी बाई  पश्चिमी बाईपास तथा तहसील रोड स्थित कबाड़ की दुकान का निरीक्षण किया जिसमें चोरी का संदिग्ध सामान वाहन चोरी के संदिग्धता चोरी के बिजली तार रेलवे के समान आदि अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जांच की

 क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी के वाहनो के पूर्जे  की खरीद बिक्री अवैध कबाड़ का संचालन तथा असमाजिक तत्वो द्वारा छुपा कर रखे गए वाहनों की पहचान कर विधि कार्रवाई करना है उन्होंने सभी कवाड़ दुकानदार के संचालकों को निर्देशित किया कि कोई भी वाहन कबाड़ में काटने से पहले कागजात को सुरक्षित कर उनके सत्यता जान ले अन्यथा सालिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया

बताया जाता है कि राकेश 24 जून को एआरटीओ कार्यालय देवरिया गया था  वापस घर  आते समय रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिलवन मोहन के पास तेज रफ्तार से आ रहे हैं मोटरसाइकिल से आपने सामने टक्कर हो गया जिससे राकेश के सर में गंभीर चोट लग गई और राकेश जमीन पर गिर गया और बाइक सवार गाड़ी लेकर भाग गया सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे जहां उसे रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद देवरिया रेफर कर दिया  सर में गंभीर चोट होने के नाते मेडिकल कॉलेज भर्ती हुए इलाज के दौरान 2 जुलाई बुधवार को मौत हो गई पुलिस ने शव का पी एम करवाया

थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

त्योहार को लेकर एस डी एम में अधिकारियों के संग की बैठक

 ढ़ीले एवं लटके तार को ठीक करने का दिया निर्देश

रुद्रपुर देवरिया मोहर्रम के त्यौहार को लेकर गुरुवार के देर शाम रूद्रपुर  कोतवाली मे एस डी एम हरिशंकर लाल ने मोहर्रम के त्यौहार पर ताजिया घूमने को लेकर निर्धारित रूट पर विद्युत विभाग के अधिकारी व पुलिस के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की जहां विद्युत विभाग की एस डीओ चंदन जायसवाल व नगर की अवर अभियंता राजा प्रसाद को निर्धारिट रूट पर ढीले तार को ठीक करने के साथ लटके केवल को ऊपर करने का निर्देश दिया

क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने थाना प्रभारी विनोद सिंह से रूट की जानकारी प्राप्त की उन्होने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील अति संवेदनशील एल क्षेत्रो पर पुलिस की निगरानी रहेगी

बुधवार, 2 जुलाई 2025

पोल पर ट्रांसफार्मर लटकाने से 15 दिन से विद्यालय की बिजली खराब

रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के अकटहिया उर्फ मटियरी स्थित विद्यालय में पोल पर ट्रांसफार्मर  लटकने से 15 दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसमें कुछ गांव वासियों का भी कनेक्शन है

बताते चले की विद्यालय के सत्र का प्रारंभ 1 जुलाई से हो गया है जहां उमस भरी गर्मी में विद्यालय का सप्लाई बाधित होने से बच्चों सहित ग्राम वासियों को दिक्कत हो रही है कनेक्शन धारी आजाद विश्वकर्मा ने बताया कि 15 दिन से पोल पर ट्रांसफार्मर लटका है और तार टूट गया है जहां आज तक विभाग द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया

 इस संबंध में अवर अभियंता संगत रावत ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी शीघ्र ही पोल पर ट्रांसफार्मर सही करा कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी

रुद्रपुर में 50 से कम छात्र वाले परिषदीय विद्यालयों का हुआ विलय

रुद्रपुर देवरिया ब्लॉक संसाधन केंद्र रूद्रपुर के अंतर्गत आने वाले 151 परिषदीय विद्यालय में शासन के निर्देश पर 50 से कम छात्र संख्या वाले 16  विद्यालय को विलय किया है 

मालूम हो कि शासन ने 30 सितंबर 2024 के छात्र के संख्या के आधार पर वर्ष 25 -26 के नए सत्र में 50 से कम वाले परषदीय विद्यालय को बंद करने का फरमान जारी किया है जिसमें रुद्रपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र मैं 57 विद्यालयों का विलय होना है जिसमें प्राप्त सूची के अनुसार 16 विद्यालयों का विलय कर दिया गया है शेष और प्राप्त सूची के अनुसार करने की संभावना है

जिला से सूची प्राप्त होने पर और भी विद्यालय का होगा विलय वी.ई.ओ

 खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह के अनुसार प्रा.वि. तारासारा प्रथम को कंपोजिट विद्यालय तारासारा मे, प्रा.वि. सुल्तानी को संविलियन विद्यालय पलिया में,प्रा.वि. देवकली हेमराज को मनिहरपुर कंपोजिट विद्यालय,उ.प्रा.वि. जगरनाथपुर को प्रा.वि जगरनाथपुर में,प्रा.वि. खाेरमा को उच्च प्रा वि खोरमा में. प्रा. वि. पांडे मठिया को संविलियन विद्यालय अनुसा में जमीरा सेकंड को जमीर प्रथम में

