भाजपा ने राशन पर डाला डाका सरकार बनी तो पैकेट का आटा व डाटा फ्री
मनोज रूंगटा
राहुल गांधी के मंच पर आते हैं लगे खटाखट खटाखट के नारे कहा -बिहार के जैसे यूपी में भी आएगा चुनावी तूफान जनता उखाड़ फेंकेगी भाजपा को
जनसभा मे उमड़ी भीड़ देख गदगद हुए नेता
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मे मदनपुर थाना क्षेत्र के वराँव इंटर कॉलेज के प्रांगण में इंडिया गठबंधन के आयोजित पूर्व मंत्री अखिलेश यादव व राहुल गांधी की संयुक्त सभा में दूर दराज से आई जनता को अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में भाजपा पर तंज कसा और कहा कि सातवें चरण का चुनाव में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है जहां पूर्वांचल की जनता झूठी बातों के सरकार को उखाड़ फेंकेगी
उन्होंने कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं है संविधान बचाने का चुनाव है आज भाजपा अपने झूठे वादों के जाल में फंसकर खुद लड़खड़ा गई है
देवरिया की धरती को देवों की भूमि बताते हुए देवरिया बांसगांव से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जनता से जिताने की अपील की
उन्होंने देवरिया की धरती को देवों की धरती बताते हुए देवरिया गोरखपुर बांसगांव कुशीनगर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की
उन्होंने भाजपा के वर्तमान सांसद पर कहा कि जो जनप्रतिनिधि 20 साल से क्षेत्र का विकास नहीं किया वह अब क्या विकास करेगा हमारे सदल प्रसाद चौथी बार प्रत्याशी के रूप में आपके सामने हैं वहीं देवरिया से हमारे नामा राशि अखिलेश प्रताप सिंह को जिताकर लोकसभा में भेजें और क्षेत्र का विकास करावे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मंच पर आते ही खटाखट खटाखट की जनता नारा लगाने लगी तो राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के जैसी यूपी में भी चुनावी तूफान आने वाला है जहां जनता मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी और इंडिया कठबंधन की सरकार बनाएगी
जनता मे इतनी गर्मी है कि वह बीजेपी को ठंडा कर देगी
उन्होंने प्रधानमंत्री पर कहा कि बीजेपी इंडिया गठबंधन के वयार से घबरा गई है वह अपने को परमात्मा समझते लेकिन जनता की इतनी गर्मी है कि वह बीजेपी को ठंडा कर देगी
इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में आएगा खटाखट खटाखट पैसा
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हर गरीब महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपए सालाना देंगे तथा अग्नि वीर योजना को खत्म करेंगे सरकार नौकरी के साथ रोजगार भी देगी
प्रत्याशीयों ने अखिलेश व राहुल गांधी को वुके भेंट कर किया स्वागत
दोनों नेताओं के पहुंचने प्रत्यासी अखिलेश प्रताप सिंह वह सदल प्रसाद ने बुके भेंट कर स्वागत किया
कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष ब्यास यादव पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह पूर्व विधायक गजाला लारी पूर्व प्रत्याशी मुरली मनोहर जायसवाल कमल किशोर कमांडो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव नगर पंचायत मदनपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख शुभम सिंह साहित्वर गेंदालाल यादव सुप्रिया श्रीनेत वीरेंद्र शर्मा सहित दर्जनों नेता मंचासीन थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें