रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में लगभग दो करोड़ के लागत से चार जगहो पर नाला का निर्माण कराया गया जहां कई जगहों पर अब तक स्लैव नहीं पड़ा जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं
रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में सतासी इंटर कॉलेज स्कूल से लेकर गैराज तक लगभग एक करोड़ की लागत से दो पार्ट मे रामाश्रय पेट्रोल पंप के सामने से दुग्धेश्वर नाथ मंदिर तक मंदिर के पीछे मैरिज हॉल तक दो पार्ट में एक करोड़ की लागत से नगर पंचायत द्वारा कार्य दायी संस्था के माध्यम से नाले का निर्माण पानी के निकासी के लिए कराया गया जबकि वहां कोई घर नहीं के बराबर है वहां नाला अधिकतर जगह खुला होने के कारण गंदगी से पट रहा है स्लैव न पड़ने से दुर्घटनाएं की संभावना बढ़ती जा रही है
बताते चले की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के निर्देश से ठेले वालों को मंदिर रोड पर स्थापित कराया जा रहा है ठीक वही नाला बिना स्लैब के खुला पड़ा हुआ है
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से मोवाइल पर संपर्क करना चाह तो संपर्क नहीं हो सका
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें