मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय द्वारा हीरक जयंती समारोह के क्रम रामजी सहाय पी. जी कॉलेज मैं समारोह का आयोजन किया गया,
समारोह का जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती व स्व सहाय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया
समारोह के प्रथम दिन साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें साहित्यिक वर्ग के अंतर्गत काव्य पाठ में रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर की छात्रा संजना पांडेय प्रथम,श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय,रुद्रपुर की छात्रा रिमझिम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,भाषण प्रतियोगिता में रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर की छात्राएं साहिना हाशमी एवम संजना पांडेय संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं, वहीं खुशबू पासवान,श्रीकृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय, रुद्रपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,वाद -विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय "विकसित भारत 2047" रहा के पक्ष में श्रीकृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय, रुद्रपुर की छात्रा संगीता यादव एवम रौनक पांडेय ने क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया,वहीं विपक्ष में रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर की छात्राओं संजना पांडेय एवम शाहिना हाशमी ने क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया
निर्णायक मंडल में डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ. रेखा पांडेय,डॉ. विनिता दीक्षित और श्री सुधीर दीक्षित थे
सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत सामूहिक नृत्य (माध्यमिक वर्ग )में डी एन इंटर कॉलेज की छात्रा रानिका निषाद ने प्रथम तथा राधिका यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , स्नातक वर्ग में रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर की छात्राओं पल्लवी ,नेहा गुड़िया ने प्रथम तथा रोशनी,आँचल और करिश्मा ने द्वितीय तथा श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय की छात्रा रिद्धि साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,गायन प्रतियोगिता में रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर ने क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय तथा पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय, रुद्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
निर्णायक मंडल में डॉ. मनीष कुमार,डॉ. देवेंद्र चौहान एवम डॉ. दिव्या त्रिपाठी थी
रंगोली प्रतियोगिता में पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय की छात्रा प्रानशी पांडेय ने प्रथम,अंकिता प्रजापति ने द्वितीय तथा आँचल चौरसिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
निर्णायक मंडल में श्री शीतल कुमार,श्री धीरज मद्देशिया तथा डॉ. शरद वर्मा थे
लोक कला में आरती पांडेय और रानिका निषाद ,डी एन इंटर कॉलेज,रुद्रपुर ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया,स्नातक वर्ग में सेजल चौरसिया ने प्रथम , श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय की छात्रा राखी ने द्वितीय तथा संजना पांडेय रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉ. विमल कुमार, डॉ. गौरव पांडेय तथा मुकेश चौधरी शामिल थे
इस अवसर पर प्रो संतोष यादव,डॉ. आशुतोष सिंह डॉ. बृजेश प्रजापति,डॉ अशोक सिंह,डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सुषमा तिवारी सहित अन्य शिक्षक ,कर्मचारी गण उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया