सोमवार, 29 सितंबर 2025

समाजवादी पार्टी ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

जनहित के मुद्दों पर कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी


रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में सोमवार को एक दस सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा को दिया  कहा कि हमारे जनहित के मुद्दे को अगर 15 दिन के अंदर निस्तारण नहीं किया गया तो हम समाजवादी धारण करने को बाध्य होंगे 

सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी विजय प्रताप यादव जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी,शहादत हुसैन अंसारी, रामसेवक, अमरनाथ यादव, सुनील सिंह,लक्ष्मण निषाद,   ब्रिजेश पासवान महासचिव, संजय यादव ब्लॉक अध्यक्ष, सिकंदर यादव ने रुद्रपुर तहसील परिषद पहुंचकर एक दस सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें कहा कि रुद्रपुर चौक पर प्रयोजित ढ़ग से हिंदू मुस्लिम लडाने को साजिश की जा रही है जिस पर  तुरंत पुलिसिया कार्रवाई करे यूरिया की किल्लत तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार. पिंडरा पुल के एप्रोच का तुरन्त मरम्मत कराने. सरकारी अस्पताल में दवा की आपूर्ति के साथ डॉक्टर के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए पशुओ में तेजी से फैल रही लम्पी बीमारी के रोकथाम व टीकाकरण गाँव में जर्जर पड़े तारों को बदलने का तत्काल कार्य किया जाए 

ज्ञापन देने वालो मे राजू यादव वशिष्ठ, राजेश यादव,धर्मनाथ यादव,रणवीर यादव,दिव्यांश श्रीवास्तव, दिग्विजय नाथ, सदाबआलम, हैदर अली, फखरुद्दीन, मदनपुर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख,धर्मेंद्र यादव, डॉ शशांक शेखर गुप्ता,लल्लन गुप्ता, मुरारी कनौजिया, प्रदीप यादव, रामकेवल यादव,काका चौधरी, साधु यादव राहुल यादव अबनीष शुक्ला अजय यादव, महंत प्रधान, विनोद, धर्मेंद्र , हंसनाथ,छोटेलाल गायक, मनीष जायसवाल व्यापारी नेता, विजय भैया, सत्यपाल यादव,संतु यादव सभासद, वसी अहमद, रिजवान अंसारी,शैलेंद्र पाल,राजू निषाद,राजाराम,लक्ष्मी मौर्य, नौशाद मिस्त्री सहित नेता कार्यकर्ता मौजूद थे

रविवार, 28 सितंबर 2025

त्यौहार के मद्देनजर रुद्रपुर पुलिस ने नगर मे किया पैदल गश्त

रुद्रपुर देवरिया दुर्गा पूजा के त्यौहार को लेकर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने पुलिस फोर्स के साथ नगर मे पैदल मार्च किया

रविवार के देर शाम क्षेत्राधिकारी हरिराम के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनिल कुमार उप निरीक्षक विनोद यादव वीरेंद्र कुमार .शिवम तिवारी आशीष राय रुवास चौधरी रामनिवास नगरके पुन्नी साहू चौराहा पक्का चौक बस स्टेशन इमामबाड़ा चौराहा आदर्श चौराहा सिमरौना चौराहा जमुनी चौराहा का पैदल गश्त  किया  

क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि त्योहार सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पैदल गश्त किया गया।

शनिवार, 27 सितंबर 2025

सतासी इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

खेल से शरीर व स्वस्थ मन का होता है विकास जयप्रकाश निषाद

रुद्रपुर देवरिया सतासी इंटर कॉलेज में शनिवार को जिला स्तरीय अंडर 19  बालक एवं बालिकाओं का खो-खो  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक जय प्रकाश निषाद में पंडित स्वं सुर्यवली पांडे व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया कालेज के प्रबंधक व प्राचार्य बैकुंठ कुशवाहा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा किऐसे आयोजन सेछात्र-छात्राओं का शरीर के साथ बुद्धि का भी विकास होता है हमारी सरकार ऐसे आयोजन कराकर क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को निखार कर देश व विदेश में हो रहे प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर देती है

विशिष्ठ अथिती सह जिला विद्यालय निरीक्षकमिथिलेश पांडेए प्रधानाचार्य संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश सिंह नेखिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

कार्यक्रममें कॉलेज के प्रबंधक तरुण नरेंद्र पांडे रामदरश कुशवाह सभासद सज्जाद अली सहितजनपद से आए एक दर्जन से अधिक प्रधानाचार्य उपस्थित थे कॉलेज के प्रधानाचार्य बैकुंठ नाथ कुशवाहा ने आए अतिथियों का आभार प्रकट किया

शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

मिशन शक्ति के तहत बच्चों को दी गयी बैंकिंग प्रणाली की जानकारी

रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा चलाये जा रहे  मिशन शक्ति योजना के तहत शुक्रवार को बेसिक के विद्यार्थी वस स्टेशन स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर दयाशंकर पांडे, मनोज कुमार भाटिया, धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थी पहुंचे बैंक मैनेजर ने  बैंकिंग प्रणाली के बारे में विद्यार्थीयो को समझाया गया और  जानकारी दी 

मनोज भाटिया ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि व स्वावलंबी बन सके  इस दौरान छात्राओं में गुड़िया चौहान, सलोनी पांडे, रूपा सोनकर, सानू खातून अनुराधा पांडे  उपस्थित थी

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक


रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय सेवा योजना ने मिशन शक्ति के तहतरामजी सहाय पी जी कॉलेज के सुमित्रा सहाय सभागार मे शुक्रवार को छात्राओं को जागरूक किया 

,कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजनीति शास्त्र विभाग की असि. प्रोफेसर डॉ रेखा पाण्डेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं खासकर छात्राओं को सुरक्षा एवं संरक्षा प्रदान करना है,उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त बनाना है,जिसके लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है!

डॉ.दिव्या त्रिपाठी, कॉमर्स  विभाग ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल होने पर प्रकाश डाला! डॉ पूनम मिश्रा ,गृहविज्ञान ने कहा कि लड़कियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ और सबल होने के लिए जरूरी है कि वो संतुलित और पौष्टिक आहार ले

अध्यक्षता डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व संचालन डॉ सुधीर कुमार दीक्षित ने किया! विनीता दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापित किया !

रात्रि गांव में ड्रोन कैमरा उड़ने से लोग दहशत में

 सूचना पर पुलिस प्रशासन पहुंच रही है गांव में

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में दो दिन से गांव में रात में ड्रोन कैमरा घूमने से ग्रामवासी दहशत हो गए हैं जहां लोग एक दूसरे को फोन कर जानकारी प्राप्त करते हुए प्रशासन को इतला दे रहे हैं

आज शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे ग्राम अम्मा महीगंज मरकरी आदि गावो ड्रोन देखा गया जिसकी सूचना रुद्रपुर  सुरौली थाना व एसडीएम को दी गई

एस डी एम हरिशंकर लाल ने बताया की जानकारी मिली है पुलिस मौके पर पहुंचकर पता लगा रही है

विधायक ने 25 लाख की लागत से बने आर सी सी सड़क का किया लोकार्पण

 रुद्रपुर के वौरडीह गाँव मे 700 मी. के मार्ग से आवागमन हुआ सुगम

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के रुद्रपुर निवहीमार्ग किमी 8 पर ग्राम वौरडीह संपर्क मार्ग पर लगभग 25 लाख की लागत से बने 700 मीटर बने आर सी सी सड़क का लोकार्पण शुक्रवार को विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया

उन्होंने कहा कि रुद्रपुर विधान सभा में सड़क बिजली पानी का जाल बिछा रहा है सरकार की मंशा है कि हर गांव को संपर्क मार्ग से जोड़ा जाए इसके लिए मेरे द्वारा तेजी से कार्य कराया जा रहा है जनता की मांग ज्यादा दिन से चल रही थी जिसे आज पूरा कर दिया गया कार्यक्रम में प्रधान सन्नी निषाद सत्येंद्र साहनी कर्मवीर सिंह सोलंकी राम संतोष शुक्ला मुकेश संदीप जितेंद्र धीरज तिवारीआदि लोग थे

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

मिशन शक्ति अभियान में छात्रा को मिला मौका कक्षा 8 की छात्रा अंशिका एक दिन के लिए बनी B.E.O. किया स्कूलों का निरीक्षण

BEO ने अंशिका गुप्ता की आत्मविश्वासपूर्ण कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की

रुद्रपुर देवरिया मिशन शक्ति अभियान के तहत संविलयन विद्यालय रुद्रपुर की कक्षा 8 की छात्रा अंशिका गुप्ता को एक दिन का रुद्रपुर  विकासखंड का खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) का दायित्व सौंपा गया।यह अधिकार  खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने दी

एक दिन की BEO  वनी अंशिका पहुंची अपने कार्यालय


एक दिन की BEO वनी आशिका जव कार्यालय पहुंची तो  खंड शिक्षा अधिकारी ने अंशिका गुप्ता का अपने कार्यालय पर स्वागत किया तथा कार्यालय के अभिलेख तथा कार्मिकों से परिचय कराया 

इस विशेष अवसर पर अंशिका गुप्ता ने खंड संसाधन केंद्र (BRC) का निरीक्षण कर संयुक्त विद्यालय रुद्रपुर का भ्रमण किया तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रशिक्षण तथा प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी की बैठक में भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

उन्होंने विद्यालयों की शैक्षिक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं शिक्षण कार्य की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त गणित ओलंपियाड विज्ञान ओलंपियाड तथा अंग्रेजी ओलंपियाड के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत भी किया। ब्लॉक रुद्रपुर में अच्छा कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  जिसमें सर्वाधिक नामांकन के लिए कंपोजिट विद्यालय रुद्रपुर के प्रधानाध्यापक श्री सत्य प्रकाश सिंह सिंह, प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर टू के प्रधानाध्यापक श्री नर्वदेश्वर मणि, कंपोजिट विद्यालय बैदा कोडर के प्रधानाध्यापक श्री अवधेश कुमार, सत्यभामा त्रिपाठी रश्मि आर्या, दयाशंकर पांडे, लालकृष्ण सिंह, गिरीश चंद दुबे, एआरपी अंजनी सिंह  प्रवीण यादव,देवेंद्र यादव, वीर बहादुर सिंह, बलवंत सिंह अनुज यादव इत्यादि को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजकिशोर सिंह ने अंशिका गुप्ता की आत्मविश्वासपूर्ण कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की।

 उन्होंने कहा कि "मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना है, और अंशिका गुप्ता ने इस दायित्व को बखूबी निभाया।"

हार्न बजाने मे मना करने पर मनबढ़ों ने युवक पर किया जान लेवा हमला

 पांच नामजद सहित 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पक्का चौक पर बुधवार के शाम  कुछ मनबढ़ों ने एक युवक पर कहा सुनी के दौरान  जान लेवा हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया जिसका का इलाज चल रहा है पुलिसने युवक के पिता राम प्रताप पांडे के तहरीर पर पांच नामजद सहित 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है 

पिता द्वारा दिए गए तहरीर  में बताया गया की पक्का चौक पर  एक  किराना दुकान के पास मेरा लड़का रजत खड़ा था  पीछे से तीन लोग मोटरसाइकिल पर आकर बार-बार हॉर्न बजाने लगे जिस पर उसने  हॉर्न बजाने से मना किया तो मनवढ़ नाराज़ होकर  लात-घूंसे और डंडों से पिटायी कर  दिया और फरार हो गये घटना आस पास के  सी सी टीवी कैमरे में कैद  है 

पीड़ित के पिता रामप्रताप पांडेय के तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद तथा लगभग 15 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है

मंगलवार, 23 सितंबर 2025

रामजी सहाय पी.जी. कालेज के प्राचार्य के माता के निधन पर शोक

 महाविद्यालय में हुआ शोक सभा आयोजित

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार पाण्डेय की माता जी का लंबी बीमारी के बाद निधन होने के कारण मंगलवार  को महाविद्यालय में प्रबंध समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश जायसवाल एवं प्रबंधक डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव सहित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र_छात्राओं ने शोक सभा आयोजित किया जिसमें सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की एवं  शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख सहने की असीम शक्ति प्रदान  करने की भी प्रार्थना की!

सोमवार, 22 सितंबर 2025

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शारदीय नवरात्र की पूजा कर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि के लिए की कामना

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर जिलाधिकारी दिब्या मित्तल ने जनपद के प्रसिद्ध शक्ति स्थल देवरही माता मंदिर पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और माँ भगवती से समस्त जनपदवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण प्रगति की मंगलकामना की।

नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व

जिलाधिकारी ने कहा कि “नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है। माँ भगवती की कृपा से जनपद में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। ऐसे धार्मिक आयोजन सामाजिक सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

27 सितंबर को देवरही मंदिर के प्रांगण में होगा भव्य जागरण का आयोजन

डी एम ने नागरिकों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि पंचमी तिथि, 27 सितम्बर दिन शनिवार को साँय 6 बजे भक्तगणों के सहयोग से देवरही मंदिर प्रांगण में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध भजन-कीर्तन मंडलियों की प्रस्तुतियाँ होंगी और माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूँज उठेगा।

 जिलाधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे अपने परिवार सहित इस जागरण में सम्मिलित होकर माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें।

रविवार, 21 सितंबर 2025

डॉ विजय कांदूके पिता के निधन पर शोक

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉक्टर विजय कांदू के पिता गोपाल कांदू उम्र 72 वर्ष का निधन उनके निवास पर रविवार को हो गया बिगत दो महीना से वह बीमार थे जिनका इलाज चल रहा था

उनके निधन की खबर सुनकर विधायक जयप्रकाश निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता डॉक्टर घनश्याम गुप्ता मनीष मद्धेशिया गोपाल गुप्ता डॉक्टर सतीश जायसवाल नंदकिशोर गांधी मनोज रुंगटा विनोद गुप्ता इंजीनियर सुशील चंद रमेश गुप्ता डॉ एसके राव डॉक्टर सुशील मल्लआदि व्यापारी पहुंचकर शोक व्यक्त किया

शनिवार, 20 सितंबर 2025

जी एस टी 2.0 को लेकर व्यापारी वंधू की बैठक आज मुख्य अतिथि होंगे कमलेश पासवान

रुद्रपुर देवरिया जी एस टी 2.0 पर विशेष चर्चा को लेकर रविवार के दोपहर  रामजी सहाय पीजी कॉलेज के सुमित्रा सभागार में व्यापारी बंधु की एक  सभा आयोजित की गयी है जिसके मुख्य अतिथि  केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सांसद  वांसगाव कमलेश पासवान होगे

यह जानकारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम नगर मंडल के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए सभी व्यापारी बंधुओं,पदाधिकारी गण ,समस्त भाजपा पदाधिकारी गण कार्यकर्ता बंधुओं से समय से पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने कीअपील की

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

महंत गोपाल दास के जन्मदिन पर जिलाधिकारी ने बधायी

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्रीधाम वारी पुर मंदिर के महन्थ श्री गोपाल दास जी के जन्मदिन पर धर्म के प्रति आस्था रखने वाली देवरिया जनपद की लोक प्रिय  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंदिर पहुंचकर महन्थ गोपाल दास को जन्मदिन की बधाई दी

भगवान के दरबार मे टेका मत्था क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि के लिए की कामना

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल महन्थ श्री गोपाल दास जी के जन्मदिन पर सिद्ध पीठ वारी पुर धाम पहुंचकर श्री हनुमान जी के दर्शन के उपरान्त भगवान शिव के चरणों में मत्था टेक ' कर क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि के लिए कामना की

बुधवार, 17 सितंबर 2025

मोदी जी के जन्मदिन पर सांसद में महिलाओं को वस्त्र देकर किया सम्मानित

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत में गनियारी निवासी राणा प्रताप राव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य स्थिति के रूप में उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान ने कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मनाया इस दौरान दुर दराज क्षेत्र से आए महिलाओं में वस्त्र (साड़ी) वितरण किया और सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया गया

सांसद कमलेश पासवान ने मोदी जी का जन्म मनाते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की और विश्वकर्मा दिवस पर चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान बरहज ब्लॉक प्रमुख निखिल सिंह राजा गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद नगर मंडलअध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह ऋषि सिंह कमलेश सिंह माहेश त्रिपाठी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे 

आयोजक राणा प्रताप सिंह ने आए आगंतुकों का आभार प्रकट किया

छात्रा के निधन पर शोक सभा आयोजित

रुद्रपुर देवरिया  रामजी सहाय पी जी कॉलेज की बी कॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु.नेहा गौड़ का निधन होने के कारण विद्यालय मे एक शोक सभा  आयोजित की गई,जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र_छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतृप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की!

सोमवार, 15 सितंबर 2025

ठेला खोमचा के जगह का होगा निर्धारण एस डी एम ने किया निरीक्षण

रुद्रपुर देवरिया नगर में लग रहे जाम व ठेला खोमचा से हो रहे अतिक्रमण को लेकर सोमवार को एस डी एम हरिशंकर लाल ने थाना प्रभारी अनिल कुमार व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ बथुवा रीवर फ्रंट पर ठेला खोमच लगने के जगह का निरीक्षण व्यापारी महेश वर्मा मनोज भाटिया श्याम जायसवाल रमेश गुप्ता ओम प्रकाश जायसवाल प्रेम तिवारी के साथ किया एस डी एम हरिशंकर लाल ने कहा की थाना से लगाए जमुनी चौराहा सेमरोन तक ठेला वालों की जाम लग जाती है जिससे अस्पताल में आने वाले एंबुलेंस से मरीजों को काफी दिक्कत होती है इसको देखते हुए अस्थाई ठेलो वालों का जगह निर्धारित किया जा रहा है 

बताते चले कि इसके पूर्व आइ ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा नगर अतिक्रमण व जाम से निजाद दिलाने के लिए काफी प्रयासरत थी जिसके लिए ई रिक्शा वालों का अर्बन व रूलर वाइस नंबरिंग भी हुआ था वही जामुन चौराहा पर ठेला वालों के लिए पूर्वी बाईपास तथा बस स्टेशन के लिए तहसील  बस स्टेशन से मंदिर रोड तथा खजुआ वालों के लिए दूगधेश्वर नाथ रोड आदर्श चौराहा के लिए निवही रोड निर्धारण किया था जिस क्रियान्वयन भी कराया गया था लेकिन उनके जाते ही फिर सारी प्लानिंग ठंडी बस्ती में चली गई

रविवार, 14 सितंबर 2025

त्योहार को लेकर पुलिस ने डीजे संचालकों व मूर्तिकारों से संघ की बैठक

रुद्रपुर देवरिया दुर्गा पूजा एवं दशहरा के त्यौहार को लेक ररुद्रपुर कोतवाली में रविवार को तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव के नेतृत्व में डीजे संचालकों व मूर्तिकारों की एक बैठक की गई बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा डीजे संचालकों से कहा कि डी जे मानक के अनुरूप बजेंगे जिसमें अश्लील गाने बजाने पर कार्रवाई की जाएगी गाने वही बजेंगे जो धार्मिक हो तथा सेंसर बोर्ड से पास हो 

क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने मूर्तिकारों से कहा की मूर्ति बड़ी हाइट में न बने जिससे विसर्जन के दौरान दिक्कतें न हो उन्होंने मूर्तिकारो  से मूर्ति कम हाइट बनाने का निर्देश दिया

थाना प्रभारी अनिल कुमार ने लोगों से अपील की यह त्योहार आप लोगों का है इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है बैठक में उपनिरीक्षक संदीप सिंह  शिवम तिवारी वीरेंद्र यादव वीरेंद्र कुमार रूभाष चौधरी सहित क्षेत्र के डीजे संचालक व मूर्तिकार उपस्थित थे

शनिवार, 13 सितंबर 2025

युवक ने लड़की से किया अशब्द का प्रयोग उलाहना देने पर परिजनों ने किया मारपीट मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद निवासी विद्यावती देवी पत्नी तूफानी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री नेहा शनिवार को 4:00 बजे बकरी चराने गई थी जहां गांव का ही एक युवक राहुल ने उसे अशब्दों का प्रयोग किया यह बात हम लोगों को जानकारी होने पर राहुल के घर उलाहना देने गई इसी बात से नाराज होकर उनके परिजनों ने हमारी बेटी वह मुझे मारा पीटा गया

पुलिस नेविद्यार्थी देवी के तहरीर पर गौरी शंकर सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया


साइकिल सवार बच्ची बचाने के चक्कर में पिकअप पलटी*

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर गौरी वाजार मार्ग पर पेट्रोल टंकी के आगे अमौनी मोड़ के पास शनिवार को साइकिल सवार बच्ची बचाने में मूर्गी लदी पिकप अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नही है

 जानकारी के अनुसार शनिवार के शाम गौरी बाजार से रुद्रपुर की तरफ एक मुर्गी लगी पिकअप रुद्रपुर आ रही थी अमौनी मोड़ के पास  साइकिल से जा रही लड़की अचानक  मुड़ गई जिसको बचाने के चक्कर में पिकप पलट गई जिसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है

बुधवार, 10 सितंबर 2025

हत्या के प्रयास प्रकरण में वांछित अभियुक्त को एकौना पुलिस किया गिरफ्तार

रुद्रपुर देवरिया हत्या के प्रकरण मे वाछित अभियुक्त को एकौना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दलपत बहोरा से गिरफ्तार कर भेज दिया

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर  अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव के नेतृत्व मे  बुधवार को उप निरीक्षक शिवचंद्र कांस्टेबल सोनू भारती कांस्टेबल बिन्नी ने मुखबिर के सूचना पर हत्या के प्रकरण में वांछित अभियुक्त लौहर उर्फ गौहर यादव पुत्र रामबदन निवासी दलपत बहौरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया  उसके उपर एकौना थाने मे बहोरा दलपत  निवासी बृजेश यादव के तहरीर पर मु.अ.संख्या63/2025 धारा115(2)352,351(3) पंजीकृत के वाद विवेचना के  धारा 117 (2),109(1) बीएनएस बढ़ायी गयी थी

पुलिस ने बाइक सवारो से सुरक्षा के तहत हेलमेट लगाने की अपील की

पेट्रोल पम्प के संचालकों से कहा बिना हेलमेट पेट्रोल न दें

रुद्रपुर देवरिया पुलिसअधीक्षक के निर्देश पर .दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी हरि राम यादव के नेतृत्व में रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जहां हेलमेट न लगाने वाले वाइक सवारो  से सुरक्षा के तहत हेलमेट लगाने की अपील की साथ ही पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर संचालको से बिना हेलमेट पेट्रोल न देने की बात कही

बुधवार को रुद्रपुर क्षेत्र में .टाउन इंचार्ज संदीप सिंह उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव रुवास चौधरी राम लक्षन में राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत नगर भ्रमण के दौरान चेकिंग चलाया जहां हेलमेट न लगने वाले बाइक सवारो से अपनी सुरक्षा को लेकर हेलमेट लगाने की अपील की साथ ही पेट्रोल पम्प के संचालकों से बिना हेलमेट   प्रट्रोल न देने की बात कही

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

पुलिस अधीक्षक ने IGRS मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 मनोज रुंगटा

सम्मान माह अगस्त मेIGRS (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिला

जनपद के 16 थानों मे कोतवाली देवरिया सलेमपुर रुद्रपुर सहित  भटनी, भाटपाररानी, तरकुलवा, लार, गौरीबाजार, महुआडीह, भलुअनी, सुरौली, श्रीरामपुर, एकौना, मईल, बरहज एवं बनकटा ने प्रदेश में प्रथम स्थान किया प्राप्त

रूद्रपुर देवरिया मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह मे पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर  द्वारा आईजी आर एस निस्तारण प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के उत्सावर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया 

सम्मान पुलिस अधीक्षक देवरिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम के समर्पण, मेहनत और कर्तव्य परायणता का प्रतीक है टीम देवरिया

पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी की टीम भावना और जनता की समस्याओं को शीघ्रता से सुलझाने की प्रतिबद्धता का परिणाम है 

टीम ने उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त कर भविष्य में और बेहतर कार्य करने का लिया संकल्प 

पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को इसी प्रकार की कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने यह भी कहा कि देवरिया पुलिसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथजनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना भी हमारी प्राथमिकता है ।

टीम ने उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त कर भविष्य में और बेहतर कार्य करने का लिया संकल्प 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी आई जी आरएस निरीक्षक राजेश पाण्डेय,हे.का इबरार अहमद.का दिलीप कुमार यादव .का शिवा नन्दन मिश्र काbअवनीश यादव.का. राजीव त्रिपाठी .म0का0 पूनम सिंह.म.का.रोमा सोनकर म.का. अनीता .म.का प्रेमशीला सरोज म.का. सीमा प्रजापति एवं जनपद के क्षेत्राधिकारी नगर/ बरहज व जनपद के 16 थानों की आईजीआरएस टीम को सम्मानित किया वही टीम ने उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त कर भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया

शनिवार, 6 सितंबर 2025

डी.एम व एस.पी ने देवरिया में PET परीक्षा के पहले दिन केन्द्रों का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

रूदपुर देवरिया जनपद मे शनिवार को आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)  का जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनपद मे बनाये गये  परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया

दो दिवसीय परीक्षा  दो पालियों में होगी सम्पन्न 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

एस पी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने का दिया निर्देश

 पुलिस अधीक्षक  विक्रांत वीर ने केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रों के आस पास शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए और परीक्षार्थियों को निर्बाध वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिले।

 दोनों अधिकारियों ने विभिन्न केन्द्रों पर अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों से संवाद कर परीक्षा की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह के सभापति बनने पर जनपद में प्रथम आगमन पर भव्य हुआ स्वागत

कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह

रुद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह को उत्तर प्रदेश की वित्तीय एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति के सभापति बनाये जाने पर देवरिया जनपद में प्रथम आगमन पर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व मित्रों ने माला पहनकर भव्य स्वागत किया जहा कार्यकर्ताओं काफी उत्साह दिखा

 स्वागत खरोह चौराहा, गौरीबाजार से लेकर देवरिया शहर तक ऐतिहासिक रहा

एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह ने सुवास चौक पर स्वाधीनता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सभापति का यह दायित्व केवल पद नहीं बल्कि जनता की सेवा और प्रदेश के विकास की बड़ी जिम्मेदारी है। 

कार्यकर्ताओं का स्नेह व विश्वास ही उनकी असली ताकत. डा रतन पाल सिंह

डा रतन पाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं का स्नेह व विश्वास ही उनकी असली ताकत है।भाजपा की नीति अंत्योदय के सिद्धांत पर आधारित है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही मेरा संकल्प है। विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासनिक समिति के माध्यम से पारदर्शिता और सुशासन को और मजबूत किया जाएगा।

स्वागत करने वाले में जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, महामंत्री कौशल किशोर, जिला मंत्री महेश माणि जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद प्रमोद कुमार शाही, दिलीप जायसवाल, वैभव सिंह, रामसुधारे पासवान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रताप मल्ल, मदन मोहन उपाध्याय, राहुल सिंह आदि कार्यकर्ता थे

शिक्षक दिवस पर छात्रों ने गुरुओं का लिया आशीर्वाद*

गुरु के बिना जीवन अधूरा. करें गुरु का सम्मान

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व क्षेत्र में सरकारी अर्ध सरकारी विद्यालयों पर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां छात्रों ने अपने गुरुओं के सम्मान में उपहार भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया

सर्व प्रथम भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पितकिया गया  इस दरमियान विद्यालयों में संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया

रुद्रपुर नगर में अवकाश के वाद भी एल वी आर पब्लिक स्कूल पिड़रा रोड, प्रत्यूष बिहार विद्यालय रामचक सेंट जेवियर्स दुग्धेश्वर नाथ वार्ड मे मनाया गया  

एलबीआर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज यादव में कहा कि छात्र गुरुओं का सम्मान करें प्रधानाचार्य अभय श्रीवास्तव ने आए आगंतुको  के प्रति आभार प्रकट किया

शिक्षक दिवस पर छात्र नेता अजय पटेल ने गुरु को बुके देकर किया सम्मानित

रामजी सहाय पी जी कॉलेज में छात्र नेता अजय पटेल ने प्राचार्य बृजेश कुमार पांडे को बुके देकर स्वागत किया प्राचार्य बृजेश कुमार पांडे ने कहा कि गुरु की महिमा ईश्वर से बड़ी है गुरु के बिना किसी छात्र का विकाश सम्भव नही है


गुरुवार, 4 सितंबर 2025

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन पुलिस व्यवस्था की माँग को

नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान में आ रही दिक्कतों को किया साझा

रुद्रपुर देवरिया शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे 'नो हेल्मेट नो फ्यूल अभियान मे आ रही दिक्कतो को लेकर जनपद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक अंतर्यामी सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पेट्रोल पंप के मालिक पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर कोएक ज्ञापन दिया 

अभियान के सफलता के लिए सुरक्षा जरूरी अंतर्यामी सिंह

ज्ञापन मे कहा कि सरकार द्वारा 1सितंबर 2025 से ही बिना हेल्मेट पहने ग्राहको  को पेट्रोल नहीं देने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। किन्तु कतिपय ग्राहक  द्वारा  इसकी अनदेखी करते हुए पेट्रोल पंप सेल्स मैन स्टाफ से जबर्दस्ती पेट्रोल भरवाने के क्रम में गाली गलौज और बदतमीजी करते हुए जा रहे हैं। जिससे पेट्रोल पम्पों के संचालन से असुविधा के होने के संकेत प्रतीत  हो रहा है। ऐसी परिस्थिति से बचाव के लिए जिले में पेट्रोल पंपों पर कार्यरत स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है, अन्यथा की स्थिति में पम्प सेल्स मैन पम्प का नाजिल बन्द करने को बाध्य हो सकते है।

 उन्होंने कहा कि जनपद के पेट्रोलियम डीलर्स बन्धु जनहित में जारी अभियान का स्वागत करते हुए अपने अपने पेट्रोल पंप पर प्रचार प्रसार को अभियान की जानकारी के लिए बैनर भी लगा दिया है 

अत: इस जनहित में  अभियान के सफलता हेतु पुलिस बल की विशेष देखरेख जिले के पेट्रोल पम्पों पर होना आवश्यक है।  ज्ञापन  देने वालो मे संरक्षक अंतर्यामी सिंह के साथ अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी, महामंत्री अखिलेंद्र शाही, त्रिगुणायक विश्वकर्मा, मुन्ना गुप्ता आशीष कंसल आदि दर्जनों पेट्रोल पंप के मालिक थे

बुधवार, 3 सितंबर 2025

तहसील मे ब्याप्त भष्ट्राचार को लेकर शब्बीर का धरना प्रर्दशन छः सितम्बर को

जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र पर धन उगाही का लगाया आरोप

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के होली बलिया निवासी आर टीआई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि रुद्रपुर तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त है जहां कर्मचारियों द्वारा जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर गरीब किसानों के खतौनी तक पर धना दोहन किया जाता है जिससे किसान मर्माहत हैं

उन्होंने बताया कि यह सब कार्य जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे होता है जिसको लेकर आगामी तहसील दिवस छः सितंबर दिन शनिवार को धरना देगे जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

‘‘संकल्प’’ हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

जागरूकता अभियान आज से प्रारंभ होकर 12 सितंबर तक चलेगा

रुद्रपुर देवरिया महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित ‘‘संकल्प’’ हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत चलाये जा रहे दस दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम मे मंगलवार को रामलक्षन स्थित सी.एस. मेमोरियल विद्यालय में आयोजित किया गया 

 इस अवसर पर हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन एवं वन स्टॉप सेंटर, देवरिया के कार्मिकों द्वारा “Special Awareness and Capacity Building Session on All Women Centric Schemes and Policies” विषय पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

मंशा सिंह ने सामाजिक नीतियों से जुड़कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनने के उपायों पर डाला प्रकाश 

मंशा सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन ने महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा सामाजिक नीतियों से जुड़कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनने के उपायों पर भी प्रकाश डाला।

  नीतू भारती, केंद्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर ने अभियान के प्रमुख उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सभी महिला-केंद्रित योजनाओं एवं नीतियों से अवगत कराया। 

मीनू जायसवाल, मनोवैज्ञानिक, वन स्टॉप सेंटर ने महिला हेल्पलाइन तथा महिलाओं/बालिकाओं से संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी

 रामलक्षन प्रभारी चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत HEWजिला सशक्तिकरण ऐसी पहल जो महिलाओं के लिए उपलब्ध योजनाऔर सुविधाओं के बारे में सूचना और ज्ञान की अंतरके लिए एक माध्यम के रूप में काम करेगी कार्यक्रम में महिला आरक्षी सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी

 

सोमवार, 1 सितंबर 2025

रामजी सहाय पी जी कालेज मे अद्वयानंद जी महाराज का प्रवचन आज

छात्र-छात्राओं एवं आचार्यो के साथ 'विज्ञान 'मानव जीवन लक्ष्य' विषय पर करेगे आध्यात्मिक संवाद

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पीजी कॉलेज के सुमित्रा सभागार में मंगलवार के दोपहर अयोध्या  हनुमानगढ़ी से पधारे आध्यात्मिक प्रवचनकर्ता स्वामी अद्वयानंद जी महाराज का प्रवचन होगा। 

यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम में देते हुए बताया कि स्वामी अद्वयानंद जी महाराज  विद्यालय की छात्र-छात्राओं एवं आचार्यो के साथ 'विज्ञान एवं अध्यात्म में संबंध' तथा 'मानव जीवन लक्ष्य' विषय पर आध्यात्मिक संवाद भी करेंगे

देवरिया बना प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी चैंपियन बागपत दूसरे स्थान पर गोरखपुर तीसरे स्थान

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय अंडर -10 अंडर -13 तीरंदाजी  प्रतियोगिता का आयोजन श्रीनेत ग्लोबल स्...