रामलाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा मे दीपोत्सव कर खुशी मनावे .छठठे लाल निगम
भाजपाई घर घर दे रहे हैअयोध्या से आए अक्षत/ निमंत्रण
रुद्रपुर देवरिया आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपाई नगर से लेकर गांव तक अयोध्या से आए अक्षत व निमंत्रण को घर-घर वाटकर लोगों से दीपोत्सव कर खुशी मनाने की अपील कर रहे हैं
जहां आज क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम अपने सभासद व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के वार्डों में घूम कर लोगों में अयोध्या से आए अक्षत व निमंत्रण पत्र को वाटकर इस पर्व को यादगार बनाने के लिए दीपोत्सव कर खुशी मनाने की अपील कर रहे हैं
छठठे लाल निगम ने कहा कि 500 वर्ष बाद यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं जिसमें हम सभी सनातनियों में खुशी व्याप्त है जिसको लेकर आप सभी भी 22 जनवरी को अपने घर दीप जलाकर खुशी मनावे
अक्षत कार्यक्रम में सुरेश मद्धेशिया सभासद रामप्रवेश भारती सुशील मद्धेशिया संतोष गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल रमेश गुप्ता लक्ष्मीकांत गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें