रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर मंडल के अध्यक्ष भाजपा नेता दिलीप जायसवाल को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मे रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दिलीप जायसवाल के तहरीर पर टड़वा निवासी अतुल सिंह के ऊपर 352 (151)4 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
शुक्रवार, 7 मार्च 2025
घर की रखवाली करने वाले पहरुवा (डाग ) को वाहन से उठा ले गए चोर
लेव्रा डोर नामक डाग करता था घर की रखवाली
मनोज रूंगटा
घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के खजुआ चौराहा स्थित जी आर टावर के ग्लोबल डेंटल क्लीनिक के मालिक डॉक्टर मयंक का लैव्राडोर डाग को गुरुवार की रात्रि अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गए जिसका वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद है
यह घटना पहली बार देखने को मिला कि आज के दौर में मालिकों द्वारा अच्छे नस्ल के डाग पाले जाते हैं कि घर की रखवाली करेगा लेकिन आज यह साबित हो गया कि घर के रखवाले डाग भी किसी काम के नहीं
रमजान के पहले जुमे पर मांगी गई रहमत एवं बरकत की दुआएं
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया मांह ए रमजान के पाक महीना अल्लाह की इबादत के लिए जुम्मे का दिन खास महत्व है जो जुमा शुक्रवार का दिन मुसलमान के लिए ईद से कम नहीं
आज रमजान के प्रथम दिन शुक्रवार को जुम्मे के दिन रुद्रपुर मस्जिद वार्ड स्थित बड़ी मस्जिद खजुआ चौराहा स्थित रजिया सुल्तान पर बड़ी संख्या में रोजदार पूरे अकीदत के साथ नमाज अदा की और विश्व में शांति भाईचारा के लिए दुआ मांगी इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन तैनात रही
शिक्षक संघ ने किया ऐलान डॉ. आशुतोष होगे उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी
मनोज रूंगटा
वैठक मे डॉ. मनीष कुमार,डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ,डॉ. विमल कुमार,डॉ. गौरव पाण्डेय,डॉ. बृजेश प्रजापति,डॉ. शरद वर्मा ,डॉ.आंनद मोहन उपस्थित थे
नामजद वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अवस्थी निवासी विशाल को रुद्रपुर पुलिस ने सेमरौना पुल के समीप से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वह नाबालिक लड़की भगाने के आरोप में नामजद था
वांछित अभियुक्त विशाल पर 2 मार्च को एक नाबालिक लड़की भगाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत था जिसको लेकर शुक्रवार के दोपहर एस आई रूवास चौधरी हेड कांस्टेबल सतेंद्र कांस्टेबल गोरख गौड़ ने मुखवीर की सूचना पर सेमरौना पुल के आगे अवस्थी रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महाविद्यालय में निकाली गई जागरूकता रैली
महिला सशक्तिकरण पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया लगना देवी ताराकांत महाविद्यालय रनिहवा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की तीसरे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जागरूकता रैली निकाली गई तथा महिला सशक्तिकरण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सुमन गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण गोष्ठी के शुभारंभ में समाज में महिलाओं की दयनीय दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए महिलाओं को दी जाने वाली संवैधानिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी विद्यालय के स्वयं सेवकों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जागरूकता रैली निकाली गई
कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर मंजेश तिवारी ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में नीलम मिश्रा कामेश्वर पांडे कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश यादव उपस्थित थे
गुरुवार, 6 मार्च 2025
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर मंडल के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को एक कार्य दायी संस्था के प्रोपाइटर द्घारा फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है जिसकी जानकारी उन्होंने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
दिलीप जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय सरकार की योजना में रुद्रपुर नगर पंचायत में निशुल्क स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है जिसको लेकर मैं जनहित में एक सोशल मीडिया पर लोगों से पैसा न देने का अनुरोध किया था जिस पर खार खाये कार्य संस्था के प्रोपराइटर ने मेरे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जबकि उनका वैक ग्रांउड भी आपराधिक प्रवृति का रहा है
सपा की हुई मासिक बैठक, जन चौपाल को अनवरत जारी रखने का लिया गया निर्णय
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शर्मा मैरिज हॉल रूद्रपुर मे विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव की अध्यक्षता में किया गया बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर चलाए जा रहे जन चौपाल को अनवरत जारी रखने पर चर्चा की गयी तथा क्षेत्र में चल रहे जन चौपाल कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई
मासिक बैठक को पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव वीरेंद्र शर्मा राजेश यादव राजू निषाद, सतपाल आदि ने संबोधित किया
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम सेवक यादव राजेश यादव सुनील सिंह राहुल यादव धर्मनाथ यादव अमित सोनकर अमित सोनकर आलोक त्रिपाठी सिकंदर यादव संजय यादव प्रदीप गौड़, राजाराम, अभिषेक यादव धनंजय प्रधान, विजय भैया, राहुल यादव रविंद्र प्रधान,, जसवंत, रिजवान अली, अरशद, अनवर उल हसन आदि आदि कार्यकर्ता थे संचालन राजू यादव विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया
निपुणता से बढ़ रहा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का ग्राफ: सुधा निगम
ब्लाक सभागार में हुआ हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का कार्यक्रम आयोजित
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया बेसिक शिक्षा विभाग द्घारा रुद्रपुर विकासखंड के सभागार रूद्रपुर में हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्री प्राईमरी व प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत किया गया
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को निपुण बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास का असर धरातल पर दिख रहा है। विद्यालय के छात्रों में निपुणता का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कायाकल्प से विद्यालयों की सूरत बदलने के साथ शिक्षा में सुधार से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिल रहा है। प्री प्राईमरी शिक्षा में नवाचार से बच्चों के प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत हुई है।
खंड विकास अधिकारी पन्नेलाल ने कहा कि हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव से छात्रों को प्रोत्साहन मिल रहा है। गांवा में शिक्षा की इकाई को सुदृढ़ किया जा रहा है।
बीईओ ने कहा कि प्राथमिक के साथ जूनियर के छात्रों की गतिविधियों में सुधार करने के लिए एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा है।
इस अवसर पर एस आर जी उपेन्द्र उपाध्याय, सुपरवाइजर शीला देवी, मालती सिंह, दीपिका वर्मा, एआरपी धर्मवीर मौर्या, नर्वदेश्वर मणि, ब्रजेश गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह, अखिलेश गोस्वामी, बलवंत कुमार, छत्रपाल कुशवाहा, गिरीशचंद दूबे, ब्रजेश राव आदि मौजूद थे
एम एल सी डा रतनपाल सिंह ने पिड़रा पुल के एप्रोच को सुरक्षित करने की सदन में उठाई मांग
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल के एप्रोच को सुरक्षित करने की मांग विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने नियम 151 के तहत सदन में उठाई
एप्रोच कटने से सैकड़ो गांव का आवागमन होता है प्रभावित
डा रतनपाल सिंह ने कहा कि गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल दो जनपदों को जोड़ता है साथ ही अगल-बगल के सैकड़ो गांव का मुख्य मार्ग है जो बाढ़ के दौरान एप्रोच कटान की स्थिति में आ जाता है जिससे आवागमन प्रभावित होता है जिसको लेकर इसके पूर्व भी सदन में बात उठाई गई थी उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसको संज्ञान में लेते हुए एप्रोच को सुरक्षित किया जाए
आर्मी की सेवा कर घर लौटे फौजी का नगर वासियों ने किया स्वागत
स्वागत देख फौजी की आंखों से छलका आंसू
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के मलाह टोली वार्ड निवासी पुदीना प्रसाद साहनी का स्वागत रिटायर के उपरांत घर आगमन पर समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ो नगर वासियो ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया पुदीना साहनी असम राइफल में सूबेदार पद पर कार्य थे जो सेवानिवृत हो गये
बुधवार को सेवानिवृत्ति के उपरांत अपने गृह जनपद रुद्रपुर में आगमन पर समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी के नेतृत्व में उपस्थित सैकड़ो लोगों ने फूलमालाओं से लाकर स्वागत किया इस स्वागत को देखकर रिटायर फौजी की आंखों में आंसू छलक पड़े स्वागत करने वालो मे रूद्रनाथ मिश्रा शिवम सिंह जितेंद्र यादव धीरज यादव दीपक यादव मनीष मिश्रा शिवम त्रिपाठी मनोज त्रिपाठी सत्येंद्र तिवारी नित्यानंद त्रिपाठी अकबर अली देवेंद्र साहनी दिनेश साहनी कुमार साहनी धर्मेंद्र पटेल जीत बंधन विश्वकर्मा जेपी यादव प्रमोद गुप्ता राम लखन यादव वसीम खान फिरोज तेजा आदि सैकड़ो लोगों ने खजुआ चौराहे पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात गाजे वाजे के साथ उनके निवास पर सम्मान के साथ पहुंचाया
पिड़रा पुल के एप्रोच पर हो रहे कटान को लेकर एम एल सी डॉक्टर रतनपाल सिंह ने सदन में उठाई आवाज
मनोज रूंगटा
#रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पचलडी पुल के एप्रोच कटान को लेकर एमएलसी ने डॉक्टर रतनपाल सिंह ने विधान परिषद में उठाया सवाल#कहा देवरिया जनपद के अति महत्वपूर्ण मार्ग रुद्रपुर करहकोल मार्ग जो दो जनपदों को जोड़ता है जिस पर प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का आवागमन है पचलडी पुल के एप्रोच मार्ग की जर्जर स्थिति है प्रति वर्ष कटान की समस्या को लेकर विधान परिषद में मुद्दा गूंजता है
#विधान परिषद सदस्य डॉ. रतन पाल सिंह ने नियम 115 के तहत यह मामला उठाया और पुल के अप्रोच मार्ग को जल्द से जल्द सुरक्षित किए जाने की मांग की
#क्या है मामला
जनपद देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित पचलडी पुल, जो कि गोर्रा नदी पर बना हुआ है, वहां हर साल बाढ़ के दौरान एप्रोच मार्ग का कटान हो जाता है। इससे आवागमन बाधित होता है और क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
#जनता में रोष, सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग
#डॉ. रतन पाल सिंह ने बताया कि इस पुल के पहुंच मार्ग की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण जनता में आक्रोश है और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
#क्या कहा एमएलसी ने?
उन्होंने सदन में मांग करते हुए कहा कि शासन स्तर पर लंबित इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए और आवश्यक धनराशि अवमुक्त कराकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
#निष्कर्ष
डा रतनपाल सिंह ने कहां की पचलडी पुल के एप्रोच मार्ग की स्थिति को लेकर उठे इस सवाल से अब सरकार पर दबाव बढ़ेगा।
#यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो क्षेत्रीय जनता के लिए आवागमन की समस्या और गंभीर हो सकती है।
#देखना यह होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेती है।
बुधवार, 5 मार्च 2025
पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरो का कराया परेड
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशीटरो का परेड कराया और उनके संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कड़ी चेतावनी देते हुए आवश्यक निर्देश दिया
बुधवार को थाना प्रभारी रतन पांडे ने रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवाला वार्ड निवासी रमेश चन्द्र लाला टोली वार्ड निवासी राकेश कुमार, जोगिया खुर्द निवासी रामानंद यादव, गोविंदपुर निवासी मुक्तिनाथ यादव, छितही बाजार निवासी रमेश यादव, लक्ष्मीपुर निवासी प्रभुनाथ निषाद ,मिश्रौलिया निवासी उमेश यादव व हरकेश यादव की पूर्व मे अपराधिक गतिविधियों में संलिपिता थी जिन्हे रूद्रपुर कोतवाली में बुलाकर उनके वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कड़ी चेतावनी देते हुए आवश्यक निर्देश दिया
विधायक जयप्रकाश निषाद के प्रयास से रुद्रपुर नगर के विकास कार्य के लिए 2.46 करोड़ स्वीकृत
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कड़ी में रुद्रपुर नगर पंचायत के लिए दो कार्य योजनायो के लिए 2.46 करोड रुपए स्वीकृत हुआ है
यह जानकारी विधायक जयप्रकाश निषाद ने देते हुए बताया कि शहरी नगर विकास योजना के तहत जिला शहरी विकास एजेंसी सुडा व डुड़ा के क्रम में रुद्रपुर नगर पंचायत मे मस्जिद वार्ड स्थित केशव माध्यमिक विद्यालय मंदिर मार्ग से मुन्ना राय के घर से नाथ वावा मार्ग तक 1.42 करोड़ तथा रुद्रपुर नगर के आजाद वार्ड में पी डब्लु डी के सड़क पर आर सी सी के लिए 1.04 करोड़ का कार्य स्वीकृत हुआ है जिसके लिए धन अवमुक्त कर दिया गया
लगना देवी ताराकांत महाविद्यालय में रा.से.योजाना का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवको के बहुमुखी प्रतिभा का करता है निर्माण. प्राचार्य बृजेश पांडे
मनोज़ रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के बनियनी स्थित लगना देबी तारा कांत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम जी सहाय पीजी कॉलेज के प्राचार्य बृजेश पांडे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया
बृजेश पांडे ने एन एस एस मे प्रतिभाग करने वालो को राष्ट्रीय सेवा योजना के अर्थ व उद्देश्य के बारे में बताया और कहां की यह योजना छात्र-छात्राओं में बहुमुखी प्रतिभा का निर्माण कराते हुए स्वयं सेवको को राष्ट्र के सेवा में तत्पर बनाती है
सुरेंद्र देव मिश्रा ने कहा कि भारत की भूमि स्वयंसेवकों की भूमि है. यहां पर स्वामी विवेकानंद महात्मा गांधी इत्यादि महापुरुषों ने सेवा की क्षेत्र में अपना अद्धितीय योगदान दिया है उन्होंने कहा बेटियों को शिक्षा प्राप्त करते हुए स्वयंसेवक के रूप में मिसाल कायम करना होगा
कॉलेज के प्राचार्य मंजेश कुमार तिवारी ने कहां की हम सभी को संसार के सूक्ष्मजीवों एवं भौतिक कारकों से भी सेवा की सीख लेनी चाहिए तथा मानव एवं प्रकृति की सेवा में तत्पर रहना चाहिए महाविद्यालय की दिशा वॉक कामेश्वर पांडे ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश यादव हिमांशु मिश्रा विक्रमादित्य साहनी जयराम यादव भोला प्रसाद पवन पांडे नीलम मिश्रा पूजा द्विवेदी अजीत सिंह अरविंद सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे संचालन साधना तिवारी ने किया
ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान में 115 लोगों को भेजा गया नोटिस
15 मार्च से होगी कार्रवाई एस डी एम
मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के दिए गए निर्देश में रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में 115 स्थायी अस्थाई कब्जाधारियो का स्थान चिन्हित किया गया हैं जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं जिसकी शुरुआत 15 मार्च से किया जाएगा
अवैध कब्जा पर चलेगा बुलडोजर 115 स्थान चिन्हित
उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि सुरक्षित भूमि चकमार्ग खलिहान पोखरी जोत के रूप की भूमि आदि पर के भूमि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा में रुद्रपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले गाँव के 115 स्थान चिन्हित किए गए हैं जिसमें रुद्रपुर नगर ,नरायनपुर औराई, बरडीहा, पकड़ी बरामद देउवारी, रामनगर, तिवई, खोपा, बरडीहा, पकड़ी बरामद राजपूर, लवकनी जोत सेमरौना ,बिशनपुर बगही, पिपरा पुरुषोत्तम ,विट्ठलपुर, मढ़ौरा ,परसिया हीरामन, उसरी खुर्द, शीतल माझा, चकरवा, रामपुरवा, जोगिया, सरॉव खुर्द, इन्दुपुर, माल पट्टी, रतनपुर, चकरवा, पननहा, निवा,भृगसरी, सेखुई, परसा जंगल, जोगम, उसरा, सोनवह मुस्तकीम, गाजन डहरौली, बहरोदलपतपुर ,मदेैना बढ़या बुजुर्ग, पौहरिया जोत खजुआ, अवधपुर, विशंभरपुर गनियारी, मंगाकोड़र, लेहड़ा पिड़रा, पिड़हनी,दीवान पोखरा, सिलहटा, जाफराबाद कुटिया, जंगल भुसउल, खोरमा खास, बेलकुंडा, रनिहवा उर्फ चिरईगोडा, गाजीपुर भइसई, अकटहिया उर्फ मटियरी, महाराजगंज, रामनगर ,भालीचौर शिवपुर, बनियनी, तारासारा, लक्ष्मीपुर, बर्दगोनिया, दीवान पोखरा भृगसरी, बिरवा, परसोतमा जंगलकिता सेन सूरजपुर सरहसबह पर कार्रवाई की जाएगी इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है जिसमें हल्का के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित होकर कार्रवाई करेंगे
मंगलवार, 4 मार्च 2025
कच्ची शराब पर चला छापेमारी अभियान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया होली के त्यौहार को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर कच्ची शराब के वनने व विकने के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में मंगलवार को रुद्रपुर पुलिस क् प्रशासन में आधा दर्जन जगहों पर छापा डाला जहां पर्याप्त मात्रा में लहन को नष्ट करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया
नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे वह राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य एस आई रूवास चौधरी झिन्नेलाल पासवान वीरेंद्र कुमार की टीम ने रुद्रपुर नगर से सटे बड़हरा स्थित भट्ठा ,छपौली स्थित बगीचा सरहसवह व भृगसरी के भट्टे पर छापा डाला जहां छपौली से 20 लीटर कच्ची शराव बरामद किया तथा अन्य जगहों से लगभग 300 लीटर लहन को नष्ट किया
क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जाएगा
एमएलसी ने नियम 151 के तहत बथुआ रिवर फ्रंट के विस्तृत व सुंदरीकरण करने की उठाई मांग
छठ आस्था का पर्व. त्योहार पर हजारो की लगती है भीड़ रतन पाल सिंह
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने विधान परिषद सदन में नियम 151 के तहत रुद्रपुर नगर पंचायत स्थित सेमरौना घाट (बथुआ रिवर फ्रंट) को विस्तृत करने के साथ सुंदरीकरण करने की मांग उठाई
सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंन्ट (घाट) छठ पर्व पर लगती है हजारों की भीड़
डा. रतनपाल सिंह ने कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व से यह घाट न सिर्फ छठ पूजा बल्कि अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए महत्वपूर्ण है जहां छठ पर्व पर भारी संख्या में महिला श्रद्धालु सहित परिजन इकट्ठा होते हैं जिससे जगह कम पड़ने के नाते असुविधा व अव्यवस्था के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे जन सुरक्षा की चिंता बनी रहती हैश्री सिंह ने सेमरौना घाट को आधुनिक व सुंदर धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार से इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक बजट में शामिल कर बजट आवंटन करने की मांग की और कहा कि यह जनता का यह मुद्दा उनके भावनाओं से जुड़ा है
ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत एसडीएम ने प्रधानों के संघ की बैठक
एस डी एम ने ग्राम प्रधानों को डुग्गी पिटवाकर मुनादी करवाने का दिया निर्देश
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर रुद्रपुर तहसील सभागार में एस डी एम हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान व हल्का के लेखपाल एवं कांनुगो के संग समीक्षा वैठक किया गया
बैठक में ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि चकमार्ग .खालिहान चारागाह आदि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा के संबंधी में जानकारी प्राप्त की गई तथा प्रधानों से सरकारी भूमि की खतौनी लेने का निर्देश दिया गया ताकि धरातल पर कार्रवाई होने से पूर्व कोई कानूनी अड़चन न आवे इसलिए प्रधानों से प्रस्ताव भी मांगा गया
बैठक में उपस्थित प्रधान महेंद्र गुप्ता ग्राम कोइलगड़हा के प्रधान अन्नू श्रीवास्तव ग्राम कममेल बनरही के रामविलास यादव ग्राम ईश्वरपुरा के प्रधान अनिरुद्ध चौधरी आदि ने अपने गांव के अतिक्रमण आदि समस्या को लेकर अवगत कराया एस डी एम ने सभी से प्रस्ताव बना कर देने को कहा
अतिक्रमणकारियों स्वयं अतिक्रमण हटा ले वरना होगी विधि कार्रवाई एसडीएम
एस डी एम हरिशंकर लाल ने कहा कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश क्रम में कब्जा मुक्ति अभियान 15 मार्च से चलाया जाएगा जिसके लिए प्रधानों के साथ बैठक कर समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई है इसमें किसी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी प्रथम चरण में उपयोगिता की भूमि जैसे रास्ता चकरोड खेल का मैदान चारगाह पोखरी खाद का गड्डा आदि से अति क्रमण हटाया जाएगा अतिक्रमणकारियों स्वयं अतिक्रमण हटा ले वरना विधिक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा
द्धितीय चरण ग्राम समाज की भूमि जैसे नवीन परती बंजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी इसके पूर्व गांव में डुग्गी मुनादी तथा नोटिस के माध्यम से लोगों को सूचित किया जाएगा ताकि स्वयं अपने अवैध कब्जे को हटा लें अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी
बैठक में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार अनिल तिवारी हल्का के लेखपाल कांनुगो सहित ग्राम प्रधान उपस्थित थे
सोमवार, 3 मार्च 2025
रुद्रपुर कोतवाली में जप्त वाहनों की हुई नीलामी
नीलामी में सात लोगों ने लिया भाग अधिकतम बोली लगी 80 हजार
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में ऑपरेशन क्लीन के तहत घटना दुर्घटना व अन्य वारदात में शामिल जप्त हुए दो पाहिया वाहनो की नीलामी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमे सात दुकानदारों ने भाग लिया जिसमें अधिकतम बोली 80 हजार की लगाने वाले दुकानदार ने नीलामी में वाहन प्राप्त किया
सोमवार को तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में 27 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सात दुकानदारों ने 50 हजार की जमानत राशी जमा कर बोली मे भाग लिया प्रथम बोली 50 से शुरू होकर अधिकतम बोली 80 हजार तक लगाने वाले दुकानदार मनीष जायसवाल को नीलामी का वाहन दिया गया
आर टीओ ने निर्धारित किया था 27 वाहनो का 44.600
थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि आर टीओ ने कुल वाहनो की कीमत 44600 निर्धारित किया था अब तक 134 गाड़ियों की नीलामी हो चुकी है
रविवार, 2 मार्च 2025
रा.से.यो ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर निबही मार्ग स्थित पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय के छठवें दिन के प्रथम सत्र में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय के समीप सहन कोट माता मंदिर की, नागरिक दायित्व बोध की भावना के साथ साफ़-सफ़ाई की तथा जागरूकता रैली के अंतर्गत छात्राओं द्वारा *जन-जन का यह नारा है भारत को स्वच्छ बनाना है* का नारा दिया गया।
द्वितीय सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतुर्भुज शुक्ला ने अपने सम्वोधन मे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करता है तथा उनके व्यक्तित्व को निखारता है मोहन उपाध्याय ने अपने संबोधन से छात्राओं का मनोबल बढ़ाया एवं विद्यार्थी जीवन में समय के महत्व को विशेष रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ० शारदा राय तुषारकांत पाठक, ऋषिकेश यादव, अरविंद कुमार मद्धेशिया, नंदलाल यादव, भीमसेन, श्रीमती आशा यादव, मेघना निगम, कंचन, प्रतिभा, धर्मेंद्र पासवान इत्यादि उपस्थित थे
जी.के प्रतियोगिता में एल बीआर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
दो माह पूर्व देवरिया जनपद में जी के प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद में आयोजित हुये जी के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को रघवापुर स्थित ओम एस्ट्राल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में रुद्रपुर नगर स्थित एल वी पब्लिक स्कूल के आए बच्चों को सदर विधायक डा सलभ मणि त्रिपाठी द्वारा पुरस्कार वितरण कर सराहना की गई
बताते चले की वीते दो माह पूर्व देवरिया नगर के राघव नगर स्थित स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में देवरिया सहित अन्य जनपदों के विद्यालयों के छात्रों का जी के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 22 छात्र मेरिट में स्थान प्राप्त किया था जिसमें रुद्रपुर नगर स्थित एल वी आर पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया जहां आज रविवार को आयोजित बार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि सदर विधायक सलभ मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने युग निर्माण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 8 के छात्र आदित्य श्रीवास्तव प्रथम . कंप्यूटर सेट तथा एल बीआर पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 की छात्रा अवंतिका पांडे क्लास 9 का छात्र दिव्यांशु पाल द्धितीय तथा कक्षा 9 के छात्रा तान्या गुप्ता तृतीय स्थान पाने को टैव तथा पांचवें स्थान पर आए वेदांत पांडे को मेडल व प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया
विधायक सलभ मणि त्रिपाठी में एल वी आर पब्लिक स्कूल के बच्चों की सरहना करते हुए कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एक ही विद्यालय के चार छात्रों मेरिट में आना विद्यालय के अनुशासन एवं गुणवत्ता प्रदर्शित करती है इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र है
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह में विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना की
ओम एस्टॉल के निदेशक एस के द्विवेदी ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार को बधाई देते हुए स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर धन उगाही
स्मार्ट मीटर आरमड केबल के साथ निशुल्क . एक्सियन बीके सिंह
रूद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिलिंग न होने की आ रही शिकायत को लेकर उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाया जाना है जिसके लिए कार्य संस्था एजेंसी नियुक्त है
रुद्रपुर नगर में कार्य दायी संस्था द्वारा लगाया जा रहा है स्मार्ट मीटर व अलमर्ड केबल लगाए जाने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने गौरी बाजार एक्सियन बीके सिंह से की दुग्धेश्वर नाथ वार्ड के निवासी बिंदु देवी धनेश जगदीश रामवृक्ष सुनीता देवी सोनी देवी ने बताया कि ठेकेदार द्वारा प्रति व्यक्ति ₹200 पोल पर चढ़कर केवल जोड़ने तथा मीटर लगाने के नाम पर पैसा लिया गया है
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्मार्ट मीटर में पैसा लेने के आ रही शिकायत पर सोशल मीडिया पर पैसा न देने की अपील करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर और केवल सरकार द्वारा निशुल्क है
एक्सियन बीके सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत आई है जिस पर जांच कर कार्य दायी संस्था को दंडित किया जाएगा और कहा कि स्मार्ट मीटर केबल के आवश्यकता अनुसार निशुल्क है
रुद्रपुर कोतवाली में ऑपरेशन क्लीन के तहत जप्त वाहनों की नीलामी आज
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के घटना दुर्घटना या अन्य वारदात में शामिल जप्त वाहनों की नीलामी सोमवार को की जाएगी
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया कि वाहन स्वामी द्वारा अपने वाहन अवमुक्त नहीं करने की दशा में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन क्रम में उप जिलाधिकारी रुद्रपुर द्वारा ऑपरेशन क्लीन के तहत रुद्रपुर में जप्त 27 वाहनों की नीलामी किया जाएगा
मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...

-
कर्मचारियों को बैंक में बंद कर स्वयं पर छिड़का पेट्रोल मनोंज रुंगटा चार्ज न देने का सम्बंध बैंक में कहीं हेरा फेरी से तो नहीं रुद्रपुर देव...
-
कहा- मेरे पति को झूठा फसाया गया है मनोज रूंगटा पुलिस अधीक्षक ने एडिशनल एसपी को दिया जांच का आदेश रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के होली...
-
मनोज रूंगटा रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम नगवा खास निवासी रामानंद यादव उम्र 60 वर्ष की लकड़बग्घा के हमले से घायल हो गया जह...