सोमवार, 20 जनवरी 2025

नगर में अवैध प्लाटिंग को लेकर अधिवक्ता ने दिया एसडीएम को पत्रक

रजिस्ट्री विभाग के साँठ गाठँ से भू माफिया कर रहे हैं काले कमाई का खेल पहुंचा रहे हैं राजस्व के लाखों की क्षति

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व आस पास के सटे क्षेत्र में वे खौफ धड़ल्ले से चल रहे अवैध प्लाटिंग के खेल को लेकर  रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने सोमवार को समाधान दिवस मे एस डी एम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को एक पत्रक देकर रजिस्ट्री विभाग के मिली भगत से हो रहे अवैध प्लाटिंग को जांच कर कार्रवाई करने की मांग की

अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने दिए गए पत्रक में कहा कि रुद्रपुर नगर व सटे आसपास के क्षेत्र में प्लाटिंग का खेल धड़ले से चल रहा है जहां बिना नक्शा व आवासीय दर्ज कराये उसे धड़ल्ले से वेचा जा रहा है नियम के मुताबिक 30 फीट चौड़ी सड़क, पार्क, सीवर सिस्टम, बिजली आदि की व्यवस्था होनी चाहिए जहां कृषि भूमि को आवासीय रूप में परिवर्तित होना चाहिए लेकिन प्लॉटर (भू भूमिया) राजनीतिक संरक्षण में कृषि क्षेत्र के जमीन किसानों से सीधे एग्रीमेंट करा कर रजिस्ट्री विभाग के साठ गाठ से प्लॉटर  प्लाटिंग  कर अपनी काली कमाई के साथ लाखों की राजस्व के छति पहुंचा रहे हैं

एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा की प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लिया गया है जानकारी प्राप्त कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी

न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने फरारी आभियुक्त के घर धारा 82 के तहत की नोटिस चश्पा

रुद्रपुर देवरिया स्पेशल कोर्ट एन आई एक्ट के तहत रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फरारी अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने धारा 82 सी आर पी के तहत नोटिस चश्मा किया 

मालूम हो कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एकला मिश्रौलिया निवासी राजीव कुमार यादव पुत्र रमाशंकर के विरुद्ध थाना गोमती नगर लखनऊ में 1720 /19 के तहत मुकदमा पंजीकृत था जिसको लेकर न्यायालय स्पेशल कोर्ट ने राजीव कुमार को धारा 82 के तहत फराह  घोषित किया  था 

न्यायालय के आदेश पर सोमवार को रुद्रपुर कोतवाली के एस आई धर्मेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल भंवर पाल सिंह कांस्टेबल अंकित राय रामप्रवेश के साथ उनके घर पहुंच कर धारा 82 सीआरपी के तहत नोटिस चश्पा किया

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

अधिवक्ताओं ने एसडीएम की मनमानी कार्य शैली को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कहा- कि मागे माने जाने तक धरना प्रदर्शन रहेगा जारी 

रुद्रपुर-देवरिया तहसील बार एसोसिएशन के आवाहन पर एस डी एम कोर्ट के सामने तहसील के कार्यवाहक अध्यक्ष शशि भूषण सिंह व महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने  धरना प्रदर्शन कर एस डी एम हठ धर्मिता व कार्य शैली रवैया पर विरोध जताया और कहा कि मागे।माने जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

 महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने कहा तहसील की मुखिया न्याय के लिए है जिसमे वार व वेच का सामंजस्य जरूरी है परन्तु एस डी एम हम लोगो  कि वातो (बहस) को ठीक ढंग से न सुन कर मनमानी तरीके  से मुकदमों को खारिज कर देती है कायमी दी जाती है तो उसे स्वीकार नहीं करती मुकदमों को जल्दी निस्तारित करने के लिए नोटिस आदि प्रक्रियाओं का सम्यक रूप से पालन नहीं किया जाता

 अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार पर भी फाइलों को समय स निस्तारण न करने का आरोप लगाया

 धरना मे अधिवक्ता रमेश मणि त्रिपाठी, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, सभा मणि  विश्व विजय मल्ल, सौरभ गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता फणीन्द्र पांडे परशुराम मिश्र, राजेश्वरी मिश्र, आनंद सिंह, बृज बिहारी पांडे भूपेंद्र शर्मा, शशि भूषण निगम, शशि भूषण मिश्रा,  हिमांशु त्रिपाठी, सतीश गुप्ता, पंकज शुक्ला, प्रवीण पांडे, अनिल पांडे, अनुज श्रीवास्तव, रामेश्वर मणि त्रिपाठी, अजीत त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, संतोष सिंह, अनिल द्विवेदी, बालेंद्र पांडे, आदि अधिवक्ता थे

निषादों को गुमराह कर छलने का काम कर रहे हैं निषादो के मुखिया -अशोक निषाद

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम  जंगल पिपरा में भारतीय सर्वजन पार्टी का कार्यक्रम इं रणजीत निषाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद थे उन्होने रुद्रपुर विधानसभा सीट से इं रंजीत कुमार निषाद को प्रत्याशी घोषित करते हुये कहा कि कांग्रेस सपा बसपा व भाजपा मछुआरा समाज के लोगों से सिर्फ वोट लेते आई है लेकिन इनको अभी तक आरक्षण नहीं दिला पायी 

भाजपा सरकार मे गठबंधन के मंत्री हो कर भी मछुआ समाज को नहीं दिला पाये आरक्षण 

 भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि  डॉ संजय निषाद भाजपा गठबंधन में मंत्री है इसके बाद भी मछुआ समाज को आरक्षण नहीं दिला पाये आरक्षण के नाम पर निषादों से वोट ले कर उनको छलने का काम किया लेकिन भारतीय सर्वजन पार्टी मछुआरों की आवाज हमेशा उठाती रहेगी

 उन्होने कहा भारतीय सर्वजन पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से  इं रंजीत कुमार निषाद को प्रत्याशी घोषित किया है जो वर्षों से सर्वजन पार्टी मछुआरा समाज के लिए आवाज बुलंद कर हे है ई रंजित निषाद ने कहा कि पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रत्याशी घोषित किया है मै जनता के लिए शिक्षा चिकित्सा दलित और पिछड़ों को आगे ले जाने के लिए हमेशा तत्पर रहूगा

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर को देवरिया जनपद के आई जी आर एस निस्तारण में मिला प्रदेश मे प्रथम स्थान

पुलिस आधीक्षक ने कहा -यह उपलब्धि पुलिस टीम के समर्पण, मेहनत और कर्तव्य परायणता का प्रतीक है

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नेतृत्व में देवरिया जनपद में आइ जी आर एस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेशन सिस्टम) माह दिसम्वर के निस्तारण मैं प्रदेश शास्त्र में देवरिया जनपद के प्रथम स्थान पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें निस्तारण प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया

पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को प्रशक्ति पत्र देकर किया सम्मानित कहा यह उपलब्धि हमारे साथ टीम भावना का प्रयास 


पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुये  कहा कि यह उपलब्धि हम सभी का प्रयास है उन्होंने सभी कर्मचारियों को इसी प्रकार की टीम भावना से कर्तव्य निष्ठा और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया 

इस अवसर पर प्रभारी आई जी आर एस निरीक्षक बरजोर सिंह उ.नि.श्याम राज सिंह, का. राजीव त्रिपाठी, का.शिवा नन्दन मिश्रा म.का.रोमा सोनकर म.का. पूनम सिंह को सम्मानित किया कर्मचारियो ने इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ी को किया सीज

 

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन ब्रज के तहत  थाना प्रभारी रतन पांडे व टीम द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बस स्टेशन रूद्रपुर के पास अभिषेक राजभर पुत्र राम प्रीत राजभर की एक मोटर साईकिल  जो  साइलेंसर मोडिफाइड कराके पटाके की आवाज निकाल रहा जा उसे सीज कर  दिया

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के एक गाव निवासी युवती ने नरायनपुर  निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म  करने का तहरीर देकर आरोप लगाया  जिस पर पुलिस ने उक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया

युवती ने एकौना थाने में दिए गए तहरीर मे कहा कि 12 जनवरी को बगल के गांव के रहने वाला एक युवक अपने घर वालों से शादी की बात करने के लिए बाइक से बुलाकर घर ले गया युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया और रात्रि में अपने दोस्तों के साथ उसके गांव के गेट पर छोड़कर चला गया 

