प्रशिक्षित खिलाड़ी आगामी 14 से 19 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले एशिया कप मे लेगे भाग
मनोज रूगटां
रूद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कन्हौली स्थित संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान ने पड़ोसी देश भूटान के प्रशिक्षित छात्र खिलाड़ियों को जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने आगामी 14 जून को सिंगापुर में आयोजित एशिया कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया और कहां की पड़ोसी देशों के विकास एवं सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है
रूद्रपुर के ग्राम कन्हौली स्थित संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान मे प्रशिक्षणरत है भूटान की राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम
बताते चले कि ग्राम कन्हौली स्थित सैनिक ग्लोबल स्कूल मे संजीव सिंह तिरंदाजी संस्थान मे भूटान की राष्ट्रीय कंपाउंड तीरं दाजी टीम आगामी 14 से 19 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले एशिया कप को ध्यान में रखते हुए यह18 मई से ले रहे है प्रशिक्षण'
एशिया कप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुनः देवरिया आने का दिया आमंत्रण
मंगलवार को देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार मे द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित कोच संजीव सिंह के साथ आए भूटान के प्रशिक्षित खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और एशिया कप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुनः देवरिया आने का आमंत्रण दिया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी टीम ने देवरिया में प्रशिक्षण के लिए शिविर लगाया गया है जिलाधिकारी ने मुख्य कोच अजीत, काजांग दोरबू, तंडिन दोरजी, खेंड्रुप, त्शिवांग दोरजी एवं डोलमा दोरजी खिलाड़ियों को सम्मानित किया
बताते चले कि मिक्सड कंपाउंड टीम इवेंट को लॉन्स ऐजेलेंस 2028 ओलंपिक खेलों में भी शामिल किया गया है
भूटान टीम के खिलाड़ियों ने संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान के कोच संजीव सिंह संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं की सराहना की उन्होंने विशेष रूप से 3D रिंग शॉट वीडियो विश्लेषण (बायोमैकेनिक्स के लिए), हृदय गति निगरानी, फोर्स प्लेटफॉर्म द्वारा स्थिरता परीक्षण जैसी उन्नत तकनीकों तथा कोच संजीव सिंह और अजीत द्वारा दिए गए तकनीकी सुझावों से प्राप्त लाभ का उल्लेख किया।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव मौजूद थे।