मुख्य विकास अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने रोजगार मेला का फीता काटकर किया शुभारंभ
रुद्रपुर देवरिया भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगारी को कम करने एवं रोजगार में वृद्धि के उद्देश्य से राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड व देवरिया जिला रोजगार योजना के संयुक्त तत्वाधान में रुद्रपुर विकासखंड के मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्थित पावर हाउस के निकट एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया
रोजगार मेले में 549 रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग 214 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, खिले चेहरे
रोजगार मेले में 549 रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जहा अयी 10 कंपनियों द्वारा 214 अभ्यर्थियों का चयन किया गया और 300 से अधिक ऑफर लेटर दिए गए, जिसमें एक ही अभ्यर्थी को एक से अधिक ऑफर लेटर विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रदान किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट, श्रुति शर्मा ने प्रतिभागियों से संवाद कर किया उत्साहवर्धन
मेले में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे एवं श्रुति शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट, रूद्रपुर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.तत्पश्चात प्रतिभागी कंपनियों का निरीक्षण कर प्रतिभागी महिला अभ्यर्थियों से संवाद भी किया
मेले के संयोजक उप प्रबंधक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, देवरिया रोहित सिंह और सहायक निदेशक, सेवायोजन, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर रास बिहारी चतुर्वेदी ने सफल अभ्यर्थियों को धन्यवाद दिया और असफल बेरोजगार अभ्यर्थियों को पुनः कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया।
इस आयोजन में हिमांशु, गौरव, सिद्दीकी, शहनवाज, चन्द्रभूषण एवं उनकी टीम ने सक्रिय सहयोग दिया।
रोजगार मेले के इस आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम खान अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मदनपुर इजहार खान और वैष्णवी सेवा शिक्षण संस्थान साधु यादव आदि लोग उपस्थित थे