मनोज रुगंटा
बैंक से ही रेकिग कर रहे थे उच्चके फोटो सी सी टी वी कैमरा में कैद
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाला निवासी प्रधान मुलायम यादव का उचक्कों ने डिग्गी से दो लाख साठ हजार रुपए डिक्की तोड़कर उड़ा लिया जिसकी सूचना उन्होंने रुद्रपुर पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खगाल रही है जिसमें गाड़ी का फुटेज बरामद हुआ है
मुलायम यूनियन बैंक से 2. 60 लाख रूपया दो चेक अपने पिता सत्यनारायण यादव 1.20 लाख व अपने भाई रत्नेश यादव के नाम से निकाला था पैसा
जानकारी के अनुसार ग्राम डाला के प्रधान मुलायम यादव रुद्रपुर यूनियन बैंक से 2. 60 लाख रूपया दो चेक अपने पिता सत्यनारायण यादव 1.20 लाख व अपने भाई रत्नेश यादव के नाम से 1.40 लाख रूपया चेकबुक द्वारा निकाला जो डिक्की में रखकर खजुआ चौराहा पहुंचे और वहां एक मिठाई की दुकान के सामने गाड़ी खड़ा कर सामने स्थित एक पुस्तक की दुकान में लिफाफा लेने चले गए उतने में बैंक से रेकिग कर रहे हो उच्चको ने मौका देख डिक्की खोल रुपया उड़ा दिया मुलायम जब गाड़ी के पास पहुंचे तो डिक्की खुली देख अवाक हो गये जहां उन्होंने अगल-बगल पता किया तो पता चला कि दो बाइक से चार लोग थे जिन्होंने डिक्की से पैसा निकाल रहे थे
पुलिस खंगाल रही है सी सी टी वी कैमरा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अगल-बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा खगाल रही है मुलायम यादव ने बताया कि खजुहा चौराहा पर मेरा मकान निर्माण हो रहा है जिसके लिए मैं बैंक से 2.60 निकला था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें