शनिवार, 30 अगस्त 2025

पुलिस अधीक्षक ने किया त्यौहार को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक दिया आवश्यक निर्देश

आवश्यकतानुरूप पुलिस बल की ड्यूटी 
लगाने का निर्देश

 रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीरने शनिवार को आगमी त्यौहार बारावफात, गणेश चतुर्दशी आदि के सम्बन्ध में स्थापित की जाने वाली मूर्तियों,निकलने वाले जुलूसों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य सभी संबंधित अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से एक वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की 

 बैठक में जनपद में आगमी त्यौहार बारावफात, गणेश चतुर्दशी आदि के सम्बन्ध में स्थापित की जाने वाली मूर्तियों,निकलने वाले जुलूसों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया ।

जुलूस का ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बारावफात के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के रास्तों, रास्ते में सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं उनकी क्रियाशीलता , ड्रोन कैमरे से निगरानी इत्यादि के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा सभी सम्बन्धित स्थलों पर आवश्यकतानुरूप पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु एवं त्यौहार को सौहार्दपूर्वक,शान्तिपूर्ण व कुशलता से सम्पन्न कराने को लेकर निर्देश दिया

 इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने गणेश प्रतिमा स्थापित किये जाने वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी, विसर्जन स्थल का निरीक्षण व ड्यूटी लगाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया समीक्षा बैठक के अंत में अपराध नियंत्रण व शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया

शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

मेजर ध्यानचंद जयंती पर विद्यालय में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन

रूद्रपुर देवरिया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार विद्यालयों पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

शुक्रवार को युवक मंगल दल पिघरा की ओर सेखेल प्रति यादवों के आयोजन में रामचक स्थित प्रत्युष विहार विद्यालय में खो-खो औरवॉलीबॉल मुकाबला खेला गया। बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी से पूरे क्षेत्र का माहौल उत्साह और जोश से भर गया।

इसी क्रम में पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महा विद्यालय के छात्राओं द्वारा नगर के प्राथमिक विद्यालय पर खेल दिवस मनाया गया जिसमें छात्राओं द्वारा म्यूजिकल चेयर जल थल खो खो रस्सी कूद कबड्डी रस्सा  कशी दौड़ आदि खेलों का प्रतियोगिता किया गया 

इस दौरान छात्राओं द्वारा बच्चों को बताया गया कि यह दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में प्रबंध मनाया जाता है खेल हमारी शारीरिक और मानसिक स्थिति को सुधारने का और ड्यूटी माध्यम है जब हम खेल खेलते हैं तो हमारे शरीर की कसरत होती हैऔर हड्डियों के साथ मांसपेशियों में मजबूती आती है

खेल मे पिंडरा घाट विद्यालय में हुए वॉलीबॉल मैच में पिंडरा और पीड़री की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। पहले सेट में पिंडरा ने 15-12 से बढ़त बनाई और दूसरे सेट में 15-10 से जीत दर्ज कर 2-0 से मुकाबला अपने नाम किया। वहीं, रामचक में खेले गए खो-खो मुकाबले में प्रत्युष क्वींस और प्रत्युष इलेवन्स आमने-सामने रहीं। बेहतर तालमेल और तेजी दिखाते हुए प्रत्युष इलेवन्स ने 43-21 से शानदार जीत हासिल की

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

स्कूल वैन संचालन पर डीएम सख्त, मानक के विरुद्ध वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई

आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल संचालकों के विरुद्ध प्रशासन का चलेगा डंडा

बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों को मिलेगी सजा

रुद्रपुर देवरिया गुरूवार को जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार मे विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर स्कूल वैन एवं बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और सख्त लहजे मे  स्पष्ट निर्देश दिया और कहा कि “स्कूल बच्चों के वाहन और सेफ्टी जिम्मेदारी” विद्यालय प्रबंधन की है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बिना फिटनेस के स्कूलो की नहीं चलेगी वाहन .डी एम

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई वाहन सुरक्षा मानकों के विपरीत पाया जाता है या नियमों का पालन नहीं करता है तो संबंधित विद्यालय प्रबंधक और वाहन संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ड्राइवर एवं कंडक्टर होगा निर्धारित ड्रेस कोड 

डी एम ने कहा कि सभी वाहनों की फिटनेस अनिवार्य रूप से मान्य होनी चाहिए। ओवरलोडिंग कदापि न हो तथा ड्राइवर एवं कंडक्टर निर्धारित ड्रेस कोड में रहें। फिटनेस खराब पाए जाने वाले वाहनों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए

प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को दिलायी जाय सड़क सुरक्षा की शपथ ताकि यातायात नियमों के पालन की आदत हो विकसित

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी नोडल टीचर अनिवार्य रूप से नामित किया जाए। साथ ही प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाए, ताकि बचपन से ही यातायात नियमों के पालन की आदत विकसित हो।

 डीएम ने विद्यालय प्रबंधकों से कहा कि वे बच्चों की सुरक्षा को अपने बच्चों की तरह समझें। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल संचालकों के विरुद्ध प्रशासन किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतेगा। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों को हर हाल में बख़्शा नहीं जाएगा।

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने 280.97 लाख की लागत बनने वाले ऑडिटोरियम की रखी आधार शिला*

इंदुपुर राजकीय महाविद्यालय को मिला बड़ा तोहफा 

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया  विधान परिषद सदस्य डा. रतनपाल सिंह ने मंगलवार को रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र मे उच्च शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाई देने  राजकीय महा विद्यालय इंदुपुर में 280.97 लाख की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक ऑडिटोरियम हाल का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया

 मुख्य अतिथि का विद्यालय प्रबंधन में बुके देकर किया स्वागत

ग्रामीण अंचल में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता डा रतन पाल सिंह

डा. रतनपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। ग्रामीण अंचल में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है और इस ऑडिटोरियम के निर्माण से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक गतिविधियों बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक व बौद्धिक आयोजनों के लिए एक बेहतर मंच उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह हॉल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे छात्रों को महानगरों जैसी शैक्षिक वातावरण की सुविधा उनके अपने क्षेत्र में ही मिल सकेगी। यह भवन आने वाले वर्षों में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का बड़ा केंद्र बनेगा।

इस मौके पर उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर, बस्ती मंडल प्रोफेसर उदयभान ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए उन्नत अधोसंरचना की मांग उठ रही थी, जो अब पूरी हो रही है। अब छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं, कार्यशालाओं, सेमिनारों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए व्यापक मंच मिलेगा।

प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुये इस पहल पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि एमएलसी डा. रतनपाल सिंह के प्रयासों से क्षेत्र में शिक्षा का परिदृश्य बदल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इंदुपुर का राजकीय महाविद्यालय न केवल जिले बल्कि प्रदेश के प्रमुख शैक्षणिक केंद्रों में शामिल होगा। पकार्यक्रम में मुख्य रूप से यूपी पीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज शर्मा,अजय प्रताप सिंह, जेई नीलोफर, मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह शोले,अभिनन्दन सिंह,रजत सिंह और प्राध्यापक, छात्र छात्राएं मौजूद थे

शनिवार, 23 अगस्त 2025

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव पूरे यूपी में लड़ेगी .अक्षय प्रताप सिंह

रुद्रपुर देवरिया जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक)  राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के नेतृत्व में आगामी विधानसभा  चुनाव 2027 पूरे उत्तर प्रदेश में अपने दम पर लड़ेगी और सरकार बनाएगी। 

उक्त बातें विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल  ने देवरिया डाक बंगले पर पत्रकारों व वकीलों से  शिष्टाचार भेंट के दौरान कही।

उन्होंने बिहार के एसआईआर मुद्दे पर कहा कि यह पहले की भी सरकारों में हुआ करता आया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा के दौरान ”वोट  चोर गद्दी  छोड़“ वाले बयान पर कहा कि यह गलत शब्द है। इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए, क्योंकि  उनके भी सरकारों के कार्यकाल में हुआ करता था।  भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए पीएमएलए बिल पर उन्होंने कहा कि मैं इसका विरोध करता हूं। इस पर जबरदस्ती कानून नहीं बनना चाहिए। अगर किसी राजनीतिक पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज होता है या वह जेल में जाता है तो उसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। 

बताते चले कि अक्षय प्रताप सिंह छः बार एमएलसी व  एक बार सांसद रह चुके हैं। वर्तमान में भी वे प्रतापगढ़ से विधान परिषद सदस्य है

श्री सिंह के  साथ जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ कैलाशनाथ ओझा, प्रतापगढ़ जिला के जिला पंचायत अध्यक्ष, जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज के विधायक विनोद सरोज भी उपस्थित रहें।

शिष्टाचार भेंट के दौरान उ. प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला संयोजक डॉ शशिधर मिश्रा, उ. प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष एडवोकेट अरुण कुमार राव, उ. प्र . श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार शर्मा, एडवोकेट ऋषिराज मिश्रा, एडवोकेट विनय श्रीवास्तव, एडवोकेट संजीव राव,एडवोकेट गिरिजेश  शाही व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद शाह उपस्थित रहें।

शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

तीरंदाजी अकादमी के उद्घघाटन के लिए अर्जुन/द्रोणाचार्य अवार्डी संजीव सिंह ने मुख्यमंत्री को दिया न्यौता

रुद्रपुर  देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कन्हौली निवासी पूर्व ओलंपियन अर्जुन/ द्रोणाचार्य से सम्मानित संस्थापक संजेवा कुमार सिंह ने लखनऊ कालीदास मार्ग में लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भेंट कर एस बीआईएफ ए.सी ई के तीरंदाजी अकादमी के उद्घाटन के लिए न्यौता दिया

देश का पहला ग्रामीण तीरंदाजी वर्ल्ड स्कूल. बच्चों को मिलेगा दस हजार घंटे का प्रशिक्षण

श्री नेत ग्लोबल स्कूल के संस्थापक संजीव सिंह ने बताया कि भारत का पहला ग्रामीण तीरंदाजी वर्ल्ड स्कूल है जो प्रतिभा विकास का अनूठा मंच प्रकाशित करता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2032 तक भारत को शीर्ष 10 खेल राष्ट्रों में शामिल करने के दृष्टिकोण से यह अनुरूप होगा जिसमें बच्चों को उनके विद्यालयीन वर्ष से प्रारंभ दस हजार घंटे का परीक्षण कार्यक्रम प्रदान किया जा रहा है

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रोग्राम संभवत सितंबर माह में लग सकता लिए अनुरोध किया गया है

रविवार, 17 अगस्त 2025

हर्षोल्लास के बीच मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व. घर-घर गुंजा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व रुद्रपुर नगर मे शनिवार को हर्षोल्लास के बीच धुम धाम  से मनाया गया जहां देर रात भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की स्वर से पूरा वातावरण गूंज गया

गोला वार्ड मे सजी आकर्षक झांकी


रुद्रपुर नगर पंचायत के गोला वार्ड में पत्रकार मनोज रूंगटा के घर आकर्षक झांकी सजी थी जिसमेंनगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा अश्वनी द्विवेदी राम प्रताप पांडे राजाराम गुप्ता विनय गुप्ता मोनू सिंह डॉक्टर अमरनाथ मल्ल राजू तिवारी सभासद सुशील निगम विजय यादवग्राम प्रवेश भारती आदि पहुंचकर भगवान के दर्शन किये

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रुद्रपुर कोतवाली पहुंचकर किया पूजन अर्चन

रुद्रपुर नगर के कोतवाली मे  पत्रकार मनोज रुंगटा  प्रत्यूष बिहार स्कुल प्रदीप गुप्ता राम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा मंदिर सहित अन्य मंदिर पर जन्मोत्सव मनाया गया रुद्रपुर कोतवाली को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था जहां पूजन थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कराया इस दौरान देर रात्री जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भी पूजन अर्चन किया

नवाब हुसैन नियाजी के भजनों पर .श्रद्धालु देर रात तक झूमे 

रुद्रपुर कोतवाली में जन्माष्टमी के पर्व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसमे बरहज के शहनाई वादक नवाब हुसैन नियाजी द्वारा गाये भजनों पर उमड़ी भीड़  देर रात तक झूमती रही

बुधवार, 13 अगस्त 2025

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव बने राम केवल यादव*

रुद्रपुर देवरिया  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर  प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने रूद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सेखुई निवासी रामकेवल यादव को जिला सचिव मनोनीत कर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।रामकेवल को पार्टी के प्रति  ईमानदारी व निष्ठा कार्यकर्ता के रूप में गिनती होती है

जिला सचिव पद मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि रामकेवल यादव अपने नए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ करेंगे

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

पुलिस अधीक्षक ने किया लार थाना का औचक निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक व्रिकात वीर ने मंगलवार को  लार थाना पहुचे जिसमे थाना भवन, मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया 

थाना कार्यालयः

एस पी ने कार्यालय सम्बधी सभी रजिस्टरों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके क्रम में भूमि विवाद रजिस्टर की चेकिंग के दौरान भूमि विवाद सम्बन्धित सभी मामलों को भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया व राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समय से निस्तारण कराने व विवादित सभी प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। इसी क्रम में फ्लाई शीट रजिस्टर को चेक किया जिसमें थानें के सभी हिस्ट्रीशीटरों की प्रभावी निगरानी करने हेतु निर्देश दिया गया तथा समाधान रजिस्टर की चेकिंग की गयी जिसमें सम्बन्धित मामलों को समय से निस्तारण करने व फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त थाने की साइबर यूनिट का निरीक्षण भी किया गया जिसके दौरान प्रशिक्षित कर्मियों  को  साइबर अपराधों से संबंधित मामलों के  त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु  निर्देशित किया गया। 

बैंक चेकिंग

एस पी ने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंकों व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस बल लगाकर नियमित चेकिंग किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 

महिला हेल्प डेस्क

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में बताया गया कि महिला सम्बन्धी अपराधों को महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर पर जरूर अंकित करें तथा सभी मामलों का समय से निस्तारण करने व उसका फीडबैक लिये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

कंप्यूटर कक्ष

एसपी ने कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीनएस कर्मचारियों को सीसीटीएनएस के सभी फार्मों की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को समय से फीडिंग करने हेतु निर्देश दिये गये तथा IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवाकर जाँच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया ।

विवेचना कक्ष

 थाना परिसर में नवनिर्मित विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान विवेचकों को लंबित मुकदमों की त्वरित एवं गुणवत्तापरक विवेचना करते हुए यथाशीघ्र  निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

बैरक

थाना परिसर के निरक्षण के क्रम में बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई आदि के  सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

रात्रि गश्त/पिकेट

अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पिकेट व गश्त पार्टी की समयानुसार ड्यूटी लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी अधि0/कर्म0गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव व कम्प्यूटर सम्बन्धित उपकरणों की उचित रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इसके उपरांत  महोदय द्वारा  थाने पर मौजूद समस्त  पुलिस कर्मियों  को आगामी पर्व-त्यौहारों के दृष्टिगत व कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए ब्रीफिंग की गयी।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक कुमार शुक्ल एवं प्रभारी निरीक्षक लार उमेश वाजपेयी सहित थानें के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

सोमवार, 11 अगस्त 2025

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को पीएमश्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, देवरिया में विशेष जागरूकता एवं दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक  विक्रांत वीर ने स्वयं एल्बेंडाजोल दवा का सेवन कर किया।

मोबाइल बच्चो के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को करता है प्रभावित जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

जिलाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वस्थ बच्चे ही देश का भविष्य हैं। केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों का स्वस्थ होना आवश्यक है। आजकल बच्चों का अधिक समय इंटरनेट पर बीतता है, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता है। मोबाइल और इंटरनेट का सीमित उपयोग करें, किताबें पढ़ने की आदत डालें, इनडोर-आउटडोर खेलों में भाग लें, घूमने जाएँ और संतुलित व पौष्टिक आहार लें।

जनपद में एक से 19 वर्ष की आयु के लगभग 15.3 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने का लक्ष्य

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक से 19 वर्ष की आयु के लगभग 15.3 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य है। यह दिवस वर्ष में दो बार — फरवरी और अगस्त — आयोजित होता है। जो बच्चे किसी कारणवश दवा नहीं ले पाए हैं, उन्हें 14 अगस्त को मॉप-अप राउंड के माध्यम से दवा दी जाएगी।

स्वच्छता अपना कर स्वस्थ जीवन शैली जीये पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को स्वच्छता अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए नाखून छोटे और साफ रखें, हमेशा साफ पानी पिएं, खाने को ढककर रखें, फल-सब्जियां धोकर खाएं, आसपास सफाई रखें, जूते पहनें, खुले में शौच न करें और हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। खाने से पहले और शौच के बाद हाथ साबुन से धोना न भूलें।

डीएम और एसपी ने बच्चों के साथ किया कृमि नाशक दवा का सेवन

कार्यक्रम में 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कृमि संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डीएम और एसपी ने बच्चों के साथ मिलकर दवा का सेवन किया और सभी को इसे नियमित रूप से लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ॰अनिल कुमार गुप्ता,डिप्टी सीएमओ डॉ. अश्वनी पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, स्वास्थ्यकर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

शनिवार, 9 अगस्त 2025

महिला कांस्टेबल बहनों ने थाना प्रभारी के कलाई पर बाधी राखी

रुद्रपुर देवरिया अपनी ड्यूटी की निर्वाह करते हुए महिला कांस्टेबलों ने रक्षाबंधन पर अपने घर न जा पाने पर अपने थाना प्रभारी विनोद सिंह की कलाई पर राखी बांधकर बहन का फर्ज निभाया जहां प्रभारी ने बहनों का मुंह मीठा करवाया 

थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि पुलिस की एक ऐसी ड्यूटी है जहां कोई भी त्यौहारअपना थाना ही होता है जहां आज बहनों ने रक्षाबंधन पर हमे राखी बांधकर अपने त्यौहार को मनाया

रक्षाबंधन पर रोडवेज बस की इंतजार में खड़े महिलाएं बहने इंतजाम पर उठा सवाल

 रुद्रपुर देवरिया रक्षा बंधन के दिन शनिवार को 11:30 पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बहने व पुरुष रोडवेज बसकी इंतजार में .बस स्टेशन पर खड़े दिखाई दिए जबकि रोडवेज परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बस की व्यवस्था कहीं गई थी उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर तीन दिन शुक्रवार शनिवार और रविवार अर्द्ध  रात 12:00 तकहिलाओं बहने सहित एक सह यात्री को नि शुल्क यात्रा करने का निर्देश दिया है जिसमें अतिरिक्त बस भी लगाने की व्यवस्था कही थी  शुक्रवार को रोडवेज परिसर में लगभग 11.30 पर वस न होने से सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बहने पुरुष बस के इंतजार में खड़े रहे गौरी बाजार निवासी रमेश कोइलगडढ़ा निवासी गणेश प्रसाद मदनपुर निवासीउमाशंकर ने बताया कि .हम परिवार के साथ एक घंटा से वस इंतजार कर रहे हैं अभी तक रोडवेज की बस नहीं आई जिससे हम लोगों को मजबूरन प्राइवेट बस का सहारा लेना पड़ रहा है

रोडवेज बस स्टैंड पर वे धड़क सवारी भर रही है प्राइवेट बस पुलिस मुक दर्शक

रुद्रपुर देवरिया रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर हर चौराहे पर पुलिस ड्यूटी लगाई गई है ताकि रक्षाबंधन के त्योहार पर लगने वाली महिलाओं की भीड़ में कोई बाधा न उत्पन्न हो लेकिन पुलिस के रहते हुए भी प्राइवेट बस वाले धड़ल्ले से बस स्टेशन पर खड़ा कर सवारी भर रहे हैं जहां पुलिस मुख्य दर्शक बनी हुई है

रक्षाबंधन के दिन शनिवार को मेंन  मार्केट जमुनी चौराहा सेमरौना खजुआ चौराहा आदर्श चौराहा बस स्टेशन .आदि पर रखी वह मिठाई की दुकान सजी थी जिसमें रुद्रपुर कोतवाली द्वारा जो पिकेट पॉइंट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी शनिवार के दिन .बहनों के आवागमन पर रोडवेजस्टैंड पर काफी भीड़ थी जहां प्राइवेट बस वाले बस खड़ा करके सवारी भर रहे थे वहीं पिकेट ड्यूटी कर रही पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी थी

नगर में मुख्य जाम का कारण ई रिक्शा व प्राइवेट गाड़ीया है जो कहीं भी खड़ी कर सवारी भरने लगते हैं जिससे आए दिन जाम लग जाता है हालांकि थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कुछ दिन पूर्व मेंन मार्केट मे ठेले वालो को सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी थी

विधायक जयप्रकाश निषाद ने बहनों से बंधवाई राखी रक्षाबंधन पर दिया एकता का संदेश

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री  विधायक जय प्रकाश निषाद द्वारा उनके निवास स्थान लक्ष्मीपुर स्थित मैरेज लान में रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया जहां क्षेत्र से उपस्थित सैकड़ो महिलाएं व बहनों ने उनके कलाई पर राखी  बांधकर पुनः विधायक बनने का आशीर्वाद दिया विधायक ने भी उनका रक्षा करने का वचन लिया

बहनों को राखी पर उपहार देकर विधायक ने किया विदा

रक्षाबंधन के त्योहार पर शनिवार को रूद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के अवधपुर से जयंती देवी मैना देवी प्रतिमा  ग्राम बनकटा से सुंदरी देवी चंद्रावती देवी भाजवंती देवी परसा जंगल से फूलमती जयंती पुष्पा देवी भृगसरी से निर्मला देवी आदि सैकड़ो महिलाओं में विधायक जयप्रकाश निषाद .की कलाई पर रक्षा सूत्रबंध वाध कर उन्हें पुनः विधायक बनने का आशीर्वाद दिया और कहां की .विधायक जयप्रकाश निषाद जीवन भर बहनो और जरूरत मंदों की सेवा कर उनकी हिफाजत करे

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मै भाग्यशाली हूं कि रक्षाबंधन पर सैकड़ो बहनों ने राखी बांध कर भाई-बहन के अटूट रिश्ते को मजबूत किया 

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद जितेंद्र निषाद राजीव गुप्ता संगम घर द्विवेदी पूर्व नंगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया राजेश यादव सुनील निषाद जितेंद्र गुप्ता राम संतोष शुक्ला कमलेश सिंह ऋषि सिंह वैभव सिंह .राजीव गुप्ता .राजू यादव .कर्मवीर सिंह सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

अवनीश यादव ने निभाया भाई का फर्ज .स्व प्रेमचंद की बेटियो से वधवायी राखी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष ने फतेहपुर  निवासी स्व  प्रेमचंद यादव की बेटी जिन्हे वह बहन मानते हैं उनसे रक्षाबंधन पर उनसे अपने कलायी पर राखी वधवाते  हुए उनके रक्षा की शपथ ली और कहा कि स्व प्रेमचंद यादव के वेटियो को मैं अपनी बहन मानता हूं जिससे मैं प्रति वर्ष  रक्षाबंधन पर राखी बंधवाता हूँ

बताते चले की जमीन विवाद को लेकर प्रेमचंद की हत्या हो गई थी जिसमें परिवार अकेला पड़ गया था जहां सपा नेता अवनीश यादव ने उनके बेटियों कोअपना बहन बनाया था

ओवरटेक के चक्कर में कार व बाइक की हुई भिड़ंत दो घायल

 रुद्रपुर देवरिया रक्षा बंधन के दिन शनिवार के दोपहर रुद्रपुर पिडरा मार्ग पर गोनाह के समीप ओवर टेक के चक्कर में कार वाईक की भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एयरबैग खुल गया जिसमें बाइक सवार भाई व बहन घायल हो गए 

बताया जाता है कि ग्राम पिड़री निवासी पवन यादव पुत्र पुरुषोत्तमव अपनी बहन निशा के साथ रुद्रपुर से वाइक से अपने घर  जा रहे थे कि मझना  पुल के आगे से ही ओवरटेक करने लगे जहां विपरीत दिशा से आ रही कार से भिड़ गए जिसमें दोनों घायल हो गए सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद सिंह मौके पर पहुंचकर कार को अपने कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

फर्राटा फैन मे उतरा करंट, नानी और नाती की दर्दनाक मौत मां की हालत चिंताजनक

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर थाना क्षेत्र के जोगिया बुजुर्ग गांव में शुक्रवार की शाम करंट की चपेट में आकर नानी और आठ माह के नाती की दर्दनाक मौत हो गई वही अदम्य की माता गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिनका इलाज चल रहा है इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है

 जानकारी के अनुसार बिंदु देवी उम्र  60 वर्ष की बेटी गरिमा की शादी एक साल पूर्व गगहा थाना क्षेत्र के वावु डेमुसा मे हुई थी। गरिमा पिछले एक महीने से अपने मायके जोगिया बुजुर्ग आई हुई थी। 

हादसे के बाद गाँव मे मचा कोहराम, परिवार में पसरा मातम

शुक्रवार के दोपहर तेज वारिस हो रही थी तभी अचानक 2.30 बजे विजली आ गयी उस वक्त नानी बिंदु देवी अपने नाती अदम्य (8 माह) के साथ लेकर खटिया पर खिला रही थी वहा फर्राटा फैन चल रहा था। अचानक फैन गिर पड़ा और उसमें करंट फैल गया, जिससे दोनों उसकी चपेट में आ गए करंट लगता देख गरिमा दौड़कर बचाने आई जिसके कारण वह भी करंट की चपेट में आ गई 

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सभी को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये हालत गंभीर होने पर डाक्टरो देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया जहा डाक्टरो ने विन्दु व अदम्य को मृत घोषित कर दिया और गरिमा  को  मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया जहां हालात उसकी चिंताजनक है इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू दुबे ने बताया कि रामा यादव की पांच लड़कियां हैं लड़के नहीं है गरिमा सबसे छोटी लड़की है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद सिंह देर रात्री मौके पर पहुंच गये


गुरुवार, 7 अगस्त 2025

देवरिया क्लब में आकांक्षा हाट एवं रक्षाबंधन मेले का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

आयोजन मे ‘लोकल फॉर वोकल’स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देना डी एम

रुद्रपुर दवरिया  देवरिया क्लब द्वारा नीति आयोग के माध्यम देवरिया मे आकांक्षा हाट एवं रक्षाबंधन मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया  आयोजन मे ‘लोकल फॉर वोकल’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों का आमजन के मध्य प्रचार-प्रसार एवं विक्रय सुनिश्चित के साथ बढ़ाया देना था

मेले में कुल 23 स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वयं सहायता समूह, बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, ओडीओपी, कृषि, केबीके, स्वास्थ्य, लीड बैंक, आरसेटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई।

कार्यक्रम में विकास भवन परिवार के कर्मचारियों के साथ-साथ जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की।आज के रक्षाबंधन मेले में राखी, तिरंगा, सजावटी सामग्री, विभिन्न प्रकार के अचार, मुरब्बा, सिरका, नमकीन, चिप्स, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वेलरी तथा मोमोज, पकौड़ी, चाय जैसी खाद्य सामग्री का विक्रय हुआ। आज कुल ₹13,500 मूल्य की बिक्री दर्ज की गई।

इस अवसर पर जिला उद्योग विभाग द्वारा एक जानकारी शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत उपस्थित आवेदकों को योजनाओं की जानकारी दी गई। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (स्वत: / श्रम रोजगार), उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने सराहा।

एस पी के निर्देश पर ग्राम पैना में एकल खिड़की समाधान पर आधारित नागरिक सेवा कैम्प/चौपाल क्या हुआ आयोजन


रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में बुधवार को थाना बरहज के ग्राम पैना में  क्षेत्राधिकारी बरहज  अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों ने बेहतर नागरिक सेवा हेतु एकल खिड़की समाधान पर आधारित एक नागरिक सेवा कैम्प/चौपाल का आयोजन किया 
 इस दौरान पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, बैंक विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा उपस्थित रहकर नागरिक सेवा के बेहतरीकरण हेतु समन्वित तरीके से लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बन्धित कुल 07 प्रकरणों में से 04 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष 03 प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । साथ ही विभिन्न विभागों में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे –छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,चाइल्ड हेल्पलाइन आदि के विषय में जानकारी प्रदान किया गया ।

 
 चौपाल मे मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सशक्तीकरण हेतु  थाना बरहज द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को पंपलेट वितरित कर महिला सम्बन्धी अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किया गया और विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090, 112, 1091 आदि के विषय में जानकारी दी गयी ।

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

42 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पत्नी व छः बच्चे हुए बेसहारा परिजनो पर टुटा पहाड़

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षण चौकी अंतर्गत सरहस वह नौका टोला मे 42 वर्षीय युवक फासी के फंदे से लटक कर जान दे दी जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम भिजवाया

जानकारी के अनुसार सरहस वह नौका टोला निवासी दिनेश निषाद पुत्र बिरंहगी निषाद उम्र 42 वर्ष सोमवार की रात्री किसी अज्ञात कारण से घर में पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली सुबह परिजन देखें तो अवाक रह गए जिसकी सूचना राम लक्षन चौकी दी 

 थाना प्रभारी विनोद सिंह व राम लक्षन चौकी इंचार्जअ विनाश मौर्य मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका 

