मृतक की पत्नी मायके तथा परिजन बर्थडे में गए थे सोनू घर में था अकेला
मनोज रूंगटा
मृतक के पत्नी का रो रो के बुरा हाल प्रधान प्रतिनिधि ने मौत को बिजली से करंट लगना बताया
रूद्रपुर देवरिया रामलक्षन चौकी क्षेत्र के ग्राम बटुलही मे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति से मौत हो गई गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने करंट लगने से मौत बताया
जानकारी के अनुसार राम लक्षन चौकी के बटुलही निवासी सोनू पुत्र मोती उम्र 35 वर्ष घर पर अकेले था परिवार के लोग कहीं रिश्तेदारी के यहां जन्मदिन मनाने के लिए गए थे सोनू की पत्नी भी मायके में रहती है पति-पत्नी में संबंध अच्छा नही वताया जाता है इसलिए सोनू घर पर अकेला था
वताया जाता है सुबह देर तक घर मे कोई आहट न मिलने पर ग्रामीणों ने जंगले के रास्ते देखा तो सोनू बेसुद गिरा था
ग्रामीणो ने पुलिस को सुचना दी मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा सोनू की मौत हो चुकी थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया
मृतक के तीन बच्चे शिवांगी उम्र 10 वर्ष शिव उम्र 7 वर्ष व सत्यम उम्र 5 वर्ष पत्नी गिरिजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें