शुक्रवार, 21 मार्च 2025

अखिल भारतीय ऊनाई साहू वैश्य महासभा ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

 समाज को एक जुट होकर अपनी लड़ाई लड़ने की जरूरत छठठे लाल निगम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया नगर स्थित कृष्ण मैरिज हॉल में गुरुवार को अखिल भारतीय ऊनाई साहू वैश्य महासभा द्घारा होली मिलन समारोह एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया उपास्थित लोगो ने फूलों के होली खेलकर एक दुसरे  को होली की बधाई दी और वैश्य समाज को एकजुट कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया

मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व चेयरमैन छट्ठे लाल निगम ने कहा की वैश्य समाज का योगदान देश और समाज  निर्माण में उल्लेखनीय है शैक्षणिक सामाजिक एवं राजनीतिक पिछड़े पन क़ो दूर करने के लिए हमें एक जुट होकर अपनी लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

समारोह को आत्माराम गुप्ता, दीनानाथ गुप्त,संदीप कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता मनीष कुमार गुप्ता  मृत्युंजय प्रसाद विशारद, एडवोकेट मदन मोहन गुप्ता, इंजीनियर सुशील चंद्रगुप्त ने भी संबोधित किया समारोह में अरविंद गुप्ता, सभासद सुशील निगम, लेखपाल मनीष गुप्ता, परशुराम गुप्तशशि भूषण निगम,राधेश्याम निगम, रवि प्रताप गुप्ता, संजीव गुप्ता, सज्जन गुप्त, शशांक शेखर गुप्त दीपक गुप्त श्रवण गुप्त, प्रिंस निगम, सोहनलाल निगम, राजेश गुप्ता, शंभू गुप्त, भोला गुप्त, धीरज निगम श्रवण निगम, उपेंद्र निगम, धर्मेंद्र गुप्त, रंजीत गुप्त, घनश्याम गुप्त मदनलाल निगम, सतीश निगम, ऋतिक, सूरज मनोज गुप्त, विजय गुप्ता, रतन गुप्ता, अमित निगम, धनंजय गुप्त, सौरभ गुप्ता, शंकर निगम, जयप्रकाश निगम, कृष्ण मोहन गुप्त आदि लोग उपस्थित थे समारोह के अध्यक्षता विनय गुप्त ने किया

लगना देवी ताराकांत महाविद्यालय मे चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 स्काउट गाइड विषम परिस्थितियों में सामंजस्य बनाकर जीवन जीने की कला को करता है विकसित

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया क्षेत्र के रानिहवा स्थित लगना देवी ताराकांत महाविद्यालय मे चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ 

मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मंजेश कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह द्वारा स्काउड टोलियो द्वारा निर्मित  कैंपों का निरीक्षण कर टोली नायको एवं सदस्यों का परिचय प्राप्त किया 

स्काउट गाइड प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण हमे विषम परिस्थितियों में सामंजस्य बनाकर जीवन जीने की कला को विकसित करता है विभागाध्यक्ष ने टोलियो को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट साहसी , निर्भीक एवम्  स्वावलंबी होता है  इसका प्रमुख उद्देश्य समाज को राष्ट्रोन्मुख बनाना हैं। समापन समारोह का आयोजन राजू मौर्य व नंदिनी सैनी के देखरेख में किया गया

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता जयराम यादव नन्द कुमार यादव अखिलेश यादव भोला प्रसाद नीलम मिश्रा साधना तिवारी अरविंद यादव अजीत सिंह रमेश यादव आदि उपस्थित थे कार्यक्रम के संयोजक  कामेश्वर पांडेय द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

डिजिटल युग में भारतीय भाषाएं:अवसर और चुनौतियां" विषय संगोष्ठी सम्पन्न

 तकनीकी क्रांति में भारतीयों का योगदान सर्वाधिक प्रो.हरीश

मनोज रूगटां

रुद्रपुर देवरिया  रामजी सहाय पी जी कॉलेज  के सुमित्रा सहाय सभागार में "डिजिटल युग में भारतीय भाषाएं:अवसर और चुनौतियां" विषय पर  राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी की शुरुआत माँ सरस्वती व स्व सहाय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित के साथ किया गया  प्राचार्य प्रो कालेज के प्राचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों का माल्यापर्ण कर अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया

संगोष्ठी को प्रो.हरीश अरोडा आचार्य,हिंदी विभाग,पी जी डी ए वी कॉलेज,दिल्ली  ने अपने संबोधित करते हुये  कहा कि ज्ञान के मामले में हम बहुत समृद्ध हैं,परंतु हम उसका सही से उपयोग करने में असमर्थ हैं,यदि कोई भाषा मरती है तो उस राष्ट्र की एक संस्कृति मरती है,तकनीकी क्रांति में भारतीयों का योगदान सर्वाधिक रहा है 

 डॉ. प्रतीक सलगर,सहायक आचार्य,मराठवाडा मित्र मंडल,शंकर राव चौहाण विधि  महाविद्यालय पुणे ने कहा कि भाषा के जन्म के चार स्तर. होते हैं,भाषा का उद्देश्य भावनाओं को समझना होता है,

 संगोष्ठी में कुल 5 तकनीकी सत्र हुए जिसमे वक्ता के रूप में  प्रो वाचस्पति द्विवेदी,प्रो राकेश पाण्डेय,प्रो सुनीता दुबे,प्रो सुषमा पाण्डेय,डॉ अविनाश कुमार पाण्डेय, डॉ. प्रतीक उपाध्याय, प्रो. मंजू मिश्र,प्रो.शैल पाण्डेय,प्रो एस पी मिश्र,डॉ. राम पाण्डेय ने विभिन्न उप विषयों पर अपने विचार व्यक्त किया,

तकनीकी सत्रों का संचालन डॉ. मनीष कुमार,डॉ. आनंद मोहन,डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवम डॉ शरद वर्मा ने किया,

समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो ममता मणि त्रिपाठी, प्राचार्या, उदित नारायण पी जी कॉलेज, पडरौना, विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रो.विनोद मोहन मिश्र, प्राचार्य,बुध्द पी जी कॉलेज, कुशीनगर उपस्थित रहे

इस अवसर पर डॉ.नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ.सज्जन कुमार गुप्त,,डॉ गौरव पाण्डेय,डॉ विमल कुमार,डॉ अजय पाण्डेय,डॉ. रेखा पाण्डेय ,डॉ. अशोक सिंह,डॉ. दिव्या त्रिपाठी,डॉ. विनीता दीक्षित ,सहित अन्य  प्राध्यापक गण, शोध छात्र एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन धीरज मद्देशिया ने किया

गुरुवार, 20 मार्च 2025

डिजिटल युग में भारतीय भाषाएं:अवसर और चुनौतियां" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज

रुद्रपुर देवरिया नगर स्थित रामजी सहाय पी जी कॉलेज में  शुक्रवार को  भारतीय भाषा समिति,शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुदानित "डिजिटल युग मे भारतीय भाषाएं:अवसर और चुनौतियां" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई है,जिसमे उदघाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.हरीश अरोड़ा,आचार्य ,हिंदी विभाग,पी जी डी ए वी कॉलेज, दिल्ली तथा विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. प्रतीक सलगर,सहायक प्राध्यापक,मराठवाड़ा मित्र मंडल,शंकर राव चौहाण विधि महाविद्यालय, पुणे,महाराष्ट्र उपस्थित रहेंगे,समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.ममता मणि त्रिपाठी, प्राचार्य, उदित नारायण पी जी कॉलेज,पडरौना, कुशीनगर तथा प्रो.विनोद मोहन मिश्र,प्राचार्य,बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर उपस्थित रहेंगे,

संगोष्ठी के विभिन्न तकनीकी सत्रों  में वक्ता के रूप में प्रो.वाचस्पति द्विवेदी, अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग,संत विनोबा पी जी कॉलेज,देवरिया, प्रो.राकेश पांडेय, प्राचार्य,नेशनल पी जी कॉलेज, बड़हल गंज, गोरखपुर ,प्रो सुनीता दूबे, प्रो सुषमा पाण्डेय ,गोरखपुर विश्वविद्यालय ,डॉ. अवनीश कुमार पाण्डेय, डॉ प्रतीक उपाध्याय, प्रो मंजू मिश्रा, प्रो.शैल पाण्डेय ,प्रो एस पी मिश्र, डॉ राम पाण्डेय उपस्थित रहेंगे,  अलग -अलग तकनीकी सत्रों का संचालन डॉ. मनीष कुमार,डॉ आनंद मोहन,डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव और डॉ. शरद चंद्र वर्मा करेंगे ,यह जानकारी संगोष्ठी के संयोजक डॉ. धीरज कुमार मद्देशिया ने दी

मंदिर के दान पात्र चोरो ने तोड़ा ताला पुजारी ने दी तहरीर

 रूद्रपुर देवरिया नगर के सेमरौना घाट स्थित मातेश्वरी मंदिर का चोरों ने दान पात्र का ताला तोड़ दिया जिसकी लिखित तहरीर मंदिर के पूजारी सुखराज पाल रुद्रपुर कोतवाली में दी और कहां की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दान पात्र का ताला तोड़कर रुपया चुरा लिया गया

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए समाज को करें जागरुक एसडीएम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत एसडीएम हरिशंकर लाल ने स्वास्थ्य ,पंचायती राज, कृषि पशुपालन, शिक्षा ,बाल विकास परियोजना , नगर पंचायत के साथ तहसील परिसर में बैठक की वैठक मे 1अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति स्वयं और नागरिकों को जागरुक करने को कहा गया जिसमे आशा कार्यकर्ता और आँगनबाड़ी घर घर जाकर दस्तक देंगी साथ ही बुखार , कुष्ठ, टी बी के मरीजों की लिस्ट बना कर एएनएम को देंगी 

एसडीएम हरिशंकर लाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ब्लॉक सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की बैठक में शासन द्वारा चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति गंभीरता लाने के निर्देश दिए।

 उन्होने संचारी रोगों के प्रति समाज को जागरुक रखने, संचारी रोग नियंत्रण के लिए सफाई, शुद्ध पेयजल के प्रति समाज को जागरुक करने को कहा जिसमे स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी, आशाओं, राशन डीलरों से अभियान में सहभागिता होगी

 अधीक्षक डा० एस के राव ने कहा की संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के बारे नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने संचारी रोगों में मच्छर जनित रोगों मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, टाइफाइड आदि रोगों के लक्षण मिलते ही उपचार की सलाह दी।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल , अधीक्षक डा० एस के राव,खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह, बीएचडब्लू  विकास कुमार बीपीएम सुशील पांडेय ,एआरओ जय प्रकाश यादव,सीडीपीओ दया राम, यूनिसेफ अरशद जमाल , अमित मिश्रा डब्ल्यूएचओ अनिल गिरी , कृषि विभाग डा० प्रदीप सिंह, सुनील तिवारी आदि लोग थे

सपा के मासिक बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बनी रणनीति

रूद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी रुद्रपुर ब्लाक की एक मासिक बैठक शर्मा मैरिज हाल पर किया गया

वैठक मे आगामी  विधानसभा चुनाव पर रणनीति वनाया गया तथा निर्णय लिया गया कि 2027 के चुनाव जीतने के लिए  पी डी ए की बैठक होगी तथा सरकार के विफल कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा 

 वैठक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सपा नेता वीरेंद्र शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिकंदर यादव ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव राष्ट्रीय सचिव श्री सहादत हुसैन अंसारी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव  मुरारी कनौजिया विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव  ब्लॉक प्रभारी श्री सिकंदर यादव  जितेश यादव धर्मेंद्र निषाद पारस पांडे राजेश यादव रामदेव यादव दीपू यादव शैलेश यादव शंभू नाथ यादव अंकित पासवान अमन शर्मा विनय यादव महंत यादव गमानिषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

सेमरा पुल पर जाली लगाने के लिए समाजवादियों ने एसडीएम को दिया पत्रक

आधा दर्जन से अधिक लोग कर चुके हैं सुसाइड

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर कोतवाली क्षेत्र के  राप्ती नदी स्थित सेमरा पुल पर आए दिन युवक और युवतियों द्वारा कर रहे सुसाइड को लेकर सपा नेता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम हरिशंकर लाल को एक ज्ञापन दिया और सेमरा पुल के साथ अन्य पुलों पर भी जाली लगाने की मांग की ताकि पुल बने (सुसाइड पॉइंट) को रोका जा सके

मंगलवार, 18 मार्च 2025

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत छः राजस्व ग्राम सभा के 11 स्थान से हटा अतिक्रमण

  

रूद्रपुर देवरिया ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत तीसरे दिन  रुद्रपुर तहसील में छः राजस्व ग्राम सभा के 11 स्थान से अतिक्रमण हटाया गया जिससे  अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गईमा लूम हो कि रुद्रपुर तहसील में 115 स्थान अतिक्रमण का चिन्हित किया गया है जिसको मुक्ति कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है

एसडीएम हरिशंकर लाल की तरफ से गठित टीम मे तहसीलदार  रूद्रपुर व नायब तहसीलदार रूद्रपुर / महेन तथा राजस्व निरीक्षकगण व लेखपालगण की उपस्थिति में 6 ग्राम से 11 सार्वजनिक व ग्राम समाज की भूमियो से अवैध कब्जो को हटवाया गया।

राजस्व ग्राम विठ्ठलपुर के गाटा संख्या 190/0.040 हे०, व 225/0.028 हे0 व 210/0.032 व 207/0.032 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम अंकित है, जिसपर जोत के रूप गेहू की खड़ी फसल पर 06 व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे श्री राधेश्याम द्विवेदी राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारीगण की उपस्थिति में खाली कराया गया, इससे लगभग 3700 लोग लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम मढौरा के गाटा संख्या-99क/0.040 हे0 जो राजस्व अभिलेख में खलिहान के नाम दर्ज है, जोत के रूप सरसो की खड़ी फसल लगी थी जिसमे 03 व्यक्तियों द्वारा अबैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे श्री संतोष कुमार राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारीगण की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गावं सभा के लगभग 50' लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम पटखौली के गाटा संख्या 130/0.0036 है० जो राजस्व अभिलेख में ग्रामसभा भूमि के नाम दर्ज है, जिस पर कच्चा गैर आवासीय के रूप में 01 व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया था, जिसे श्री अनिल कुमार तिवारी नायब तहसीलदार की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 10 लोग लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम शीतल माझा के गाटा संख्या 96 मि/0.002हे जो राजस्व अभिलेख में सड़क के नाम दर्ज है. जिसपर छप्पर के रूप में 01 व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया था, जिसे चन्द्रशेखर वर्मा, तहसीलदार रूद्रपुर के उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गाव के लगभग 30 लोग लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम उसरी खुर्द के गाटा संख्या 171/0.081 हे जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, जिसपर जोत के रूप गेहू की खड़ी फसल पर 10 व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया था, जिसे श्री सुग्रीव मिश्रा राजस्व निरीक्षक व राजस्व टीम की उपस्थिति में करा दिया गया, जिससे गाव के लगभग 40 लोग लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम परसिया हिरामन के गाटा संख्या 9/0.069 हे व गाटा स० 45/0.098 हे0 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, जिसपर जोत के रूप गेहू की खड़ी फसल पर 02 व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया था, जिसे श्री राधेश्याम द्विवेदी राजस्व निरीक्षक व राजस्व टीम की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गाव के लगभग 290 लोग लाभान्वित होंगे।

एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान शुरू हो गया है  कुल 115 स्थान चिन्हित किया गया है सभी जगह  को कब्जा मुक्ति किया जाएगा और अतिक्रमणकरियो  के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी



वैश्य महासभा की होली मिलन समारोह में फगुआ व चैता के गीतों की वही बयार

 समारोह मे वैश्य समाज को एकजुट होने का दिया सन्देश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के स्थित गौरी गोपाल बैंक्विट हॉल मध्यदेशीय कानू हलवाई मोदनवाल समाज के बैनर तले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित गायक द्वारा फगुआ व चैता के गीत पर लोगों को रखने पर मजबूर कर दिया जहां लोग एक दूसरे पर फूलों की होली खेलते हुए होली की बधाई दी

मंच पर आसीन डॉक्टर ओ पी गुप्ता डॉक्टर घनश्याम गुप्ता डॉक्टर विजय कांदू नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रेमचंद ,जगदीश जायसवाल, राजाराम गुप्ता, मनोज रूंगटा सत्य प्रकाश गुप्त विनय गुप्ता साधु शरण जायसवाल सभी को होली की बधाई देते हुए वैश्य समाज को एकजुट होने का आवाहन किया

समारोह के आयोजक सुभाष चंद्र मद्धेशिया ने आए सभी  सभी वैश्य समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए लोगों को एक जुट होने तथा शिक्षा पर जोर देने की अपील की

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए जगदीश जायसवाल ने चैता का गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया

पुलिस ने एक अदत देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर के निर्देश पर चलाये जा रहे नाकाबंदी अभियान में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर निवासी वांछित अभियुक्त विकास सोनकर पुत्र हरी सोनकर को चेकिंग के दौरान झिरझिरवा सूरजपुर के पास से गिरफ्तार किया जिसके पास से एक अदत देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति अपराधी प्रकृति का था जिसके ऊपर एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था गिरफ्तार करने वालो मे राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य का.अजय सिंह का. शैलेन्द्र सिंह का. धनन्जय बिन्द का. जवाहर बिन्द थे

न.पं मदनपुर के कदमही स्थित प्राचीन मंदिर का एक करोड़ 95 लाख से होगा जीर्णोधार जयप्रकाश निषाद

रुद्रपुर देवरिया विधायक जय प्रकाश निषाद के प्रयास से नगर पंचायत मदनपुर के कदमही स्थित प्राचीन मंदिर का बंधन योजना के तहत एक करोड़ 95 लाख की लागत से जीर्णोधार व सुंदरीकरण होगा 

यह जानकारी विधायक जयप्रकाश निषाद ने देते हुए बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा बंधन योजना के तहत मदनपुर नगर पंचायत के कदमही स्थित प्राचीन मंदिर के विकास में जिर्णोधार तथा सुंदरीकरण के लिए स्वीकृति हो चुकी है जिसमें इंटरलॉकिंग फर्शिग संपर्क मार्ग हेतु आर सी सी रोड नाली निर्माण रेन बसेरा चबूतरा साइनेज पभ प्रकाश वाटर कियोस्क सहित वैठने के लिए वैचेज की व्यवस्था होगी

सोमवार, 17 मार्च 2025

युवक ने सेमरा पुल से लगायी छलांग गोताखोरों द्वारा खोज जारी

परिजनों ने बताया - घटना के पूर्व वीडीओ बनाकर भेजा था  पुलिस ने लिया मोबाइल को कब्जे में

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने मदनपुर थाना क्षेत्र के राप्ती नदी स्थित सेमरा पुल से सोमवार के प्रातः गहरे पानी में छ्लांग लगा ली घटना के पूर्व युवक ने एक वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा था जो वीडियो देखते आनन फानन में पहुंचे तो वहां बोलेरो वह उसका मोबाइल मिला परिजनों ने तुरंत मदनपुर थाना को सूचना दी जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर मोबाइल व बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर गोताखोरों के माध्यम से युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर थाना क्षेत्र के चिलवन मोहन टोला अहिरान निवासी पवन यादव उम्र 27 वर्ष पुत्र सुरेश यादव सोमवार के प्रातः अपने  बोलेरो से मदनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पुल पहुंचकर अपने परिजनों को अनहोनी करने का संदेश एक वीडियो के माध्यम से 3.15 पर भेजा परिजन कुछ ही देर बाद उस स्थल पर पहुंच गए वहा पवन का मोबाइल व बोलेरो मिला पवन के पिता सुरेश ने मदनपुर थाने अपने पुत्र के सेमरा पुल से कूदने की  सूचना दी  थाना प्रभारी विनोद सिंह मौके पर पहुंच गए और मोबाइल व गाड़ी अपने कब्जे में लेकर गोताखोरों के माध्यम से पवन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं

मालूम हो कि पवन यादव का ससुराल मदनपुर थाना क्षेत्र की मझवा पावरिया में दीनानाथ यादव के वहां है 15 मार्च को अपनी पत्नी चांदनी देवी को ससुराल होली के त्योहार पर छोड़ने गया था और पत्नी को छोड़कर 16 मार्च को वह घर आ गया

परिजनों के अनुसार पवन शेयर बाजार में अपना पैसा इन्वेस्ट किया था जहां कुछ सालों से वह डिप्रेशन में आकर चिड़चिड़ापन हो गया था मृतक के दो बच्चे हैं

जाल डालकर  पता लगाती गोताखोर की टीम

पुलिस लगातार राप्ती नदी में गोताखोरों के माध्यम से पता लगाने में है वही शंका व्यक्त किया जा रहा है कि कहीं पवन परिवार को गुमराह तो नहीं कर रहा है पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर हर एंगल से जांच में जुटी है

सेमरा पुल बना सुसाइड पॉइंट सपा नेता ने जाली लगाने  की मांग की

सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नरायन उर्फ खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेन्द्र सिंह त्यागी ने कहां की सेमरा पुल सुसाइड पॉइंट बन गया है जहां सुनसान होने के नाते लोग आत्महत्या कर लेते हैं अब तक एक दर्जन से अधिक लोग आत्महत्या कर चुके हैं उन्होंने सेमरा पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाने की मांग की

रविवार, 16 मार्च 2025

अलग अलग स्थानो पर हुई मारपीट में पुलिस ने 17 को भेजा जेल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत होली के त्यौहार को लेकर अलग-अलग स्थान पर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्ष के 17 लोगों  को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया

जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार मे हुयी मारपीट मे ग्राम कोरवा मे जमीनी विवाद मे एक पक्ष इंद्रजीत, विशाल, विकास व द्वितीय पक्ष के संजय ,दीपन यादव, ग्राम करनपुरा में एक पक्ष के पंकज, शमशेर व द्वितीय पक्ष की रणजीत, ग्राम कृतपुरा में जीरा देवी व कुसुम देवी ग्राम महाराजगंज में रामायण लाल बहादुर ,ग्राम मांगा कोडर मे सम्मत जलाने को लेकर  देवा तथा रुद्रपुर के पूर्वी तिवारी टोला में सुनीता देवी व सुधा देवी को तथा पैसा के लेनदेन में चौहट्टा वार्ड निवासी विशाल मौर्य सहिद छोटू सोनकर को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया

मिनी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में देवरिया के बच्चे करेंगे प्रतिभाग

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया आंध्र प्रदेश के जनपद विजयवाड़ा के गुटुर में 20 मार्च से होने वाले मिनी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कन्हौली स्थित श्री नेत ग्लोबल स्कूल के बच्चे प्रतिभा करेंगे जिनका चयन जिला स्तर की टीम द्वारा किया गया है यह जानकारी तीरंदादी संघ के सचिव अभिषेक रूपम ने दी 

मालूम हो कि देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील के ग्राम कन्हौली में श्री नेत। ग्लोबल स्कूल का  ब्रांच  फर्स्ट आर्चरी स्कूल डाला गया था जिसका उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया गया था

श्री नेत ग्लोबल स्कूल की अध्यक्ष भारतीय तीरंदाज कोच अर्जुन व द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित संजीव सिंह ने बताया कि 18 सदस्य की टीम में अंडर वॉयज (रिकर्व) आलोक गुप्ता प्रवीण हिमांशु सिंह उत्कर्ष (कंपाउंड) शशांक यादव अंडर 10 (गर्ल्स रिर्कंव) आराध्या पांडे, यश्री (गर्ल्स कंपाउंड) अंजलि कुमार अंडर 13 बॉयज रिर्कव अनंत कुमार ,प्रभात सिंह अंडर13 गर्ल्स रिकर्व प्रज्ञा अंडर 13 बॉयज रिकर्व देव विश्वास अंश सिंह अंडर 13 गर्ल्स कंपाउंड अनुष्का पटेल प्रतिभाग करेंगे

न. पं के तत्वाधान में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन

सर्वसम्मति से समाजसेवी शिवहरि त्रिपाठी को मिला नगर सुंदरी का खिताब

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पूर्व की भाति इस बार भी नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर नगर स्थित डी एन  इंटर कॉलेज  में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां उपस्थित लोगों ने अपने-अपने रचना के माध्यम से शेरो शायरी प्रस्तुत किया इस दौरान उपस्थित सभी लोगों के सर्व सम्मति से समाजसेवी शिवहरि त्रिपाठी को नगर सुंदरी का खिताब दिया गया

होली मिलन समारोह में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने सभी को होली की बधाई दी

गायक अमित रजक समारोह मे वाधा समा

थाना प्रभारी रतन पांडे राजेश वर्मा इंजीनियर सुशील चन्द सत्य प्रकाश गुप्ता मोहन उपाध्याय श्याम जायसवाल डी बी सिंह आदि ने अपने रचना के माध्यम से बुरा न मानो होली है की बात कह कर लोगों को लोटपोट कर दिया 

समारोह में गायक अमित रजक ने अपने शेरो शायरी व गीत के माध्यम से पूरे समारोह का समा  दिया जहां लोग झूमते व थिरकते  दिखाई दिए

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत 6 स्थान से 1 1लोगो का हटाया गया अतिक्रमण

रुद्रपुर तहसील में 115 स्थान है चिन्हित

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत दूसरे दिन रुद्रपुर तहसील में छः स्थान से 11 लोगो का अतिक्रमण हटाया गया जिससे  अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई 

मालूम हो कि रुद्रपुर तहसील में 115 स्थान अतिक्रमण का चिन्हित किया गया है जिसको मुक्ति कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है

एसडीएम हरिशंकर लाल की तरफ से गठित टीम में ऩायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल कांनुगो राधेश्याम दुबे लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी रूद्रपुर नगर के पश्चिमी वाई पास व कर्वला रोड गाटा संख्या 1220 /2/0.28 हे. व 818/0.0300 जो राजस्व अभिलेख में रास्ता के नाम अंकित है जिस पर हुआ आशिक अतिक्रमण हटाया गया  

 राजस्व ग्राम पकड़ी बरामद देउवारी के जोत की जमीन पर गाटा संख्या 202/0.024 हे.व 200/0.024 दो जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग दर्ज है जिस पर हुये अतिक्रमण को कानूनगो रवि पटेल लेखपाल बृजेश शुक्ला संजय सिंह व सिद्धार्थ द्वारा हटाया गया 

राजस्व ग्राम रामनगर में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी कानूनगो परमानंद लेखपाल प्रीति मिश्रा, नागेंद्र बहादुर ,मिथिलेश द्वारा गाटा सं. 544 रकबा 0.77 3 गाटा सं. 567 रकबा 0.06 1 तथा गाटा संख्या 575 रकबा 0.02 हे. चक मार्ग के तीन अराजी से अतिक्रमण हटाया गया 

राजस्व  ग्राम लवकनी मैं गाटा संख्या 338 रकबा 0.001 व 0.005 हे. पर चकमार्ग से कानूनगो सन्तोस लेखपाल अरविंद कुशवाहा उदय शर्मा पीतांबर द्वारा दो आरजी से अतिक्रमण हटाया गया 

राजस्व ग्राम खोपा में गाटा संख्या 2080 रकबा 0.036 के दो अराजी से जोत की भूमि पर कब्जा हटाया गया

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत हटेगा अतिक्रमण एसडीएम हरिशंकर लाल

एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान शुरू हो गया है प्रथम दिन ग्राम तिवई व रामनगर के चिन्हित स्थान व दुसरे दिन 6 स्थान से 11 लोगो का अतिक्रमण हटाया गया है कुल 115 स्थान चिन्हित किया गया है सभी जगह  को कब्जा मुक्ति किया जाएगा और अतिक्रमणकरियो  के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

शनिवार, 15 मार्च 2025

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार सकुशल संपन्न

सैकड़ो लोगों ने पुलिस के कार्यशैली को लेकर कोतवाली के समक्ष की नारेबाजी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया शुक्रवार को होली का त्यौहार व जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस एलर्ट थी जहां छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली  सकुशल संपन्न हुई

त्योहार को लेकर लोग एक दूसरे को अवीर गुलाल लगाकर बधाई देते रहे थे वही नवयुवक डीजे पर थिरकते  दिखाई दे रहे थे ड्यूटी के दौरान नगर भ्रमण कर रहे क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव व थाना प्रभारी रतन पांडे व पुलिस फोर्स जुम्मे की नमाज को लेकर निर्धारित समय को देखते पुन्नी साहू चौराहा के समीप डी जे पर थिरकते युवकों को मना किया जहां मामला बिगड़ गया और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिससे  नवयुवक उत्तेजित हो गए और सैकड़ो की संख्या में लोग थाने का घेराव कर पुलिस पर लाठी से पीटने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर दिए जहां जिले के अधिकारी को आना पड़ा जहां काफी मान मनुअल के बाद मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ

पिड़ितो ने पुलिस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की थाने में दी तहरीर

पुलिस की पिटाई से घायल दिनेश पटेल अभिषेक मिश्रा प्रदीप गिरी मनोज निगम गुंजा देवी ने पुलिस पर लाठी से पीटने का आरोप लगाया और पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की लिखित तहरीर एडीएम अरुण राय को दी 

घटना की जांच कर दोषी पर होगी कार्रवाई ए डी एम

ए डी एम की अरुण राय ने कहा कि घटना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी वही पीड़ित लोगों ने पुलिस पर बर्बरता से पीटने का आरोप लगाया

क्षेत्र में आधा दर्जन जगहों पर हुई मारपीट

होली के त्यौहार को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकटहा रामचक लक्ष्मीपुर काशीपुर डाला आदि जगहों पर मारपीट हुई जहां पुलिस ने सभी मेडिको लीगल करा कर मुकदमा पंजीकृत किया

पीस कमेटी की बैठक नहीं हो पा रही है सार्थक

त्योहारों को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर जिले स्तर तक पीस कमेटी की मीटिंग की जाती है जिसमें समाजसेवी से लेकर धर्म गुरुओं की उपस्थिति रहती है लेकिन मीटिंग सार्थक न होकर निरर्थक दिखाई देती है होली का त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें जुम्मे की नमाज को देखते हुए होली का रंग समय 1:00 बजे निर्धारित किया गया था और नमाज अदा की समय 2:00 बजे की गई थी जहां उपस्थित दर्जनों लोगों ने हामी भरते हुए उपस्थिति पंजिका पर अपना हस्ताक्षर भी किया था इस घटना को लेकर  पीस कमेटी की बैठक सार्थक न दिख कर निरर्थक दिखाई दी

नगर पंचायत ने त्यौहार को लेकर ध्वनि विस्तार के यंत्र से कराया था प्रचार

 एक ही दिन होली व जुमे की नमाज को लेकर एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा पीस कमेटी की बैठक में हुई निर्णय को लेकर निर्धारित समय का ध्वनि विस्तार की यंत्र से क प्रचार कराया था

गुरुवार, 13 मार्च 2025

संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की हुई मौत

 रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम कोरड़ में एक 14 वर्षीय किशोरी की संक्षिघ परिस्थिति में मौत हो गई सूचना मिलते ही एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेजवाया

होली का त्यौहार सामाजिक एकता का प्रतीक है- दीपेन्द्र

रूद्रपुर देवरिया ग्राम रामचक  स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर रंगों के पर्व होली की बधाई दी

मुख्य अतिथि जिला विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपेन्द्र सिंह ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। कहा कि हमारे पर्व, समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। भारतीय संस्कृति, समाज को जोड़ने वाली और विश्व कल्याण के भाव की रही है और हमारे त्योहार सांस्कृतिक सुंदरता के दर्शन कराते हैं। होली केवल एक त्योहार नहीं, सामाजिक एकता का प्रतीक है।

 इस अवसर प्रधानाचार्य रणाप्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम, डॉ रविकांत मणि त्रिपाठी, रमेश सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, दिलीप जायसवाल, कौशल किशोर सिंह, सुनिल गुप्ता डॉ एसके शाही, भीम सोनकर,अभिषेक गुप्ता आदि लोग मौजूद थे अध्यक्षता तहसील खण्ड कार्यवाह रामसकल तथा संचालन संतोष गुप्ता ने किया।

मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान की हुयी मौत

रूद्रपुर देवरिया देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर बुधवार की शाम सुरौली थाना अंतर्गत एक अधेड़ की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतक दर्जी का काम करता था । 

 जानकारी के अनुसार परसा जंगल निवासी 45 वर्षीय साहब लाल किसी काम से देवरिया गये थे। देवरिया से वापस लौटते समय महर्षि विद्यापीठ के सामने किसी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर जैसे ही घर वालों को हुई, दहाड़े मार-मार कर रोने लगे। 

मृतक के दो पुत्र सनी उम्र 15 सन्दीप उम्र 12 वर्ष तीन बेटियां  स्नेहा,13 वर्ष सोनम व संजना है मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊं व्यक्ति था

पारंपरिक रीति रिवाज से गोलावार्ड मे होलिका दहन का हुआ कार्यक्रम

 न. पं अध्यक्ष प्रतिनिधि होलिका दहन में शामिल होकर विधि विधान से किया पूजा

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पारंरिक रीति रिवाज से होलिका दहन कार्यक्रम आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए इस दौरान प्रशासन की विशेष व्यवस्था रही 

शास्त्रों के अनुसार गुरुवार के रात्री 10.45 वजे रुद्रपुर के गोला घाट राम जानकी मंदिर स्थित पक्का घाट पर होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर पारंपरिक तरीके से होलिका दहन का पूजा छठठे लाल निगम द्वारा विधि विधान से किया गया सभी उपस्थित पुरुष महिलाएं बच्चे होलिका दहन मे शामिल होकर परिक्रमा पूरी कर खुशी जाहिर की इस दौरान प्रसाद  वितरण किया गया