पिड़िता के मुताबिक 2 साल पहले आरोपीय युवक से उसकी जान पहचान हुयी थी तभी से वह शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन युवती ने शादी से पहले ऐसा करने से मना कर दिया था पुलिस ने महिला के तहरीर पर उक्त युवक  के विरुद्ध 3/24 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

गाड़ियों से पार्किंग शुल्क तो लगता है लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं

नगर पंचायत ने लाखों  खर्च कर लिया है जमीन लीज पर

रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत द्वारा  जीप कार  मोटर ई- रिक्शा से पार्किंग शुल्क (स्टैंड) का निर्धारित शुल्क लिया तो जाता है लेकिन उनके पार्किंग के लिए नगर पंचायत द्वारा बनाए गए स्टैंड पर कोई समुचित  व्यवस्था धरातल पर नहीं है जबकि कागज मे नगर पंचायत  लाखों खर्च कर स्टैंड के लिए जमीन लीज पर ले रखी है

बताते चले की नगर पंचायत द्वारा वाहनों के पार्किंग हेतु (स्टैंड)  नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रोड, तहसील वाई पास, आदर्श चौराहा ,सेमरौना ,भभौली   पर वनाया गया जहां शौचालय व यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट की बेंच लगाई गई है परंतु वहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है सूत्रों की माने तो पांचो स्टैंड के लिए लाखों रुपए खर्च कर वार्षिक  हिसाब से लीज पर ली गई है जो धरातल पर न होकर कागजों में है इसीलिए वहां ई रिक्शा जीप कार मोटर स्टैंड पर न लगाकर नगर के व्यस्ततम सड़कों पर लगाते हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है एस डी एम के बैठक में इस बात का जिक्र सभासद उपेन्द्र मास्टर ने उठाई थी जिस पर एसडीएम ने मौके पर स्टैंड का निरीक्षण  कर नगर पंचायत के ई ओ को तत्काल पार्किंग को सही कराने की व्यवस्था कहीं

 इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि पार्किंग शुल्क स्टैंड पर का एस्टीमेट बना दिया गया है जिस पर कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा टूटे प्याऊ टॉयलेट को सही कराया जाएगा तथा रेट लिस्ट लगाकर एक आदमी नियुक्त किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्टैंड के लिए लीज पर जमीन ली गई है

सोमवार, 13 जनवरी 2025

सहभोज कार्यक्रम एकता का संदेश प्रांत प्रचारक रमेश जी

विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया कंबल वितरण कहा - मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा

रुद्रपुर देवरिया आर एस एस सेवा भारती के तत्वाधान मे पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के आवास लक्ष्मीपुर में मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर सहभोज  खिचड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां विधायक द्वारा गरीबों असहायो में कंबल वितरण किया गया इस दौरान उपस्थित एस डी एम श्रुति शर्मा व क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व अन्य भाजपा पदाधिकारी  कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए गरीबों में कंबल विवरण किया बताते चलो की विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा प्रति वर्ष सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस दौरान कंबल विवरण किया जाता है 

कार्यक्रम में उपस्थित आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि सामूरित सहभोज का आयोजन समरसता का संदेश देता है समरसता से ही देश समृद्धिशाली और संपदा की ओर बढ़ेगा

सहभोज कार्यक्रम से आती है समरसता एसडीम श्रुति शर्मा


एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति पर ऐसा सहभोज आयोजन एकता का संदेश है 

सहजानंद राय ने कहा कि सनातन धर्म में सबको समान रूप से रहने का अधिकार है हमें इसी समरसता को कायम रखने की रखने की जरूरत हैज

जयप्रकाश निषाद  ने कहा सामूहिक सहभोज  एक दूसरे का आपसी मतभेद बुलाकर सबको एक साथ रखने का संदेश देता है सहभोज पर हजारों लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन कराया गया तथा दूर-सुदूर से आए हुए असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल का भी वितरण किया गया

कार्यक्रम में डॉक्टर मकसूदन मिश्रा ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान डॉक्टर अजय मणि त्रिपाठी संगम धर द्विवेदी राजीव गुप्ता तेज प्रताप गुप्ता कौशल किशोर सिंह सुनील गुप्ता दिलीप जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे

रविवार, 12 जनवरी 2025

रुद्रपुर कोतवाली में जप्त वाहन की होगी नीलामी , प्रक्रिया जारी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ऑपरेशन क्लीन के तहत चलाए जा रहे हैं अभियान में विभिन्न अपराधों में रुद्रपुर कोतवाली में जब्त लगभग चार दर्जन गाड़ियों का नीलामी किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया जारी है 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश में रुद्रपुर कोतवाली में जब्त लावारिस एक्सीडेंट चोरी आदि विभिन्न घटनाओं में वांछित वाहनों का नीलामी किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया जारी है

 उन्होंने बताया कि इसके पूर्व रुद्रपुर कोतवाली में लगभग 50 गाड़ियों की नीलामी की गई थी तथा दो दर्जन से अधिक वाहन स्वामियों को कोर्ट के माध्यम से गाड़ी दिया गया था

कोर्ट के आदेश पर खलिहान के जमीन से अवैध कब्जा हटा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भाली चौर में खालिहान की जमीन पर हुए अवैध कब्जा में तहसीलदार कोर्ट के बेदखली के आदेश क्रम में राजस्व अधिकारी ने बुलडोजर लगाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर तहसीलदार कोर्ट में ग्राम भाली चौर मे आराजी संख्या 642 मी जो सरकारी अभिलेख में खलिहान था जिस पर कुछ व्यक्तियों द्घारा अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराया गया था जहां तहसीलदार कोर्ट न्यायालय के आदेश क्रम में नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल अपने राजस्व निरीक्षक अकरम सुग्रीव मिश्रा लेखपाल मेनेंद्र कुमार संकट मोचन चतुर्वेदी सुधांशु मिश्रा व पुलिस बल के साथ बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जा को हटवाया

रुद्रपुर कोतवाली में हुआ वादी संवाद दिवस का आयोजन

 आधा दर्जन वादियो से पुलिस ने किया संवाद

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नई पहल पर अपराधी घटनाओं मारपीट हत्या के प्रयास चैन स्नैचिग चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को  रुद्रपुर कोतवाली में वादी संवाद दिवस आयोजन किया गया जहां आधा दर्जन वादियो से घटना संबंधी जानकारी प्राप्त किया गया 

वादी संवाद दिवस थाना प्रभारी रतन पांडे टाउन इंचार्ज संदीप सिंह के देखरेख में लगा जहां मुकदमा अपराध संख्या 127/24 वादी अंजू देवी को बुलाकर वाछित अभियुक्त के गिरफ्तारी पर चर्चा 556 /24 रुद्रपुर लाला टोली वार्ड सावित्री देवी 564/23. तथा 363/ 24 वादनी रानी राजभर की पुत्री 8 महीना पूर्व गायब हुई लड़की से संबंधी अधिकारियों ने जानकारी प्राप्त की 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि उच्च अधिकारियों को निर्देश पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया है जहां वादियो से बातचीत कर घटनाओं पर समीक्षा की जायेगी

राष्ट्रीय अधिवेशन में रुद्रपुर से हजारों की संख्या में पहुंचेंगे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता .अजय सिंह

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया निषाद पार्टी द्वारा गोरखपुर के देवरिया बाईपास सिक्टौर  चौराहा पर आयोजित 12 वे संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाने वाले  राष्ट्रीय अधिवेशन सम्मेलन को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव अजय सिंह ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित जनता से सम्मेलन में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की

राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद होंगे

अजय सिंह ने बताया कि रुद्रपुर विधानसभा से नगर व चारों मंडल से कार्यकर्ता राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचेंगे जहां उनके हक और हकूक की चर्चा की जाएगी

बताते चले की सम्मेलन को सफल बनाने के लिए डॉक्टर संजय निषाद द्वारा संवैधानिक न्यायिक यात्रा अजय सिंह के नेतृत्व में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई थी 

उन्होंने कहा की यात्रा का उद्देश्य मछुआ समाज को एकजुट करना और उनके हक के लिए लड़ाई लड़ना है यात्रा के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया था ताकि वह लोग अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

नगर पंचायत ने छः ई रिक्शा व सात दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