हाला की पारिवारिक तनाव की आशंका जताई जा रही है पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतक की पत्नी इसरावती देवी व छः बच्चे नीतू निधि शिवानी नेहा खुशबूऔर एक बेटा4 वर्ष का कार्तिक है इस घटना से परिवार पर कहर टूट पड़ा

सोमवार, 4 अगस्त 2025

व्यापारी के निधन पर व्यापार मण्डल ने किया शोक व्यक्त

रुद्रपुर,देवरिया रुद्रपुर नगर के दो व्यापारियों के आकस्मिक निधन पर रुद्रपुर उद्योग व्यापार मंडल में एक बैठक कर शोक व्यक्त किया 

मच्छरहट्टा वार्ड निवासी स्व राम हरि गुप्ता,व टेढ़ा स्थान निवासी स्व प्रदीप गुप्ता का  असमय निधन हो गया जिनकी खबर पाकर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर मृत आत्मा की शांति और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया।

 शोक व्यक्त करने वालो मे जिला उपाध्यक्ष महेश वर्मा,पूर्व अध्यक्ष  मनोज भाटिया,नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता पूर्व युवा अध्यक्ष आशीष मोदनवाल, उपाध्यक्ष दीपक वर्मा,राजेश वर्मा,रतन गुप्ता, श्री नरेंद्र मद्धेशिया महामंत्री नंदलाल मद्धेशिया,मंत्री सतीश निगम,मंत्री रवि गुप्ता,श्री राजकुमार वर्मा भोला वर्मा,सत्यम वर्मा,आदि  व्यापारी उपस्थित थे

रविवार, 3 अगस्त 2025

सभासद प्रतिनिधिआज बैठेंगे धरना पर

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के मस्जिद वार्ड की सभासद पुनीता देवीके प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती भू माफिया के खिलाफ अनसूचित जाति के वस्ती पर हो रहे अन्याय के खिलाफ सोमवार को तहसील परिसर मे धरना पर बैठेंगे

रामप्रवेश भारती ने बताया कि भू माफियो के सह पर फर्जी मुकदमे मे फसाया गया जिसको लेकर समाधान दिवस मे एक पत्रक दिया था परन्तु कोई सुनवायी नही हुयी जिसको लेकर तहसील मे शान्ति पूर्वक धरना देगे

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

समाज सेवी मनमथ त्रिपाठी ने किया श्रीराम स्टूडियो का भव्य शुभारंभ

स्वरोजगार सामाजिक उत्थान की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम 

रुद्रपुर (देवरिया) रुद्रपुर नगर के  बस स्टेशन स्थित श्रीराम स्टूडियो का भव्य शुभारम्भ  शुक्रवार को समाजसेवी व युवा नेता मनमथ त्रिपाठी ने फीता काटकर किया इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारीगण एवं युवा उपस्थित रहे।

मनमथ त्रिपाठी ने कहा, कि आज देश को ऐसे ही युवा उद्यमियों की आवश्यकता है, जो नौकरी की तलाश के बजाय दूसरों को भी रोजगार देने की क्षमता रखते हों। स्वरोजगार की यह पहल केवल आर्थिक दृष्टि से नहीं, सामाजिक उत्थान की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। सोनू गुप्ता जैसे युवाओं पर गर्व है, जिन्होंने परिश्रम, साहस और संकल्प के साथ यह कार्य आरंभ किया है।

स्टूडियो के स्वामी सोनू गुप्ता ने कहा, कि श्रीराम स्टूडियो का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को आधुनिक व गुणवत्ता-युक्त फोटोग्राफी सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह स्टूडियो केवल एक व्यावसायिक स्थल नहीं, बल्कि यादों को संजोने का ठिकाना होगा। 

उद्घाटन के अवसर पर स्टूडियो परिसर को भव्य ढंग से सजाया गया था। पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। 

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी, प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती व विजय यादव, रामेश्वर विश्वकर्मा, मनीष मद्धेशिया, राहुल चौरसिया, आकाश जायसवाल, प्रिंस कुमार, मनीष मिश्रा, बृजेश वर्मा सहित काफी संख्या में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे

देवरिया बना प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी चैंपियन बागपत दूसरे स्थान पर गोरखपुर तीसरे स्थान

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय अंडर -10 अंडर -13 तीरंदाजी  प्रतियोगिता का आयोजन श्रीनेत ग्लोबल स्...