प्रा.वि. मठिया तिवारी को प्रा. वि. मालपट्टी में, जूनियर हाई स्कूल सोनवह को प्रा. वि. सोनवह में, प्रा. वि. सिलहटा को संविलियन विद्यालय सिलहटा में,प्रा.वि. कन्हौली प्रथम को प्रा. वि. कन्हौली द्धितीय में, उच्च प्रा वि. महेशपुर को प्रा. वि. महेशपुर मे प्रा. वि. सरया को प्रा. वि.भभौली में, प्रा. वि.भेड़ी को संविलियन विद्यालय बकरूवा में, प्रा. वि. काशीपुर को प्रा. वि श्रीनगर कोल्हूआ में, प्राथमिक विद्यालय भिरवा को संबिलियन विद्यालय छपरा खुर्द में मर्ज किया गया है

अभी जिले से आने वाली सूची के अनुसार और विद्यालय मर्ज किया जाएगा 

बताते चले  कि रुद्रपुर ब्लाक संसाधन केंद्र में 151 परिषदीय विद्यालय हैं जिसमें प्राथमिक विद्यालय 104 जूनियर विद्यालय 20 कस्तूरबा एक ,कंपोजिट विद्यालय 27 की संख्या है

रुद्रपुर कोतवाली के वांछित अभियुक्त सोनू के विरूद्ध पुलिस ने की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

 रुद्रपुर कोतवाली व गौरी बाजार थाने में मुकदमा है पंजीकृत

रुद्रपुर देवरिया अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा चलाए जा रहे अभियान मे रुद्रपुर पुलिस ने वाछित अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी उसके ऊपर रुद्रपुर व गौरी बाजार कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है

क्षेत्राधिकारी हरी राम यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनोद सिंह ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंसप्ती बाजार ( बेलकुंडा) निवासी सोनू यादव पुत्र अनिरुद्ध को धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्रवाई की है इनके ऊपर रुद्रपुर कोतवाली में मु.अ.सं.372/2023 धारा 323,504,506 तथा मु.अ.सं- 280/2024 धारा 323 504,506 तथा गौरी बाजार थाने में मु0अ0सं0-  203/2025 धारा 191(2),109,115(2),351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत है

मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर रुद्रपुर पुलिस ने किया नगर मे फ्लैग मार्च

 

रुद्रपुर देवरिया मोहर्रम के त्यौहार को लेकर नगर में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु रुद्रपुर पुलिस द्वारा बुधवार के सघन फ्लैग मार्च किया गया। 

फ्लैग मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  हरिराम यादव  थाना रुद्रपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर कस्बा के प्रमुख संवेदनशील क्षेत्र  पुन्नीलाल साहू चौराहा, पुराना चौक, आजाद नगर से होते हुए रोड़वेज, इमामबाड़ा खजुहा, आदर्श चौराहा, सेमरौना, जमुनी चौराहा पुनः थाना रुद्रपुर पर समाप्त हुआ ।

 इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई एवं अफवाहों से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया गया।

क्षेत्राधिकार हरिराम यादव ने कहा फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना एवं जनता में विश्वास बहाल करना रहा। साथ ही यह संदेश दिया गया कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति में सजग एवं तत्पर है उन्होने कहा स्पष्ट निर्देश हैं कि मोहर्रम के अवसर पर कोई भी 

व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री प्रसारित न करे, अन्यथा उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

फ्लैग मार्च में राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य एस आई धर्मेंद्र कुमार शिवम तिवारी आशीष राय विनोद कुमार वीरेंद्र कुमार आदि पुलिस बल थी

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

समाजवादियों ने मनाया अपने नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन

केक काटकर कराया मुंह मीठा यादगार में किया वृक्षारोपण


रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन समाजवादी छात्र सभा देवरिया के जिला उपाध्यक्ष/ प्रधान अमित यादव ने अपने आवास  परिसर भभौली में मंगलवार को मनाया जहां केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया इसके उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण भी किया

युवा नेता अमित यादव ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव युवाओं के प्रेरणा है जो अपने कार्यकाल में किसानों ,नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों के लिए जो योजनाएं लागू किया था वह आज भी जुबां पर है उनके  कुशल नेतृत्व मे हम युवा आगामी 2027 का चुनाव में तन मन से लडेगे

अमित ने उनके राजनीतिक सुझबुझ तथा  जनहित के किये गये कार्यों की सराहना की

जन्मदिन कार्यक्रम में सुनील यादव अजय पटेल सूरज यादव अमन यादव अभिराम यादव निरहू राजभर आकाश यादव दीपक यादव जितेंद्र यादव चंदन राजभर अभिषेक यादव रजनीश यादव राजेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता थे

देवरिया बना प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी चैंपियन बागपत दूसरे स्थान पर गोरखपुर तीसरे स्थान

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय अंडर -10 अंडर -13 तीरंदाजी  प्रतियोगिता का आयोजन श्रीनेत ग्लोबल स्...