मंगलवार, 3 सितंबर 2024

एनएसएस ने फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित की

 

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज  के सुमित्रा सहाय सभागार में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर के  चिकित्सा दल ने महाविद्यालय में आकर स्वयंसेवकों को फाइलेरिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्यूलेक्स मच्छर के काटने से ये बीमारी फैलती है जिससे लटके हुए अंगों जैसे हाथ,पैर, स्तन,हाइड्रोसिल में सूजन आ जाती है,इस बीमारी से बचने के लिए घर के सभी लोगों तक डी ई सी और अल्बेंडाजोल की गोली का उपयोग करना सुनिश्चित करें,उन्होंने कारण और उपचार दोनो से ही लोगों को जागरूक किया,

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शरद वर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है,हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने साथ_ साथ अपने आस पास के वातावरण को स्वस्थ रखें डॉ अजय पांडे ने भी फाइलेरिया जैसी अन्य बीमारियों से भी बचने की सलाह दी,

 इस अवसर पर  विकास कुमार,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डॉ मांडवी शुक्ला, जे पी यादव,सहायक शोध अधिकारी,नवीन मिश्र,फाइलेरिया निरीक्षक छात्रा साहिन खातून और तब्बसूम ने भी अपने विचार व्यक्त किया, संचालन डॉ सुधीर दीक्षित व डॉ देवेंद्र चौहान ने किया

बीके सिंह बने गौरी बाजार डिवीजन के नए आधिशासी अभियन्ता

 मनोज रूंगटा

गौरीवाजार डिवीजन के राकेश वर्मा का तबादला हुआ देवरिया डिविजन

रुद्रपुर देवरिया पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के डिस्काम प्रबंधक द्वारा पूर्वांचल गोरखपुर जोन की तीन एक्सियनो का तबादला किया गया है जिसमें विद्युत वितरण खंड देवरिया के एक्सियन वीरेंद्र कुमार सिंह को गौरी बाजार व गौरी बाजार डिवीजन के एक्सियन राकेश कुमार वर्मा को विद्युत वितरण खंड देवरिया तथा डिस्काम मुख्यालय से अटैच राजेश  कुमार मिश्रा को विद्युत वितरण खंड सलेमपुर देवरिया का अधिशासी अभियंता बनाया गया है वहीं विद्युत वितरण खंड सलेमपुर देवरिया के अधिशासी अभियंता राम हरि का विद्युत वितरण खंड चायल कौशांबी के लिए तबादला हो गया

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में खड़ी हल्दी व बेसन का लिया गया नमूना

मिलावट पर रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान रहेगा जारी नेहा त्रिपाठी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा त्रिपाठी द्वारा रुद्रपुर नगर मे मिलावट के रोकथाम पर प्रभावी नियंत्रण हेतू जनपद मे चलाए गए विशेष परिवर्तन अभियान में आज रूद्रपुर नगर मे आधा दर्जन से अधिक नमूना लिया गया

अभियान मे खड़ी हल्दी व वेसन का लिंया नमुना

 खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा त्रिपाठी ने बताया कि चलाये जा रहे अभियान में जनपद में 204 का लक्ष्य रखा गया है इसके पूर्व रुद्रपुर सात नमूने लिए गए हैं जहां आज रुद्रपुर नगर में लगभग आधा दर्जन दुकानदारों के वहां अभियान चलाया गया जिसमें खड़ी हल्दी व बेसन का नमूना लिया गया

 उन्होंने बताया कि संग्रहित नमुनो  को विश्लेषण हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश में भेजा गया है यह अभियान लक्ष्य को पूर्ति करने के साथ मिलावट पर रोक के लिए आगे भी चलेगा

रविवार, 1 सितंबर 2024

खेत मे पानी चलाने गये युवक की हुयी मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वा छावनी निवासी दुर्ग विजय गौड़ उर्फ गोलू उम्र 22 वर्ष की मौत खेत मे पानी चलाते समय संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते रुद्रपुर मदनपुर मार्ग पर मदनपुर यूनियन बैंक के पास रोड जाम कर दिया जहां मौके पर आधा दर्जन थानो की पुलिस पहुंचकर सभ्रात व्यक्तियों के समझाने बुझाने पर दाह संस्कार किया गया

जानकारी के अनुसार मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12  पूर्वा छावनी निवासी  दुर्गविजय गोंड उर्फ (गोलू ) पुत्र राजकुमार उम्र 22 वर्ष  देवकली हेमराज निवासी लाल बाबू यादव के कहा लगभग पाच छः साल से रहकर मेहनत मजदूरी करता था शनिवार की रात्री लाल बहादुर के खेत मे मोटर से पानी चलाने  गया था जहां लाल बहादुर के पुत्र उसके लिए खाना लेकर  खेत पहुंचे तो देखे की वह अचेत अवस्था में पड़ा है जिसकी सूचना परिजन सहित ग्राम प्रधान को दिए जहां लोग मौके पर पहुंचकर उसे महेन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया 

वताया जाता है वह मोटर से खेत मे पानी चला रहा था जहा मोटर में  करंट उतरने से मौत मौके पर  हो गई सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

हत्या को लेकर परिजनों ने रास्ता जामकर काटा बवाल आधा दर्जन थानो की पहुंची पुलिस

युवक की मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने मदनपुर यूनियन बैंक के पास रोड जाम कर दिया और हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे इधर  बढ़ती भीड़ को देखते हुए एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी क्षेत्रा धिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव बरहज क्षेत्रधिकारी सहित रुद्रपुर, मदनपुर, बरहज भलुअनी ,सुरौली थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंच गई पुलिस भीड़ को देखकर  को वाडी को शमशान घाट लेकर चले गए लेकिन भीड़ के बढ़ते दबाव को देखकर पुलिस के हाथ पाव फूलने लगे 

मृतक के परिजनों को समझाते  बुझाते  क्षेत्राधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि

क्षेत्राधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम व संभ्रांत व्यक्ति के समझाने बुझाने के बाद परिजन माने तव वाडी वापस शमशान घाट से मृतक के घर भेजा गया जहां रीति रिवाज के बाद शमशान घाट पर दाह संस्कार  किया गया

मृतक के  भाई रोहित ने पुलिस ने पुलिस को नामजत दी तहरीर

मृतक के  भाई रोहित ने पुलिस  लाल बाबू यादव पुत्र राममूरतअनिल पुत्र राममुरत सहित अन्य लोगो के खिलाफ  हत्या का मुकदम दर्ज करने की नामजद तहरीर दी है

इस संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष  ने बताया कि बिजली के करंट लगने  से युवक की मौत हुई है  पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच का पता चलेगा

शनिवार, 31 अगस्त 2024

जी एस टी विभाग ने मेगा सेमिनार में व्यापारियों को किया जागरूक

मनोज रूंगटा

जी एस टी पंजीयन पूर्णतया ऑनलाइन है जिसे आप घर बैठे प्राप्त कर सकते है डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल

मेगा सेमिनार में व्यापारियों को जागरुक करते जीएसटी के अधिकारी

रुद्रपुर देवरिया राज्य कर विभाग देवरिया द्वारा भाटपार रानी स्थित मैरीज लॉन में पंजीयन जागरूकता अभियान के तहत जी एस टी का मेगा सेमिनार आयोजन किया गया जहां उपस्थित अधिकारियों ने व्यापारियों को जागरुक करते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील किया और मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी

मेगा सेमिनार  अपर आयुक्त ग्रेड 1 राज्यकर गोरखपुर जोन  ज्योत्स्ना पांडेय  गोरखपुर मंडल के संयुक्त आयुक्त  प्रदीप कुमार सोनी के निर्देशन मे आयोजन् किया गया  जहां उपस्थित जीएसटी के अधिकारियों ने  व्यापारियों को जी एस टी पंजीयन के लाभ व जी एस टी  रिटर्न दाखिल करने हेतु में विस्तार से जानकारी दी 

संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार सोनी ने कहा कि सभी व्यापारी समय से रिटर्न दाखिल कर राजस्व वृद्धि में अपना योगदान दें

मेगा सेमीनार के आयोजक राज्य कर देवरिया के डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल ने मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में अवगत और व्यापारियों से कहा कि  जी एस टी पंजीयन पूर्णतया ऑनलाइन है जिसे आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

मेगा सेमीनार कार्यक्रम में बालक राम असिस्टेंट कमिश्नर, राज्य कर अधिकारी,अधिवक्ता संतोष मिश्रा ,दिनेश कुमार ,दुर्गेश कुमार  साहित व्यापारी  वीरेन्द्र जायसवाल, अशोक जायसवाल, अखिलेश कुमार गुप्ता  राजेश आदि सैकड़ो व्यापारी थे

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का दर्ज मुकदमा मे वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव  के पर्यवेक्षण में रुद्रपुर पुलिस ने फर्जी कुटरचित पत्रावली के बल पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के दर्ज मुकदमा में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को राहुल सिंह पुत्र जनार्दन सिंह भानु प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह फतेहपुर गिद्हा टोला थाना रुद्रपुर सुशील सिंह उर्फ पिंटू सिंह पुत्र ओंकार सिंह असनहर थाना गौरी बाजार को गिरफ्तार किया

 पलिस ने वताया  नामजद वांछित अभियुक्तों पर 385/24 धारा 319 (2)318 (4)338/ 336 (3 )340 (2) 316 (2)353 (3) बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत था

गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक आशीष राय चंद्रशेखर राम कांस्टेबल अविनाश कुमार कांस्टेबल आदित्य यादव अंजनी यादव थे

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण

 मनोज रूंगटा


2022 बैच की आईएएस अधिकारी श्रुति शर्मा
रूद्रपुर देवरिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा (आईएएस) ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्रुति शर्मा 2022 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से की है। 


बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर दर्ज कराये मुकदमा डी एम

मनोज़ रूगंटा 

 
रुद्रपुर देवरिया धनवंतरि सभागार में  जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में हुआ
 बैठक में जिलाधिकारी ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आशा कार्यक्रम समीक्षा, रोगी कल्याण, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,   प्रतिरक्षण कार्यक्रम,  हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर आदि की समीक्षा की। 
डी एम ने कहा कि हर लाभार्थी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचायी जाए।  एमओआईसी झोलाछाप डॉक्टरों व बिना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पतालों पर कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराएं 
सी एम ओ ने  डीएम के निर्देश पर अगस्त माह में झोलाछाप डॉक्टरों, क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया। कुल 276 जांच हुई जिसमें 198 अपंजीकृत संस्थानों को नोटिस दिया गया तथा 44 केंद्रों को सील किया गया।
 जिलधिकारी ने अभियान की प्रभाविता को देखते हुए इसे एक माह और बढाने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि सभी मकान मालिक यह सुनिश्चित करें कि वे किसी झोलाछाप डॉक्टर या अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर अथवा नर्सिंग होम को किराए पर अपना भवन न दें। यदि इन अपंजीकृत केंद्रों के विरुद्ध कोई कार्रवाई होती है तो मकान मालिक को असुविधा के दौर से गुजरना पड़ता है, इसलिए सतर्कता बरते।

धनवंतरि सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति  हुई बैठक मे दिया निर्देश
डीएम ने कहा कि सभी चिकित्सक अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करते हुए अगले माह संस्थागत प्रसवों में बढोत्तरी लाना सुनिश्चित करें। जिन कारणों से संस्थागत प्रसवों में कमी आ रही है उनकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भेजने में 228 आशा की भूमिका संदिग्ध पायी गई है। इन सभी को प्रधान के माध्यम से नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। डीएम ने कहा कि यदि कोई आशा किसी गर्भवती को निजी अस्पताल में भेजती हुई पायी जाएगी तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति से कार्य न लें। आउटसोर्सिंग से रखे जा रहे कर्मचारियों का पुलिस वैरिफिकेशन जरूर कराएं।  प्रत्येक आशा द्वारा गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल (एचबीएनसी)  कार्यक्रम शत प्रतिशत पूरा कराया जाए।  
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साफ-सफाई  सुनिश्चित करे डी एम

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साफ-सफाई  सुनिश्चित की जाए। परिवार कल्याण के अन्तर्गत जन सामान्य को जागरूक करते हुए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि आशाओं एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों की डोर-टू-डोर विजिट बढाई जाए ताकि नियमित टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो सके

बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी, एसीएमओ डॉ एचके सिन्हा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, अरबन नोडल अधिकारी डॉ आरपी यादव, डॉ हरेंद्र कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, एआरओ राकेश चंद्र सहित डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, सीफार, पाथ, यूपीटीएसयू, यूएनडीपी,  न्यूट्रिशन इंटरनेशनल  के  प्रतिनिधियों सहित सभी एमओआईसी मौजूद थे

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

रुद्रपुर व्लाक के ग्राम भेड़ी, बौरडीह एवं कुरैती मे पंचायत भवन निर्माण के लिए निजि भूमि होगा क्रय


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का हुआ

रूद्रपुर देवरिया  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन पंचायती राज द्वारा जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि अनुपलब्धता के कारण पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हो पाया है, उन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण हेतु 15 वें वित्त आयोग अनटाइड/राज्य वित्त आयोग या स्वयं के स्रोत की आय (ओ०एस०आर०) मद की धनराशि से आबादी के निकटतम स्थल व आवागमन की सुलभता वाले मार्ग के समीप 500 वर्ग मीटर अथवा यथा आवश्यक निजी भूमि क्रय किया जायेगा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का हुआ गठन जिलाधिकारी अध्यक्ष, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला धिकारी वित्त एवं राजस्व सदस्य नामित 

 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि  जनपद में कुल 21 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के लिए निजी भूमि क्रय की जाएगी जिसके लिए पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि क्रय किए जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि ब्लॉक रुद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भेड़ी, बौरडीह एवं कुरैती के  के लिए पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है।

  ग्राम पंचायतों के ऐसे व्यक्ति जो अपनी भूमि पंचायत भवन निर्माण हेतु ग्राम सभा को विक्रय करना चाहते हों वे कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया के माध्यम से अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रस्ताव समिति को दे सकतें है।  उन्होने वताया इसी प्रकार ब्लॉक भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहरिया, बेलवा, कटियारी, ब्लॉक भटनी अंतर्गत डुमरी, लक्ष्मीपुर, ब्लॉक सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हड़हुआ उर्फ औरंगाबाद, खुरधरखोर, धनपुरवा, ब्लॉक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत बौरडीह, माधोपुर, पड़री गजराज, विरनी, सहियागढ़, ब्लॉक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवा 2, इजरही, ब्लॉक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बसडीला जदूधरी, ब्लाक रामपुर कारखाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा बरवां एवं ब्लॉक देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसिया के पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है।

जमीनो की नयी सर्किल रेट की दरो पर हुई संस्तुति 30अगस्त से होगा रेट प्रभावी

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 1997, एवं (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2013 के नियम 4 (1) के अंतर्गत जनपद देवरिया में स्थित भू- सम्पत्तियों से सम्बन्धित न्यूनतम मूल्य दर सूची के पुनरीक्षण के उपरांत 30 अगस्त से जमीनों की नई सर्किल रेट का रेट प्रभावित होगा

विचार विमर्श करने के उपरान्त भू- सम्पत्तियों के कय-विक्रय की वास्तविक स्थिति का परीक्षण कर हुआ दर लागू डी एम

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि जन सामान्य से प्राप्त जानकारी एवं उप निबन्धक सदर, सलेमपुर, रुद्रपुर, बरहज एवं भाटपाररानी की बैठक कर प्रचलित दर सूची के पुनरीक्षण पर विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श करने के उपरान्त भू- सम्पत्तियों के कय-विक्रय की वास्तविक स्थिति का परीक्षण करने पर पाया गया कि जनपद में स्थित भू- सम्पत्तियों की दरें वर्तमान में लागू मूल्य दर सूची में दी गयी दरों के समतुल्य नहीं है, और वर्तमान में प्रभावी मूल्याकंन सूची में निर्धारित की गयी दरों की पुनरीक्षित किये जाने की संस्तुति की गयी।

 उन्होने वताया वर्तमान में प्रचलित मूल्यांकन सूची (प्रभावी दिनांक 13 अगस्त 2020) में की गयी सभी दरों को दिनांक 30.08.2024 से नयी दरे प्रभावित होगी

बुधवार, 28 अगस्त 2024

न. पं. द्वारा सड़क के किनारे कचरा गिराये जाने के विरोध में अधिवक्ता ने एस डी एम को दिया पत्रक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने रुद्रपुर एस डी एम रत्नेश तिवारी को एक पत्रक देकर कहां की रुद्रपुर नगर पंचायत द्वारा अवैध रूप से नियम को धत्ता बताते हुए नारायनपुर मार्ग, नकईल मार्ग निवही मार्ग मदनपुर मार्ग पर नगर पंचायत का निकाला गया सुखा,गिला व गन्दा कचरा गिराया जाता है जिससे राहगीर, विद्यार्थी खेतिहर सहित आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने कहां -नगर पंचायत द्वारा वनाया  एम आर एफ सेन्टर केवल शो पीस

पी डब्ल्यू डी की सड़क पर कचरा गिराते नगर पंचायत की गाड़ी

अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने कहा कचरा गिराने की शिकायत इसके पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस पर आए अधिकारियों से किया गया जहां नगर पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा भ्रामक आख्या देकर निस्तारण कर दिया जाता है जबकि यह कृत्य सार्वजनिक उपद्रव पब्लिक न्युसेस की श्रेणी में आता है जिसे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भी प्रतिबंधित किया गया है 

अगर इसका निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होगे गोपी यादव

गोपी यादव ने  सड़क पर गिराए गए कचरा को मिट्टी से तत्काल ढकवाने की मांग करते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ के मंदिर के पीछे एम आर एफ सेन्टर बनाया गया है जो शोपीस बना है जिस पर लाखों रुपए का खर्चा भी ब्यय किया जाता है 

उन्होंने कहा कि अगर इसका निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होगे

जिलाधिकारी ने राजकीय पद्धति विद्यालय निरीक्षण के उपरान्त बच्चों के संग किया भोजन

 मनोज रूंगटा

बच्चों के साथ बैठकर भोजन करती जिलाधिकारी दिब्या मित्तल

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहराना में हुए हादसे के बाद आज विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां मेस में वने भोजन आदि की व्यवस्था देखी तत्पश्चात बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया 

छात्रों के साथ संवाद के दौरान लक्ष्य हासिल करने के लिए किया प्रेरित

जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने को कहा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि विद्यालय में हुए हादसे पर बच्चों ने मुझे बुलाया था जहां आज औचक निरीक्षण के बहाने बच्चों से मुलाकात हुई और मेरा लक्ष्य बच्चों के साथ बैठकर संवाद करना था जहां उन्हें जीवन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए लक्ष्यो के प्रति सजग रहने को कहा 

वच्चो से संवाद कर हमें नई ऊर्जा प्राप्त हुई है जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के साथ संवाद कर हमें नई ऊर्जा प्राप्त हुई है स्कूल में टीचर कम थे है जहां और टीचर बढ़ाने के लिए संबंधित विभाग को अवगत कराया गया है

विद्यालय मे समाज कल्याण विभाग सोलर पैनल लगवाने का दिया निर्देश

 जिलाधिकारी ने बिजली को लेकर कहा कि समाज कल्याण को निर्देशित कर दिया गया है कि विद्यालय में एक सोलर पैनल लगाया जाए

मद्देशिया वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कमेटी ने सुभाष मद्धेशिया को किया सम्मानित

मनोज रुंगटा

सुभाष मद्धेशिया को वुके देकर सम्मानित करते पदाधिकारी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांदू मद्धेशिया वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष को अंबेडकर नगर के गोविंद शाह के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के प्रांतीय कार्य समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय  एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी द्वारा उन्हें सम्मानित करते हुए अंग वस्त्र प्रदान किया

सुभाष मद्धेशिया स्वजातीत बंधु को एक धागे में पिरोने का कार्य किया दिनेश मद्देशिया

 मद्देशिया वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार मद्धेशिया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र मद्धेशिया मंत्री हीरालाल ने कहा  कि सुभाष मद्धेशिया स्वजातीत बंधु को एक धागे में पिरोने का कार्य किया है जो आगे भी करते रहेंगे

राष्ट्रीय कमेटी ने जो मुझे सम्मान दिया है उसे मैं आजीवन ऋणी रहूंगा सुवास मद्देशिया

सुभाष मद्धेशिया ने इस सम्मान को पाकर राष्ट्रीय कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कमेटी ने जो मुझे सम्मान दिया है उसे मैं आजीवन ऋणी रहूंगा और उनके दिशा निर्देशों पर स्व जातीय बन्धु को और मजबूत करने का कार्य करूंगा 

प्रान्तीय कमेटी द्वारा सम्मानित होने पर मनीष मद्धेशिया अरुण कुमार मद्धेशिया डॉ ओपी गुप्ता डॉक्टर विजय कांदू उमेश मद्धेशिया गौतम मद्धेशिया सुरेश चंद्र मोहन रमाकांत निषाद डॉक्टर घनश्याम गुप्ता आलोक गुप्ता सुरेश मद्धेशिया संजय गार्ड आदि ने बधाई दी

युवाओं को स्मार्ट बना रही है सरकार- पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी

 मनोज रुगटा

मूरत नारायण राव आईटीआई कॉलेज के छात्रों में हुआ टैबलेट/ स्मार्टफोन का वितरण

छात्रों को स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरण करते पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी

रूद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण बुधवार को रुद्रपुर नगर स्थित मूरत नारायण राव आरटीआई कॉलेज में पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी द्वारा छात्रो में वितरण किया गया

टैबलेट/स्मार्टफोन पाकर छात्रो के खिले चेहरे

 युवाओ को अपनी पढ़ाई और रोजगार को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा स्मार्टफोन/टेवलैट

जटाशंकर द्विवेदी ने कहा कि आज की इस तकनीकी युग में स्मार्टफोन/टेवलैट से युवाओ को अपनी पढ़ाई और रोजगार को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा 

 उन्होने कहा आज युवा समग्र रूप से अपने पैर पर खड़ा होने में सक्षम हो रहा है सरकार छात्रों को स्मार्टफोन देकर स्मार्ट बना रही है मुख्य अतिथि व कॉलेज के प्रिंसिपल राममिलन शर्मा द्वारा 36 आई टीआई के छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया जहां मुख्य रूप से छात्र सहित अभिभावक उपस्थित थे

मंगलवार, 27 अगस्त 2024

धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार


नगर मे सजी झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
रुद्रपुर देवरिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया जहां अनेको जगह।  झांकियां सजाची गई थी जहां देर रात भगवान का जन्म है भय प्रकट कृपाला ,हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के साथ संपन्न हुआ जन्माष्टमी के दिन नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान का रूप श्री कृष्ण व श्री राधाके रूप में ड्रेस पहन कर आकर्षण का केंद्र थे 
रुद्रपुर नगर  के कोतवाली रुद्रपुर ,पत्रकार नंदकिशोर गांधी पत्रकार मनोज रुगंटा विष्णु धाम मंदिर ,राधा कृष्ण मंदिर, सतासी स्टेट नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला भाजपा नेता विनोद गुप्ता रामजानकी मन्दिर  सहित नगर में अनेको  जगह भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाई गई थी

भाभी का अंतिम दर्शन करने आ रही ननद की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

मनोज रूंगटा

  फाइल फोटो मृतक ननद आशा देवी

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील में अधिवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की भाभी प्रभावती देवी पत्नी छेदीलाल का निधन उनके निवास स्थान रुद्रपुर में हो गया जिन्हें देखने आ रही  यूसुफपुर गाजीपुर से नंद आशा देवी का मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई इस घटना को सुनकर लोगों में शोक की दौड़ गयी

हृदय विदारक घटना ने नगर हुआ शोकाकुल

बताते चले की रविवार की रात्रि प्रभावती देवी पत्नी छेदी का निधन उनके निवास स्थान पर हो गया भाभी के निधन की सूचना मिलते ही उनकी नंद आशा देवी गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर से उनका अंतिम दर्शन करने हेतु परिजनों के साथ बाइक से भागी चली आ रही थी जहां दोहरीघाट बड़हलगंज मार्ग पर मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई इस हृदय विदारक घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवार में शोक का लहर दौड़ गया जहां प्रभावती देवी का अंतिम संस्कार रुद्रपुर  व उनके नंद का दाह संस्कार उनके ससुराल यूसुफपुर में किया गया 

निधन का खबर सुनकर चेयरमैन प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द मद्धेशिया डॉक्टर ओपी गुप्ता डॉक्टर घनश्याम गुप्ता मैनेजर गुप्ता सुरेंद्र मिश्रा सहित अधिवक्ताओं ने घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया

पत्रकार स्व .रमेश शाही की मनायी गयी पाचँवी पुण्यतिथि

 मनोज रूंगटा

  रूद्रपुर देवरिया दैनिक समाचार पत्र के  पत्रकार स्व. रमेश कुमार शाही उर्फ संजय शाही की 5वीं पुण्यतिथि रामचक स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में मनाया गया 

पत्रकारो ने स्व रमेश कुमार शाही को संघर्षषील, निर्भीक व जुझारु पत्रकार बताया

 उपस्थित पत्रकारों, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। उपस्थित लोगों ने स्व रमेश कुमार शाही को संघर्षषील, निर्भीक व जुझारु बताया

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह  रामप्रताप पाण्डेय, स्व शाही के बड़े सुपुत्र सूर्यांश शाही, संजय कुमार यादव, मोईन खान, आशुतोष शर्मा, रविकांत त्रिपाठी, अंकित कुमार पाण्डेय, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, प्रतीक सिंह, रोहित सिंह, प्रिंस गुप्ता, राकेश गोंड़, परमेश्वर  विश्वकर्मा, सज्जाद अली, सचिन सिंह, रामसहारे पाण्डेय, बृजेश दुबे, रवि कन्नौजिया आदि उपस्थित थे

डी एम ने किया मैरूंड गावँ भदिला प्रथम के जलभराव वाले क्षेत्रों क निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया बरहज तहसील के ज़ल प्रभावित गाव भदिला प्रथम  का निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल ने किया  जहा  ग्रामवासियों से संवाद कर जानकारी प्राप्त करते हुये संभव मदद करने का आश्वासन दिया इस दरमियान साथ में आए अधिकारियों से वात करते हुये राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी।

ग्रामीणों से संवाद कर हर संभव सहयोग के लिए किया आश्वस्त

जिलाधिकारी ने अधिकारियो को राहत सामग्रियों, खाद्यान्न सामग्री, पशुचारा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ एवं आपदा जैसी स्थिति में लोगों को सजग एवं जागरूक करके कई समस्याओं से राहत पहुंचाई जा सकती है। गांव में 500 यूनिट राहत सामग्री का वितरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा चुका है, जिसकी पुष्टि उन्होंने ग्रामवासियों से की। 

उन्होंने गांव को बारहमासी संपर्क मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए पीडब्लूडी को निर्देशित किया।

आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए रात को भी पैरामेडिकल स्टॉफ रहेगा तैनात 

डीएम ने एंटी स्नैक वैनम की डोज रखने एवं सर्पदंश की स्थिति में बचाव हेतु जागरूक किया। एहतियाती तौर पर किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए रात को भी पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात करने का निर्देश दिया।

ग्रामवासियों की आवाजाही के लिए लगाये गये दस नाव 

 जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में क्लोरीन की टैबलेट सहित अन्य आवश्यक दवाएं वितरित की जा चुकी हैं। ग्रामवासियों की आवाजाही के लिए 10 नाव लगाये गए हैं।

राहत सामग्रियों की उपलब्धता मे कोताही पर होगी कार्यावाही

 डीएम ने कहा कि गाँव में पशुओं का टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाए। पशु चिकित्सक नियमित रूप से जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें। पशुओं को चारे की कमी नहीं होनी चाहिए। साइलेज का वितरण भी किया गया। 

गांव में फॉगिंग व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश 

जिलाधिकारी ने कहा कि जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों व राहत सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गांव में फॉगिंग करने और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया।

 निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम अंगद यादव, सीओ आदित्य कुमार गौतम, सीवीओ डॉ अरविंद कुमार वैश्य, ग्राम प्रधान विंध्यवासिनी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे

सोमवार, 26 अगस्त 2024

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर डीएम ने किया गौ की पूजा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिलाधिकारी  देवरिया ने पिपर पाती स्थित गौशाला में वैदिक मंत्रो चारण के बीच पूजन अर्चन किया जहां गौ माता को माला पहनाकर प्रत्येक व्यक्ति से गाय की पूजा करने की अपील की और कहा कि गाय में 136 करोड़ देवी देवताओं का बास होता है

गाय में 136 करोड़ देवी -देवता का होता है वास  दिव्या मित्तल

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को जिलाधिकारी दिब्या मित्तल नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ देवरिया पिपर पाती स्थित गौशाला पहुंची जहां विद्धान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन कराया गया इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गौशाला में संरक्षित गायो को माला पहना कर उन्हे चारा खिलाया

गाय को हरे चारे की व्यवस्था करने के लिए डी एम ने नगर पालिका को किया निर्देर्शित

जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में लगभग डेढ़ सौ गाय है जो संरक्षित हैं हम उन्हें उनके लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका को आदेशित किया  है 

गाय को पुज्यनीय मानकर करे  सेवा  डी एम

जिलाधिकारी ने ग्रामीण से अपील करते हुये कहा कि गाय पूज्यनीय है अगर कोई गाय दूध नहीं देती है तब भी आप गाय को पुज्यनीय मानकर उनकी सेवा करें

रविवार, 25 अगस्त 2024

दुष्कर्म का फरार आरोपी को पुलिस मुठभेड़ मे लगी गोली

पुलिस ने जिला अस्पताल मे कराया भर्ती

रूद्रपुर देवरिया देवरिया सदर के कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक सात वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना  नामजद आरोपी का तबियत ख़राब होने की शिकायत पर रात्रि में हॉस्पिटल ले जाते समय आरोपी पुलिस को धोका देकर फ़रार हो गया जिसको लेकर पुलिस परेशान थी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेद्र चौधरी के नेतृत्व में आरोपी को खोजने के लिए तीन टीमें बनाई गई 

रात्रि में ही सोनू घाट क्षेत्र में खोजबीन के लिए लगाई गई टीम के साथ आरोपी की मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगी जिसे गिरफ़्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया

मदनपुर न. पं. के बोर्ड की हुई बैठक सात करोड़ के प्रस्ताव पर लगा मोहर

 मनोज रूंगटा

शनिवार को  हुयी मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के कार्यालय में अध्यक्ष शाहिना शेख की अघ्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव के नेतृत्व में हुई जहां उपस्थित सभासदो के प्रस्ताव कार्य पर लगभग सात करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर मोहर लगी 

शनिवार को मदनपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष शाहिना शेख पत्नी अली आजम शेख की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में नगर पंचायत के विकास  संबंधी कार्य साफ सफाई पथ प्रकाश व्यवस्था जल निकासी नाला निर्माण वार्ड में आवागमन के लिए सीसी रोड आदि पर चर्चा हुई जहां लगभग रात करोड रुपए के प्रस्ताव पर मोहर लगा 

सभासद शैलेश यादव ने वार्डों मे साफ-सफाई की बात कही

 नगर पंचायत के विकास के लिए सदैव तत्पर शाहिना शेख

अध्यक्ष शाहिना शेख ने कहा कि नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर  हूं सदस्यों के प्रस्ताव पर विकास कार्यों पर मोहर लगी है जो शीघ्र ही प्रारंभ होगा 

 वैठक मे अध्यक्ष शाहिना शेख ई ओ नितेश सभासद नीरज,सुग्रीव,सोनी,प्रियेश शुक्ला, पिंटू,चुन्नीराव,शैलेश संगीता,संतराज,दानिश शेख,द्धिग्विजयनाथ, रुबिया खातून,गैसीय बेगम सोहरत शेख,जयप्रकाश राजभर मौजूद थे

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के आवास पर भाजपाइयों ने सुनी नरेंद्र मोदी के मन की बात

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 113 वी बार मन की बात का लाइव प्रसारण हुआ जहां देश के विकास के साथ खेल वन संरक्षण स्वतंत्रता दिवस आदि पर भी चर्चा की

बूथ संख्या 213 पर भाजपाइयो ने प्नधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की सुनी बात

रविवार को मन की बात मे  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम के आवास बूथ संख्या 213 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना गया

प्रधानमंत्री ने मन की बात में देश को संबोधित करते हुए कहा कि 23 अगस्त को राष्ट्र में पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जिसमें चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया गया 

उन्होंने 112 वी मन की वात मे पे रिस ओलंपिक 2024 मैथ्स ओलंपियाड असम  मोइदम के  साथ-साथ टाइगर डे वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर चर्चा की थी

मन की वात मे पूर्व नगर महामंत्री  जयराम पासवान,पूर्व नगर उपाध्यक्ष शिव शरण वर्मा भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव, सभासद सुशील निगम,बूथ अध्यक्ष दुर्गेश निगम, संजय गार्ड, दीपक जायसवाल, भीम सोनकर जितेंद्र यादव निलेश श्रीवास्तव,अभिषेक गुप्ता, दीपक सिंह,अभिषेक मिश्रा अजय भारती अनिल गौतम, रोहित राव,दीपू गुप्ता एडवोकेट, दीपक राजभर मनोज गौड़ आदि लोग उपस्थित थे

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं संत कबीर नगर जिला के दो सगे भाई

 मनोज रूंगटा

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने बुके देकर दो सगे भाई भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मानित करते हुए हौसला किया अफजाई

रुद्रपुर देवरिया भाजपा की कल्याणकारी नीतियों को जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर निवासी दो सगे भाई /भाजपा कार्यकर्ता अब तक 18000 किलोमीटर की यात्रा कर रुद्रपुर विधानसभा पहुंचने पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने बुके देकर स्वागत करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया 

लक्ष्य 19 हजार किलोमीटर की यात्रा में 48 जनपदों में करेंगे प्रचार

बताते चले की जनपद संत कबीर नगर के बेलहर ब्लाक निवासी दो सगे भाई रणविजय सिंह व अरविंद सिंह 1 जनवरी 2022 को भाजपा के प्रचार प्रसार के लिए संकल्पित होकर साइकिल यात्रा निकाली जिसको प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो जनपद के दो दर्जन अधिक जिलों का भ्रमण कर लगभग 18000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने दोनों सगे भाई बुके देकर किया सम्मानित 

 19 हजार किलोमीटर के उपरांत पीलीभीत में होगा समापन

  देवरिया जनपद में प्रवेश करने के बाद रूद्रपुर  विधानसभा पहुंचे जहां क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने दोनों सगे भाई भाजपा कार्यकर्ताओं को बुके देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया और कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा का संगठन खड़ा है जहां ऐसे होनहार युवा भाजपा के नीतियों को लेकर साइकिल से 18000 किलोमीटर की यात्रा कर विकास कल्याणकारी योजना और उनके नीतियों को लोगों में अवगत करा चुके हैं

 दोनों भाइयों के अनुसार साइकिल यात्रा का समापन 19000 किलोमीटर के उपरांत पीलीभीत में होगा

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

भाजपा नेता ने मुसहर टोला में मनाया अपना जन्मदिन

बच्चों में बाटी ट्रॉफी पेंसिल व मिठाइयां निशुल्क गरीब बच्चियों को पढ़ाने का किया वादा

रुद्रपुर देवरिया भाजपा नेता नमामी गंगे के संयोजक पं. श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने शुक्रवार को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एकला मिश्रौलिया के वनवासी मुसहर टोला मे बच्चो के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया तथा उपस्थित छोटे छोटे बच्चो  को केक मिठाई और कापी कलम देकर उनके आगे की पढ़ाई में सहयोग करने का वादा किया। उपस्थित महिलाओं तथा अभिभावकों को केक  और लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित  सुबास मौर्या  ऋषिकेश यादव शारदा राय तुषार कांत पाठक नन्दलाल यादव  सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...