शनिवार, 25 जनवरी 2025

मतदाता जागरूक दिवस की गोष्ठी में एस डी एम ने छात्राओं के साथ निभायी शिक्षक की भूमिका

एस डी एम ने छात्राओं को मतदान के लिए किया जागरूक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर एसडीएम श्रुति शर्मा ने तहसील सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान में पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय विद्यालय की छात्राओं को जागरुक करते हुए खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आई जहां ज्ञानवर्धक जानकारी पाकर छात्राएं भी खुश हुई

एस डी एम ने गोष्ठी मे निभायी शिक्षक की भूमिका कहां-  लोकतंत्र में मतदाताओं को अपने पसंद की सरकार चुनने का अधिकार

शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एस डी एम श्रुति शर्मा ने उपस्थित विद्यालय की छात्राओं से मतदाता संबंधित जानकारी चाही जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग का गठन ग्राम सभा का चुनाव कौन करता है पहले चुनाव आयुक्त कौन थे राज्यसभा व लोकसभा में कितनी सीट होती हैं लोकतंत्र निर्वाचन आयोग मतदान और मतदान के अधिकार से संबंधित प्रश्नों की झड़ी लगाकर बच्चों से उत्तर मांगा जहां एसडीएम ने विस्तार से व्याख्या कर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी ज्ञानवर्धक जानकारी पाकर छात्राये भी खुश नजर आए 

 विद्यालय की छात्रा काजल व सुष्मिता सेन ने अपने द्वारा बनाए गए पेंटिंग के माध्यम से मतदान प्रलोभन में न आकर करने आदि जानकारी दी

 एसडीम ने खुद शिक्षक की भूमिका निभाते हुए कहां की लोकतंत्र में मतदाताओं को अपने पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है देश के विकास में युवा वर्ग का अहम रोल होता है इस दौरान उन्होंने इस अभियान के तहत गांव में लोगों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया

बुधवार, 22 जनवरी 2025

फुटबाल टूर्नामेंट के पाँचवें मैच में नेपाल ने कप्तानगंज को 1-0 से हराया

रूद्रपुर, देवरिया। डीएन इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे स्व0 कमलाकांत गुप्त एवं स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन बुधवार को नेपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तानगंज को 1-0 से शिकस्त दी। मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि सपा नेता गौशुल आज़म शेख व रामजी सहाय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 बृजेश पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल को किक मारकर किया।

फुटबॉल टूर्नामेंट के पाँचवें मैच में शुरुआती दौर से ही नेपाल की टीम ने अपना दबदबा बनाये रखा। और हॉफ टाइम के अंतिम पल में नेपाल के 9 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी आकाश थापा ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही। कप्तानगंज ने बराबरी का पूरा प्रयास किया, लेकिन नेपाल की रक्षा पंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। मैच के निर्णायक हीरा निषाद, मुस्तकीम आलम व तुलसी रहे।


 कमेंट्री सज्जाद अली तथा पत्रकार विनय गुप्ता ने किया। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष सज्जाद अली, हीरा निषाद व रमेश प्रधान ने अतिथियों को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

 इस दौरान प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, शिव जायसवाल, संजय कुमार यादव, जयराम चौरसिया, आशुतोष गाँधी, ई0 करूणेश त्रिपाठी, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, मदन उपाध्याय, प्रेम तिवारी, विश्वविजय त्रिपाठी, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रतीक सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, मुकुल सर, बृजेश वर्मा, विकास गौतम, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। सज्जाद अली ने बताया कि टूर्नामेंट का छठवां मैच बृहस्पतिवार को कलकत्ता व मुबारकपुर के बीच खेला जाएगा।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

पुलिस प्रशासन का कच्ची शराब बनाने वालो पर चला बुलडोजर

मनोज रूंगटा

 लक्ष्मीपुर,लुअठई  बड़हरा सहित आधा दर्जन जगह पर चला पुलिस प्रसाशन का डंडा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतू चलाए जा रहे कच्ची शराब के धर पकड़ अभियान में पुलिस प्रशासन के साथ आधा दर्जन जगहों पर दबिश दी जहां कई जगहो पर बुलडोजर भी चलाया जिसमें 8 कुंतल लहन को नष्ट करते हुए 52 पाउच के साथ एक को गिरफ्तार किया

आठ कुंतल लहन नष्ट के साथ दो दर्जन भट्ठिया तोड़ी गई , 52 बंटी,ववली पाउच के एक गिरफ्तार

मंगलवार को नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल के साथ थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई रूवास चौधरी कांस्टेबल राजेश यादव दीवान रणजीत सिंह महिला कांस्टेबल कंचन यादव के साथ बड़हरा स्थित एक भट्टे पर छापा मारा जहां मजदूरों द्वारा जमीन के अंदर लगभग एक दर्जन टैंक बनाकर लगभग पाचँ कुंतल लहन छुपाया गया था जिसे पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट किया 

अवैध कच्ची शराब बनाने वाले डाल- डाल तो पुलिस पात-पात


 जमीन के अंदर छुपाये गये कच्ची शराब को निकलते पुलिसकर्मी
राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य कांस्टेबल शैलेंद्र यादव अजय कुमार के साथ लुअठई  स्थित एक पुराने खंडहर मकान से एक कुंतल लहन तथा लक्ष्मीपुर स्कूल के पीछे से दो कुंतल लहन को बरामद किया वही लुअठई के नौका  टोला में एक किराने की दुकान से 52 पाउच बंटी बबली ,ऑरेंज फुलझड़ी के नाम का बरामद कर संतोष जायसवाल निवासी रुद्रपुर लाला टोली वार्ड को गिरफ्तार आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि कच्ची शराब बनाने व बेचने वालो के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा

सोमवार, 20 जनवरी 2025

राप्ती नदी के नकइल-ददरी पर पीपा पुल न होने से ग्रामीणों को परेशानी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दो जनपदों को जोड़ने वाला राप्ती नदी स्थित नकइल ददरी घाट पर पीपा पुल न होने से लगन के मौसम में राहगीरो सहित ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

बताते चले की नकइल देवरिया जनपद के अंतर्गत आता है वही ददरी गोरखपुर जनपद में आता है जहां आने-जाने वाले के लिए पक्का पुल न होने के नाते पीपा पुल का सहारा होता है जहा विभाग द्वारा अब तक पीपा पुल नहीं लगाया गया  जिससे नकइल सहित अगल-बगल के गांव को गोरखपुर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है

 माया पाति त्रिपाठी ने कहा कि विभाग के अनुसार माह नवंबर में पीपा पुल को लगाया जाता है जो बरसात से पूर्व 15 जून तक हटा दिया जाता है

विकास त्रिपाठी अवधेश यादव बृजेश सिंह अंबिकेश त्रिपाठी अविनाश सिंह राजेश यादव दिनेश शाही चंदू विश्वकर्मा चंचल पांडे रजनीश तिवारी भोला मौर्य ने बताया कि अगर पीपा पुल नहीं लगाया गया तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे

रूद्रपुर ने देवरिया को 5-1 से तथा कप्तानगंज ने मऊ को 1-0 से हराया

रूद्रपुर के खिलाड़ी गोलू के किक के सामने देवरिया के खिलाड़ी धराशायी, अकेले दागा पाँच गोल

मनोज रुंगटा

स्व.सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी एवं स्व कमलाकांत गुप्त की चित्र पर पुष्प अर्पित करते अतिथि गण

रूद्रपुर देवरिया डी एन इंटर कालेज के प्रांगण मे आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति के तत्वाधान स्व.सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी एवं स्व कमलाकांत गुप्त की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को रूद्रपुर ने देवरिया को 5-1 से तथा कप्तानगंज ने मऊ को 1-0 से हरा दिया। 

फुटबॉल मैच के प्रथम पाली का शुभारंभ करते शशांक शुक्ला 

फुटबॉल मैच के प्रथम पाली का शुभारंभ शशांक शुक्ला द्धितीय  पाली का पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर  किया इस दौरान मैच के आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि व मंचासीन लोगों का अंग वस्त्र के साथ माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया

फुटबॉल मैच के दूसरे पाली का शुभारंभ करते पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि. वीरेंद्र शर्मा

 मैच के आयोजकों ने मुख्य अतिथि व मंचासीन लोगों को अंग वस्त्र के साथ माल्यापर्ण कर किया स्वागत 

पहला मैच एन वाई एस सी क्लब कप्तानगंज और स्टार क्लब मऊ के बीच खेला गया । काफी जद्दोजहद के बाद भी पहले हाफ टाइम में एक भी गोल कोई नहीं कर सका। वहीं हाफटाइम के बाद दूसरे मिनट में ही कप्तानगंज के 15 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी करन ने एक गोल मारकर मैच को रोमाँचक मोड़ पर ला दिया। वहीं मऊ की टीम खेल की समाप्ति तक बराबरी के लिए जूझती रही, किन्तु असफल रही। 

मैच के आयोजकों ने मुख्य अतिथि व मंचासीन लोगों को अंग वस्त्र के साथ माल्यापर्ण कर किया स्वागत 

दूसरा मैच रूद्रपुर और देवरिया के बीच खेला गया। पहले हाफ टाइम में ही रूद्रपुर के 14 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी गोलू ने 10 मिनट के अंतराल में लगातार 2 गोल मारा। वहीं हाफटाइम के बाद का मैच शुरू होते ही देवरिया की टीम ने भी एक गोल मार दिया। इससे देवरिया के खिलाड़ियों को थोड़ी उम्मीद जगी। किन्तु रूद्रपुर के 14 नम्बर के खिलाड़ी गोलू ने खेल के अंतिम क्षणों में लगातार 3 गोल मारकर 5-1 से जीत हासिल कर लिया

 मैच में निर्णायक की भूमिका छपरा बिहार के मुस्तकीम आलम ने तथा लाइनमैन की भूमिका तुलसी निगम व इंद्रजीत ने निभाई।सज्जाद अली ने बताया कि आज मेंच छत्तीसगढ़ और आजमगढ़ के बीच खेला जाएगा।

मदनपुर न. पं.अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख ने वार्डो में किया कंबल वितरण

 मानव सेवा सवसे वड़ी सेवा .अली आजम शेख

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया कड़ाके की ठंड में पड़ रही सर्दी को लेकर नगर पंचायत मदनपुर द्वारा अपने नगर पंचायत के वार्डों में कंबल वितरण किया जा रहा है

मदनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के नेतृत्व में मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 कोटिया सभासद दानिश शेख, वार्ड नंबर 11 गोला विजय कश्यप, वार्ड नंबर 12 पूर्वा डॉक्टर गब्बर, वार्ड नंबर 13 राशिद खान, वार्ड नंबर 3 बनकट राकेश साहनी, वार्ड नंबर 5 गनियारी नितिन राव, वार्ड नंबर 15 पहाड़पुर फरीदपुर जयप्रकाश राजभर, वार्ड नंबर 2 मठिया तिवारी सुग्रीव प्रसाद, वार्ड नंबर 8 कदम्ही रूपेश राजभर ,वार्ड नंबर 14 शोहरत शेख ,वार्ड नंबर 6 रमईपुर मालपट्टी में गरीब असहाय के बीच कंबल वितरण किया गया अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख ने बताया कि शासन के निर्देश पर क्षेत्र के गरीब असहाय गरीबों में कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है जहां मानव सेवा सर्वोपरि सेवा है

मदनपुर नगर पंचायत में 2000 कंबल का होगा वितरण ई.ओ

अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव ने बताया कि मदनपुर नगर पंचायत को 2000 कंबल आवंटित हुआ है जहां वार्ड के सदस्यों के साथ कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है

समाधान दिवस में 15 पड़े प्रार्थना पत्र में मात्र तीन का हुआ निस्तारण

जन्म प्रमाण पत्र को लेकर एसडीएम ने ए डी ओ पंचायत को लगाई फटकार

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में किया गया 

मालूम हो कि शनिवार को प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना के तहत घरौदी वितरण कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन न हो सका जिसको लेकर आज सोमवार को आयोजित किया गया

सोमवार को आयोजित समाधान दिवस एडीएम गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होना था जहां  उनकी अनुपस्थिति में एसडीएम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में किया गया समाधान दिवस में एकला मिश्रौलिया निवासी सत्यदेव ने बटवारा संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया एकौना निवासी जवाहर ने नारायणपुर सड़क की जमीन पर  अतिक्रमण को लेकर आवागमन मैं लोगों के परेशानी मदनपुर निवासी पवन जायसवाल ने विद्युत विभाग द्वारा जले मीटर को अब तक न बदलने सहित पचलड़ी कृतपुरा निवासी रागिनी ने रुद्रपुर ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी द्घारा जन्म प्रमाण पत्र न देने की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने सेक्रेटरी सहित ए डी ओ पंचायत को फटकार लगाते हुए शीघ्र ही जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने की आदेश दिया 

समाधान दिवस में राजस्व के आठ पुलिस के चार व अन्य तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के तीन प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया

 समाधान दिवस में संबंधित अधिकारी  लेखपाल व कांनुगो सहित थाना क्षेत्र के पुलिस उपस्थित थी

नगर में अवैध प्लाटिंग को लेकर अधिवक्ता ने दिया एसडीएम को पत्रक

रजिस्ट्री विभाग के साँठ गाठँ से भू माफिया कर रहे हैं काले कमाई का खेल पहुंचा रहे हैं राजस्व के लाखों की क्षति

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व आस पास के सटे क्षेत्र में वे खौफ धड़ल्ले से चल रहे अवैध प्लाटिंग के खेल को लेकर  रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने सोमवार को समाधान दिवस मे एस डी एम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को एक पत्रक देकर रजिस्ट्री विभाग के मिली भगत से हो रहे अवैध प्लाटिंग को जांच कर कार्रवाई करने की मांग की

अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने दिए गए पत्रक में कहा कि रुद्रपुर नगर व सटे आसपास के क्षेत्र में प्लाटिंग का खेल धड़ले से चल रहा है जहां बिना नक्शा व आवासीय दर्ज कराये उसे धड़ल्ले से वेचा जा रहा है नियम के मुताबिक 30 फीट चौड़ी सड़क, पार्क, सीवर सिस्टम, बिजली आदि की व्यवस्था होनी चाहिए जहां कृषि भूमि को आवासीय रूप में परिवर्तित होना चाहिए लेकिन प्लॉटर (भू भूमिया) राजनीतिक संरक्षण में कृषि क्षेत्र के जमीन किसानों से सीधे एग्रीमेंट करा कर रजिस्ट्री विभाग के साठ गाठ से प्लॉटर  प्लाटिंग  कर अपनी काली कमाई के साथ लाखों की राजस्व के छति पहुंचा रहे हैं

एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा की प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लिया गया है जानकारी प्राप्त कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी

न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने फरारी आभियुक्त के घर धारा 82 के तहत की नोटिस चश्पा

रुद्रपुर देवरिया स्पेशल कोर्ट एन आई एक्ट के तहत रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फरारी अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने धारा 82 सी आर पी के तहत नोटिस चश्मा किया 

मालूम हो कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एकला मिश्रौलिया निवासी राजीव कुमार यादव पुत्र रमाशंकर के विरुद्ध थाना गोमती नगर लखनऊ में 1720 /19 के तहत मुकदमा पंजीकृत था जिसको लेकर न्यायालय स्पेशल कोर्ट ने राजीव कुमार को धारा 82 के तहत फराह  घोषित किया  था 

न्यायालय के आदेश पर सोमवार को रुद्रपुर कोतवाली के एस आई धर्मेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल भंवर पाल सिंह कांस्टेबल अंकित राय रामप्रवेश के साथ उनके घर पहुंच कर धारा 82 सीआरपी के तहत नोटिस चश्पा किया

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

अधिवक्ताओं ने एसडीएम की मनमानी कार्य शैली को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कहा- कि मागे माने जाने तक धरना प्रदर्शन रहेगा जारी 

रुद्रपुर-देवरिया तहसील बार एसोसिएशन के आवाहन पर एस डी एम कोर्ट के सामने तहसील के कार्यवाहक अध्यक्ष शशि भूषण सिंह व महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने  धरना प्रदर्शन कर एस डी एम हठ धर्मिता व कार्य शैली रवैया पर विरोध जताया और कहा कि मागे।माने जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

 महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने कहा तहसील की मुखिया न्याय के लिए है जिसमे वार व वेच का सामंजस्य जरूरी है परन्तु एस डी एम हम लोगो  कि वातो (बहस) को ठीक ढंग से न सुन कर मनमानी तरीके  से मुकदमों को खारिज कर देती है कायमी दी जाती है तो उसे स्वीकार नहीं करती मुकदमों को जल्दी निस्तारित करने के लिए नोटिस आदि प्रक्रियाओं का सम्यक रूप से पालन नहीं किया जाता

 अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार पर भी फाइलों को समय स निस्तारण न करने का आरोप लगाया

 धरना मे अधिवक्ता रमेश मणि त्रिपाठी, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, सभा मणि  विश्व विजय मल्ल, सौरभ गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता फणीन्द्र पांडे परशुराम मिश्र, राजेश्वरी मिश्र, आनंद सिंह, बृज बिहारी पांडे भूपेंद्र शर्मा, शशि भूषण निगम, शशि भूषण मिश्रा,  हिमांशु त्रिपाठी, सतीश गुप्ता, पंकज शुक्ला, प्रवीण पांडे, अनिल पांडे, अनुज श्रीवास्तव, रामेश्वर मणि त्रिपाठी, अजीत त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, संतोष सिंह, अनिल द्विवेदी, बालेंद्र पांडे, आदि अधिवक्ता थे

निषादों को गुमराह कर छलने का काम कर रहे हैं निषादो के मुखिया -अशोक निषाद

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम  जंगल पिपरा में भारतीय सर्वजन पार्टी का कार्यक्रम इं रणजीत निषाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद थे उन्होने रुद्रपुर विधानसभा सीट से इं रंजीत कुमार निषाद को प्रत्याशी घोषित करते हुये कहा कि कांग्रेस सपा बसपा व भाजपा मछुआरा समाज के लोगों से सिर्फ वोट लेते आई है लेकिन इनको अभी तक आरक्षण नहीं दिला पायी 

भाजपा सरकार मे गठबंधन के मंत्री हो कर भी मछुआ समाज को नहीं दिला पाये आरक्षण 

 भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि  डॉ संजय निषाद भाजपा गठबंधन में मंत्री है इसके बाद भी मछुआ समाज को आरक्षण नहीं दिला पाये आरक्षण के नाम पर निषादों से वोट ले कर उनको छलने का काम किया लेकिन भारतीय सर्वजन पार्टी मछुआरों की आवाज हमेशा उठाती रहेगी

 उन्होने कहा भारतीय सर्वजन पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से  इं रंजीत कुमार निषाद को प्रत्याशी घोषित किया है जो वर्षों से सर्वजन पार्टी मछुआरा समाज के लिए आवाज बुलंद कर हे है ई रंजित निषाद ने कहा कि पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रत्याशी घोषित किया है मै जनता के लिए शिक्षा चिकित्सा दलित और पिछड़ों को आगे ले जाने के लिए हमेशा तत्पर रहूगा

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर को देवरिया जनपद के आई जी आर एस निस्तारण में मिला प्रदेश मे प्रथम स्थान

पुलिस आधीक्षक ने कहा -यह उपलब्धि पुलिस टीम के समर्पण, मेहनत और कर्तव्य परायणता का प्रतीक है

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नेतृत्व में देवरिया जनपद में आइ जी आर एस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेशन सिस्टम) माह दिसम्वर के निस्तारण मैं प्रदेश शास्त्र में देवरिया जनपद के प्रथम स्थान पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें निस्तारण प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया

पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को प्रशक्ति पत्र देकर किया सम्मानित कहा यह उपलब्धि हमारे साथ टीम भावना का प्रयास 


पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुये  कहा कि यह उपलब्धि हम सभी का प्रयास है उन्होंने सभी कर्मचारियों को इसी प्रकार की टीम भावना से कर्तव्य निष्ठा और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया 

इस अवसर पर प्रभारी आई जी आर एस निरीक्षक बरजोर सिंह उ.नि.श्याम राज सिंह, का. राजीव त्रिपाठी, का.शिवा नन्दन मिश्रा म.का.रोमा सोनकर म.का. पूनम सिंह को सम्मानित किया कर्मचारियो ने इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ी को किया सीज

 

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन ब्रज के तहत  थाना प्रभारी रतन पांडे व टीम द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बस स्टेशन रूद्रपुर के पास अभिषेक राजभर पुत्र राम प्रीत राजभर की एक मोटर साईकिल  जो  साइलेंसर मोडिफाइड कराके पटाके की आवाज निकाल रहा जा उसे सीज कर  दिया

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के एक गाव निवासी युवती ने नरायनपुर  निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म  करने का तहरीर देकर आरोप लगाया  जिस पर पुलिस ने उक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया

युवती ने एकौना थाने में दिए गए तहरीर मे कहा कि 12 जनवरी को बगल के गांव के रहने वाला एक युवक अपने घर वालों से शादी की बात करने के लिए बाइक से बुलाकर घर ले गया युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया और रात्रि में अपने दोस्तों के साथ उसके गांव के गेट पर छोड़कर चला गया 

पिड़िता के मुताबिक 2 साल पहले आरोपीय युवक से उसकी जान पहचान हुयी थी तभी से वह शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन युवती ने शादी से पहले ऐसा करने से मना कर दिया था पुलिस ने महिला के तहरीर पर उक्त युवक  के विरुद्ध 3/24 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

गाड़ियों से पार्किंग शुल्क तो लगता है लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं

नगर पंचायत ने लाखों  खर्च कर लिया है जमीन लीज पर

रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत द्वारा  जीप कार  मोटर ई- रिक्शा से पार्किंग शुल्क (स्टैंड) का निर्धारित शुल्क लिया तो जाता है लेकिन उनके पार्किंग के लिए नगर पंचायत द्वारा बनाए गए स्टैंड पर कोई समुचित  व्यवस्था धरातल पर नहीं है जबकि कागज मे नगर पंचायत  लाखों खर्च कर स्टैंड के लिए जमीन लीज पर ले रखी है

बताते चले की नगर पंचायत द्वारा वाहनों के पार्किंग हेतु (स्टैंड)  नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रोड, तहसील वाई पास, आदर्श चौराहा ,सेमरौना ,भभौली   पर वनाया गया जहां शौचालय व यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट की बेंच लगाई गई है परंतु वहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है सूत्रों की माने तो पांचो स्टैंड के लिए लाखों रुपए खर्च कर वार्षिक  हिसाब से लीज पर ली गई है जो धरातल पर न होकर कागजों में है इसीलिए वहां ई रिक्शा जीप कार मोटर स्टैंड पर न लगाकर नगर के व्यस्ततम सड़कों पर लगाते हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है एस डी एम के बैठक में इस बात का जिक्र सभासद उपेन्द्र मास्टर ने उठाई थी जिस पर एसडीएम ने मौके पर स्टैंड का निरीक्षण  कर नगर पंचायत के ई ओ को तत्काल पार्किंग को सही कराने की व्यवस्था कहीं

 इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि पार्किंग शुल्क स्टैंड पर का एस्टीमेट बना दिया गया है जिस पर कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा टूटे प्याऊ टॉयलेट को सही कराया जाएगा तथा रेट लिस्ट लगाकर एक आदमी नियुक्त किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्टैंड के लिए लीज पर जमीन ली गई है

सोमवार, 13 जनवरी 2025

सहभोज कार्यक्रम एकता का संदेश प्रांत प्रचारक रमेश जी

विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया कंबल वितरण कहा - मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा

रुद्रपुर देवरिया आर एस एस सेवा भारती के तत्वाधान मे पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के आवास लक्ष्मीपुर में मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर सहभोज  खिचड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां विधायक द्वारा गरीबों असहायो में कंबल वितरण किया गया इस दौरान उपस्थित एस डी एम श्रुति शर्मा व क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व अन्य भाजपा पदाधिकारी  कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए गरीबों में कंबल विवरण किया बताते चलो की विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा प्रति वर्ष सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस दौरान कंबल विवरण किया जाता है 

कार्यक्रम में उपस्थित आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि सामूरित सहभोज का आयोजन समरसता का संदेश देता है समरसता से ही देश समृद्धिशाली और संपदा की ओर बढ़ेगा

सहभोज कार्यक्रम से आती है समरसता एसडीम श्रुति शर्मा


एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति पर ऐसा सहभोज आयोजन एकता का संदेश है 

सहजानंद राय ने कहा कि सनातन धर्म में सबको समान रूप से रहने का अधिकार है हमें इसी समरसता को कायम रखने की रखने की जरूरत हैज

जयप्रकाश निषाद  ने कहा सामूहिक सहभोज  एक दूसरे का आपसी मतभेद बुलाकर सबको एक साथ रखने का संदेश देता है सहभोज पर हजारों लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन कराया गया तथा दूर-सुदूर से आए हुए असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल का भी वितरण किया गया

कार्यक्रम में डॉक्टर मकसूदन मिश्रा ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान डॉक्टर अजय मणि त्रिपाठी संगम धर द्विवेदी राजीव गुप्ता तेज प्रताप गुप्ता कौशल किशोर सिंह सुनील गुप्ता दिलीप जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे

रविवार, 12 जनवरी 2025

रुद्रपुर कोतवाली में जप्त वाहन की होगी नीलामी , प्रक्रिया जारी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ऑपरेशन क्लीन के तहत चलाए जा रहे हैं अभियान में विभिन्न अपराधों में रुद्रपुर कोतवाली में जब्त लगभग चार दर्जन गाड़ियों का नीलामी किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया जारी है 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश में रुद्रपुर कोतवाली में जब्त लावारिस एक्सीडेंट चोरी आदि विभिन्न घटनाओं में वांछित वाहनों का नीलामी किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया जारी है

 उन्होंने बताया कि इसके पूर्व रुद्रपुर कोतवाली में लगभग 50 गाड़ियों की नीलामी की गई थी तथा दो दर्जन से अधिक वाहन स्वामियों को कोर्ट के माध्यम से गाड़ी दिया गया था

कोर्ट के आदेश पर खलिहान के जमीन से अवैध कब्जा हटा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भाली चौर में खालिहान की जमीन पर हुए अवैध कब्जा में तहसीलदार कोर्ट के बेदखली के आदेश क्रम में राजस्व अधिकारी ने बुलडोजर लगाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर तहसीलदार कोर्ट में ग्राम भाली चौर मे आराजी संख्या 642 मी जो सरकारी अभिलेख में खलिहान था जिस पर कुछ व्यक्तियों द्घारा अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराया गया था जहां तहसीलदार कोर्ट न्यायालय के आदेश क्रम में नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल अपने राजस्व निरीक्षक अकरम सुग्रीव मिश्रा लेखपाल मेनेंद्र कुमार संकट मोचन चतुर्वेदी सुधांशु मिश्रा व पुलिस बल के साथ बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जा को हटवाया

रुद्रपुर कोतवाली में हुआ वादी संवाद दिवस का आयोजन

 आधा दर्जन वादियो से पुलिस ने किया संवाद

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नई पहल पर अपराधी घटनाओं मारपीट हत्या के प्रयास चैन स्नैचिग चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को  रुद्रपुर कोतवाली में वादी संवाद दिवस आयोजन किया गया जहां आधा दर्जन वादियो से घटना संबंधी जानकारी प्राप्त किया गया 

वादी संवाद दिवस थाना प्रभारी रतन पांडे टाउन इंचार्ज संदीप सिंह के देखरेख में लगा जहां मुकदमा अपराध संख्या 127/24 वादी अंजू देवी को बुलाकर वाछित अभियुक्त के गिरफ्तारी पर चर्चा 556 /24 रुद्रपुर लाला टोली वार्ड सावित्री देवी 564/23. तथा 363/ 24 वादनी रानी राजभर की पुत्री 8 महीना पूर्व गायब हुई लड़की से संबंधी अधिकारियों ने जानकारी प्राप्त की 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि उच्च अधिकारियों को निर्देश पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया है जहां वादियो से बातचीत कर घटनाओं पर समीक्षा की जायेगी

राष्ट्रीय अधिवेशन में रुद्रपुर से हजारों की संख्या में पहुंचेंगे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता .अजय सिंह

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया निषाद पार्टी द्वारा गोरखपुर के देवरिया बाईपास सिक्टौर  चौराहा पर आयोजित 12 वे संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाने वाले  राष्ट्रीय अधिवेशन सम्मेलन को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव अजय सिंह ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित जनता से सम्मेलन में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की

राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद होंगे

अजय सिंह ने बताया कि रुद्रपुर विधानसभा से नगर व चारों मंडल से कार्यकर्ता राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचेंगे जहां उनके हक और हकूक की चर्चा की जाएगी

बताते चले की सम्मेलन को सफल बनाने के लिए डॉक्टर संजय निषाद द्वारा संवैधानिक न्यायिक यात्रा अजय सिंह के नेतृत्व में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई थी 

उन्होंने कहा की यात्रा का उद्देश्य मछुआ समाज को एकजुट करना और उनके हक के लिए लड़ाई लड़ना है यात्रा के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया था ताकि वह लोग अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

नगर पंचायत ने छः ई रिक्शा व सात दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

एक माह बीत गया एस डी एम के आदेश का मछली मंडी हटाने का नहीं हो पाया पालन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर को अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु एस डी एम के बैठक में दिए गये निर्देश का पालन न हो अपने पर रविवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव ने अपने कर्मचारियों के साथ नगर के वीच सड़क पर खड़े छः ई रिक्शा व अति क्रमण के दायरे मे आये सात दुकानों से जुर्माना वसुला जो आदेश का उल्लंघन कर सड़क पर अतिक्रमण किए थे

वहीं लोगों का कहना है कि यह आदेश मछली मंडी पर नहीं लागू हो पा रहा है जबकि एस डी एम ने एक माह का मछली मंडी हटाने का समय दिया था

 अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के ई रिक्शा वालों का रूट निर्धारित कर दिया गया है लेकिन उसका पालन न करने के आप में ई-रिक्शा सहित दुकानदारों से दो हजार  का जुर्माना वसूला गया है 

उन्होंने कहा कि मछली मंडी का जगह निश्चित है जिस पर मिट्टी गिराया जा रहा है शीघ्र मछली मंडी विस्थापित कर दी जाएगी

