जनहित के मुद्दों पर कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी विजय प्रताप यादव जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी,शहादत हुसैन अंसारी, रामसेवक, अमरनाथ यादव, सुनील सिंह,लक्ष्मण निषाद, ब्रिजेश पासवान महासचिव, संजय यादव ब्लॉक अध्यक्ष, सिकंदर यादव ने रुद्रपुर तहसील परिषद पहुंचकर एक दस सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें कहा कि रुद्रपुर चौक पर प्रयोजित ढ़ग से हिंदू मुस्लिम लडाने को साजिश की जा रही है जिस पर तुरंत पुलिसिया कार्रवाई करे यूरिया की किल्लत तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार. पिंडरा पुल के एप्रोच का तुरन्त मरम्मत कराने. सरकारी अस्पताल में दवा की आपूर्ति के साथ डॉक्टर के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए पशुओ में तेजी से फैल रही लम्पी बीमारी के रोकथाम व टीकाकरण गाँव में जर्जर पड़े तारों को बदलने का तत्काल कार्य किया जाए
ज्ञापन देने वालो मे राजू यादव वशिष्ठ, राजेश यादव,धर्मनाथ यादव,रणवीर यादव,दिव्यांश श्रीवास्तव, दिग्विजय नाथ, सदाबआलम, हैदर अली, फखरुद्दीन, मदनपुर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख,धर्मेंद्र यादव, डॉ शशांक शेखर गुप्ता,लल्लन गुप्ता, मुरारी कनौजिया, प्रदीप यादव, रामकेवल यादव,काका चौधरी, साधु यादव राहुल यादव अबनीष शुक्ला अजय यादव, महंत प्रधान, विनोद, धर्मेंद्र , हंसनाथ,छोटेलाल गायक, मनीष जायसवाल व्यापारी नेता, विजय भैया, सत्यपाल यादव,संतु यादव सभासद, वसी अहमद, रिजवान अंसारी,शैलेंद्र पाल,राजू निषाद,राजाराम,लक्ष्मी मौर्य, नौशाद मिस्त्री सहित नेता कार्यकर्ता मौजूद थे