शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

समाधान दिवस में पड़े 41 प्रार्थना पत्र में मात्र 9 का हुआ निस्तारण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में किया गया जहां कुल 41 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 9 का निस्तारण कर दिया गया

 प्रार्थना पत्र में नगर मंडल के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व पूर्व सभासद अरविंद शुक्ला ने नगर में घूम रहे छुट्टा पशु के को पकड़कर निर्धारित स्थान पर भिजवाने के लिए  प्रार्थना पत्र दिया जहां डीएम ने ई ओ को तत्काल दो सप्ताह तक अभियान चलाकर छुट्टा पशु पड़कर गौशाला भेजने के लिए कहा बढ़या बुजुर्ग निवासी उमाशंकर यादव ने कोरा आदेश के बाद संबंधित कर्मचारियों द्वारा नापी न करने की शिकायत की जहां डी एम ने एस डीएम से मौके पर जाकर स्वयं निस्तारण करने का निर्देश दिया करमेल बनरही निवासी के दर्जनों राशन उपभोक्ताओं ने कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाया वहीं गोविंद ने पटीदारों पर निर्मित नाली को तोड़ने का आरोप लगाया समाधान दिवस में राजस्व के 17 पुलिस के चार विकास के पांच खाद एवं रसद 8 अन्य सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के पांच खाद एवं रसद के चार प्रार्थना पत्रो का निस्तारण कर दिया गया

समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ई ओ नीतीश गौरव अपर पुलिस अधीक्षक सहित कांनुनगो व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

समाजवादियों ने नगर के टेढ़ा स्थान में लगाया पी डी ए का चौपाल

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के टेढ़ास्थान वार्ड मे अंबेडकर चौराहे पर समाजवादी के पदाधिकारी द्वारा पी डी ए जन चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल में आये समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व्यास यादव सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार में मुलायम सिंह ने आरक्षण और संविधान के माध्यम दलित और पिछड़े समाज के लोगों को हमेशा से प्राथमिकता दिया उनकी आवाज को सड़क से सदन तक उठाने का काम किया

चौपाल को विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव डॉक्टर डॉ शशांक शेखर गुप्ता  हाफी सहादत हुसैन अंसारी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव,  लल्लन गुप्ता, राजेश यादव, संचालन राजू यादव, अमित सोनकर, हरेंद्र सिंह  त्यागी, संजय जयसवाल, जयराम राजभर,संतोष यादव, अर्जुन यादव, पृथ्वी सोंकार, मुन्ना रैनी, जीतू यादव,विजय मनोज कुमार आदि ने संबोधित किया।

पुलिस ने बॉर्डर पर चलाए वाहन चेकिंग अभियान

चेकिंग में 78 वाहन से  लगभग एक लाख रुपया का किया ई चालान

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने अपने टीम के साथ रुद्रपुर सर्कल के थानों के बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 78 वाहनो  चेकिंग के दौरान लगभग एक लाख रुपया का ई चालान किया

गुरुवार को क्षेत्र में शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था को सुद्दढ़  तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना रखने हेतु यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने एवं सड़क  दुर्घटना को रोकने  के उद्देश्य थे क्षेत्राधिकारी अशुमान श्रीवास्तव ने रुद्रपुर सर्कल के रुद्रपुर कोतवाली के गोरखपुर जनपद के बॉर्डर बोहाबार गौरी बाजार थाना के बॉर्डर खरोह , एकौना थाना के बॉर्डर अशवन पार करहकोल रकहट  मदनपुर थाना  के वार्डर करायल शुक्ला पकड़ी तिवारी सेमरा तथा  टड़वा पर बनाए गए वार्डरो पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया 

 मदनपुर थाना  के वार्डर 15 वाहन से 15 हजार का ई चालान

मदनपुर थाना के अंतर्गत  बॉर्डर पर थानाध्यक्ष बीके सिंह के साथ 15 वाहन से 15 हजार का ई चालान काटा

एकौना थाना के बॉर्डर पर 4 वाहन से 4 हजार का ई चालान

एकौना थाना के बॉर्डर पर थानाध्यक्ष अभिषेक राय के साथ चार वाहन  से चार हजार का ई चालान काटा

रुद्रपुर कोतवाली के बॉर्डर 8 वाहन से 8 हजार का ई चालान

 रुद्रपुर कोतवाली के बॉर्डर से टाउन इंचार्ज संदीप सिंह राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य के साथ आठ वाहनो से 8 हजार का ई चालान काटा

गौरी बाजार थाना के बॉर्डर से 51वाहन से 76 हजार का ई चालान

 गौरी बाजार थाना के बॉर्डर से थाना अध्यक्ष दिनेश मिश्रा के साथ 51 गाड़ी से 76.500 रूपया का ई चालान किया

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अभियान लगातार चलता रहेगा पुलिस बॉर्डर पर नाकाबंदी कर तीन सवारी बिना हेलमेट ओवर स्पीडिंग बिना ड्राइवर लाइसेंस वह यातायात नियमों का पालन न करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेगी

अकीदत के साथ मना शब -ए-बारात का त्यौहार

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शब-ए- बारात का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जहां देर शाम मुसलमानो ने मजारों में जाकर इबादत की इस दौरान त्यौहार को लेकर मजारो व दरगाहों को रंग बिरंगी रोशनी में सजाया गया था

रुद्रपुर नगर गाजीपुर भईसही कुरैती नरायनपुर मदनपुर आदि मुस्लिम वाहुल्य इलाकों में शबे बरात का त्यौहार मनाया गया इस दौरान लाइट की व्यवस्था की गई थी ताकि वहां पहुंचने वालों को कोई दिक्कत न हो शब ए बारात के त्यौहार को लेकर समाज सेवी  मनमथ त्रिपाठी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा आदि ने मस्जिद  पहुंचकर एक दूसरे से गले मिलकर त्यौहार की बधाई दी

इस्लाम धर्म के जानकारों ने बताया कि मुसलमान रात भर जाकर तिलावत करते हैं और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं दुनिया से रुखसत हो चुके लोगों के लिए मगफिरत के लिए दुआ करते हैं बंदों की दुआ अल्लाह कबूल भी करते हैं रुद्रपुर नगर में टाउन इंचार्ज संदीप सिंह   सहित पुलिस फोर्स लगी थी

विश्वविद्यालय स्थापना की हीरक जयंती पर रा.जी. सहाय पी .जी कालेज मे सांस्कृतिक एव साहित्यिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय द्वारा हीरक जयंती समारोह के क्रम रामजी सहाय पी. जी कॉलेज मैं समारोह का आयोजन किया गया,

समारोह का जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती व स्व  सहाय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया

समारोह के  प्रथम दिन साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें साहित्यिक वर्ग के अंतर्गत काव्य पाठ में रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर की छात्रा संजना पांडेय प्रथम,श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय,रुद्रपुर की छात्रा रिमझिम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,भाषण प्रतियोगिता में रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर की छात्राएं  साहिना हाशमी एवम संजना पांडेय संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं, वहीं खुशबू पासवान,श्रीकृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय, रुद्रपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,वाद -विवाद प्रतियोगिता  जिसका विषय "विकसित भारत 2047" रहा के पक्ष में श्रीकृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय, रुद्रपुर की छात्रा संगीता यादव एवम रौनक पांडेय ने क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया,वहीं विपक्ष में रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर की छात्राओं संजना पांडेय एवम शाहिना हाशमी ने क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया

निर्णायक मंडल में  डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ. रेखा पांडेय,डॉ. विनिता दीक्षित और श्री सुधीर दीक्षित थे

सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत सामूहिक नृत्य (माध्यमिक वर्ग )में डी एन इंटर कॉलेज की छात्रा रानिका निषाद ने प्रथम तथा राधिका यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , स्नातक वर्ग में  रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर की छात्राओं पल्लवी ,नेहा गुड़िया ने प्रथम तथा रोशनी,आँचल और करिश्मा ने द्वितीय तथा श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय की छात्रा रिद्धि साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,गायन प्रतियोगिता में रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर ने क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय तथा पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय, रुद्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,

निर्णायक मंडल में डॉ. मनीष कुमार,डॉ. देवेंद्र चौहान एवम डॉ. दिव्या त्रिपाठी थी

रंगोली प्रतियोगिता में पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय की छात्रा प्रानशी पांडेय ने प्रथम,अंकिता प्रजापति ने द्वितीय तथा आँचल चौरसिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,

निर्णायक मंडल में श्री शीतल कुमार,श्री धीरज मद्देशिया तथा डॉ. शरद वर्मा थे

लोक कला में आरती पांडेय और रानिका निषाद ,डी एन इंटर कॉलेज,रुद्रपुर ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया,स्नातक वर्ग में सेजल चौरसिया ने प्रथम , श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय की छात्रा राखी  ने द्वितीय तथा संजना पांडेय रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,

निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉ. विमल कुमार, डॉ. गौरव पांडेय तथा मुकेश चौधरी शामिल थे

इस अवसर पर प्रो संतोष यादव,डॉ. आशुतोष सिंह डॉ. बृजेश प्रजापति,डॉ अशोक सिंह,डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सुषमा तिवारी सहित अन्य शिक्षक ,कर्मचारी गण उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन  डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर के पास बीते दिन अज्ञात वाहन के ठोकर से घायल हुए व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गया जहां पुलिस ने परिजन के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया 

राहुल निषाद निवासी बेलकुंडा ने दिए गए तहरीर में कहा कि मेरे पिता रामायण निषाद उम्र 54 वर्ष 26 जनवरी को रुद्रपुर से घर आ रहे थे कि लक्ष्मीपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज गोरखपुर चल रहा था  डॉक्टरो ने जवाब दे दिया हम लोग घर ले आए जहां 10 फरवरी को उनकी मौत हो गई 

पुलिस ने राहुल के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध 281 106 वी एन एस  के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुरैती में विवाहिता कुमकुम पत्नी मोनू कनौजिया उम्र 25 वर्ष  ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली जहां परिजन पुलिस को बिना बताए  बोहाबार घाट दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे जहां लड़की के परिजन जो वर्तमान समय मुंबई में है देवरिया कंट्रोल को सूचना दी जहा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर  पोस्टमार्टम भिजवाया

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहटा निवासी अमरनाथ की पुत्री कुमकुम की शादी कुरैती निवासी मोनू कनौजिया पुत्र हीरू कनोजिया से हुई थी जहां बुधवार को किसी बात को लेकर कुमकुम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली 

परिजनो की सुचना पर पुलिस ने चिता से उठवायी  लाश

बताया जाता है कि आत्म हत्या  के  उपरांत कुमकुम के ससुर ने कुमकुम के घर को सूचना दिया जहां कुमकुम की मां अपने रिश्तेदार साथ कुरैती पहुंचे जहां दोनों परिवार सहमत के बाद दाह संस्कार के लिए वोहा बार घाट पर ले गये  इसी दौरान मृतका कुमकुम के ढाई वर्ष के पुत्र  प्रियांश को लेकर कहासुनी हो गई लड़की की माँ अपने पति व भाई नितेश को  वाम्बे सूचना दी जहां लड़की के भाई नितेश ने पुलिस कंट्रोल देवरिया को सूचना दी 

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव व हल्का के दरोगा धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ गोरखपुर जनपद के बोहावार घाट पर पहुंचकर शव को कब्जे मिलकर पोस्टमार्टम भिजवाया

पुलिस ने बताया कि लड़के के  पिता हीरू कन्नौजिया ने अपने पुत्रवधू के आत्महत्या की सुचना देते हुये तहरीर दी है

कुंभ मेले में हुई बैजनाथ की मौत पर समाजवादी पहुचे उनके घर किया शोक व्यक्त

 कुंभ मेले के स्नान के दौरान बैजनाथ की हुई थी मौत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम भगवान माझा उर्फ वेलवा निवासी स्व.बैजनाथ यादव उम्र 60 वर्ष की कुंभ मेला में स्नान के दौरान भगदड़ में हुई मौत के बाद समाजवादियों का एक दल उनके घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया

बताते चले की रुद्रपुर क्षेत्र की ग्राम भगवान माझा उर्फ वेलवा से एक बस कुंभ स्नान 26 जनवरी को गई थी जिसमें 30 से 40 लोग सवार थे जहां स्नान के दौरान कुंभ मे  भगदड़ होने से स्वर्गीय बैजनाथ पुत्र फौजदार की मृत्यु हो गई जहां बस के श्रद्धालुओं ने उनके शव को गांव ले आये

 बुधवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव अमित सोनकर शहादत हुसैन राजेश यादव राजू वशिष्ठ विजय दयानंद साधु पहलवान स्वर्गीय बैजनाथ के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और मेले में हुई भगदड़ को सरकार की नाकामयाबी बताया

दुर्घटना का दावत दे रहा है विद्युत विभाग का लटकता जर्जर तार

 घनी आबादी में लटकते जर्जर तार न बदलने से लोगों में आक्रोश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के जलकल रोड में विद्युत विभाग का लटकता तार दुर्घटना का दावत दे रहा है जहां दो-दो विद्यालय संचालित हैं 

मालूम हो कि नगर में जर्जर तार बदले जा रहे हैं लेकिन घनी आबादी थाना से पुन्नी साहू चौराहा होते हुए इमामबाड़ा पुन्नी साहू से पक्का चौक जलकल रोड आदि पर तार लटके हुए हैं जहां अभी तक जर्जर तार बदलकर केबल नहीं लगाया गया 

जलकल रोड में विद्युत विभाग का तार लटका पड़ा है जहां दो स्कूल महाराणा प्रताप व राजीव गांधी संचालित होते हैं जिसमें हजारों बच्चे पढ़ने जाते हैं कभी भी तार टूट कर दुर्घटना का दावत दे सकता है 

वहां के निवासी अजय पटेल मोहन उपाध्याय राधेश्याम गांधी संजय उपाध्याय राजेश विश्वकर्मा आदि ने कहा कि कई बार विभाग को मौखिक सूचित किया गया है लेकिन अभी तक जर्जर तार बदजा नहीं गया जो कभी भी दुर्घटना हो सकता है

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

डी.के.एकेडमी मे पुरस्कार वितरण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न


रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर स्तिथ डी० के० एकेडमी में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ समारोहपूर्वक संपन्न हुआ 

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के संस्थापक जयप्रकाश मल्ल ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में जलेबी रेस में अमृता, रिया, अकिता, व आदिल, आयुष, आदित्य, राजबीर, आस्था, खुशी विजेता रहे। बियर जम्प में निधान,  संगम व आरव कुमार विजेता रहे। बनाना रेस में अंकिता, शिवानी, रिया, रियाज, कृष्णा, अमृत विजेता रहे। ग्लास वाटर रेस मे कंचन, शिवानी, अंशिका, उजाला, आदिती विजेता रहीं। बैलून रेस में अंशू, नन्दिनी, रागिनी, रिया पूजा, अंशिका गुप्ता विजेता रहीं। बाल बार्केट में निलेश, नित्यानन्द, आर्यन, आयुष, आदर्श, हरिओम विजेता रहे। दौड़, रस्सी पुल, ऊँची कूद, लम्बी, कूद, कबड्डी आदि खेलों से सम्बंधित उक्त सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक एड विश्वविजय कुमार मल्ल द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया उन्होंने ने अपने सम्बोधन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है कार्यक्रम का संचालन अद्रिका मल्ल तथा अध्यक्षता दूधनाथ निषाद ने किया।

 इस अवसर पर एड. अजय कुमार मल्ल, मैनेजर मल्ल, प्रभुनाथ निषाद, रणविजय मल्ल, अमृका मल्ल, रोशनी, बबलू, अवन्तिका, दिव्या, प्रीती, अद्रिका मल्ल, गीता, ममता, बबिता, नेहा, पूजा, रजनी, पवन, महाबल, संजय, सुशील त्रिपाठी, रामभगत शर्मा, श्यामशुन्दर, डीएन सिंह, एड. नागेंद्र राव, बलवंत आदि उपस्थित थे

ग्राम अकटहा लक्ष्मीपुर में हनुमान जी के मूर्ति का हुआ प्राण प्रतिष्ठा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के ग्राम अकटहा लक्ष्मीपुर में नवनिर्मित मंदिर में विघ्न हरण श्री हनुमान जी के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वानों द्वारा कराया गया जहां हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु के द्वारा लगाये गये  जय श्री राम के नारो  से पूरा माहौल भक्ति में हो गया

सनातन धर्म जगेगा तो धर्म का पताका फहरायेगा वृजमोहन दास

इस दौरान अयोध्या के पधारे दशरथ गद्दी के पीठाधीश्वर परम पूज्य वृजमोहन  दास जी ने अकटहा  लक्ष्मीपुर के सनातनियो का  धर्म के प्रति प्रेम देख कर कहा  जब सनातन धर्म जगेगा तो धर्म का पताका फहरायेगा और धर्म आगे होगा तो तो समाज आगे होगा तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा

उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक राज किशोर सिंह उर्फ अमितेश तथा समाजसेवी विवेक सेठ की सराहना करते हुए कहा कि आज लक्ष्मीपुर अकटहा से विघ्न हरण हनुमान जी के मूर्ति के का प्राण प्रतिष्ठाहुआ है जहां हनुमान जी सभी की रक्षा करेंगे

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना कैंप का एसडीएम ने किया निरीक्षण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व रुद्रपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैम्प  लगाया गया   जहा 115 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसका निरीक्षण एसडीएम श्रुति शर्मा ने किया जहां उपस्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता कुशवाहा से इसकी जानकारी प्राप्त कर गर्भवती महिलाओं से  सरकार द्वारा दिए जा रहे योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली

एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद के अलावा बेहतर इलाज होता है ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सके

रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं की काउंटर पर उमड़ी भीड़.115 गर्भवती महिलाओं का हुआ रजिस्ट्रेशन

 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन के तहत रुद्रपुर सी ए सी केंद्र के प्रत्येक माह के 1.9.16. 24 तारीख को कैम्प  लगाया जाता है जिसमें महिला डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओं का चेकअप कर  फ्री में अल्ट्रासाउंड सरकार द्वारा अनुबंधित प्राइवेट रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड दीप अल्ट्रासाउंड सेंटर मेन बाजार डॉ अमरनाथ मल अल्ट्रासाउंड सेंटर बस स्टेशन, दुग्धेश्वर नाथ अल्ट्रासाउंड सेंटर नाथ बाबा मंदिर, सेंटर पर किया जाता है जहां आज सोमवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर 115 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया जहां गायनो के डॉक्टर सुनीता कुशवाहा द्वारा उनका चेकअप कर अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया

अल्ट्रासाउंड सेटरो ने संबंधित डॉक्टर पर लगाया आरोप

सरकार से अनुबंध प्राइवेट रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर के कुछ मालिकों ने  एक महिला डॉक्टर पर व्यक्ति विशेष जगह अल्ट्रासाउंड भेजने का आरोप लगाया और कहा कि उक्त द्वारा अपने चहेते अल्ट्रा साउंड पर भेजा जाता है जबकि हम लोग नगर के नजदीक हैं 

इस संबंध में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर एस के राव ने बताया कि ऐसी जानकारी मुझे नहीं है अगर होती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी

कृमि के संक्रमण रोकने के लिए दवा की खुराक जरूरी श्रुति शर्मा

रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ आयोजन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया जिसका शुभारंभ एसडीएम श्रुति शर्मा ने दवा की एक खुराक लेकर किया

उन्होंने कहा कि एन डीडी का उद्देश्य स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से 1- 19 वर्ष की आयु के बच्चों को कृमि मुक्ति करना है बच्चे बाहर खेलते समय मिट्टी के संपर्क में आने से कृमि के संक्रमण हो जाते है जिससे उनके शारीरिक विकास और मानसिक विकास को अवरूद्ध कर सकता है इसे रोकने के लिए बच्चों को उचित समय पर डीवर्मिग की आवश्यकता है

स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के  राव कृमि संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज से लेकर 14 फरवरी तक स्कूल आंगनबाड़ी के केदो में 1- 19 वर्ष के बच्चों को एल्वेंडाजोल दवा की खुराक दी जाएगी

आयोजित शिविर में डॉक्टर सुनीता कुशवाहा डॉक्टर अर्चना शाही डॉक्टर सुशील मल फार्मासिस्ट तेज बहादुर प्रवीण मिश्रा ए.आर.ओ जयप्रकाश यादव विकास गौतम सुशील पांडे स्टाफ नर्स प्रेमलता सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित थे

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

हीरक जयंती समारोह की तैयारी को लेकर हुयी बैठक

 गो.वि.वि स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय मनायेगा हीरक जयंती समारोह

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने पर  कुलाधिपति/राज्यपाल उ.प्र महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल  के सुझाव एवम कुलपति प्रो पूनम टंडन के निर्देश पर  हीरक जयंती मनाने का  निर्णय लिया गया है जिसके तैयारी हेतु प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक राम जी सहाय पीजी कॉलेज में हुई 

प्राचार्य बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि हमारे विद्यालय को ब्लाक नोडल केंद्र बनाया गया है, जिसमे पूरे ब्लॉक के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही महाविद्यालय के छात्र -छात्राये प्रतिभाग कर सकते हैं,जिसमे 13 व 14 फरवरी को साहित्यिक, सांस्कृतिक एवम खेल- कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी

भगवान श्री विश्वकर्मा प्रकटोत्सव पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

  समारोह मे प्रतिभावान छात्र हुये सम्मानित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया भगवान श्री विश्वकर्मा  प्रकटोत्सव पर प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर समिति द्वारा विश्वकर्मा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित बहुदेशीय हाल में किया गया 

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को समिति ने किया सम्मानित

समिति के अध्यक्ष  शिवानंद विश्वकर्मा व मंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया

मुख्य अतिथि प्रभुनाथ विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामाजिक संस्थाओं का मूल उद्देश्य समाज हित होना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता के रूप में दान देकर विकास कार्यों में सहभागिता की जा सकती है तथा आने वाली पीढ़ी को हर क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है

समारोह को विशिष्ट अतिथि गब्बूलाल विश्वकर्मा, मुन्नीलाल विश्वकर्मा, त्रिगुणायक विश्वकर्मा, श्रीनिवास विश्वकर्मा, बीके विश्वकर्मा तथा जयश्री विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। 

 इस दौरान समाज के करीब मेधावी 63 छात्र-छात्राओं को विश्वकर्मा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं समाज के उत्थान में विशेष योगदान देने वाले समाज के लोगों व मीडिया से आये लोगों को भी सम्मानित किया गया

 कार्यक्रम मे मुकेश विश्वकर्मा कपिलदेव विश्वकर्मा, बृद्धिचन्द विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली, दीपक वर्मा, डॉ उमेश विश्वकर्मा, राणाप्रताप सिंह, रामप्रताप पाण्डेय, विकास विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, राधे कृष्ण वर्मा, महेश वर्मा, दीपू वर्मा, अश्वनी वर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, इंद्र मोहन विश्वकर्मा, एडवोकेट वृद्धि चंद विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, शिव शंकर विश्वकर्मा,  वर्मा आदि लोग उपस्थित थे

संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा व नीरज शर्मा ने किया

रुद्रा रिसाँट एवं वैन्केट हॉल का शुभारंभ आज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर ग्राम लक्ष्मीपुर के पास बने रुद्रा रिसाँट एव बैंक्विट हॉल का शुभारंभ सोमवार को होगा

बताते चले रूद्रा रिसाँट रुद्रपुर की एक नई पहचान होगी जो आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा रिसोर्ट परिसर फब्वारा तथा कोलकाता से मंगा कर प्लाँट किये गये वृक्ष की हरियाली मनमोहक दृश्य होंगी

रिसाँटके प्रोपराइटर अवैध नाथ पांडे ने बताया कि रिसोर्ट सभी सुविधाओं से परि पूर्ण है जो लखनऊ कोलकाता दिल्ली आदि के रिसोर्ट की सुविधाओं का रहसास कराएगी जो रुद्रपुर की जनता को 10 फरवरी को समर्पित किया जाएगा

नेपाल से पूजा कर काशी विश्वनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी हताहत कोई नहीं

घटना रविवार की सुबह एकौना थाना क्षेत्र के असवन पार मोड की है

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के असवन पार मोड पर रविवार की सुबह नेपाल से पूजा कर काशी विश्वनाथ जा रहे श्रद्धालुओ की कार पलट गई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ मौके पर पहुंचे पुलिस सभी को सकुशल बाहर निकलते हुए अन्य वाहन से गंतव्य को भिजवाया

जाको राखे साईया मार सके ना कोई सभी श्रद्धालु सुरक्षित

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के निवासी पांच श्रद्धालु अपने निजी वाहन M.H 03 C.M.7171 कृष्टा इनोवा से नेपाल से पूजा कर रुद्रपुर होते हुए काशी विश्वनाथ जा रहे थे जहां रविवार की सुबह 7:30 बजे असवन पार पर अंधा मोड़ होने के नाते गाड़ी पलट गई और लोग दब गए सूचना मिलते ही एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय हमराही सोनू भारती चंद्र मोहन व 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों व क्रेन की मदद से कार साहित सभी को वाहर निकाला गया पुलिस के अनुसार गाड़ी में सवार साईनाथ. अजीत यादव प्रशांत लक्ष्मी नारायण व चालक आकाश गुप्ता सुरक्षित थे 

एकौना थानाध्यक्ष ने बताया कि जाको राखे साईया मार सके ना कोई वाली कहानी  चरितार्थ हुई जिस तरह कार गड्ढे में पलटी थी उस तरह कुछ भी अनहोनी हो सकती थी  लेकिन सभी लोग ईश्वर की कृपा से सुरक्षित हैं जिन्हें अन्य वाहन से गंतव्य को रवाना कर दिया गया

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

एस पी ने किया उसरा स्थित इण्डस्ट्रियल एरिया के पुलिस चौकी का निरीक्षण

 उद्योग बंधुओं के साथ  किया वैठक. मातहत को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सुरौली थाना में थाना समाधान दिवस के उपरांत पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर सुरौली थाना क्षेत्र के इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित पुलिस चौकी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

 सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर  इण्डस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया इस दौरान  इण्डस्ट्रियल एरिया के उद्योग बंधुओं को साथ गोष्ठी भी की

एकौना पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनोज रूंगटा

एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम करहकोल में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर हुयी मारपीट में दर्ज मुकदमा के सापेक्ष पुलिस ने युवक को गिरफ्तार का भेज दिया 

मालूम हो कि पुरानी रंजिश को लेकर करहकोल निवासी गोमती पुत्र जगन्नाथ व उनकी पुत्री पुष्पा को गांव के ही अतुल पुत्र शिवकुमार ने गाली गुप्ता देते हुए मारा पीटा था 

गोमती के तहरीर पर पुलिस ने अतुल सहित दो अभियुक्तों के विरुद्ध मु. अ.संख्या 14 / 25 धारा 131 352 351 (3 )के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था एकौना पुलिस ने शनिवार को अतुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

सुभागी देवी सत्यदेव निषाद के मूर्ति का विधायक ने किया अनावरण

अपने माता-पिता की मूर्ति का अनावरण करते विधायक जयप्रकाश निषाद

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा विधायक जयप्रकाश निषाद ने लक्ष्मीपुर स्थित एस डी सत्यदेव इंटर कॉलेज परिसर में अपने पिता स्वर्गीय सत्यदेव निषाद व माता सुभागी देवी की मूर्ति का अनावरण अपने पिता की पुण्यतिथि पर किया

.पुण्यतिथि पर आयोजित अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष ऋषि बिसेन सिंह वैभव सिंह राम संतोष शुक्ला दिलीप जायसवाल कमलेश सिंह गिरीश नारायण सिंह मुन्ना निशा डी संतोष सोनकर श्याम नारायण गोद शैलेश यादव रामायण निषाद राजेंद्र यादव कौशल किशोर सिंह सुनील गुप्ता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविद्यालय निषाद पत्रकार सहित हजारों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

भाजपा की प्रचंड जीत पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार

 आम जनमानस मे भाजपा का वढ़ रहा है विश्वास. शिवम श्रीवास्तव

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  दिल्ली विधानसभा व मिल्कीपुर विधानसभा जीतने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रुद्रपुर के कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन स्थित कैंप कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया 

 भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी पर आम जनों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है जिस तरीके से राष्ट्रवाद व विकास की गंगा भाजपा बहा रही है उस सभी तबके के लोग खुश हैं व  अपना आशीर्वाद लगातार भारतीय जनता पार्टी को दे रहे हैं मिल्कीपुर जीत सीट जीतने से वहां के लोगों ने अयोध्या की हार के कलंक को मिटा दिया है

खुशी इजहार करने वालों में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भीम सोनकर  महामंत्री नितेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष दीपक सिंह अरुण गौतम दीपक पांडे रजत जयसवाल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे

दिल्ली विधानसभा व मिल्कीपुर की सीट के जीत पर भाजपाइयों में खुशी लहर

दिल्ली की जीत मोदी के गारंटी की जीत- जयप्रकाश निषाद

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दिल्ली विधानसभा व अयोध्या के मिल्की विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रचंड जीत को लेकर भाजपाइयों ने वहां की जनता को जीत की बधाई देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी और कहां की यह जीत मोदी के गारंटी की जीत है जीते जनता ने समझते हुए विजय दिलाई

 स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के आवास लक्ष्मीपुर व रुद्रपुर बस स्टेशन पर भाजपाइयों ने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरण किया  जयप्रकाश निषाद ने कहा कि दिल्ली विधानसभा की जीत मोदी के गारंटी की जीत है तथा अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम भाजपा की सेवा सुरक्षा सुशासन का परिणाम है

भाजपा के प्रचंड जीत पर अरविंद शुक्ला रमेश सिंह जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता रमेश गुप्ता कौशल किशोर सिंह लक्ष्मी गुप्ता संतोष गुप्ता कमलेश सिंह ऋषि सिंह दिलीप जायसवाल मनीष गुप्ता गिरीश नारायण सिंह मुन्ना निषाद संतोष सोनकर श्याम नारायण गौंड शैलेश यादव रामायण निषाद राजेंद्र यादव ने बधाई दी

निशा ने रजत नेहा व सिद्दार्थ कांस्य पदक जीत कर महा विद्यालय का नाम किया रोशन

गो.वि.वि. मे आयोजित वार्षिक एथलीट मीट 2025 मैं आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने लिया था भाग

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक एथलीट मीट 2025 में रामजी सहाय पी. जी कॉलेज के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर  विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया

जहा शनिवार को कालेज के  प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने निशा मौर्य नेहा यादव व सिद्धार्थ पांडे को पदक ,प्रमाण पत्र के साथ माल्यापर्ण कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

 निशा मौर्या बी ए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा वह लंबी कूद( 4.00 मी.) और ऊंची कूद(4फिट 9 इंच)में रजत पदक हासिल किया वही बी ए छठवें सेमेस्टर की छात्रा नेहा यादव ने गोला फेंक (6मी.85 से.मी.) मे कांस्य पदक तथा बी ए छठवें सेमेस्टर के छात्र सिद्दार्थ पांडेय ने 110 मी.बाधा दौड़ (18 सेकंड) में कांस्य पदक जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया 

प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों राजन यादव,नीतू पाल,ज्योति यादव,सेजल चौरसिया,शिवानी गौड़,विशाल यादव,आदर्श पांडेय ,दिवाकर यादव,अंकित यादव,और अखिलेश यादव का  भी उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य ने प्रमाण पत्र प्रदान किया

,इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष एवम कोच डॉ. बृजेश कुमार प्रजापति, मीडिया प्रभारी डॉ. शरद वर्मा,श्रीकांत मणि त्रिपाठी सहित अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी गण उपस्थित थे

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

सरकार के स्वामित्व योजना को लेकर ड्रोन से गांव का सर्वे जारी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत रुद्रपुर तहसील में सर्वे आफ इंडिया द्वारा भारतीय जी पी एस ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है जहां अब तक 294 गांव में लगभग 286 गांव का सर्वे किया  जा चुका है जिसमें 26 गांव के नक्से मे हुये गलती का सुधार  बाकी है

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत 294 गांव आते हैं जिसमें ड्रोन द्वारा लगभग 286 गांव का सर्वे किया जा चुका है जिसमें डीह के नंबर में काबिज स्वामित्व को कब्जे के अनुसार आबादी के भूखंड को काटकर घरौदी तैयार की जा रही है 

राजस्व अधिकारी के अनुसार ड्रोन सर्वे के माध्यम से गांव में बने हर घर की जिओ टैगिग की जाती है और प्रत्येक घर का क्षेत्रफल दर्ज किया जाता है क्षेत्रफल दर्ज करने के बाद प्रत्येक घर को एक यूनिट आईडी प्रदान की जाती है जो उसे घर का पता भी होता है इस प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थी  पूरा डिजिटल हो जाता है पहले डीह की जमीन के पास नागरिकों के पास लिखित दस्तावेज नहीं होते थे और सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत गांव के नागरिकों को लिखित दस्तावेज उपलब्ध होगा

एसडीएम श्रुति शर्मा ने इस संबंध में कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण किसानों की जमीन ऑनलाइन देखरेख मुहैया कराना जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना और जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है जिसके लिए स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है7

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...