 होलिका दहन का विशेष महत्व माना जाता है रुद्रपुर नगर में 18 स्थान पर होलिका जलाई गई जहां मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल तैनात रहे

विधायक जयप्रकाश निषाद के निवास पर खेली गई फूलों की होली

क्षेत्रीय कलाकारों ने पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए लोकगीत फरूआई गीत फगुआ गीत गाकर सबका मनमोहा, झूमे मंत्री से लेकर विधायक तक

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया स्थानीय  विधायक जयप्रकाश निषाद के निवास स्थान लक्ष्मीपुर में  गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां उपस्थित लोगों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली खेलते हुए लोगों को बधाई दी इस दौरान क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा लोकगीत फरूआई कजरी व फगुआ गीत गया गया जहां ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान बरहज विधायक शाका मिश्रा विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा कलाकारों के साथ फगुआ का गीत गाया जहा कार्यकर्ता झूमते दिखाई दिए

होली मिलन समारोह में फुलो की होली खेलते डी.एम दिव्या मित्तल


होली हमारी संस्कृति परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक डीएम दिव्या मित्तल

इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने फुलो की होली खेलते हुए एक दूसरे को बधाई दी और कहां की होली केवल एक त्यौहार नहीं बल्कि हमारी संस्कृति परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीत है इसे हर्षोल्लास से मनाना चाहिए

होली का त्यौहार समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है कमलेश पासवान

ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि होली समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है आज विलुप्त हो रही परंपराओं को स्थानीय कलाकारों में जीवंत कर दिया

होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत शलभ मणि त्रिपाठी

देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सभी एक दूसरे को होली की बधाई दी और कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत है जो अपने जीवन में अपनाना चाहिए

त्यौहार का मूल संदेश प्रेम व सद्भाव शाका मिश्रा

वरहज के विधायक शाका मिश्रा ने आये कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और कहां की त्यौहार का मूल संदेश प्रेम व सद्भाव है जहां आपसी भाईचारा के साथ मनाना चाहिए

विधायक जयप्रकाश निषाद ने होली मिलन समारोह पर आये अतिथियों का किया स्वागत ,त्योहार को एकता का संदेश वताया

विधायक जयप्रकाश निषाद ने होली मिलन  समारोह पर आए अतिथियों का स्वागत किया और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए त्यौहार को एकता का संदेश बताया

होली मिलन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह संगम धर द्विवेदी राजू गुप्ता जितेंद्र गुप्ता गिरीश सिंह कमलेश सिंह ऋषि सिंह ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान मदन मोहन गुप्ता मोहन उपाध्याय राम सुधारे पासवान आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे

बुधवार, 12 मार्च 2025

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम ने राजनीतिक दलों के संघ की वैठक

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रखा अपना सुझाव

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रुद्रपुर तहसील सभागार में बुधवार को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों की एक बैठक निर्वाचन रजिस्ट्री कर अधिकारी/ एस डी एम हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चर्चा की गई 

जिसमें किसी मतदाता की मृत्यु हो अथवा डुप्लीकेट हो उसे विलोपित करने मतदाता के प्रविष्टि में कोई त्रुटि हो उसे फॉर्म 8 भरकर सही करने विधानसभा निर्वाचन  नामवली में अगर नाम नहीं दर्ज है तो फॉर्म 6 भर कर सूची में नाम दर्ज करने पर चर्चा हुई तथा जैन प्रतिनिधियों से सुझाव मांगा गया

कांग्रेस के प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने वी एल ओं नियुक्त संबंधी अद्यतन सूची की मांग की गई जिसे तत्काल उपलब्ध करा दिया गया

 भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेश मणि द्वारा अवगत कराया गया कि मतदाताओं द्वारा भरे जाने वाले फार्म 6,7,8 के पावती रसीद को अनिवार्य रूप से मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाए जहां बीएलओ को निर्देशित किया गया 

एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर पुनरीक्षण की प्रक्रिया गतिमान है  वोटर हेल्पलाइन एप की सहायता से मतदाता अपने परिवार के सदस्य का नाम पंजीकरण करने हेतु फॉर्म 6,दर्ज प्रविष्टि को विलोपित करने हेतु फार्म 7, तथा फॉर्म किसी प्रविष्टि के सुधार हेतु फार्म 8 ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कर सकता है एप की सहायता से अपने इपिक में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ई-इपिक प्राप्त कर सकता है 

बैठक में कांग्रेस के प्रतिनिधि अरविंद सिंह सपा के विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव भाजपा के जिला मंत्री महेश मणि नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आम आदमी पार्टी के जिला सचिव आशीष जायसवाल प्रतिनिधि वेद प्रकाश यादव दिनेश लाल श्रीवास्तव सहित तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल राधेश्याम द्विवेदी वी आर सी ऑपरेटर सुवोध नाथ पांडे उपस्थित थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...