मंगलवार, 10 सितंबर 2024

नवागत एस डी एम ने मातहतो से की औपचारिक परिचय सर्वे विभाग की लगायी क्लास


रुद्रपुर देवरिया मंगलवार को नवागत ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आ.ए एस श्रुति शर्मा उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करते ही अपने मातहतो से औपचारिक परिचय प्राप्त किया वहीं सर्वे विभाग से क्षेत्र के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए क्लास लगा दी

 सरकार के मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करना होगा लापरवाही क्षम्य  नहीं

एसडीएम ने अपने मातहत कर्मचारी  लेखपाल कांनुगो के अलावा सर्वे विभाग से परिचय प्राप्त किया जहां आये  सर्वे विभाग के प्रभारी राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश, लेखपाल सर्वे नासिर हुसैन सत्य प्रकाश से क्षेत्र की अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए क्लास लगा दी और कहा कि सरकार के सरकार के मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करना होगा लापरवाही क्षम्य  नहीं होगी पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी और आपकी प्राथमिकता होगी

आई ए एस श्रुति शर्मा ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने किया उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण

मनोज रूंगटा

पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता 

2022 बैच की आई ए एस अधिकारी हैं श्रुति शर्मा

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद में नवागत आई ए एस श्रुति शर्मा  ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट उप  जिलाधिकारी रुद्रपुर का मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। श्रुति शर्मा 2022 बैच की आई ए एस अधिकारी हैं। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेंट स्टीफंस कालेज दिल्ली तथा पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पूरी की है। मालूम है कि यहां के एसडीएम रत्नेश तिवारी का ट्रांसफर भाटपाररानी के लिए हो गया। जहां आज मंगलवार को श्रुति शर्मा ने उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। तत्पशचात अपने मातहथो से परिचय प्राप्त किया। 

ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप  पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को भी बक्शा नही जाएगा।

करौता कुटी के व्रह्मलीन महंथ बाबा रामदास को दी गई श्रद्धांजलि

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम करौता कुटी  शिव मंदिर के महंत ब्रह्मलीन बाबा रामदास की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई जहां विधायक जयप्रकाश निषाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

 पुण्यतिथि मे करौता कुटी पर किया गया भंडारे का आयोजन

करौता कुटी पर सोमवार को अखंड किर्तन का आयोजन किया गया जिसका समापन मंगलवार को हुआ जहां भंडारे का भी आयोजन हुआ

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे करौता कुटी दी श्रद्धांजलि

 कार्यक्रम के संयोजक स्थानीय विधायक जय  प्रकाश निषाद द्वारा ब्रह्मलीन महंत रामदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं कार्यक्रम में जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक भी का कुटी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा देने के लिए गांव मे शिवकृपा  सरस्वती शिशु मंदिर का किया था स्थापना 

 बाबा रामदास जी महाराज 40 वर्ष पूर्व नासिक से करौटा कुटी पर आये थे जो अपने कर्म व व्यहवार से  क्षेत्र मे काफी लोकप्रिय हो गये वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में लंबे समय से जुड़े रहे क्षेत्र मे  भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा देने के लिए गांव मे शिवकृपा  सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना किया जहां दो वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया हो जिससे क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हुए बाबा को भूमि समाधि दी गई

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया संगम धर द्विवेदी राजीव गुप्ता जितेंद्र गुप्ता तेजू गुप्ता धीरज निषाद कर्मवीर सोलंकी आदि हजारो  श्रद्धालुओं थे

सोमवार, 9 सितंबर 2024

आई.ए.एस श्रुति शर्मा बनी रुद्रपुर की नई उप जिलाधिकारी

 मनोज रूंगटा


रुद्रपुर एसडीएम रत्नेश तिवारी का भाटपार रानी हुआ तबादला

रुद्रपुर देवरिया सोमवार के देर सायं जिलाधिकारी के निर्देश पर एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी का तबादला भाटपार रानी के लिए हो गया वहीं नवागत देवरिया जनपद में आई  ज्वाइन मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को रुद्रपुर एस डी एम का कमान सोपा गया है भाटपार रानी के एसडीएम हरिलाल को अतिरिक्त उप जिलाधिकारी/ मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट देवरिया का बनाया गया

सेमरा पुल से छात्रा ने लगायी छलांग तलास जारी *अभी तक छात्रा का पता नहीं चल सका गोताखोर प्रयासरत

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के भदिला निवासी एक छात्रा ने किसी बात को लेकर फिल्मी स्टाइल में वीडियो कॉलिंग से बात करते-करते सेमरा पुल से छ्लांग लगा दी

अभी तक छात्रा का पता नहीं चल सका गोताखोर प्रयासरत

जानकारी के अनुसार मदनपुर  थाना क्षेत्र भादिला  निवासी नेहा साहनी पुत्री रामनिवास साहनी उम्र 19 वर्ष अनंत आदर्श इंटर कॉलेज गनियारी की छात्रा थी जो सोमवार के 10:00 बजे मदनपुर स्थित सेमरा पुल से वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा ली ६लांग लगाते देख राहगीरो ने हल्ला मचाते हुए पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रा का बैग अपने कब्जे में ले लिया जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंच गए स्थानीय लोगों के अनुसार बैग में सुसाइड नोट भी पाया गया 

मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा की तलाश जारी है घटनास्थल से बैग मिला है पुलिस जांच में जुटी है

व्यस्ततम खजुआ चौराहा से दिन दहाड़े डिक्की तोड़ उचक्कों ने उड़ाये 2.60 लाख रुपए

 मनोज रुगंटा

बैंक से ही रेकिग कर रहे थे उच्चके  फोटो सी सी टी वी कैमरा में कैद

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाला निवासी प्रधान मुलायम यादव का उचक्कों ने डिग्गी से दो लाख साठ हजार रुपए डिक्की तोड़कर उड़ा लिया जिसकी सूचना उन्होंने रुद्रपुर पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खगाल रही है जिसमें गाड़ी का फुटेज बरामद हुआ है

मुलायम  यूनियन बैंक से 2. 60 लाख रूपया दो चेक अपने पिता  सत्यनारायण यादव 1.20 लाख व अपने भाई रत्नेश यादव के नाम से निकाला था पैसा

जानकारी के अनुसार ग्राम डाला के प्रधान मुलायम यादव रुद्रपुर यूनियन बैंक से 2. 60 लाख रूपया दो चेक अपने पिता  सत्यनारायण यादव 1.20 लाख व अपने भाई रत्नेश यादव के नाम से 1.40 लाख रूपया  चेकबुक द्वारा निकाला जो डिक्की में रखकर खजुआ चौराहा पहुंचे और वहां एक मिठाई की दुकान के सामने गाड़ी खड़ा कर सामने स्थित एक पुस्तक की दुकान में लिफाफा लेने चले गए उतने में बैंक से रेकिग कर रहे हो उच्चको  ने मौका देख डिक्की खोल रुपया उड़ा दिया मुलायम जब गाड़ी के पास पहुंचे तो डिक्की खुली देख अवाक हो गये  जहां उन्होंने अगल-बगल पता किया तो पता चला कि दो बाइक से चार लोग थे जिन्होंने डिक्की से पैसा निकाल रहे थे 

 पुलिस खंगाल रही है सी सी टी वी कैमरा

सूचना  मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अगल-बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा खगाल रही है मुलायम यादव ने बताया कि खजुहा  चौराहा पर मेरा मकान निर्माण हो रहा है जिसके लिए मैं बैंक से 2.60 निकला था

शनिवार, 7 सितंबर 2024

पाचॅ शिक्षक समाजवादी शिक्षक रत्न से सम्मानित

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी शिक्षक सभा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह पटेल के निर्देश पर पार्टी कार्यालय देवरिया मे  शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे समाजवादी शिक्षक सभा देवरिया द्वारा  शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामजी सहाय पी जी कालेज के प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार बी.आर.डी. पी.जी कॉलेज देवरिया के प्रो.डॉ विनय कुमार रावत  बी.आर.डी. पी.जी कॉलेज देवरिया ,श्री प्रकाश चंद्र यादव  सेवानिवृत अध्यापक ,जवाहर लाल नेहरू रघुनंदन इंटर कॉलेज देवरिया, मो सब्बीर अंसारी अध्यापक श्री राम इंटर कॉलेज तेलियांकला देवरिया श्री राजू कुमार, अध्यापक कंपोजिट विद्यालय माहीगंज,देवरिया सपा के जिला अध्यक्ष व्यास यादव द्वारा समाजवादी प्रशस्ति पत्र,डायरी, पेन व  समाजवादी शिक्षक सभा  की पत्रिका  प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुआ  कार्यक्रम प्रभारी एवम प्रदेश सचिव डॉ शरद वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि असली शिक्षा वह है जो केवल किताबी न हो बल्कि वास्तविक जीवन की स्थितियों ,सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वास को दूर भगाने वाली हो,स्वाभिमान जगाने वाली तथा विज्ञान आधारित हो

कार्यक्रम मे विमलेश यादव प्रदेश सचिव  ,जिला महासचिव हरीश नंद यादव , उपाध्यक्ष डा  आशुतोष कुमार सिंह , डॉ विमल कुमार  कार्यकारिणी के सदस्य  श्री दद्दन कुशवाहा, अशोक यादव ,अपरबल यादव अवधेश कुशवाहा,बृजलाल यादव आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र मौर्य ,जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा  ने  किया

एसटीएफ ने असलहा तस्करी के शक मे रुद्रपुर से आधा दर्जन लोगों को उठाया पूछताछ जारी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर जनपद के दोहरीघाट क्षेत्र से अवैध असलहा तस्करी में पकड़े गए गैग के लोगों से पूछताछ के शक के निशान देही पर एसटीएफ गोरखपुर ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से अलग-अलग गांव के लगभग आधा दर्जन युवकों को पूछताछ के लिए अपने साथ गोरखपुर ले गई

वताते चले कि बिहार जनपद में बड़े पैमाने पर असलहा तस्करी को लेकर बिहार से सटे जनपद देवरिया में पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है जहां असलहा तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है जिसमें बीते दिन गोरखपुर जनपद के दोहरीघाट में असलहा तस्करों का एक गैग पकड़ा गया जिन्होंने रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर सहित अन्य क्षेत्रों में असलहा खरीदने व बेचने की जानकारी दी जिस पर गोरखपुर के एसटीएफ ने गुरूवार को रुद्रपुर क्षेत्र में छापेमारी की जहां नगर से सटे गाँव  से आधा दर्जन युवकों को दबोचा और अपने साथ ले गयी

सूत्रों की माने तो पकड़े गए युवकों से रुद्रपुर क्षेत्र में असलहा बेचने की जानकारी मिली जिस पर एस टी एफ ने गुरुवार को छापेमारी कर  युवको अपने साथ ले जाकर बड़े गैग के पर्दाफाश में लगी है

नगर में सजा पंडाल स्थापित हुई गणेश जी की प्रतिमा


        
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मेन  मार्केट के युवाओं द्वारा विगत 8 वर्षों से बैठायी जा रही गणेश जी की मूर्ति को लेकर युवाओं द्वारा भव्य पंडाल बनाकर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई जहां वैदिक मंत्रोंच्चारण द्वारा  विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया से पूरा पंडाल गूंज उठा

कमेटी के अध्यक्ष जया जयसवाल व बबलू गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा जहां श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें विसर्जन बुधवार के दिन किया जाएगा पूजन के दौरान नन्हे जायसवाल समीर जायसवाल प्रिंस जायसवाल त्रृषि चौरसिया जितेंद्र गुप्ता बबलू गुप्ता राजन रौनियार अभिषेक गुप्ता रमेश चौरसिया वीरेंद्र चौरसिया उपेंद्र गुप्ता मोहम्मद आरिफ जिगर चौरसिया आदि सदस्य उपस्थित थे

मृतक आश्रित को न. पं अध्यक्ष ने दिया लिपिक पद का नियुक्ति पत्र

 1 अगस्त 2023 को ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत में कार्यरत स्व. राधेश्याम पांडे की मृत्यु के उपरांत मृतक के आश्रित पुत्र शिवम पांडे को रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व अधिकारी अधिकारी नीतीश गौरव द्वारा लिपिक पद का नियुक्ति पत्र  रुद्रपुर नगर पंचायत कार्यालय में दिया गया

मालूम है कि स्वर्गीय राधेश्याम पांडे की मृत्यु 1 अगस्त 2023 को ड्यूटी के दौरान विद्युत स्पर्शघात से हो गया था

अपने जॉइनिंग पर शिवम पांडे ने नगर पंचायत का किया आभार व्यक्त

 नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा लिपिक पद का नियुक्ति पत्र मिलने पर  शिवम पांडे ने अपने जॉइनिंग के दौरान खुशी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत का आभार व्यक्त किया जहा कर्मचारियों ने माला पहनकर स्वागत किया

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम लिपिक विनोद शुक्ला सहित सभासद गण उपस्थित थे

अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से अधेड़ की हुयी मौत

 मनोज रूंगटा

      बर्थडे पार्टी से देर रात घर लौट रहे थे श्रवन

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर कटाई चौराहा के समीप गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई वह देर रात बर्थ डे पार्टी से घर लौट रहा था सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

  जानकारी के अनुसार गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कटाई निवासी श्रवण भारती पुत्र रामजीत भारती उम्र 51 वर्ष  गांव के ही टोले पर अपने परिचित के वहाँ बर्थडे पार्टी में गए थे जहा देर रात्री वर्थडे  पार्टी से लौट रहे थे

दर्दनाक घटना से गाँव में मचा कोहराम पत्नी व बच्चे का रो रो के बुरा हाल

शुक्रवार की रात्री कटाई चौहरा के समीप रुद्रपुर की दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने  जोरदार ठोकर मार दिया जिसमे लहूलुहान हो कर पर गिर पड़े स्थानीय लोगो की मदद से श्रवण को सी एस सी गौरीबाजार ले जाया गया जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

पति के मौत की खवर मिलते हीं पत्नी तारामती व मृतक के चार वच्चे सोनू हीना विजय प्रद्युमन का रो रोकर बुरा हाल था

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

एकौना पुलिस ने किया गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज

रूद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के पचलड़ी निवासी संतोष ने एकौना थाने मे गुमसुदी का तहरीर दिया जहां पुलिस में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है  संतोष ने एकौना थाने में दिए गए तहरीर  में कहां की उनका लड़का शिव कुमार उम्र 26 वर्ष  दो सितम्बर को सुबह 9 बजे से घर से निकला मगर वापस नहीं लौटा जिसकी खोज  आस-पास के इलाको साहित रिश्तेदारों मे किया गया परन्तु अभी तक पता नही चल सका

 उन्होने वताया युवक  लाल टी-शर्ट तथा नीला लोवर पहने हुए है पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरु कर दी है

ब्रह्मभोज में डोम बिरादरी के साथ जमीन पर बैठकर सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ किया भोजन

 मनोज रूंगटा

मंच से भाषण देने के वजाय   इनको अपने बीच में बैठाकर छुआछूत के भेद को मिटाया जाए

 रूद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना के ग्राम राउतपार में एक व्रह्मभोज मे गये सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव छुआछूत वह भेदभाव को दरकिनार अपने कार्यकर्ताओं के साथ डोम जाति की बिरादरी के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया 

मालूम हो कि रामपुर कारखाना के ग्राम राउतपार निवासी कुंजबिहारी विश्वकर्मा के बड़े भाई की पत्नी के व्रह्मभोज/श्रद्धाजली कार्यक्रम था जहा सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव बाबूलाल विश्वकर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम मे पहुचे और श्रद्धासुमन अर्पित किया 

सदियों से चली आ रही सामाजिक असमानता व छुआछूत के भेद करना होगा खत्म जिलाध्यक्ष सपा व्यास यादव 

सपा जिलाध्यक्ष ब्यास यादव ने व्रह्मभोज में आए डोम जाति की बिरादरी के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया और कहा कि सदियों से चली आ रही सामाजिक असमानता व छुआछूत का भेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा! आज भी (डोम जाति)इनके साथ भेदभाव किया जा रहा हैं  लोग अपने दरवाजे पर लोगों द्वारा अलग जगह जमीन पर बैठाकर मृत्यु का भोज कराया जाता है  जिसका हम लोग लगातार विरोध कर रहे हैं, कि छुआछूत का भेद खत्म कर इनको भी बगल में बैठाकर  सामाजिक सम्मान दिया जाए इनको बगल में बैठाने के लिए जमीनी स्तर पर इस काम को करना पड़ेगा! तभी सदियों से चली आ रही सामाजिक आसमानता व छुआछूत का भेद समाप्त होगा!

मध्यदेशीय (कान्दू) हलवाई वैश्य महासभा द्वारा मनायी जायेगी बाबा संत गणिनाथ महाराज की जयन्ती

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मध्यदेशीय कांन्दू हलवाई वैश्य महासभा रुद्रपुर द्वारा पूज्य संत शिरोमणि कुलगुरु बाबा संत गणिनाथ महाराज की जयंती रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे वने  बहुदेशीय हाल में मनाई जाएगी

जयंती पर प्रतिभावान बच्चों को किया जाएगा सम्मानित

 यह जानकारी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया ने देते हुए स्वजातीय  बंधु से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की और कहां की मध्यदेशीय कान्दू हलवाई वैश्य  महासभा की जयंती पर प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक पूजन कार्यक्रम ,9:15 बजे ध्वजारोहण, 9:30 से 10:30 में अतिथियों का स्वागत, 10:30 से 2:00 बजे तक गीत संगीत एवं प्रतिभावान बच्चो का सम्मान, कार्यक्रम समाप्त के उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा

सुहागिन महिलाओं ने रखा हरितालिका तीज का व्रत की पूजा अर्चना

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया शुक्रवार को हरि तालिका तीज के त्यौहार को लेकर सुहागिन महिलाओं में काफी उत्साह रहा जहां देर शाम तक शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पुरोहित की उपस्थिति में पूजा अर्चना की इस दौरान तीज की कथा भी सुनी

शुक्रवार को नगर के मंदिरों पर महिलाएं अपने पति की दीर्घायु सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना को लेकर पूजा की 

विष्णु धाम के पुरोहित आचार्य आदित्य पांडे ने बताया कि हरितालिका तीज व्रत का त्यौहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाया जाता है जहां सुहागिन महिलाएं अपने सौभाग्य को खुशहाल बनाने के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रहकर संध्या में भगवान शिव व माता पार्वती का पूजा करती है धार्मिक मान्यता यह है कि इस व्रत को करने से सौभाग्य पारिवारिक सुख संतान का सुख चंद्र दोष अगर बना है वह भी समाप्त हो जाता है

उत्तेजित ग्रामीणों ने किसान का शव रखकर सड़क किया जाम मुकदमा दर्ज पर माने

मनोज रूंगटा।

मृतक के परिजनों ने जमीनी रंजिश को लेकर लगाया था हत्या का आरोप

रुद्रपुर देवरिया गुरुवार को नगवा खास के किसान की हुयी मौत को लेकर उत्तेजित ग्रामीणों ने शुक्रवार को नारायणपुर असवनपार  मार्ग को जाम कर दिया जहां ग्रामीणों ने हत्या का मुकदमा दर्ज होने तक अड़े रहे जहां मौके पर पहुंचे एस डी एम रत्नेश तिवारी व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के आश्वासन के वाद मुकदमा दर्ज होने पर ग्रामीण शव को दाह संस्कार के लिए ले गए

मृतक का शव  देख रोते बिलखते परिजन

वताते चले कि एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास निवासी रामानंद यादव उम्र 60 वर्ष गुरुवार के दोपहर तिछरा मराछी तटबंध पर भैंस चराने गए थे जहां किसी ने उन पर हमला कर दिया चोट सीना पेट पर गंभीर रूप से लगा था सूचना मिलते ही परिजन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया  मृतक रामानंद का शव  देर रात्री परिजन लेकर घर पहुंचे मृतक का एक पुत्र बैंकाक रहता था जो सुचना मिलते ही शुक्रवार को सुबह घर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने परिजन के साथ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे 

मुकदमा दर्ज न होते देख उत्तेजित  ग्रामीणों ने नारायणपुर असवन पार  मार्ग किया था जाम

मुकदमा दर्ज न होते देखा उत्तेजित  ग्रामीणों ने नारायणपुर असवन पार  मार्ग पर शव रखकर रखकर रास्ता जाम कर दिया सुचना मिलते ही आनन फानन में एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अशुंमान श्रीवास्तव सहित पुलिस फोर्स पहुंची जहां ग्रामीण मुकदमा करने पर अड़े रहे अधिकारियों के आश्वासन के बाद मुकदमा दर्ज होने के उपरान्त परिजन रामानंद का शव दाह संस्कार के लिए ले गए

मृतक के पुत्र के तहरीर पर पांच के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज

इकौना थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र धर्मेंद्र के तहरीर पर पुलिस ने 5 के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है

 

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

चोरों ने लगाया सेध

 

 

रूद्रपुर देवरिया गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया मे बुधवार की रात्री चोरो ने श्रीलंका टोला के राजू पुत्र इंद्रदेव प्रसाद घर  सेंध लगाकर चोरी किया 

चोरो ने चुराये गये बक्शे  खेत में ले जाकर खोला तो कपड़ा के सिवाय  कुछ नहीं मिला

कांग्रेसी नेता कृपा शंकर गुप्ता के निधन पर शोक

 रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के टेढ़ा स्थान निवासी डाकघर के अभिकर्ता बृजेश निगम के पिता कांग्रेसी नेता कृपा शंकर गुप्ता उम्र 85 वर्ष का निधन इलाज के दौरान एक निजि नर्सिंग में हो गया वह कई दिनों से बीमार थे  निधन की खबर सुनकर नगर में शोक की लहर दौड़ गई 

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी महेश वर्मा सभासद अंकित मणि जय रतन चौरसिया उपेंद्र मास्टर रत्नेश त्रिपाठी रुद्रनाथ मिश्रा परशुराम गुप्ता शशिभूषण निगम पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा मनोज रुंगटा नंदकिशोर गांधी योगेंद्र नाथ तिवारी रमेश विश्वकर्मा भोला निगम आदि ने पहुंच कर शोक व्यक्त किया

विद्यालयो में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

 

रुद्रपुर देवरिया शिक्षक दिवस विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा  हर्षोल्लास के बीच मनाया गया जहां छात्राओं ने अपने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया

सर्व प्रथा शिक्षक दिवस पर सर्व पल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला

रामजी सहाय पीजी कॉलेज प्रययुष बिहार विद्यालय रामचक सेंट जेवियर्स उदय ऐकाडमी ,एल वी आर शाहिद अन्य विद्यालयों में शिक्षक दिवस हर्षोंउल्लास के बीच मनाया गयाविद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने बच्चों से डॉ राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शों को साझा किया और उनके पद चिन्हो पर चलने की बात कही। कहा कि शिक्षक दिवस का मतलब केवल आज के दिन को मनाने से नहीं, बल्कि अपने शिक्षकों से रोजाना सीखने व प्रेरित होने से संबंधित है

इस अवसर पर प्रो संतोष यादव, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ शरद वर्मा,  डॉ विमल, डॉ बृजेश कुमार,डॉ अशोक कुमार सिंह सहित छात्र थे

ट्रक आपस में भिडी हताहत कोई नहीं गुमटी व ठेला हुआ क्षतिगस्त्र

मनोज़ रूंगटा

ट्रक की ठोकर से पोल क्षतिग्रस्त दस घंटा वाद विद्युत सप्लाई हुयी वहाल

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पूर्वी बाईपास के चौराहे पर बुधवार की सुवह  भोर मे आमने-सामने ट्रक की टक्कर ने गुमटी सहित ठेला व मकान में टक्टर मारते हुये  नियंत्रित ट्रक वही स्थिति 33 /11 के वी लाइन के पोल में टक्कर मार दी जिससे रुद्रपुर ग्रामीण व पचलड़ी उपकेंद्र के सैकड़ो गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रही

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पूर्वी बाईपास चौराहे पर मंदिर के तरफ से नारियल लदा ट्रक व भभौली रोड से गिट्टी लगा हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए जहां ट्रक अनियंत्रित होकर खरोह निवासी  त्रिभुवन की गुमटी व जमुनहीं निवासी अवधेश की फास्ट फुड के ठेला को ठोकर मारते हुए खुटूर के मकान में घुस गया ट्रक के ठोकर से 132 के वी माही गंज से आ रही  33/ 11 के वी की लाइन जो रुद्रपुर बिजली घर आ रही थी कि पोल मे ठोकर लगने से रुद्रपुर ग्रामीण व पचलड़ी विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति हो गई जहां अधिकारियों के प्रयास से लगभग लगभग 10 घंटे मे वहाल हो पायी

जे.ई ने ट्रक के विरुद्ध थाने मे दिया तहरीर पुलिस में नहीं किया मुकदमा दर्ज

ट्रक द्वारा विद्युत विभाग के 33/11 के वी के लाइन पर लगे एस टी पी  के पोल तोड़ दिए जाने के  को लेकर अवर अभियंता संगम रावत ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर ट्रक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने  की मांग की जहां पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया


अधिवक्ता की हत्या को लेकर अधिवक्ता संघ में एस डी एम को दिया पत्रक

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर वार संघ  के अध्यक्ष सभामणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं  की हो रही हत्या व प्राण घातक हमले को लेकर एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी को एक पत्रक देते हुए हमलावरो की गिरफ्तारी के साथ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की  

माधव पुरी नदरई निवासी जिला न्यायालय कासगंज की फौजदारी अधिवक्ता मोहनी तोमर की हत्या व प्रयागराज उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शारदा प्रसाद सिंह पर प्राणघातक हमला के विरुद्ध तहसील बार संघ के अध्यक्ष सभामनी मिश्रा महामंत्री आनन्द शंकर मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार को एस डीएम रत्नेश तिवारी को एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में अधिवक्ताओं की हो रही हत्या को लेकर रोष प्रकट करते हुए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की 

ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता बृज बिहारी पांडे, राजेश त्रिपाठी, फणीन्द्र नाथ पांडे, रमेश मणि त्रिपाठी, शशि भूषण निगम, गोपीनाथ यादव, सत्य प्रकाश गुप्ता, विकास त्रिपाठी, अजीत त्रिपाठी, राजेश्वरी  मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, सतीश गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, प्रवीण पाण्डेय, अनिल कुमार यादव आदि अधिवक्ता थे

लकड़बग्घा के हमले से वृद्ध की हुई मौत

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम नगवा खास निवासी रामानंद यादव उम्र 60 वर्ष की लकड़बग्घा के हमले से घायल हो गया जहां परिजन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार नगवा खास निवासी रामानंद यादव उम्र 60 वर्ष गुरूवार के दोपहर  गाव से सटे तिघरा मराछी तटबंध पर गया था जहां लोगों के अनुसार लकड़बग्घा द्वारा हमला करते देखा गया

पुलिस व फॉरेस्ट विभाग की टीम पहुंची मौके पर 

 घायल रामानंद को परिजन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए 

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि वृद्ध पर हमला लकड़बग्घा की पुष्टि हुई है शव को पोस्टमार्टम एक भेजा गया है

फॉरेस्ट टीम पहुंची घटना स्थल कहा लकड़बग्घा का पद चिन्ह मिला है जाचॅ की जा रही है

डी एफ ओ अरविंद कुमार ने बताया कि मौके पर लकड़बग्घा का पद चिन्ह मिला है जिसकी जांच की जा रही है

मृतक के परिजन लगाया  हत्या का आरोप कहां जमीनी रंजिश के चलते की गई हत्या

मृतक के पुत्र धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पिता की हत्या जमीनी रंजिश को लेकर हुई है दाह संस्कार के बाद तहरीर दी जाएगी

बुधवार, 4 सितंबर 2024

प्रो राजवंत राव ने बने डीडीयू के कला संकायाध्यक्ष

 

रूद्रपुर, देवरिया। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्राचीन इतिहास के वरिष्ठ आचार्य डा राजवंत राव कला संकाय अध्यक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। 

प्रो कीर्ति पाण्डेय के उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष बनने के कारण रिक्त हो रहे इस पद पर वरिष्ठता के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।  मालूम हो कि प्रोफेसर राजवंत राव तहसील क्षेत्र ग्राम नारायणपुर निवासी है वह वर्ष 1989 मैं लेक्चरर के रूप में डीडीयू में नियुक्त हुए थे। वे वर्तमान में अयोध्या अध्ययन केंद्र के निदेशक भी हैं। 

 प्रोफेसर राजवंत राव की तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और उन्होंने लगभग आधा दर्जन पुस्तकों का सम्पादन भी किया है उनके चयन पर डा शैलेन्द्र राव,डा शैलेन्द्र मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी, अश्विनी द्विवेदी,डा अवनीश राव, भाजपा नेता बन्धू उपेन्द्र नाथ सिंह सहित लोगों ने बधाई दी

बाइक के टक्कर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत

 मनोज रूंगटा

बाइक पुलिस के कब्जे में बाइक सवार का भी चल रहा है इलाज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी क्षेत्र अंतर्गत राम लक्षन चौराहा के समीप स्थित शिव मंदिर के पास मंगलवार के शाम एक बाइक के टक्कर से एक 70 वर्षीय वृद्घ  घायल हो गए जहा इलाज के दौरान बुधवार की प्रातः उनकी मौत हो गई बाइक सवार भी घायल बताए जा रहा है जिसका इलाज चल रहा है

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर निवासी भृगुुन निषाद पुत्र जमुना निषाद मंगलवार के शाम बाजार कर अपने घर जा रहे थे कि रुद्रपुर के तरफ से जा रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दिया जिससे भगुन निषाद  घायल हो गए परिजन जिला अस्पताल ले गए 

परिजनों के अनुसार डॉक्टर पैर में टांका लगाकर घर भेज दिए जहां वह रात भर दर्द से तड़पते रहे

परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने पैर में टाका लगाकर दवा इत्यादि देकर घर भेज दिया जहां वह दर्द से रात भर तड़पते रहे हम सभी रात भर हम लोग परेशान रहे सुबह अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई पुलिस बाइक को अपने कब्जे में ले ली 

बताया जाता है कि बाइक सवार भृगसरी का निवासी है उसको भी गंभीर चोट लगी हैं जिसका इलाज चल रहा है

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...