वाइस गाड़ियों की चेकिग मे सी.ओ ने 17 हजार का लगाया जुर्माना दो मोटरसाइकिल को किया सीज
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन चलाए जा रहे ऑपरेशन सेफ स्ट्रीट आभियान तहत के तहत रुद्रपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान में 22 गाड़ियों के चेकिंग में 17 हजार का जुर्माना लगाते हुए दो गाड़ियों सीज किया। वह खुले में पी रहे दारु वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की
खुले में दारु पीने पर 50 व्यक्तियो पर पुलिस ने 34 एक्ट के तहत की कारवाई
चेकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी रतन पाण्डे व टीम ने नगर के मछली मंडी ,सेमरौना, खजुहा रोड दुग्धेश्वर नाथ मंदिर सहित बाईपास पर सेफ स्ट्रीट अभियान चलाया जहां बिना हेलमेट, विना कागज ,नो पार्किंग आदि मे 22 गाड़ियों पर 17 हजार का जुर्माना लगाया शराव पीकर कर वाइक चलाने वाले दो शरावीयो का वाइक सीज की किया वही खुले में दारु पीने वाले पचास व्यक्तियो पर पुलिस ने 34 एक्ट के तहत कार्रवाई की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें