रुद्रपुर देवरिया फास्ट नेटवर्किंग के जमाना में कोटेदारों के ई पास मशीन में लगे वोडाफोन 3G सिम के जगह सरकार द्वारा एयरटेल 5G का सिम कैंप लगाकर वदला जा रहा है जिससे दुकानदारों को राशन वितरण में दिक्कत न हो वहीं दुकानदारों का कहना है कि जब तक विभागीय सरवर ठीक नहीं होगा तब तक आए दिन कार्ड धारकों व दुकानदारों से किच किच होता रहेगा
आज गुरुवार को रुद्रपुर तहसील में पूर्ति विभाग के निर्देश पर जनपद मुख्यालय से आए एयरटेल का सिम रुद्रपुर के उचित दर विक्रेताओं का विक्रेताओं के दुकानदारों का बोडा फोन 3G का सिम बदलकर एयरटेल 5G का सिम लगाया जा रहा है जिससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्किंग की प्रॉब्लम न रहे कैंप पूर्ति निरीक्षक गौरव शुक्ला लिपिक सुशील तिवारी के देखरेख में लगा
दुकानदारों ने कहा -सिम बदलने से नहीं मुख्यालय का सर्वर ठीक होने से सुधरेगी व्यवस्था
दुकानदारों का कहना है कि फास्ट नेटवर्किंग के जमाना में वोडाफोन का सिम बदलकर एयरटेल 5G का सिम लगाना उचित है लेकिन साथ ही साथ विभागीय सर्वर डाउन न हो जो महीने में 3 से 4 दिन वितरण दिवस सर्वर डाउन रहता है जिससे आए दिन कार्ड धारकों व दुकानदारों में मार पीट की नौवत आ जाती है मुख्यालय का सर्वर ठीक होने से ही व्यवस्था में सुधार आयेगी