समाधान दिवस में राजस्व के 11 पुलिस 1 विकास 3 खाद्य एवं रसद 1 अन्य 2 के पड़े थे प्रार्थना पत्र जिसमें 1 राजस्व का हुआ निस्तारण
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ए डी एम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 18 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण हुआ
ए डी एम प्रसासन गौरव श्रीवास्तव ने राजस्व के पड़े 11 प्रार्थना पत्र में राजस्व कर्मियों के सहयोग से एक का निस्तारण कराया जहां अन्य प्रार्थना पत्र पर राजस्व कर्मियों को आदेशित किया कि पुलिस के साथ सामंजस स्थापित कर प्रार्थना शेष प्रार्थना पत्र का निस्तारण करावे
तहसील दिवस में राजस्व के 11 पुलिस के 1 विकास 3 खाद एवं रसद 1 अन्य 2 प्रार्थना पत्र पड़े तहसील दिवस पर एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव नायक् तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें