मंगलवार, 10 जून 2025

वर्दी पहनकर ठुमका लगाने वाले दरोगा हुए लाइन हाजीर

 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

मनोज रूंगटा

हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार पूर्व से ही है लाइन हाजिर

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पचलड़ी मे एक मांगलिक कार्यक्रम में वर्दी पहनकर डांस करते दरोगा और सिपाही का वायरल वीडियो में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जांचों उपरांत सत्यतता पाए जाने पर दरोगा आहुत यादव को लाइन हाजिर  कर दिया वहीं हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार पूर्व से ही लाइन हाजिर है

मालूम हो कि सोमवार को वर्दी में पिस्टल लगाकर डांस करते  दरोगा व सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था वायरल वीडियो को पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव को जांच करने का निर्देश दिया था 

 सी ओ हरि राम यादव के जांचों उपरांत  पुलिस अधीक्षक ने सत्यता पाए जाने पर दरोगा आहुत यादव को लाइन कर दिए हाजिर कर दिया और सिपाही पहले से ही लाइन हाजिर चल रहा था 

बताया जाता है कि यह वीडियो लगभग 10 माह पुराना था जिसमें एक दरोगा मांगलिक कार्यक्रम में गए थे जहां उन्हें धोखे से वीडियो बना लिया गया था जो अब तक सोशल मीडिया पर वायरल नहीं किया गया था जो बात न बनने के बाद वायरल किया गया

जिलाधिकारी ने भूटान की राष्ट्रीय तीरंदाजी (कंपाउंड) टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 प्रशिक्षित खिलाड़ी आगामी 14 से 19 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले एशिया कप मे लेगे भाग

मनोज रूगटां

रूद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कन्हौली स्थित संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान ने पड़ोसी देश भूटान के प्रशिक्षित छात्र खिलाड़ियों को जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने आगामी 14 जून को सिंगापुर में आयोजित एशिया कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया और कहां की पड़ोसी देशों के विकास एवं सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है

रूद्रपुर के ग्राम कन्हौली स्थित संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान मे प्रशिक्षणरत है भूटान की राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम

बताते चले कि ग्राम कन्हौली स्थित सैनिक ग्लोबल स्कूल मे संजीव सिंह तिरंदाजी संस्थान मे  भूटान की राष्ट्रीय कंपाउंड तीरं दाजी टीम आगामी 14 से 19 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले एशिया कप को ध्यान में रखते हुए यह18 मई से ले रहे है  प्रशिक्षण'

एशिया कप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुनः देवरिया आने का दिया आमंत्रण

मंगलवार को देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार मे द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित कोच संजीव सिंह के साथ आए भूटान के प्रशिक्षित खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और एशिया कप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुनः देवरिया आने का आमंत्रण दिया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी टीम ने देवरिया में प्रशिक्षण के लिए शिविर लगाया गया है जिलाधिकारी ने  मुख्य कोच अजीत, काजांग दोरबू,  तंडिन दोरजी,  खेंड्रुप, त्शिवांग दोरजी एवं डोलमा दोरजी खिलाड़ियों को सम्मानित किया

बताते चले कि मिक्सड कंपाउंड टीम इवेंट को लॉन्स ऐजेलेंस 2028 ओलंपिक खेलों में भी शामिल किया गया है

भूटान टीम के खिलाड़ियों ने संजीव सिंह  तीरंदाजी संस्थान के कोच संजीव सिंह  संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं की सराहना की उन्होंने विशेष रूप से 3D रिंग शॉट वीडियो विश्लेषण (बायोमैकेनिक्स के लिए), हृदय गति निगरानी, फोर्स प्लेटफॉर्म द्वारा स्थिरता परीक्षण जैसी उन्नत तकनीकों तथा कोच संजीव सिंह और अजीत द्वारा दिए गए तकनीकी सुझावों से प्राप्त लाभ का उल्लेख किया।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव मौजूद थे।

सोमवार, 9 जून 2025

संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 43 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र पांच का हुआ निस्तारण

 समाधान दिवस में राजस्व व पुलिस के छाए रहे मामले

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एस डी एम हरिशंकर लाल के अध्यक्षता में किया गया जहां कुल 43 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें पांच का निस्तारण हुआ समाधान दिवस में अधिकतर राजस्व व पुलिस के मामला छाए रहे 

समाधान दिवस पर  राजस्व के 16 पुलिस के 9 विकास के 7 तथा अन्य 11  प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के पांच का हुआ निस्तारण 

समाधान दिवस मे  राजस्व के 16 पुलिस के 9 विकास के 7 तथा अन्य 11  प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के पांच का निस्तारण कर दिया गया बताते चले कि शनिवार को बकरीद का त्योहार पड़ने से सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में गोला वार्ड निवासी पर परजोतियां पत्नी घूरे ने पेंशन, रतनपुर निवासी शेषनाथ ठाकुर ने सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण ,निवही निवासी छेदी पुत्र बेचू ने अपने हिस्से की जमीन में पट्टीदारो द्वारा जबरदस्ती अवैध कब्जा करना तथा रोकने पर मारने पीटने का प्रार्थना पत्र दिया 

समाधान दिवस में एस डी एम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव एस डी ओ चंदन जायसवाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

बड़े मंगलवार को आधा दर्जन जगहो पर होगा भंडारे का आयोजन

डी एन इंटर कॉलेज में सुंदरकांड के साथ होगा भंडारे का आयोजन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार को रुद्रपुर नगर में आधा दर्जन जगहों पर भक्तो द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा

नगर पंचायत रुद्रपुर द्वारा बस स्टेशन परिसर में ,विष्णु धाम मंदिर पर आचार्य आदित्य पांडे द्वारा विष्णु धाम मंदिर में, दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर स्थित हनुमान मंदिर पर, मेन मार्केट स्थित डी एन इंटर कॉलेज तथा देव दीपावली के पदाधिकारियो द्वारा खजुआ चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा 

आयोजको ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस बड़े मंगलवार पर अधिक से अधिक संख्या में  उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का भागी बने

मछली को दाना डालने गए युवक की पोखरी में पैर फिसलने से डूबकर हुयी मौत

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम  देवपार में सोमवार की सुवह एक युवक की पोखरी में डूबकर मौत हो गई बताया जाता है कि वह एक पोखरे में मछली को दाना डालने गया था

जानकारी के अनुसार  देवपार निवासी राकेश प्रसाद का एक पोखरा है जिसमें मछली पाले  हुए हैं ।बताया जाता है सोमवार की सुबह राकेश पोखरी मछलियों को दाना डालने गया था जहा  अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जिससे राकेश की मौके पर मौत हो गई 

घटना की सूचना मिलती है मदनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु भिजवाए जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया

विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया विकासखंड भलुअनी के अंतर्गत ग्राम पकड़ी बरामद देववारी में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण सोमवार को विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया

 उन्होंने कहा कि केंद्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  शहर से लेकर गांव तक विकास के लिए तत्पर हैं विकास के क्रम में आज आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया है 

आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण क्षेत्रो में बच्चों और महिलाओं के लिए आशा की किरण. जयप्रकाश निषाद

जयप्रकाश निषाद ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण संसाधन है और उनके उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार और गैर सरकारी संगठनों को मिलकर काम करना चाहिए आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण क्षेत्रो में बच्चों और महिलाओं के लिए आशा की किरण है

लोकार्पण में प्रधान श्याम नारायण को भाजपा नेता कमलेश सिंह ऋषि सिंह गिरीश नारायण सिंह कौशल किशोर सिंह संगम धर द्विवेदी जितेंद्र गुप्ता रमाशंकर निषाद किशन सिंह अनिरूद्ध चौधरी आदि लोग थे

वर्दी पहनकर ठुमका लगाते एकौना पुलिस का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस अधीक्षक ने सी ओ रूद्रपुर को दिया जांच का आदेश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पचलड़ी में बीते दिनों एक निजी मांगलिक कार्यक्रम में एकौना थाने के दरोगा व सिपाही द्वारा ठुमका लगाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो  को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी को जांच का आदेश दिया है हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते

 बताया जाता है कि यह वीडियो लगभग छः माह पुराना था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटना को संज्ञान में लिया और क्षेत्राधिकारी हरिराम को जांच करने का आदेश दिया

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर दिखने वाला सिपाही लाइन हाजिर चल रहा है वहीं दरोगा वर्तमान समय थाने में तैनात है

जांच कर की जाएगी कार्रवाई सी.ओ

क्षेत्राधिकारी ने हरिराम यादव बताया कि वायरल वीडियो को पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लिया गया है जिसमें जांच का निर्देश दिया गया है जांच की जा रही है जाचोपरांत वायरल वीडियो का रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दे दी जाएगी

शनिवार, 7 जून 2025

भाजपा सरकार में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली ,सुरक्षा व्यवस्था बदहाल- विधानसभा प्रभारी राजेश यादव

बैठक में आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के संगठन की एक आवश्यक बैठक शनिवार को रुद्रपुर डाक बंगले में समाजवादी पार्टी रुद्रपुर के संगठन के प्रभारी  राजेश यादव के अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी 2027 के चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत बनाने  पर विशेष जोर दिया गया तथा पदाधिकारी को निम्नवत जिम्मेदारी दी गई

प्रभारी राजेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि शिक्षा चिकित्सा विजली सड़क सुरक्षा बदहाल स्थिति में है अस्पतालों में डॉक्टर का अभाव, दवा पर्याप्त मात्रा में नहीं, कछार के नदियों के जर्जर तटवंघ तथा कई वर्षों से पिड़रा पुल के कटे एप्रोच तथा जर्जर बस स्टेशन का निर्माण न होना विकास न होने का प्रमाण है प्रभारी ने स्थानीय विधायक पर नमक घोटाले का भी आरोप लगाया

उन्होंने संगठन के पदाधिकारी को सेक्टर वाइज वीडियो कार्यक्रम करने के लिए जिम्मेदारी , पीडीए कार्यक्रम पर विशेष बल साहित पीडीए समाज के लोगों को जोड़ना और मतदाता पुनरीक्षण पर जोर  दिया

 बैठक में जिलाध्यक्ष व्यास यादव हरेंद्र सिंह त्यागी विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव राजू यादव, डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता, अमरनाथ यादव, रामसेवक यादव, वीरेंद्र शर्मा सतीश यादव,विजय प्रताप यादव, गामा निषाद,लक्ष्मण निषाद, लल्लन गुप्ता, राजेश , नथुनी, मुरारी कनौजिया,अवनीश यादव बैजनाथ यादव अमित प्रधान, दीपू आदि मौजूद थे

पुलिस अधीक्षक की नयी पहल – प्रत्येक थाने पर सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी की होगी नियुक्ति

नए कलेवर में होंगे सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी

मनोज रूंगटा

जनता को सहज एवं सुगम पुलिस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम- एस.पी विक्रांत वीर

रुद्रपुर देवरिया जनपद में आमजन की शिकायतों की शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण सुनवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नई पहल की शुरुआत की है जिसके तहत समस्त थानों पर “सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी” की नियुक्ति की गई है, जो प्रत्येक दिवस पर आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने  में थानाध्यक्ष एवं दिवसाधिकारी को सहयोग करेंगे  उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था जनसुनवाई की पारदर्शिता बढ़ाने, पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने तथा जनता को सहज एवं सुगम पुलिस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी फरियादियो  की समस्याएं सुनकर उनका करेगे प्राथमिक निस्तारण 

सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी का प्रतीकात्मक फोटो 

सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारी दिन-रात थाने पर उपलब्ध रहेंगे तथा आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका प्राथमिक निस्तारण कराना सुनिश्चित करेगें। गंभीर या उच्चस्तरीय मामलों को वे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

 इस व्यवस्था से उन व्यक्तियों को विशेष राहत मिलेगी जिन्हें अपनी समस्याओं की सुनवाई के लिए बार-बार थाने आना पड़ता हैं। साथ ही इससे पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।


देवरिया जनपद में धूमधाम से मनाया गया ईद उल अजहा का त्यौहार

 मनोज रूंगटा

#ईदगाह व मस्जिदों पर अकीदत के साथ हुई नमाज अदा नमाजियो ने अमन और खुशहाली की मांगी दुआ 

#नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद त्यौहार में बाटी खुशियां 


#रुद्रपुर कर्बला पर 6:30 बजे तथा 7:00 बजे दो सिफ्ट में हुई नमाज अदा मौलाना सद्दाम ने ईद उल अजहा की कराई नमाज अदा 

#देवरिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर तथा रुद्रपुर में एसडीएम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने ईदगाह पहुंचकर लोगों को दी मुवारकवाद


 #त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे 


#नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी पुलिस ने वरती सतर्कता

शुक्रवार, 6 जून 2025

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक रुद्रपुर नगर स्थित डाक बंगले पर शनिवार को आयोजित की गई है जिसके मुख्य अतिथि प्रभारी पूर्व अध्यक्ष महाराजगंज राजेश यादव तथा जिलाध्यक्ष व्यास यादव सुल्तानपुर सांसद भुवाल निषाद होग

यह जानकारी डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता ने  देते हुए सभी बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की

निर्जला एकादशी मे मंदिरों पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

 मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया उपनगर रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर भीड़ रही जहां महिलाओं ने भगवान शिव को जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की तथा दान पुण्य किया

संकल्प कराकर महिलाओं ने किया दान पुण्य

शुक्रवार को निर्जला एकादशी पड़ने से मंदिर पर महिलाओं सहित श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रही जहां महिलाएं भगवान शिव का जलाभिषेक कर विष्णु धाम मंदिर पर आचार्य आदित्य पांडे द्वारा संकल्प दिलाया जहां महिलाओं ने दान पुण्य किया पुजारी ने बताया कि हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष स्थान है या व्रत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना के लिए किया जाता है एकादशी पर पूरे दिन व्रत रखकर विष्णु जी के मत्रों का जाप करने का विधान है

गुरुवार, 5 जून 2025

त्योहार को लेकर क्षेत्राधिकारी ने किया नगर में पैदल मार्च

 

रुद्रपुर देवरिया आगामी बकरीद का त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी रंणजीत भरौदिया के साथ राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शिवम तिवारी आशीष राय वीरेंद्र कुमार मय फोर्स के साथ रुद्रपुर नगर के थाना रोड ,पुन्नी चौराहा, पक्का चौक, मस्जिद होते हुए बस स्टेशन ,इमामबाड़ा, खजुआ चौराहा, आदर्श चौराहा सेमरौना जमुनी चौराहा तक पैदल फ्लैग मार्च किया 

दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए किया जागरूक

नगर भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जागरूक किया और कहां की इससे आपकी और आपके सामानों की भी सुरक्षा होगी डिजिटल युग में सीसीटीवी कैमरा तीसरी आंख है जिसके द्वारा अपराध को रोका जा सकता है

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी -एस डी एम

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया विश्व पर्यावरण दिवस पर रुद्रपुर तहसील में एस डी एम  व राम लक्षन चौकी में प्रभारी अविनाश मौर्य द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

 इस मौके पर सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लेने की अपील की  

एस डी एम हरिशंकर लाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है इस दशा में हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं विश्व  पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का मुख्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित वातावरण को बढ़ावा देना है 

"एक पेड़ माँ के नाम" राम लक्षन चौकी इंचार्ज ने थाने परिसर में किया पौधा रोपण

अविनाश मौर्य ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण ही पृथ्वी पर रहने वाले असंख्य जीवों और मानव समाज को जीवन जीने योग्य वातावरण देता है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर ही हम जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपट सकते हैं  इस दौरान सभी ने मिलकर नीम पीपल पापड़ आम   अशोक जैसे फलदार व छायादार पौधे लगाए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया

पौधारोपण कार्यक्रम में लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी बार संघ के महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह स्टेनो मनोज कुमार सहित कर्मचारी उपस्थित थे

राम लक्षन पुलिस ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया विश्व पर्यावरण दिवस पर राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने चौकी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

 इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लेने की अपील की  और कहा एक स्वस्थ पर्यावरण ही पृथ्वी पर रहने वाले असंख्य जीवों और मानव समाज को जीवन जीने योग्य वातावरण देता है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर ही हम जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपट सकते हैं ।

बुधवार, 4 जून 2025

जर्जर छत गिरने से से किशोर की हुई मौत

 रुद्रपुर देवरिया उप नगर रुद्रपुर के चौहट्टा वार्ड में बुधवार को बारिश के दौरान जर्जर छत गिरने से नशहरा वार्ड निवासी गोलू पुत्र प्रद्युम्न उम्र 16 वर्ष की मौत हो गई

बताया जाता है कि किसी कार्य से छत पर गया था जहां बारिश होने लगी इसी दौरान जर्जर छत पर भरभराकर गिर गई जिसमें मालवा मे गोलू की दबकर मौत हो गई

मंगलवार, 3 जून 2025

दस चोरी के मोबाइल के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

 26 मई की रात में चोर ने दुकान की खिड़की काटकर एण्ड्रायड मोबाइल की थी चोरी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उप नगर रूद्रपुर कस्बा से बीते 26 मई की रात में एक चोर द्वारा दुकान की खिड़की काटकर किए गए दस चोरी के मोबाइल में पंजीकृत मुकदमा में  मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक शिवम तिवारी, विनोद कुमार यादव का. प्रदीप यादव वैभवप्रताप सिंह ने दूग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित सहनकोट देवी के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके पास से 10 मोबाइल एण्ड्रायड का बरामद किया उसने अपना नाम नीरज साहनी पुत्र लाल बचन  मलाह टोली वार्ड बताया पुलिस में मोबाइल कब्जे में लेते हुए अभियुक्त नीरज को जेल भेज दिया

मंगलवार को आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

 हनुमान जी के पूजा के साथ प्रारंभ हुआ भंडारे का आयोजन

मनोज रुंगटा


रुद्रपुर देवरिया ज्येष्ठ माह में बड़े मंगलवार को किंग्डम होटल के एम डी द्वारा किए गए भंडारे के आयोजन में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया

भंडारे का शुभारंभ मंगलवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया होटल के एम डी व सोनी त्रिपाठी छठठे  लाल निगम ने उपस्थित सैकड़ो लोगों मे प्रसाद वितरण किया 

धार्मिक पर्व पर भंडारे का आयोजन एक पुनीत कार्य.छठठे लाल निगम

छठठे लाल  निगम ने कहा कि ऐसे आयोजन एक पुनीत कार्य है जिससे समरसता भी आती है एम डी सोनू त्रिपाठी ने कहा कि मेरे द्वारा धार्मिक पर्व पर ऐसे ही आयोजन किए जाते हैं जिससे मन में शांति वह श्रद्धा भाव उत्पन्न होता है 

भंडारे में अधिवक्ता कृष्ण मूर्ति त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी मनोज भाटिया जितेंद्र मिश्रा अरविंद त्रिपाठी सुभाष शुक्ला बबलू शुक्ला इंजीनियर करण पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा मनोज रूंगटा विनय गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे

नवागत सी ओ हरिराम यादव ने किया चार्ज भार ग्रहण

 पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता सी.ओ हरिराम यादव

रुद्रपुर देवरिया डी जी पी मुख्यालय से 18 पी पी एस अधिकारियों के हुए तबादला में अलीगढ़ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में तैनात हरिराम यादव को रुद्रपुर का क्षेत्राधिकारी बनाया गया जहां मंगलवार को रुद्रपुर कार्यालय पहुंचकर चार्ज भार ग्रहण किया, वताते चले कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा रुद्रपुर में तैनात क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव का तबादला बरहज के लिए कर दिया 

नवागत क्षेत्राधिकारी हरी राम यादव मुलतः आजमगढ़ के निवासी हैं जिनकी शिक्षा बड़हलगंज नेशनल पीजी कॉलेज से हुई है इसके पूर्व अलीगढ़ में सिक्योरिटी फोर्स में तैनात थे चार्ज भार ग्रहण के दौरान कहा कि मेरी प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना है

सोमवार, 2 जून 2025

शव घर पहुंचते हुए उग्र हुए ग्रामीण,मुकदमा दर्ज कर आर्थिक सहायता की मांग की

एस डी एम ने कहां  घटना दु:खद है हर संभव आर्थिक मदद की जायेगी

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया वाटर पार्क की चाहर दीवारी गिरने से हुई किशोर की मौत में शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया और भीड़ उग्र हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस व जनता के बीच झड़प भी हुई मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अंशुमन लाल श्रीवास्तव एसडीएम हरिशंकर लाल नायव तहसील अनिल तिवारी भीड़ व परिवार जनों को समझाया जहां नृतक की मां मीना देवी की मांग मुकदमा दर्ज आर्थिक सहायता की मांग को अधिकारियों ने स्वीकार किया जहां मामला शांत हुआ

सपा नेता मिले परिजन से वधाया ढाढ़स सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव पीड़ित परिवार से मिलकर अधिकारियों से आर्थिक सहायता की मांग की

एस डी एम ने कहां की घटना दुखद है हर संभव आर्थिक सहायता की जाएगी तथा घटनाक्रम की जांच कर कर दोषी को प्रति कार्रवाई की जाएगी

घायल के इलाज के देखरेख में लगा रहा प्रशासन

घटना में घायल श्याम का इलाज रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशासन की देखरेख में चल रहा है जहां देर शाम तक तहसीलदार अनिल तिवारी घायल किशोर के  इलाज में रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमे थे

होटल किंग्डम द्वारा मंगलवार को किया जाएगा भंडारे का आयोजन

 मनोज रूंगटा

होटल किंग्डम के एमडी सोनू त्रिपाठी ने श्रद्धालुओ.से भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की

रुद्रपुर देवरिया ज्येष्ठ माह मे पड़ने वाले बड़े मंगलवार को लेकर होटल किंग्डम के प्रोपराइटर सोनू त्रिपाठी द्वारा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप श्रमिक चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया गया है

सोनू त्रिपाठी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि बड़े मंगलवार पर सुबह 7:00 से लेकर 11:00 बजे तक आयोजित भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें

एक बार फिर जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण जनता के बीच चर्चा का विषय

 मनोज रूंगटा

एम एल सी डा रतन पाल सिंह  ने  किया बस स्टेशन का निरीक्षण कहा- 55 लाख की लागत से होगा बस स्टेशन का उच्चीकरण

रुद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने सोमवार को सहायक क्षेत्रीय उप प्रबंधक के साथ रुद्रपुर के जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि 55 लाख की लागत से बस स्टेशन का उच्ची करण के साथ सुंदरीकरण होगा उन्होंने बताया कि बरसात में यात्रियों को काफी असुविधा होती थी

रुद्रपुर का जर्जर बस स्टेशन मुंगेरीलाल का वन गया हसीन सपना 

बताते चले कि रुद्रपुर का जर्जर बस स्टेशन मुंगेरीलाल का हसीन सपना बन गया है जहां रोज जनता हाईटेक बस स्टेशन बनने का नाम सुन सुनकर ऊब चुकी है इसके पूर्व भी कई बार नेताओं द्वारा अधिकारियों के साथ निरीक्षण  कराया जा चुका है लेकिन बस स्टेशन आज भी उसी हालत में है

दो माह पूर्व  बाकायदा जन प्रतिनिधि द्वारा पी पी मॉडल बस स्टेशन की स्वीकृत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था जहां अति शीघ्र टेंडर होने के बाद कार्य शुरुआत की बात कही गई थी सबसे बड़ी विडंबना है कि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री देवरिया जनपद के प्रभारी भी हैं जो देवरिया जनपद में रुद्रपुर बस स्टेशन आता है उसके बाद भी आज इस पर राजनीति शुरू है

निरीक्षण के दौरान सहायक क्षेत्रीय उप प्रवंधक कपिल देव प्रसाद  परिवहन विभाग के जेइ राम अभिलाष चौधरी लिपिक अरविंद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम दिलीप जायसवाल शिवम श्रीवास्तव सहित भाजपा नेता उपस्थित थे

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा रुद्रपुर बस स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए पी पी मॉडल की मिली मंजूरी शीघ्र होगा कार्य शुभारंभ

बस स्टेशन को लेकर स्थानीय  विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रुद्रपुर बस स्टेशन के उच्चीकरण के लिए 55 लाख रुपए स्वीकृत पूर्व में हुआ था लेकिन भवन जर्जर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह  से अनुरोध किया जहां जर्जर बस स्टेशन को हाईटेक बनाने तथा आधुनिक माड़ल मे सुज्जित करने हेतु पी पी मॉडल बनाने पर प्रस्ताव बना जिसकी मंजुरी मिल गयी है  

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि कैबिनेट में पत्रावली गई थी जो स्वीकृत होकर टेंडर होने के लिए अनुमोदन मिल गया है टेंडर होने के उपरांत रुद्रपुर जर्जर बस स्टेशन  शीघ्र ही बस स्टेशन हाईटेक मॉडल बनेगा जिसमें बस स्टेशन परिसर में सुसज्जित दुकान यात्रियों व पर्यटको  के ठहरने के लिए व्यवस्था आदि व्यवस्था होगी


वाटर पार्क की दीवार गिरने से किशोर की हुई मौत एक घायल

मनोज रूगंटा

पीआरडी का जवान अपने खेत में बनवाया था वाटर पार्क

मृतक किशोर आया था अपने ननिहाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर के सटे गोपालपुर भभौली में सोमवार के सुबह 8:00 बजे वाटर पार्क का दीवाल गिरने से दो किशोर घायल हो गए जिसमे एक की मौत मौके पर हो गई दूसरा घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर  शव को कब्जे में लेकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया किशोर की मौत से लोग आक्रोशित हो गए 


जानकारी के अनुसार भभौली निवासी पीआरडी का जवान राजेंद्र तिवारी उर्फ नंन्हे अपने खेत में वाटर पार्क का निर्माण कराये थे जिसका आज शुभारंभ पानी भर के कर रहे थे इसी दौरान वहीं के दो निवासी किशोर  वाटर पार्क मैं नहाने गए लेकिन दीवार कमजोर होने  से भरभरा कर गिर गई जिसमें संगम निषाद पुत्र सुनील उम्र 12 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर थाना हाटा की मौत हो गई दूसरा श्याम पुत्र जितेंद्र निवासी भभौली घायल हो गया मृतक संगम अपने ननिहाल राजा राम के यहा आया था

किशोर की मौत का समाचार सुनते ही सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रंजीत भदौरिया मय फोर्स पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा वाटर पार्क के संचालक को थाने ले आयी

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना इत्तेफाकिया हुआ है परिजनों से तहरीर ले ली गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी

रविवार, 1 जून 2025

बाइक सवार बदमाशो ने महिला को मारी गोली हालत गंभीर

 महिला अपनी बेटी के यौन शोषण मामले में थी गवाह जिसकी 3 जून को कोर्ट में थी पेशी

मनोज रूंगटा

पचलड़ी चौराहा से दवा करा कर घर लौट रही थी महिला


रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र पचलड़ी भेलऊर  मार्ग पर ग्राम रामपुरवा के समीप रविवार के दोपहर दवा करा कर घर लौट रही एक महिला को ) बाइक सवारो वदमाशो ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल महिला को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया 

घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ली जानकारी


सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा फॉरेंसिक व एस ओ जी टीम के साथ पहुंचकर पहुंचकर घटना की जानकारी ली

जानकारी के अनुसार पलिया निवासी दुर्गावती देवी पत्नी गुलाब यादव उम्र 55 वर्ष रविवार को दवा कराने पचलडी  चौराहे पर गई थी दवा के उपरांत पैदल घर जा रही थी कि रामपुरवा के पास वाईक सवार चार युवको  ने रोक लिया और सीने में गोली मार दी जिससे वह लहुहान होकर गिर पड़ी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूद्रपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों में स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा फॉरेंसिक टीम व एस ओ जी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की बारीकी से परिवार वालों से जानकारी प्राप्त की और पुलिस को हमलावरों का शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया

घायल महिला को पांच लड़के व दो लड़कियां थी जिसमें एक लड़की ममता की शादी गगहा थाना क्षेत्र में हुई थी जिसमें परिवार से कुछ अनबन चल रही थी

बताया जाता है कि 1 साल पूर्व एकौना थाना में यूवती से यौन शोषण मामले मे युवक पर  केस दर्ज था जिसमें महिला अपनी बेटी की योन शोषण में गवाह थी जिसमे 3 जून को कोर्ट में गवाही देना था घटना इसी क्रम से जोड़ को देखा जा रहा है

 आरोप है कि 3 जून को गवाही न देने का दबाव बनाया जा रहा था महिला द्वारा गवाही देने की बात पर युवकों ने गोली सीने में मार दी

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...