फल व सब्जी व्यवसायी लालु सोनकर के माता के निधन पर शोक
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सटे रामचक बरईया निवासी सब्जी व फल के प्रमुख व्यवसायी लालु सोनकर के माता जी तारा देवी उम्र लगभग 70 वर्ष का निधन उनके आवास पर बुधवार के देर शाम हो गया वह कई दिनों से बीमार थी उनके निधन की खबर सुनकर उनके निवास स्थान पर लोगों का ताता लगा रहा जहां लोग पहुंच कर शोक व्यक्त किया
शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदीमनोज रूंगटा आलोक गुप्ता ,परवेज आलम ,मनीष मद्धेशिया, प्रिंस जायसवाल, सरवन सोनकर आशुतोष गांधी ,अखिलेश यादव राहुल वर्मा, राजेश राव ,रतन सोनकर,आदि लोग थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें