शनिवार, 11 जनवरी 2025

समाज के हर वर्ग एकजुट होकर भेदभाव को करें खत्म डॉक्टर रतनपाल सिंह

 संविधान गौरव दिवस पर दलित बस्तियों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकाश खंड के ब्लाक सभागार में संविधान गौरव दिवस आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने संविधान दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान न केवल देश की व्यवस्था का आधार है बल्कि सभी नागरिको के लिए समानता स्वतंत्रता और न्याय सुनिश्चित करता है आज दलित समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव को उन्होंने शर्मनाक बताया और इसे जड़ से मिटाने का संकल्प व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह गांव की दलित बस्तियों में जाकर उनकी समस्याओं को समझने और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया जाएगा समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर इस भेदभाव को समाप्त करना होगा 

समाधान दिवस पर जिला महामंत्री प्रमोद शाही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम रमेश सिंह संगम धर द्विवेदी कमलेश सिंह गिरीश नारायण सिंह मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह अरविंद शुक्ला क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि सहित  भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

सपा के मनोनीत जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी के रुद्रपुर आगमन पर सपाईयों ने किया भव्य स्वागत

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष के संस्तुति पर जिला अध्यक्ष व्यास यादव ने हरेंद्र सिंह त्यागी को बनाया सपा का जिला उपाध्यक्ष

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायन उर्फ खोखा सिंह के प्रतिनिधि अम्मा उर्फ अमवा निवासी हरेंद्र सिंह त्यागी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सस्तुति पर जिलाध्यक्ष देवरिया व्यास यादव ने जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है उनके मनोनीत के दौरान रुद्रपुर के प्रथम आगमन पर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सपाईयों ने फूलमालाओं से  स्वागत किया

बताते चले की हरेंद्र सिंह त्यागी समाजवादी के कर्मठ सिपाही व जुझारू नेता है जो उन्होंने पूरी जवानी समाजवादी के लिए लगा दिया जहां आज प्रदेश के मुखिया द्वारा जिला उपाध्यक्ष का पद देकर सम्मानित किया गया

पार्टी  के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा हरेन्द्र त्यागी

 मनोनीत जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी के रुद्रपुर आगमन पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अली आजम शेख अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लल्लन गुप्ता डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता शहादत हुसैन महंथ यादव अवनीश यादव कृष्णा यादव जितेश यादव अमित यादव आदि सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया हरेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पार्टी  के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा आगामी 2027 के चुनाव में समाजवादी की जीत प्रचंड वहुमत से होगी

कलेक्ट्रेट संघ का हुआ चुनाव, अध्यक्ष दिनेश व जिला मंत्री मनोज कुमार चुने गए

 

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट संघ इकाई देवरिया का वार्षिक निर्वाचन चुनाव कलेक्ट्रेट संघ भवन पर प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव व सुमंत यादव की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष दिनेश मणि त्रिपाठी जिला मंत्री मनोज कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र पाल कोषाध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी संगठन मंत्री हरकेश पटेल संयुक्त मंत्री राजबहादुर सांस्कृतिक एवं क्रीडा मंत्री अजय कुमार मिश्र तथा संप्रेक्षक  रामप्रताप सिंह चुने गए

चुने गए पदाधिकारी को नर्वदेश्वर श्रीवास्तव रानी सिंह सुजीत वर्मा आलोक श्रीवास्तव संजय कुमार चंद्रभान चौरसिया रंजन पांडे अमरेंद्र श्रीवास्तव माया चतुर्वेदी राधा अजय कुमार अवधेश शर्मा प्रिंस यादव राकेश सिंह दिलीप उपाध्याय राकेश संजय तिवारी दीप नारायण मृत्युंजय सौरभ रामेन्द्र सुरेंद्र राधेश्याम त्रिविकम  मोहम्मद अहमद इकबाल अहमद ईश्वर चंद्र सूरज अभय विनोद सरोज श्रीवास्तव आदि कलेक्ट्रेट हुआ तहसील संघ के कर्मचारियो ने वधायी दी

पुलिस अधीक्षक के नये कार्यशैली से थानों में दिखा नये कलेवर के साथ तेवर

 हल्का वाइज हेल्प डेस्क बनाकर छः प्रार्थना पत्रों का त्वरित हुआ निस्तारण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के नए कार्यशैली से रुद्रपुर सर्कल के थानों में नए कलेवर के साथ थाना समाधान दिवस देखने को मिला जहां थानों में हल्का वॉइस हेल्प डेस्क बनाए गए थे जहां हल्का के दरोगा पड़े प्रार्थना पत्र का बीट के सिपाही व राजस्व कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर निस्तारण करते देखे 

थाना समाधान दिवस मे रुद्रपुर सर्कल के थानो पर कुल आये 14 प्रार्थना पत्र में दस का हुआ निस्तारण

#एकौना थाना मे थाना दिवस एस डी एम श्रुति शर्मा के अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुआ जहां कुल तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण कर दिया गया

#मदनपुर थाना मैं तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी का निस्तारण किया गया

 #रुद्रपुर कोतवाली में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां आठ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें छः का निस्तारण किया गया

इस बार के थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हल्का वाइज हेल्प डेस्क बनाया गया था जिसमें हल्का एक छपोली के एस आई वीरेंद्र कुमार, हल्का दो फतेहपुर कोरवा  के एस आई आशीष कुमार हल्का 3 विट्ठलपुर के एस आई झिन्ने लाल पासवान हल्का.चार सतुआभार के धर्मेंद्र कुमार सहित चौकी राम लक्षन के इंचार्ज अविनाश मौर्य रुद्रपुर चौकी के इंचार्ज हेल्थ डेस्क पर संदीप सिंह मौजूद रहे जहां पड़े प्रार्थना पत्र का त्वरित बीट के सिपाहियों के साथ  राजस्व कर्मी के साथ त्वरित निस्तारण किया गया

थाना समाधान दिवस में रुद्रपुर प्रभारी रतन पांडे एस आई शिवम तिवारी आशीष राय एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय मदनपुर थानाध्यक्ष विनोद सिंह सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक थे डां.काउंट सीजर मैटी डा.एस के पाठक

 जयन्ती पर याद किये इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ काउंट सीजर मैटी

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया इंडियन इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में  इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति के जनक डा कांउट सीजर मैटी का 216 जन्मोत्सव  मनाया गया जहां उपस्थित डॉक्टरो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया

 इस अवसर पर उपस्थित डॉ एस के पाठक  होम्योपैथी दवा को  सस्ती और कारगर बताते हुए कहा कि इससे कठिन से कठिन बीमारियों का इलाज संभव है

डॉ अभय त्रिपाठी ने ने कहा कि काउंट सीजर मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जन्मदाता है उन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी की खोज 1865 ई में इटली में की थी और आज पूरे भारत में बहुत से डा. इसमें प्रैक्टिस करते हैं

डॉक्टर कांउट सीजर मैटी के जन्मोत्सव पर डॉक्टर दिनेश मिश्रा डॉक्टर अभय त्रिपाठी डॉक्टर मुमताज डॉक्टर दिवाकर त्रिपाठी डॉक्टर डीपी मल डॉक्टर श्रीमती कौशल्या चौहान डॉक्टर शबाना खातून डॉक्टर पीके श्रीवास्तव डॉक्टर डीके सिंह डॉक्टर प्रेम सागर राव डॉ अर्पित डॉक्टर एसपी मित्र आदि उपस्थित थे

सोशल मीडिया पर अवैध दतारी लहराने का वायरल वीडियो वाले युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया सोशल मीडिया पर दो युवकों द्वारा अवैध दतारी लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसमें जय निषाद राज दिखाया गया जिसको पुलिस में संज्ञान में लेते हुए दोनों युवकों की पहचान मे लगी भी जहां मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बैरिया पुल के पास से गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया 

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक आशीष राय एस आई  झिन्ने लाल पासवान हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार अविनाश कुमार ने दोनों युवकों को बैरिया पुल के पास से गिरफ्तार किया जिनकी पहचान  विवेक निषाद पुत्र राजाराम ग्राम फतेहपुर बैरिया टोला ,अंगद निषाद पुत्र लक्ष्मीपुर थाना रुद्रपुर के रूप में हुई पुलिस ने दोनों युवकों को  गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

न. पं बोर्ड के हंगामेदार बैठक में पाँच करोड़ के विकास कार्यों पर लगी मोहर

 रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के सभागार में अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के देख रेख  में  हुई जहां हंगामेदार  बोर्ड की  बैठक में पाचँ  करोड रुपए के विकास कार्यों पर मोहर लगी

शुक्रवार को नगर पंचायत वोर्ड  की लगभग तीन घंटे वैठक चली बोर्ड की बैठक में दो सालों में विकास कार्यों में हो रहे  रुकावट को लेकर कुछ  सभासदो ने नाराजगी जताया

इस दौरान नगर के सफाई व स्वच्छता को लेकर भी चर्चा हुई सभासदो ने इमामबाड़ा चौराहे से लेकर में मार्केट होते हुए सेमरोना  रोड तक चौडी करण (मास्टर प्लान)करने की बात कही 

बैठक में फल मंडी को अन्य जगह विस्थापित के साथ उत्तर प्रदेश भूमि एवं भवन कर निर्धारण  नियमावली एक्ट पर सहमत बनी जिसमें प्रत्येक वार्ड वाइज रेट निर्धारित तय किया गया 

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम लिपिक विनोद शुक्ला सहित सभी वार्डो के सभासद उपस्थित थे

आरटीआई कार्यकर्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी से छः बिंदु पर मांगी ज़न सूचना

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम होली बलिया निवासी आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद ने जन सूचना अधिकार के तहत रुद्रपुर खंड शिक्षा अधिकारी से छः बिंदुओ पर वर्ष 2020 से लेकर 24 तक का ब्यौरा मांगा है 

शब्बीर अहमद ने जन सूचना अधिकार के तहत दिए गए पत्र में कहा कि वर्ष 2020 से लेकर 24 तक ब्लॉक संसाधन केंद्र रूद्रपुर प्रशिक्षण के नाम पर विभाग द्वारा किए गए खर्च तथा  रुद्रपुर वी आर सी  में अन्य मद से शासन द्वारा प्राप्त धन में रख रखाव हेतु किए गए खर्च तथा प्रशिक्षण एवं कार्यों का संपूर्ण टेंडर का विवरण जर्जर प्राथमिक व जूनियर विद्यालय भवन के साथ अतिरिक्त कक्ष का ध्वस्त एव निर्माण करने का वर्ष सप्हित विवरण की प्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है

स्मार्टफोन/ टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे

छात्रों को स्मार्ट फोन देकर युवाओं को स्मार्ट बना रही है सरकार -जटाशंकर द्विवेदी

मूरत नारायण राव आरटीआई कॉलेज के छात्रों को स्मार्टफोन  वितरण मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत रुद्रपुर नगर स्थित मूरत नारायण राव आरटीआई कॉलेज में पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी द्वारा लगभग दो दर्जन छात्रो को स्मार्टफोन /टैबलेट वितरण किया गया

स्मार्टफोन वितरण के दौरान जटाशंकर द्विवेदी ने कहा कि डिजिटल युग के बदलते परिवेश में  स्मार्टफोन छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा स्मार्टफोन से छात्रों को शिक्षा में बढ़ावा के साथ रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा  सरकार छात्रों को स्मार्टफोन देकर स्मार्ट बना रही है

कॉलेज के प्रधानाचार्य राममिलन शर्मा ने बताया कि 2022 -24 वैच के छात्रों में 23 स्मार्टफोन का वितरण किया गया 

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में वृद्धि नाथ निषाद अजय कुमार शिव कुमार प्रिंस आदि लोग मौजूद थे

निर्वाचित पदाधिकारीयो को एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ने दिलायी पद एवं गोपनीयता की शपथ

  शपथ ग्रहण समारोह में तहसील के मुखिया या किसी राजस्व अधिकारी का न होना चर्चा का विषय

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर-देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में तहसील बार एसोसिएशन इकाई संघ रुद्रपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जहां एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मणि द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी व महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई  तत्पश्चात अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव गुप्ता, कनिष्ठ मंत्री बलवंत कुमार, कोषाध्यक्ष विश्व विजय मल्ल, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तहसील के मुखिया या किसी अधिकारी का उपस्थित न होना चर्चा का विषय है

बार और बेंच के सामंजस्य से ही वादकारियों का हित संभव- अध्यक्ष सिंहासन गिरी

 मुख्य अतिथि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी  ने कहा कि कार्यक्रम मे आमंत्रित तहसील के मुखिया का उपस्थित न होना है हठ धर्मिता है बार और बेंच के सामंजस्य से ही वादकारियों का हित संभव है बार और बेंच का सामंजस्य बनाए रखने की जिम्मेदारी तहसील के मुखिया की होती है

संगठन की गरिमा बनाए रखने के लिए रहुगा कृत संकल्पित राजेश त्रिपाठी

निर्वाचित अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए सदैव तत्पर खड़ा रहूंगा वादकारियों के हित को सुरक्षित रखने के लिए और संगठन की गरिमा बनाए रखने के लिए वे कृत संकल्पित रहुगा

 कार्यकारिणी के सदस्यों में परशुराम मिश्र, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, राजेश्वरी मिश्र, अशफाक अहमद, बीके सिंह, आनंद कुमार सिंह, राजेश मणि आदि अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण किया 

 कार्यक्रम मे अनिल द्विवेदी, आनंद सिंह, बृज बिहारी पांडे, बीके सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, हिमांशु त्रिपाठी, गजेंद्र गुप्ता डॉ. रामाश्रय पाण्डेय और महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, शशीभूषन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता राजशरण सिंह उर्फ भोला सिंह संचालन आनंद शंकर मणि त्रिपाठी ने किया

अर्बन व रूलर के ई- रिक्शा निर्धारित स्थान से ही चलेंगे श्रुति शर्मा

नगर पंचायत ने रुद्रपुर में निर्धारित पांच स्टैंड पर ग्रामीण क्षेत्र के ई-रिक्शा को दी कलर की पहचान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में नगर पंचायत के संग ई रिक्शा चालकों की बैठक एस डी एम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में हुआ जहां अर्बन व रूलर ई रिक्शा चालकों का स्थान निर्धारित करते हुए पांच रंग का नगर पंचायत द्वारा कलर का पहचान दिया गया इस दौरान ई रिक्शा चालको व उपस्थित नगर पंचायत के सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी

एस डी एम श्रुति शर्मा ने कहा कि नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए ई रिक्शा चालकों की बैठक रखा गया है जिसमें नगर पंचायत द्वारा दिए गए सुझाव में ग्रामीण क्षेत्र के लिए रुद्रपुर नगर में निर्धारित पांच स्टैंड पर ही ई रिक्शा खड़ा करेंगे तथा नगर ई रिक्शा निर्धारित रोड पर ही चलेंगे ऐसा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी 

भभौली रूट लाल कलर ,नरायनपुर रूट पीला, गौरी वाजार रूट हरा, देवरिया रूट नीला, पिड़रा व भईसई से आने वाले रूट के रिक्सा का रंग नारगी कलर का मार्का होगी पहचान

आधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बनाए गए रूट चार्ट में बताया कि  मदनपुर के तरफ से आने वाले ई रिक्शा भभौली चौराहा पर खड़ा करेंगे जिनकी पहचान के लिए लाल कलर दिया जाएगा नारायणपुर रोड से आने वाले सेमरौना पर खड़ा करेंगे जिनका कलर पीला ,गौरी बाजार रोड से आने वाले मिशन स्कूल के पास बने स्टैंड पर खड़ा करेंगे जिनका कलर हरा ,देवरिया रोड से आने वाले तहसील के स्टैंड के पास खड़ा करेंगे जिनका कलर नीला तथा पिडरा व भईसही से आने वाले ई रिक्सा आर्दश चौराहा पर वने स्टैन्ड पर खड़ा करेंगे जिनका कलर नारंगी दिया जाएगा

 ई-रिक्शा चालको ने बिना पार्किंग के नगर पंचायत द्वारा जवरन पार्किग शुल्क न लेने बात कही 

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने कहा कि लोडर व सवारी ई रिक्शा वालों को भी  दी जाएगी पहचान चिन्ह

मीटिंग में उपस्थित सैकड़ो ई रिक्शा चालकों ने अपनी अपनी परेशानियों को बताते हुए कहा कि बिना पार्किंग दिए ही ई-रिक्शा से जवरन पार्किग शुल्क लिया जाता है जिस पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इसे नगर पंचायत की आय बताया और कहा कि लोडर व सवारी ई रिक्शा वालों को भी पहचान दी जाएगी 

सभासद उपेंद्र मास्टर ने कहां की नगर पंचायत द्वारा बनाए गए स्टैंड धरातल पर नहीं कागजों में 

सभासद उपेंद्र मास्टर ने कहां की नगर पंचायत द्वारा बनाए गए स्टैंड धरातल पर नहीं कागजों में है जहां पार्किग शुल्क (स्टैन्ड) के  नाम पर  लाखों की वसुली मे गोलमाल किया जा रहा है जिस पर एसडीएम ने कहा कि इस बात को संज्ञान में लेकर इसके प्रति कार्रवाई की जाएगी

मौके पर उपस्थित एआरटीओ आशुतोष शुक्ला ने ई रिक्शा चालकों से वार्तालाप की और उनकी समस्या को सुनते हुए परिवहन विभाग के नियमों को भी अवगत कराया 

एआरटीओ आशुतोष शुक्ला व एसडीएम श्रुति शर्मा ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दिलाई शपथ

इस दौरान यातायात माह जनवरी राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एआरटीओ आशुतोष शुक्ला व एसडीएम श्रुति शर्मा ने उपस्थित लोगों ने सुरक्षित चलने का संकल्प दिलाया

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौल्डिल टाउन इंचार्ज संदीप सिंह लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी लिपिक विनोद शुक्ला सभासद राजन चौधरी सहित सैकड़ो ई रिक्शा चालक उपस्थित थे

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

अवैध खनन कर रहे लोडर को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पुलिस ने किया सीज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम करौता में अवैध खनन कर रहे मिट्टी की शिकायत पर एस डी एम श्रुति शर्मा के निर्देश पर नायव तहसीलदार मौके पर पहुंचकर अवैध खनन कर रहे लोडर व ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया

जानकारी के अनुसार ग्राम करौता में बुधवार की रात्रि एक व्यक्ति द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था जिसकी शिकायत किसी ने एस डी एम रुद्रपुर किया को किया 

नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर पुलिस को सूपूर्द कर विधि कार्रवाई कर रहे हैं

रुद्रपुर बार संघ के चुने गए पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण आज

 मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता बार संघ देवरिया सिंहासन  गिरी होंगे

रुद्रपुर तहसील बार संघ के निर्वाचित पदाधिकारी

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील वार संघ में चुने गए पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण शुक्रवार को तहसील के सभागार भवन में होगा जिसके मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता बार संघ देवरिया सिंहासन गिरी होंगे 

यह जानकारी नव निर्वाचित तहसील वार संघ के अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम श्रुति शर्मा व एल्डर कमेटी के पदाधिकारी होंगे

बताते चले कि 28 दिसंबर को रुद्रपुर वार सघं के हुए चुनाव में अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह निर्वाचित के साथ  वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव गुप्ता कोषाध्यक्ष विश्वविजय मल.  कनिष्ठ मंत्री बलवंत कुमार मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता निर्विरोध  चुने गए थे जिनका शपथ ग्रहण आज तहसील सभागार भवन में होगा

एस डी एम न.पं संघ ई-रिक्शा चालकों की बैठक करेंगी आज

शुक्रवार को तहसील सभागार में होगी बैठक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में ई- रिक्शा के बढ़ते तादात को लेकर नगर पंचायत में हो रही जाम की समस्या के चलते एस डी एम नगर पंचायत के संघ शुक्रवार को ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक करेगी

 ई ओ ने ई- रिक्शा चालकों से शुक्रवार को तहसील सभागार में पहुंचने की अपील की

 नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने एस डी एम श्रुति शर्मा के निर्देश क्रम में देते हुए बताया कि नगर में ई रिक्शा को लेकर हो रही जाम के समस्या को देखते हुए तहसील सभागार में ई रिक्शा वालों की बैठक की जाएगी जिसमें ई-रिक्शा की नंबरिंग की जाएगी नंबर के अनुसार ई रिक्शा चालकों का रूट निर्धारित किया जाएगा जिससे जाम की समस्याओं पर कुछ हद तक निजात पाया जा सके 

  उन्होने सभी ई रिक्शा चालकों से शुक्रवार को तहसील सभागार में पहुंचने की अपील की

स्कुली छात्राओं /महिलाओ पर फब्तिया कसने वाले दो शोहदो को पुलिस ने भेजा जेल

मिशन शक्ति अभियान फेज 05 का दिखा असर

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत बुधवार को रुद्रपुर पुलिस ने दो स्कूली छात्राओं/महिलाओ पर फब्तिया कसने वाले  दो शोहदो  को जेल भेजा

अभिमान व जीत्तू साहनी पर धारा 296 बी एन एस के तहत पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मिशन शक्ति व मॉर्निंग वॉक टीम के अभियान के तहत थाना प्रभारी रतन पांडे अपने टीम के साथ गस्त पर थे कि सतासी स्कूल  फील्ड के सामने दो युवक छात्राओं/महिलाओं पर फब्तिया कस अश्लील गाना गा रहे थे जहां पुलिस ने दोनों युवक अभिमान राजभर पुत्र घनश्याम उम्र 19 वर्ष जंगल भुसउल जीत्तू साहनी पुत्र चंद्रदेव उम्र 22 वर्ष मलाह टोली वार्ड पर मु.अ.सं .13 /25 धारा 296 बी एन एस के तहत जेल भेज दिया 

गस्त में टाउन इंचार्ज संदीप सिंह उपनिरीक्षक झिन्ने लाल पासवान महिला आरक्षी कंचन यादव सुधा मिश्रा कमल मौर्य अजय कनौजिया अंकित राय पवन चौधरी आदि पुलिस थी

बुधवार, 8 जनवरी 2025

पुलिसिया सख्ती का भय नही सरेआम स्कुटी हुयी चोरी

 रूद्रपुर, देवरिया पुलिस अघीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध के प्रति अभियान मे चोरो को भय नही वह लवे खजुहा चौराहा से एक दुकानदार की स्कुटी उड़ा दी  दूग्धेश्वर नाथ वार्ड निवासी शैलेश विश्वकर्मा सहज जन सेवा केंद्र संचालक हैं  वे खजुहा चौराहा के पास ही लक्ष्मी जन सेवा केंद्र नाम से अपनी दुकान चलाते हैं वह अपनी स्कुटी  हीरो डेस्टिनी स्कूटी संख्या यू पी 52 बी एच 4759 दुकान के पास खड़ा किये थे इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने दुकान के सामने खड़ी स्कुटी उड़ा दिया।

 देर शाम लगभग 8 बजे जब वे दुकान से खाली हुए तो उन्होंने देखा कि उनकी स्कूटी गायब थी। आसपास छानबीन करने के बाद नही मिली शैलेश विश्वकर्मा ने रूद्रपुर कोतवाली मे तहरीर दे दी है

युवक के साथ दोस्तों ने किया कुकर्म, मामला पहुंचा थाने

 रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मे एक गाँव के एक  युवक के साथ एक गांव का रहने वाले युवक के साथ मुंबई साथ गए दोस्तों ने उसके पास वहां पर जाकर कुकर्म  किया  किसी तरह घर पहुंचे युवक ने आप बीती स्वजन को बताई।  स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए युवक को हॉस्पिटल दवा के लिए ले गए

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक  गांव का रहने वाला युवक उपनगर से सटे एक गांव का रहने वाले युवक के साथ एक माह पूर्व बॉम्बे नौकरी के लिए  गया था गया युवक के अनुसार उक्त युवक ने सुनसान स्थल पर उसने उसके साथ नशीली दवा खिलाकर गलत काम किया

 कोतवाल रतन कुमार पाण्डेय ने वताया मामले संज्ञान में आया है परिजन इन्फेक्शन बताते हुए उपचार के लिए ले गए हैं तहरीर मिलते ही आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा

मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 12 गाड़ियों पर लगाया 15 हजार का जुर्माना

अभियान निरंतर जारी रहेगा क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव.

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया शांति /सुरक्षा कानून व्यवस्था को सुदृढ़, तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतू पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाया जा रहे मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे ने मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान में 12 गाड़ियों पर 15 हजार का जुर्माना लगाया 

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया की चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की गाड़ी पकड़ना, तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई करना ,मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाइको को खिलाफ कार्योवाही नाबालिकों द्वारा दो पहिया तीन सवारी चलने के खिलाफ कार्रवाई महिलाओं पर फब्तिया कसने वाले तथा तेज आवाज पर लाउडस्पीकर बजाने वाले सहित अवैध असलहाअवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा

ऑपरेशन प्रहार में पुलिस ने 17 लीटर कच्ची शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लेहन सहित चार भट्ठियों को किया नष्ट

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मादक पदार्थ एवं अवैध शस्त्र के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाया जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत रुद्रपुर पुलिस ने अभियान में कोतवाली क्षेत्र के भट्टे पर बन रहे अवैध निर्मित कच्ची शराब में चार भट्ठियों को नष्ट करते हुए 17 लीटर कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में ऑपरेशन प्रहार के तहत रामलक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने छपोली के समीप स्थित भठठे से छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों को 17 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया वहीं चार भठियो को नष्ट करते हुए दो कुंतल लहन को नष्ट किया

 पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त सरवन निषाद निवासी भृगसरी इंद्रावती निवासी लक्ष्मीपुर को आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया

ऑपरेशन सेफ स्ट्रीट के तहत पुलिस ने चलाया अभियान

 वाइस गाड़ियों की चेकिग मे सी.ओ ने 17 हजार का लगाया जुर्माना दो मोटरसाइकिल को किया सीज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन चलाए जा रहे ऑपरेशन सेफ स्ट्रीट आभियान तहत  के तहत रुद्रपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान में 22 गाड़ियों के चेकिंग में 17 हजार का जुर्माना लगाते हुए दो गाड़ियों सीज किया। वह खुले में पी रहे दारु वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की

खुले में दारु पीने पर 50 व्यक्तियो पर  पुलिस ने 34 एक्ट के तहत की कारवाई

 चेकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी रतन पाण्डे व टीम ने नगर के मछली मंडी ,सेमरौना, खजुहा रोड दुग्धेश्वर नाथ मंदिर सहित बाईपास पर सेफ स्ट्रीट अभियान चलाया जहां बिना हेलमेट, विना कागज ,नो पार्किंग आदि मे 22 गाड़ियों पर 17 हजार का जुर्माना लगाया शराव पीकर कर वाइक चलाने वाले  दो शरावीयो का वाइक सीज की किया वही  खुले में दारु पीने वाले पचास व्यक्तियो पर पुलिस ने 34 एक्ट के तहत  कार्रवाई की

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

नगर पंचायत द्वारा वनाये गये लाखों के नाला पर अधूरा स्लैव बना जानलेवा खतरा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में लगभग दो करोड़ के लागत से चार जगहो पर नाला का निर्माण कराया गया जहां कई जगहों पर अब तक स्लैव नहीं पड़ा जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं 

रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में सतासी इंटर कॉलेज स्कूल से लेकर गैराज तक लगभग एक करोड़ की  लागत से दो पार्ट मे रामाश्रय पेट्रोल पंप के सामने से दुग्धेश्वर नाथ मंदिर तक मंदिर के पीछे मैरिज हॉल तक दो पार्ट में एक करोड़ की लागत से नगर पंचायत द्वारा कार्य दायी संस्था के माध्यम से नाले का निर्माण पानी के निकासी के लिए कराया गया जबकि वहां कोई घर नहीं के बराबर है वहां नाला अधिकतर जगह खुला होने के कारण गंदगी से पट रहा है स्लैव न पड़ने से दुर्घटनाएं की संभावना बढ़ती जा रही है 

बताते चले की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के निर्देश से ठेले वालों को मंदिर रोड पर स्थापित कराया जा रहा है ठीक वही नाला बिना स्लैब के खुला पड़ा हुआ है

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से मोवाइल पर संपर्क करना चाह तो संपर्क नहीं हो सका

मारपीट मे दौरान घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल मे हुई मौत

पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल पर लिया जायजा

मृतक के भाई के तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत एक पुलिस के हिरासत में

रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र की ग्राम धनौती निवासी सुभाष सिंह की गांव के ही एक व्यक्ति से कहां सुनी के दौरान मारपीट में घायल हो गये जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने तीन व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है 

जानकारी के अनुसार गौरी वाजार थाना क्षेत्र के धनौती मैं सोमवार की रात धनौती निवासी सुभाष सिंह पुत्र रामाज्ञा सिंह उम्र 45 वर्ष की गांव के व्यक्तियों से कहां सुनी हो गई जहां मारपीट में वह बुरी तरह घायल हो गए जहां परिजन इलाज के लिए देवरिया सदर अस्पताल ले गए जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर उनके परिजन से मिलकर घटना की जानकारी ली 

मृतक के भाई धर्मेंद्र सिंह के तहरीर  पर पुलिस ने संजीव सिंह अजय सिंह पुत्रगण राजा राम सिंह वह राजाराम सिंह पुत्र भागीरथी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जहां वही संजीव सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है

पुलिस अधीक्षक ने किया टीम गठित

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के अनावरण हेतु टीम गठन कर दिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत पुलिस ने छात्रो को किया जागरूक

 थाना प्रभारी रतन पांडे ने छात्रों को ब्रीफिंग कर पुलिस अनुभावल्मक  संबंधी  दी जानकारी

रुद्रपुर देवरिया युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित छात्र पुलिस अनुभात्मक अधिगम प्रशिक्षण के तहत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में रुद्रपुर कोतवाली में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम छात्रों में चलाया गया जहां थाना प्रभारी ने उन्हें ब्रीफिंग करते हुए अन्य जानकारियां दी

मंगलवार को रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रतन पांडे व उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार द्वारा रुद्रपुर नगर स्थित एल बीआर पब्लिक स्कूल के छात्रों को पुलिस विभाग का ब्रीफिंग बच्चों में किया

थाना प्रभारी रतन पांडे ने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में पुलिस विभाग का परिचय कार्यालय का कामकाज व दस्तावेज सीकरण महिलाओं और बच्चों से संबंधित कानूनी ज्ञान आगंतुक काउंटर महिला हेल्प डेस्क घटनास्थल का निरीक्षण भीड़ प्रबंधन का परिचय व व्यावहारिक अनुभव गस्ती पीकेट ड्यूटी सहित एक दर्जन बिंदुओं पर ब्रीफिंग किया

सोमवार, 6 जनवरी 2025

एस पी की नई पहल थाना स्तर पर होगा वादी दिवस का आयोजन

 प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को थाना स्तर पर व चतुर्थ रविवार को जनपद स्तर पर वादी दिवस का होगा आयोजन

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर ने देवरिया जनपद में एक नई पहल की शुरुआत की है जिसमें  आपराधिक घटनाओं (मारपीट, हत्या के प्रयास,चैन स्नैचिंग, चोरी आदि) व महिला सम्बन्धी अपराध(अपहरण, छेड़छाड़, पाक्सो एवं बलात्कार)  के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को थाना स्तर पर व चतुर्थ रविवार को जनपद स्तर पर वादी दिवस का आयोजन किया जाएगा 

वादी दिवस प्रातः 12.00 बजे से 14.00 बजे तक व पुनः 15.00 बजे से 16.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा

प्रत्येक माह के चतुर्थ रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी/दक्षिणी), देवरिया द्वारा ऐसे मुकदमों के वादियों को पुलिस लाइन में बुलाकर सम्बन्धित विवचकों के साथ समीक्षा की जाएगी, जो 01 वर्ष या उससे ज्यादा की अवधि से लम्बित है 


मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...