गुरुवार, 26 सितंबर 2024

कोटेदारों के ई-पास मशीन का बदला गया सिम वोडाफोन के जगह लगा एयरटेल


रुद्रपुर देवरिया फास्ट नेटवर्किंग के जमाना में कोटेदारों के ई पास मशीन में लगे वोडाफोन 3G सिम के जगह सरकार द्वारा एयरटेल 5G का सिम कैंप लगाकर वदला जा रहा है जिससे दुकानदारों को राशन वितरण में दिक्कत न हो वहीं दुकानदारों का कहना है कि जब तक विभागीय सरवर ठीक नहीं होगा तब तक आए दिन कार्ड धारकों व दुकानदारों से किच किच होता रहेगा

आज गुरुवार को रुद्रपुर तहसील में पूर्ति विभाग के निर्देश पर जनपद मुख्यालय से आए एयरटेल का सिम रुद्रपुर के उचित दर विक्रेताओं का विक्रेताओं के दुकानदारों का बोडा फोन 3G का सिम बदलकर एयरटेल 5G का सिम लगाया जा रहा है जिससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्किंग की प्रॉब्लम न रहे कैंप पूर्ति निरीक्षक गौरव शुक्ला लिपिक सुशील तिवारी के देखरेख में लगा 

दुकानदारों ने कहा -सिम बदलने से नहीं मुख्यालय का सर्वर ठीक होने से सुधरेगी व्यवस्था

दुकानदारों का कहना है कि फास्ट नेटवर्किंग के जमाना में वोडाफोन का सिम बदलकर एयरटेल 5G का सिम लगाना उचित है लेकिन साथ ही साथ विभागीय सर्वर डाउन न हो जो महीने में 3 से 4 दिन  वितरण दिवस सर्वर डाउन रहता है जिससे आए दिन कार्ड धारकों व दुकानदारों में  मार पीट की नौवत आ जाती है मुख्यालय का सर्वर ठीक होने से ही व्यवस्था में  सुधार आयेगी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने कैंप लगाकर कोटेदारों का किया रजिस्ट्रेशन



रुद्रपुर देवरिया शासन के निर्देश पर जन सामान्य को खाद्य पदार्थों की मानक गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु उचित दर के विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा विभाग ने मानक अधिनियम के तहत रुद्रपुर तहसील सभागार में कैंप लगाकर कोटेदारों का रजिस्ट्रेशन किया

गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा नामित/ क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा त्रिपाठी व पूर्ति निरीक्षक गौरव शुक्ला लिपिक सुशील तिवारी के नेतृत्व में रुद्रपुर तहसील सभागार में कैंप लगाया गया जहां रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के कोटेदारों का पाचँ साल के लिए खाद सुरक्षा विभाग में रजिस्ट्रेशन किया गया

कोटेदारों में नाम न छापने के स्तर पर बताया कि हम लोगों का धना दोहन किया जा रहा है विभाग को चाहिए कि एक साल का रजिस्ट्रेशन कर प्रतिवर्ष रिनिवल करे

क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश पर उचित दर विक्रेताओं के दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है जो उनके हित में है

बुधवार, 25 सितंबर 2024

अधिवक्ताओं एसडीएम को दिया छः सुत्रीय ज्ञापन

रुद्रपुर देवरिया तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर ने उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के विरोध में  जिलाअधिवक्ता संघ इलाहाबाद (प्रयागराज) के आह्वान पर  बार संघ के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र व महामंत्री आनंद शंकर मणि ने अधिवक्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में छ: सूत्रीय  ज्ञापन  राज्यपाल के नाम उप जिलाधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को दिया

 ज्ञापन मे अधिवक्ताओं ने अपने हितों पर कुठाराघात करने वाले आदेश को वापस लेने, व अधिवक्ता प्रोटक्शन बिल लाने व अधिवक्ताओं को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना पॉलिसी की तहत दस लाख रुपए तक का लाभ देने व विधान परिषद में अधिवक्ताओं के लिए सीट आरक्षित किए जाने की मांग की ज्ञापन देने वालो मे रमेश मणि त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, बृज बिहारी पांडे, बालेंद्र पांडे, डॉक्टर रामाश्रय पांडे, सत्य प्रकाश सिंह, शशि भूषण निगम, आनंद सिंह, शशि भूषण सिंह, सत्य प्रकाश गुप्त, अजीत त्रिपाठी, पंकज शुक्ला, रामेश्वर मणि त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी, सत्यपाल पाल यादव, अनिल कुमार यादव, शैलेंद्र पांडे आदि अधिवक्ता  थे

रा.स. पी.कोलेज मे मनाया गया एन एस एस का स्थापना दिवस

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया वुधवार को  रामजी सहाय पी. जी कॉलेज के सुमित्रा सहाय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें   स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत कार्तिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक की छात्राएं

युवाओं की ऊर्जा को समाज की मुख्य धारा से जोडने की जरूरत डा.शरद वर्मा

डा शरद वर्मा  ने कहा किभारत का युवा ही देश की दिशा और दशा तय करता है राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना ही इसी उद्देश्य से की गई है कि युवाओं की ऊर्जा को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए ताकि उनकी ऊर्जा और क्षमता जाया न हों.युवा का उल्टा वायु होता है ,जिस तरह तेज वायु में  परिवर्तन की क्षमता होती है उसी तरह युवाओं में भी,

देश की तरक्की में युवाओं की महती भूमिका डा आनन्द मोहन

 डॉ. आनंद मोहन ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की में युवाओं की महती भूमिका होती है,स्वयं सेवकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है,

स्वयंसेवक देश की सेवा में सदैव तत्पर  डॉ. अजय कुमार पांडेय

 डॉ. अजय कुमार पांडेय ने एनएसएस की स्थापना और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है,अनुशासित स्वयंसेवक ही देश की प्रगति में और लोगों की सेवा में तत्पर हो सकता है, 

कार्यक्रम की सफलता  तभी  जब उसके उद्देश्य की प्राप्ति हो प्रो.संतोष कुमार यादव

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रो.संतोष कुमार यादव ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता  तभी होती है जब उसके उद्देश्य की प्राप्ति हो जाए,एनएसएस की स्थापना भी इसी उद्देश्य से की गई है,आज पूरे देश में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने अपनी सेवा भावना से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है,उन्होंने एनएसएस की स्थापना से जुड़े कई संस्मरण भी सांझा किए

संचालन डॉ सुधीर कुमार दीक्षित तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ .देवेंद्र कुमार चौहान ने किया,

,कार्यक्रम में  डॉ गौरव पांडे,नितेश ,इरफान अंसारी साधना निषाद,आंचल गौड़, प्रिया साहनी,संजना पांडे ने भी विचार व्यक्त किया,साहिन अख्तर और अर्चिता पांडेय ने राधा कृष्ण पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया

 संचालन डॉ सुधीर कुमार दीक्षित तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ .देवेंद्र कुमार चौहान ने किया,

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

रुद्रपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर नसीर अहमद सिद्दीकी का हुआ निधन

 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के भरटोला वार्ड निवासी प्रसिद्ध डॉक्टर जनता मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर डॉक्टर नसीर अहमद सिद्दीकी उम्र 82 का निधन इलाज के दौरान गोरखपुर हो गया जो कई दिनों से बीमार थे जिनका इलाज चल रहा था

उनके निधन पर हाफिज शहादत हुसेन रिजवान  मो आमिर खाँ मजीद रिजवान् अहमद डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता मनोज रुंगटा सभासद सत्येंद्र रावत सज्जाक अली लल्लन गुप्ता मुमताज अहमद घर भरन पटेल महमूद आलम सलीम नसरुद्दीन अंसारी चांद ईदरीशी  नफीस अहमद आदि लोग पहुंच कर शोक व्यक्त किया

रुद्रपुर में जाम की बनी समस्या जिम्मेदार मौन

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर जाम की समस्या से ग्रसित है इसके जिम्मेदार आंख मूंदे पड़े हुए हैं जहां हर चौराहे पर घंटो घंटो जाम लग जाता है वहीं अस्पताल की एंबुलेंस जाम में फंसकर मरीज जान तक गवाह बैठते हैं

सरकारी अस्पताल का गेट अतिक्रमण के चपेट में, नहीं करते विभागीय लोग करवाई

जाम के झाम में फंसा सरकारी एंबुलेंस

रुद्रपुर नगर के मेंन मार्केट खजुआ चौराहा ,बस स्टेशन आदर्श चौराहा ,सेमरौना पर हुए अतिक्रमण से जारी की समस्या प्राय: रोज बन जाती है वही ठेला रवोमचा  भी रोड पर लगाकर जाम का कारण बनते हैं 

अतिक्रमण हटाने के नाम पर होता है  कोरम पुरा

व्यापार मंडल ,समाज सेवीयों द्वारा रोज अतिक्रमण को लेकर थाना समाधान दिवस से लेकर तहसील समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दी जाती हैं लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेगता , अगर अतिक्रमण हटाया भी जाता है तो केवल कागजी कोरम कर फोटो शूट करा कर योजना का इतश्री कर दिया जाता है

 जाम की समस्या मेन मार्केट मे होने के कारण सरकारी अस्पताल से आधा दर्जन निकलने वाली एंबुलेंस जाम का शिकार हो जाती हैं

जनता दर्शन के प्रार्थना पत्र के लिए तहसील में बना हेल्प डेस्क

मनोज रूगटां

हेल्प डेस्क से जनता दर्शन में आए फरियादियों को मिलेगी सुविधा एस डी एम

रोस्टर के अनुसार लगी राजस्व कर्मियों की ड्यूटी प्रार्थना पत्रों की होगी एंट्री

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने एक नई पहल शुरू की है जहां जनता दर्शन में आए फरियादियों के प्रार्थना पत्र की एंट्री की जाएगी इसके लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है जिससे संबंधित विभाग में प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया कि नहीं इसका चेकिंग कराया जा सकेगा

मालूम हो कि इसके पूर्व फरियादी प्रार्थना पत्र तो देते थे लेकिन उसका निस्तारण होता था कि नहीं पता नहीं चल पाता था जहां फरियादी बार-बार प्रार्थना पत्र देकर थक जाते थे

नवागत एसडीएम में एक हेल्प डेस्क बनाया है जिसके लिए रोस्टर वाइस राजस्व कर्मी लगाए गए हैं जिसमें जनता दर्शन के प्रार्थना पत्रों का एंट्री होकर एसडीएम के पास पहुंचेगा 

हेल्प डेस्क के दूसरे दिन प्रार्थना पत्र को रजिस्टर करते लेखपाल प्रीति मिश्रा चंद्रप्रभा सिंह 

जनता दर्शन मे हेल्प डेस्क पर दूसरे दिन 16  को प्रार्थना पत्र पड़े

एस डी एम श्रुति शर्मा ने बताया कि हेल्प डेस्क से फरियादियों को सुविधा मिलेगी जहां प्रार्थना पत्र को रजिस्टर दिनाक अंकित कर हेल्प डेस्क का  स्टैंप लगाकर संबंधित विभाग ,ग्राम मोबाइल नंबर ,अंकित होगा जिससे प्रार्थना पत्रों के समस्या की जानकारी प्राप्त कर उसका निस्तारण किया जा सके

बेटी दिवस पर खुशी मणि त्रिपाठी बनी एक दिन की डीएम.किया जनता दर्शन मे समस्याओं का निस्तारण

 मनोज रूंगटा

जनता दर्शन में जनता की फरियाद सुनते एक दिन की डी एम खुशी मणि त्रिपाठी

रूद्रपुर देवरिया 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी देवरिया  दिव्या मित्तल की पहल पर पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के 12 वी  की छात्रा खुशी मणि त्रिपाठी ने आज प्रतीकात्मक रूप से डीएम की कुर्सी पर बैठकर जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण किया

आज मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिवस पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के पहल पर पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज 12वीं के छात्र खुशी मणि त्रिपाठी को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का डीएम बनाया जहां डीएम कार्यालय में खुशी त्रिपाठी ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि उनके समस्याओं को सुनकर हरित निस्तारण करावे

बेटी को बोझ नहीं उन्हें खुशियां प्रदान करे डी एम

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि आज हमारे समाज में बेटियों को लोग बोझ मानते हैं  सरकार का प्रयास है की बेटी को बोझ नहीं उन्हें खुशियां प्रदान किया जाए जिसके तहत आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दिवस पर हम बच्चियों को प्रेरित करें ताकि वह स्वावलंबी बन सके

इस दौरान सभी विभाग अधिकारी उपस्थित थे

सोमवार, 23 सितंबर 2024

राजन जायसवाल के माता के निधन पर शोक

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के निवासी राजन जायसवाल की माता लालती देवी उम्र 72 वर्ष पत्नी कोमल जायसवाल का निधन सोमवार को हो गया  निधन की खबर सुनकर नगर मे शोक की लह् दौड़ गयी जिनका दाह संस्कार बैकुंठ धाम पर किया गया 

उनके निधन पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मदेसिया प्रोफेसर सज्जन प्रसाद गुप्ता मनीष पांडे रोहन जायसवाल मनोज रूंगटा अधिवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता मैनेजर गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता संदीप पोद्वार आदि सैकड़ो लोगों ने शोक व्यक्त किया

स्वच्छ भारत में सरकारी अस्पताल में शौचालय का हाल बेहाल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछार क्षेत्र का इकलौता स्वास्थ्य केंद्र है जहां एक दर्जन से अधिक डॉक्टर सेवारत है जहां रोज मरीजों की संख्या सैकड़ो से अधिक होती है परंतु वहां का शौचालय बदहाल स्थिति में है विंग मैटरनिटी के महिला शौचालय में ताला बंद है जबकि सरकार स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा दे रही है जहां महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाती है वहीं अस्पताल में महिला शौचालय पर ताला लगा है दूसरे शौचालय पर फ्लस निकला पड़ा है बेसिंग टूटी है और शौचालय हाल बदहाल में है जैसे लगता है कि कई दिनों से कोई सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सुबह शाम शौचालय की सफाई नहीं की है 

इस संबंध में स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस के राव ने बताया शौचालय का फ्लश टुटने की जानकारी मिली है मिस्त्री को बताया गया है शीघ्र ही ठीक करा दिया जाएगा

सरकार स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूक आयुष्मान योजना से लोग हो रहे हैं लाभान्वित -जयप्रकाश निषाद

मनोज रूगटां Rudrapur24×7

सेवा पखवाड़ा के तहत रुद्रपुर के सी एस सी पर निशुल्क हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

अटल आयुष्मान योजना से  लाखों लोग हो रहे लाभान्वित  

रूद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य जाचॅ शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया तत्पश्चात  रुद्रपुर स्वास्थ्य स्वास्थचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के राव ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किया

अस्पतालों पर हो रही है बेहतर उपचार की सुविधा 

जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक है जहां सरकार की ओर से अस्पतालों पर बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना से  लाखों लोग लाभान्वित थे रहे हैं

स्वास्थ चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस के राव ने बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मरािज उठा रहे हैं जहां आज सेवा पखवाड़ा के तहत सैकड़ो मरीजो का निशुल्क जांच कर दवा वितरण किया गया

 रजिस्ट्रेशन को लेकर काउंटर पर उमड़ी भीड़ दिखी  अव्यवस्था

रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अलावा पंजीकरण काउंटर पर भीड़ उमड़ी रही जहां 11:30 बजे तक ढाई सौ मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्था दिखाई

रविवार, 22 सितंबर 2024

श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुन श्रोता हुये भाव विभोर

 मनोज रूगटा


रूद्रपुर देवरिया मुजफ्फर नगर  के रामलीला टीला में चल रही श्री मद् भागवत कथा के पाँचवे दिन  श्री मद भागवत कथा का वाचन करते हुए पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया 

भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला


मृदुल महराज जी
ने माखन चोरी लीला का आध्यात्मिक भाव सुनाते हुए कहा कि जिन नन्द बाबा के पास  नौ लाख गैया हो उनके सुपुत्र को माखन चुराने की क्या आवश्यकता पड़ गई वास्तव में मटकी हमारा शरीर है और माखन हमारी आत्मा अतः भगवान गोपियों के मटकी रूपी शरीर से चित्त रूपी माखन को चुराते है  और गोपियों को अपना दीवाना बना लेते है

       कथा का श्रवण करते श्रोतागण

मृदुल जी महराज ने कहा  भगवान कृष्ण कालिया नाग का मान मर्दन कर यमुना जी को स्वच्छ बनाते है तो वही भगवान प्रेम के वशीभूत होकर ग्वालो की बासी कढ़ी तक ग्रहण करते है जिसे देखकर ब्रम्हा जी भी भ्रमित होकर ग्वाल और बछड़ों की चोरी कर बैठते है अंतोगत्वा भगवान श्री कृष्ण अपनी शक्ति से जितने भी ब्रम्हा जी ने ग्वाल बछड़े चुराए थे उतने ही पुनः प्रगट कर लेते है भगवान की अद्भुत महिमा को देखकर सृष्टि रचियिता ब्रह्मा जी को बड़ा पश्चाताप होता है 

जब कृष्ण द्वारा गोवर्धन पूजन कराया जाता है तो इंद्र कुपित होकर ब्रज मंडल को डुबोने का प्रयास करते है तो भगवान गिरिराज को कनिष्ठा अंगुली पर धारण कर सभी ब्रज वासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाते है और इंद्र के अभिमान को चूर चूर कर देते है 

कथा को श्रवण मे मांगेराम कश्यप अजय मिश्रा आयुष शर्मा अर्चना शर्मा नारायण तिवारी वासु प्रजापति नीरज शर्मा राजाराम शर्मा नीरज धीमान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

शनिवार, 21 सितंबर 2024

पेड़ पर लटकता मिला मजदुर का शव, परिवार जनों में मचा कोहराम

 

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम  छितही मे शुक्रवार की रात्री एक मजदुर का शव पेड़ पर लटकते मिला की जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया  

जानकारी के अनुसार छितही वाजार  निवासी जयकरण पुत्र हरिहर उम्र 35 वर्ष मजदूरी का कार्य करता था मृतक की पत्नी शिम्पी ने बताया कि मेरे पति मजदूरी का काम करते थे शाम को मजदूरी कर जब घर लौटे उसके बाद सभी लोगों ने खाना खाकर सो गए जब रात में मैं जागी तो मेरे पति बिस्तर पर नहीं थे जब बाहर निकली तो देखा कि मेरे पति पेड़ के सहारे लटके हुए हैं जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर सबको पोस्टमार्टम भेद भिजवाया मृतक के दो पुत्री व एक पुत्र  है

सनातन धर्म की रक्षा व राष्ट्रवाद के लिए हिंदू एक हो- महंत राजू दास जी महराज

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी महराज  सनातन धर्म और राष्ट्र के रक्षा के लिए निकले भ्रमण के दौरान रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर पूजन अर्चन किया जहां स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने नगर के आगमन पर उनका स्वागत किया

हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी महराज के आगमन पर स्थानीय विधायक सहित थाना प्रभारी  ने किया स्वागत

करौता कुटी पहुंचकर  ब्रह्मलीन बाबा रामदास के प्रति श्रद्धा सुमन  किया आर्पित

महंत राजू दास ने कहा कि भारत में लोकतंत्र तभी तक है जब तक हम बहुसंख्यक इसलिए सत्य सनातन धर्म की रक्षा और राष्ट्रवाद के लिए हिंदू एक हो जाए और जातियों में बांटने वाले से सतर्क रहें  उन्होंने धर्मान्तरण और कट्टरता के खिलाफ चेताते हुए कहा की जाति विभाजन से सतर्क रहें  पढ़ाई के साथ-साथ धर्म के प्रति शिक्षा देना भी जरूरी है जब तक हमारा वजूद नहीं रहेगा लोकतंत्र ही नहीं बचेगा

तत्पश्चात महंत राजू दास करौता स्थित कुटी पर पहुंचे जहां ब्रह्मलीन बाबा रामदास के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया

संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादी की लगी भीड़ 25 प्रार्थना पत्र में मात्र चार का निस्तारण

प्रार्थना पत्र की जांच में शिकायत गलत पाए जाने पर होगी कार्रवाई एस डी एम

मनोज रूंगटा

     डीएम के न आने से मायूस दिखे फरियादी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां कुल 25 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें चार का निस्तारण किया गया इस समाधान दिवस में डी एम के आगमन को लेकर फारियादियो मे उत्साह था जहां उनके न आने से  फरियादी मायुस दिखे तहसील दिवस में भीड़ तो खूब थी परंतु कागज में मात्र 25 प्रार्थना पत्र दिखे

राजस्व के 9 पुलिस के दो विकास के चार खाद्य रसद के तीन साथ अन्य सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें  चार का हुआ निस्तारण 

शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुसम्हा निवासी अंगद सिंह सह खातेदार पर जबरदस्ती कब्जा करने,  हौली बलिया निवासी शब्बीर अहमद  निबंधन कार्यालय में भमि बैनामा पंजीकरण में आनाकानी की शिकायत ,व्यापार मंडल के श्याम जयसवाल लक्ष्मी गुप्ता व शिव हरी त्रिपाठी ने नगर में अतिक्रमण, पूर्व सभासद सचितानंद शुक्ला उर्फ गुड्डन शुक्ला ने नगर पंचायत द्वारा बैकुंठ धाम में शव जलाने के नाम पर ₹200 वसुलने की शिकायत, मनीष पांडे ने नाली के सिल्ट की सफाई कर सड़क पर छोड़ देने, रामलक्षण लक्ष्मीपुर निवासी इसहाउद्दीन विद्युत विभाग के अधिकारी व लिपिक पर उत्पीड़न का आरोप ,मोहन सिंह ग्राम मरकरी ने कहा कि मेरे घर के सामने सहन पर प्रधान द्घारा जबरन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर एसडीएम ने लेखपाल से जानकारी मांगी तो लेखपाल ने रास्ता को जायत बताया जिस पर डीएम ने एसडीएम में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मौके पर मैं स्वयं जाऊंगी अगर शिकायत गलत हुआ तो कार्यावाही होगी

समाधान दिवस में पड़े 25 प्रार्थना पत्र में राजस्व के 9 पुलिस के दो विकास के चार खाद्य रसद तीन अन्य साथ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के चार का निस्तारण हुआ

 समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश झा अधिशासी अभियंता बीके सिंह तहसीलदार चंद्रशेखर नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सव रजिस्टार शशिकांत सरोज क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ई ओ  नीतीश गौरव एसडीओ अनूप गुप्ता खंड विकास अधिकारी पन्ने लाल यादव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

बच्चे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की संकल्पना को लेकर देश व प्रदेश का नाम करें रोशन श्रुति शर्मा

ब्लॉक स्तरीय बेसिक वाल क्रीडा प्रतियोगिता का एसडीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को रुद्रपुर विकासखंड के श्रीनगर कोल्हूआ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने माँ सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि के सम्मान छात्राओ द्घारा सरस्वती वंदना किया गया

 झंडा आरोहन व मार्च पास्ट को सलामी के साथ गुब्बारा उड़ाकर खेल का शुभारम्भ करते एस डी एम 

मुख्य अतिथि को वुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह

एस डी एम श्रुति शर्मा ने अपने उद्बोधन ने कहा की सभी बच्चे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की संकल्पना को साकार करते हुए क्षेत्र, जनपद और देश प्रदेश का नाम रोशन करें उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बेसिक शिक्षा की सराहना की।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह आयोजक अनूप श्रीवास्तव खेल निर्णायक मंडल जवाहर सिंह अमरेश कुमार विनय यादव मनोज कुमार भाटिया सुनीता रावत मिथिलेश कुमारी चंद्रभूषण सिंह सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र की जनता उपस्थित थी

शिक्षा के मंदिर में व्यावसायिक निर्माण को लेकर डीएम के नाम एसडीएम को दिया पत्रक

कहां न. पं.की भूमिका सन्दिग्ध भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई हो

मनोज़ रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मेंन मार्केट स्थित शिक्षा का मंदिर दूग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में हो रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण को लेकर समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर एक दर्जन लोगों के साथ जिलाधिकारी देवरिया के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम श्रुति शर्मा को एक पत्रक दिया

उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में किसी भी शिक्षा संस्थान में व्यवसायिक कार्य नही कार्य कराया जा सकता -मनमथ त्रिपाठी

पत्रक में कहा कि डीएन इंटर कॉलेज दशको पुराना है जहां लगभग 2000 छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य करती हैं विद्यालय परिसर में एक पुराना पाठशाला था जिसे प्रबंध तंत्र द्वारा गिरराकर व्यावसायिक अवैध निर्माण न.पं. के मिली भगत से कराया जा रहा है जिसका कार्य नीव तब पूर्ण कर दिया गया जबकि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में किसी भी शिक्षा संस्थान में व्यवसायिक कार्य के लिए रोक है 

उन्होंने एस डी एम से कहा कि मौके का भौतिक सत्यापन कर इस पर उचित कार्रवाई करें

पत्रक देने वालों में पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा संजीव कुमार गुप्ता नगर मंत्री रुद्रनाथ मिश्रा पूर्व सभासद उत्तम पांडे कैसर अली सत्येंद्र तिवारी शिवेश त्रिपाठी मनीष मिश्रा परमेंद्र कुमार त्रिपाठी दीपू नाथ चौधरी जीत बंधन आदि लोग थे

पोर्टल तकनीकी में लॉगइन की समस्या को लेकर लेखपाल संघ ने सीडीओ को दिया पत्रक

कहां- लाँगइन की समस्या मे पोर्टल से आख्या समय से नही हो पा रही है अग्रसारित

मनोज रूंगटा 

रूद्रपुर देवरिया तहसील समाधान दिवस पर आए मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडे को लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी ने' जिलाधिकारी देवरिया के नाम एक पत्रक दिया

पत्रक मे कहा कि विरासत हेतू आरसी- 9 पोर्टल में तकनीकी समस्या के कारण हम लेखपाल लोग समय से कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिससे पोर्टल में आख्या समय से अग्रसारित नहीं हो पा रही है जिससे मृतक खातेदार के सभी गाटों पर विरासत करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है 

 एक अक्टूबर से लेखपाल  विरासत पोर्टल पर नही करेगे काम- संकट मोचन चतुर्वेदी

 लेखपाल संघ के जिलाघ्यक्ष  संकट मोचन चतुर्वेदी ने कहा विगत कुछ दिनों से ई परवाना भी लेखपाल पोर्टल से जारी हो रहा है जो पूर्व में राजस्व निरीक्षक पोर्टल से जारी होता था जो उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के प्राविधानों के विपरीत है वर्तमान में सभी ग्रामों की खतौनी अपडेट होकर रियल टाइम खतौनी में परिवर्तित हो चुकी है जिससे अपडेट खतौनी लेखपाल को उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे विरासत करने में आवेदक का छूटना स्वभाविक है

 उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो  नहीं किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित पटल को होगी

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का रूद्रपुर मे संपूर्ण समाधान दिवस आज

 लग सकती है फरियादों की लंबी लाइन

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल का रुद्रपुर तहसील का पहला संपूर्ण समाधान दिवस आज होगा जिसको लेकर तहसील प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है जहां तहसील पर परिसर के साथ-साथ अगर बगल की भी सफाई नगर पंचायत द्वारा कराई गई है 

 जिलाधिकारी का पहला समाधान दिवस को लेकर फरियादों की लंबी लाइन लगने की उम्मीद है जिसको लेकर सभी की साँसे से टगी है

नगर पंचायत रूद्रपुर ने स्वच्छता अभियान के साथ नगर में चलाया सदस्यता अभियान

 विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह टेढ़ा स्थान मे सदस्यता अभियान के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के साथ सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान नगर पंचायत रुद्रपुर द्वारा चलाया गया जहां जनप्रतिनिधियो ने नगर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया 

विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम के साथ टेढ़ा स्थान वही स्थानीयय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कार्यकर्ताओं के साथ लाला टोली वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जहां घर-घर घूम कर लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई 

 विधायक जयप्रकाश निषाद ने लाला टोली वार्ड मे सदस्यता अभियान के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

जन प्रतिनिधियो ने कहा कि भाजपा विश्व के नंबर वन की पार्टी बनने के पीछे कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण का भावना है जहां लोग मिस कॉल के माध्यम से पार्टी के सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के सपना स्वच्छ भारत के तहत 2 अक्टूबर तक चलाई जाने वाले स्वच्छता अभियान में नगर की साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है 

स्वच्छता अभियान में अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम लिपिक विनोद शुक्ला सहित सभासद गण व कर्मचारी उपस्थित थे

पुलिस ने किया पर्दाफाश ममेरे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर की दोस्त चन्दन की हत्या

पुलिस में आलाकत्ल  सामान के साथ तीन को गिरफ्तार  कर भेजा जेल

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस ने ग्राम अमौनी के चंदन के हुई हत्या का खुलासा किया जहां बीती रात मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने चंदन के हत्यारा दोस्त व साथी को आलाकत्ल  समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मालूम है कि वीते दिन अमौनी निवासी चंदन का शव अकटहिया उर्फ मटियारी स्थित प्राइमरी स्कूल के पास संदिग्ध अवस्था में मिला था जहां पुलिस ने 423/ 24 103(1)3 (5)के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही थी जहां पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतन पांडे व टीम लगातार प्रयासरत थी जहां मुखबीर की सूचना पर मोबाइल के कॉल डिटेल से चंदन के दोस्त विजय गौतम पुत्र गणेश विकास पुत्र कुशहर किशन पुत्र ज्वाला को आला कत्ल के सामान के साथ टिकुलिया मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मोबाइल पर चैट कर घर वाले सहित पुलिस को गुमराह करता रहा दोस्त

बताते चले कि चंदन का दोस्त' (ममेरा भाई )विकास के परिवार से उसका संबंध था जिसको लेकर विकास ने अपने चाचा व अन्य साथी के साथ दावत के बहाने चन्दन को अपने घर बुलाकर ईट पत्थर व डंडा से पीट कर हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाकर चंदन के ही मोबाइल से अपने मोबाइल पर चैट कर उसके घर सूचना दिया कि चंदन हमसे फोन कर पैसा मांग रहा है वही विकास ने चंदन के परिजन के साथ शव को खोजबीन से लेकर थाने तक रहा 

 पुलिस ने मोबाइल के कॉल डिटेल के सहारे कातिल तक पहुंची  तो पता चला कि दोस्त ही कातिल था और उसके पत्नी के साथ चंदन का संबंध था जो दावत के बहाने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में किया सीएससी का औचक निरीक्षण जताई नाराजगी

 मनोज रूंगटा

एक हफ्ते का दिया समय कहा आदत में सुधार लावे

रुद्रपुर देवरिया नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी रुद्रपुर श्रुति शर्मा ने रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया जहां की व्यवस्थाएं देखकर नाराजगी जताते हुए वहां के अधिकारी व कर्मचारियों को एक हफ्ता का समय देते हुए आदत में सुधार लाने का निर्देश दिया

गुरुवार को एसडीएम श्रुति शर्मा ने अपराहन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुंची जहां औषधि भंडार कक्ष आपातकालीन कक्ष सहित औषधि वितरण कक्ष के दवाइयां की सूची का मिलान किया सूची के अनुसार दवा उपलब्ध न होने पर भंडार केंद्र के प्रभारी पर नाराजगी  जताई 

एस डी एम में अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर भौचक रह गई उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक को एक हफ्ते का समय देते हुए सुधार लाने को कहा 

एस डी एम श्रुति शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन अस्पताल में कमियां ही कमियां है जिसमें सुधार लाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है अगर कमियों को दूर नहीं किया गया तो जिम्मेदारों के प्रति कार्रवाई होगी

पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह के पुत्र को मिली पीएचडी की उपाधि

 वर्तमान में रणन्जय सिंह प्रयागराज में अपर सिविल जज हैं

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के भाजपा पकड़ी देहात मण्डल  के पूर्व मंडल अध्यक्ष ग्राम ठकुरदेवा निवासी कमलेश सिंह के पुत्र रणजंय सिंह को लखनऊ यूनिवर्सिटी से एल एल वी ,एल एल एम से पी एच डी की उपाधि मिली वर्तमान में वह प्रयागराज में अपर सिविल जज है

पीएचडी की उपाधि मिलने पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह  ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठेलाल निगम जिला मंत्री महेश मणि पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता गिरीश नारायण सिंह भगवान यादव आदि क्षेत्र वासियों ने बधाई दी

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

रनिहवा के पंचायत भवन का सांसद व विधायक ने किया लोकार्पण

 मनोज रूंगटा

 क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कटिवद्ध कमलेश पासवान

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैतालपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम रनिहवा उर्फ चिरई गोडा मे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान वस्तानी विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया

ग्राम रनिहवा उर्फ चिरईगोडा का नव निर्मित पंचायत भवन

कमलेश पासवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास से ही शहर का विकास होगा जहां हमारे  यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं लागू कर रहे हैं जिससे आप सब लाभान्वित हो रहे हैं

विधायक जयप्रकाश निषाद में कहां की रुद्रपुर विधान सभा विकास की ओर अग्रसर है जहां मोदी और योगी के कार्यकाल में क्षेत्र से लेकर गांव तक विकास हो रहा है ग्राम प्रधान अरुण निषाद की मांग पर जनप्रतिनिधियो  ने ग्राम पंचायत तक सड़क बनवाने की बात कही 

लोकापर्ण मे रुद्रपुर गौरी बाजार बैतालपुर ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि सहित गांव वासी उपस्थित थे

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...