रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीरने शनिवार को आगमी त्यौहार बारावफात, गणेश चतुर्दशी आदि के सम्बन्ध में स्थापित की जाने वाली मूर्तियों,निकलने वाले जुलूसों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य सभी संबंधित अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से एक वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की
बैठक में जनपद में आगमी त्यौहार बारावफात, गणेश चतुर्दशी आदि के सम्बन्ध में स्थापित की जाने वाली मूर्तियों,निकलने वाले जुलूसों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया ।
जुलूस का ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बारावफात के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के रास्तों, रास्ते में सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं उनकी क्रियाशीलता , ड्रोन कैमरे से निगरानी इत्यादि के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा सभी सम्बन्धित स्थलों पर आवश्यकतानुरूप पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु एवं त्यौहार को सौहार्दपूर्वक,शान्तिपूर्ण व कुशलता से सम्पन्न कराने को लेकर निर्देश दिया
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने गणेश प्रतिमा स्थापित किये जाने वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी, विसर्जन स्थल का निरीक्षण व ड्यूटी लगाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया समीक्षा बैठक के अंत में अपराध नियंत्रण व शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया