रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी के अंतर्गत शिवपुरी भरटोली स्थित मझने नाला इटावा घाट के पास एक अज्ञात व्यक्ति पानी में से मृत हालत में बाहर निकाला गया जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष एकहरा बदन गेहुआ रंग काला रंग का दाढ़ी व बाल, पहनावा जींस पैंट रंग गहरा भूरा सफेद प्रिंटेड शर्ट मटमइल रंग का पहना हुआ वताया जाता है
थाना प्रभारी रतन पाण्डेय ने वताया कि जिस किसी को इस संबंध में अज्ञात व्यक्त के वारे मे जानकारी हो तो रूद्रपुर कोतवाली के सी यू जी न. 9454403231पर संपर्क कर जानकारी दे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें