मंगलवार, 11 जून 2024

शव पहुंचते गांव में मचा कोहराम परिजन दहाड़ मार कर लगे रोने

दक्षिण अफ्रीका में हुयी थी मौत ए सी मेकैनिक था राहुल

 रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली के ग्राम  पाण्डेय मांझा राजधर निवासी राहुल दूवे उर्फ जुगनू कि बीते दिन हुई साउथ अफ्रीका में मौत के बाद आज शव उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया जहां पूरे गांव में मातम छा गया 

वताते चले कि राहुल पुत्र उत्तम दूवे साउथ अफ्रीका में रहकर एसी मैकेनिक का काम करते थे एसी का काम करते समय गिर जाने से गहरी चोट आई गई जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिनका शव मंगलवार की सुबह पैतृक गांव पहुंचते ही परिवार के लोगो दहाड़ मार के रोने लगे। पूरा गांव गमगीन हो गया मृतक की उम्र  लगभग 30 साल थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...