मनोज रूंगटा
मेला देखने आए युवक की स्कूटी हुई गायव
रुद्रपुर कोतवाली में स्थापित 264 मूर्ति में 106 का हुआ विसर्जन
जुलूस में पक्का चौक पर लहराया गया इजरायली का झंडा
नकटा पुल पर ट्राली घूमाने को लेकर दो मूर्ति आयोजन में हुई मारपीट
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर व क्षेत्र में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन कान फाडूं डी जे के साथ बनाए गए विसर्जन घाटों पर देर रात भारी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ जिसमें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी
शासन के गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
शनिवार को रुद्रपुर कोतवाली के अंतर्गत स्थापित 264 मूर्तियों में 158 मूर्तियों का विसर्जन छिट पुट कहां सुनी को छोड़कर संपन्न हुआ शेष मूर्तियों का विसर्जन सोमवार के बीच होगा रुद्रपुर नगर में 60 मूर्तियां स्थापित थी जिसमे शानिवार में 40 मूर्तियों का विसर्जन हुआ सभी मूर्तियां पुन्नी साहू चौराहे पर पहुंचते हुए क्रम बद्ध कतार से बस स्टेशन होकर कान फांडू डीजे के साथ पक्का चौक पहुंचे जहां कुछ लोगों द्वारा जुलूस के दौरान इसराइल झंडा फहराया गया जहां तैनात मजिस्ट्रेट ने तत्काल उसे हटाया
पक्का चौक पर लगभग 9:30 बजे जुलूस पहुंचते ही टसा टसी का माहौल सकरा रास्ता पर एक वर्ग का चबूतरा होने के नाते हो गया जहां तैनात क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल तथा भारी मात्रा में पर्याप्त फोर्स बल के बीच थाना प्रभारी रतन पाण्डे ने पक्का चौक पर हजारो की जुटी मूर्ति के साथ भीड़ के बीच मूर्तियों को कतार बद्घ से आगे बढ़ाया जहां एक बार ट्राली घूमने को लेकर चबूतरा पर ट्राली सटने को लेकर माहौल अफरा तफरी का मच गया गया जहां देर रात ढाई बजे तक सेमरौना पुल पर मूर्तियों का विसर्जन हुआ
इसी दौरान लाला टोली के भोला पुत्र दुलारे जो अपने स्कूटी से मेला देखने आए थे बस स्टेशन के पास खड़ा होकर मूर्ति के पास गए वापस आए तो स्कूटी गायब था जिसका प्रार्थना पत्र थाने पर दिया
दोनों पक्षों ने सुरौली थाने में एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दी तहरीर
नकटा पुल पर ट्राली घूमाने को लेकर दो मूर्ति आयोजिकों में आपस में मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए दोनों पक्षों ने सुरौली थाने में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट का तहरीर दिया है
संवेदनशील स्थल पक्का चौक पर नहीं दिखे मीटिंग में सौहार्द बरतने का भाषण देने वाली समाजसेवी
बताते चलें कि दशहरा के त्यौहार को लेकर थाने पर पीस कमेटी की मीटिंग की जाती है जिसमें मूर्ति आयोजन के साथ नगर के संभ्रांत व्यक्ति व समाजसेवी की उपस्थिति रहती हैं मीटिंग में सौहार्द बरतने का लक्ष्येदार भाषण के साथ शासन के गाइडलाइन को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की बात कही जाती है लेकिन मौके पर किसी मानक का पालन नहीं हो पता है न हीं सौहार्द बरतने वाले नेता उपस्थित रहते हैं