महावीर प्रसाद द्विवेदी साहित्य सम्मान पुरस्कार से सम्मानित होंगे एसडीएम अवधेश निगम

 एसडीएम अवधेश निगम की लिखी हुई मैं भूल सकता हूं क्या, अंजुलि भरा एहसास व अनटोल्ड इमोशन नामक पुस्तक का हाल में ही हुआ है विमोचन

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील में एस डी एम (न्यायिक )पद पर कार्यरत अवधेश निगम को उत्तर प्रदेश शासन का एक लाख का प्रतिष्ठित महावीर प्रसाद द्घिवेदी साहित्य सम्मान पुरस्कार हेतु चयन किया गया जिन्हें 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में सम्मानित किया जाएगा

19 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में करेंगे सम्मानित

 एस डी एम अच्छे कवि व कथाकार है जो सामाजिक सरोकार से भी ताल्लुक रखते हैं जिनकी लिखी हुई कहानी संकलन "मैं भूल सकता हूँ क्या " अंग्रेजी संस्मरण "अनटोल्ड इमोशन्स " रवीना प्रकाशन ,काव्य संकलन "अंजुलि भर एहसास " जिसे हमरुह प्रकाशन नई दिल्ली ने प्रकाशित किया गया जहा वीते दिन नागरी प्रचारणी सभा देवरिया में इन तीनों पुस्तकों का विमोचन किया गया था यह पुस्तक एमेजॉन व फिलिपकार्ड में खूब बिक्री हुई और कहानियों को खूब सराहा गया  इसके अतिरिक्त कई काव्य संकलन भी प्रकाशित हुए है जिसमें "अपरिपक्व शब्द " "एक सरल रेखा के अनेक बिंदु " "पाती प्रीत की ' विशेषकर चर्चित  रहा श्री निगम प्रशासनिक दायित्यों के साथ अपनी साहित्यिक अभिरुचि भी बनाये रखते है

शनिवार, 11 जनवरी 2025

समाज के हर वर्ग एकजुट होकर भेदभाव को करें खत्म डॉक्टर रतनपाल सिंह

 संविधान गौरव दिवस पर दलित बस्तियों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकाश खंड के ब्लाक सभागार में संविधान गौरव दिवस आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने संविधान दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान न केवल देश की व्यवस्था का आधार है बल्कि सभी नागरिको के लिए समानता स्वतंत्रता और न्याय सुनिश्चित करता है आज दलित समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव को उन्होंने शर्मनाक बताया और इसे जड़ से मिटाने का संकल्प व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह गांव की दलित बस्तियों में जाकर उनकी समस्याओं को समझने और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया जाएगा समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर इस भेदभाव को समाप्त करना होगा 

समाधान दिवस पर जिला महामंत्री प्रमोद शाही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम रमेश सिंह संगम धर द्विवेदी कमलेश सिंह गिरीश नारायण सिंह मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह अरविंद शुक्ला क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि सहित  भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

सपा के मनोनीत जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी के रुद्रपुर आगमन पर सपाईयों ने किया भव्य स्वागत

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष के संस्तुति पर जिला अध्यक्ष व्यास यादव ने हरेंद्र सिंह त्यागी को बनाया सपा का जिला उपाध्यक्ष

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायन उर्फ खोखा सिंह के प्रतिनिधि अम्मा उर्फ अमवा निवासी हरेंद्र सिंह त्यागी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सस्तुति पर जिलाध्यक्ष देवरिया व्यास यादव ने जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है उनके मनोनीत के दौरान रुद्रपुर के प्रथम आगमन पर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सपाईयों ने फूलमालाओं से  स्वागत किया

बताते चले की हरेंद्र सिंह त्यागी समाजवादी के कर्मठ सिपाही व जुझारू नेता है जो उन्होंने पूरी जवानी समाजवादी के लिए लगा दिया जहां आज प्रदेश के मुखिया द्वारा जिला उपाध्यक्ष का पद देकर सम्मानित किया गया

पार्टी  के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा हरेन्द्र त्यागी

 मनोनीत जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी के रुद्रपुर आगमन पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अली आजम शेख अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लल्लन गुप्ता डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता शहादत हुसैन महंथ यादव अवनीश यादव कृष्णा यादव जितेश यादव अमित यादव आदि सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया हरेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पार्टी  के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा आगामी 2027 के चुनाव में समाजवादी की जीत प्रचंड वहुमत से होगी

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...