एक माह बीत गया एस डी एम के आदेश का मछली मंडी हटाने का नहीं हो पाया पालन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर को अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु एस डी एम के बैठक में दिए गये निर्देश का पालन न हो अपने पर रविवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव ने अपने कर्मचारियों के साथ नगर के वीच सड़क पर खड़े छः ई रिक्शा व अति क्रमण के दायरे मे आये सात दुकानों से जुर्माना वसुला जो आदेश का उल्लंघन कर सड़क पर अतिक्रमण किए थे

वहीं लोगों का कहना है कि यह आदेश मछली मंडी पर नहीं लागू हो पा रहा है जबकि एस डी एम ने एक माह का मछली मंडी हटाने का समय दिया था

 अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के ई रिक्शा वालों का रूट निर्धारित कर दिया गया है लेकिन उसका पालन न करने के आप में ई-रिक्शा सहित दुकानदारों से दो हजार  का जुर्माना वसूला गया है 

उन्होंने कहा कि मछली मंडी का जगह निश्चित है जिस पर मिट्टी गिराया जा रहा है शीघ्र मछली मंडी विस्थापित कर दी जाएगी

महावीर प्रसाद द्विवेदी साहित्य सम्मान पुरस्कार से सम्मानित होंगे एसडीएम अवधेश निगम

 एसडीएम अवधेश निगम की लिखी हुई मैं भूल सकता हूं क्या, अंजुलि भरा एहसास व अनटोल्ड इमोशन नामक पुस्तक का हाल में ही हुआ है विमोचन

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील में एस डी एम (न्यायिक )पद पर कार्यरत अवधेश निगम को उत्तर प्रदेश शासन का एक लाख का प्रतिष्ठित महावीर प्रसाद द्घिवेदी साहित्य सम्मान पुरस्कार हेतु चयन किया गया जिन्हें 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में सम्मानित किया जाएगा

19 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में करेंगे सम्मानित

 एस डी एम अच्छे कवि व कथाकार है जो सामाजिक सरोकार से भी ताल्लुक रखते हैं जिनकी लिखी हुई कहानी संकलन "मैं भूल सकता हूँ क्या " अंग्रेजी संस्मरण "अनटोल्ड इमोशन्स " रवीना प्रकाशन ,काव्य संकलन "अंजुलि भर एहसास " जिसे हमरुह प्रकाशन नई दिल्ली ने प्रकाशित किया गया जहा वीते दिन नागरी प्रचारणी सभा देवरिया में इन तीनों पुस्तकों का विमोचन किया गया था यह पुस्तक एमेजॉन व फिलिपकार्ड में खूब बिक्री हुई और कहानियों को खूब सराहा गया  इसके अतिरिक्त कई काव्य संकलन भी प्रकाशित हुए है जिसमें "अपरिपक्व शब्द " "एक सरल रेखा के अनेक बिंदु " "पाती प्रीत की ' विशेषकर चर्चित  रहा श्री निगम प्रशासनिक दायित्यों के साथ अपनी साहित्यिक अभिरुचि भी बनाये रखते है

शनिवार, 11 जनवरी 2025

समाज के हर वर्ग एकजुट होकर भेदभाव को करें खत्म डॉक्टर रतनपाल सिंह

 संविधान गौरव दिवस पर दलित बस्तियों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकाश खंड के ब्लाक सभागार में संविधान गौरव दिवस आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने संविधान दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान न केवल देश की व्यवस्था का आधार है बल्कि सभी नागरिको के लिए समानता स्वतंत्रता और न्याय सुनिश्चित करता है आज दलित समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव को उन्होंने शर्मनाक बताया और इसे जड़ से मिटाने का संकल्प व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह गांव की दलित बस्तियों में जाकर उनकी समस्याओं को समझने और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया जाएगा समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर इस भेदभाव को समाप्त करना होगा 

समाधान दिवस पर जिला महामंत्री प्रमोद शाही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम रमेश सिंह संगम धर द्विवेदी कमलेश सिंह गिरीश नारायण सिंह मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह अरविंद शुक्ला क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि सहित  भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

सपा के मनोनीत जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी के रुद्रपुर आगमन पर सपाईयों ने किया भव्य स्वागत

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष के संस्तुति पर जिला अध्यक्ष व्यास यादव ने हरेंद्र सिंह त्यागी को बनाया सपा का जिला उपाध्यक्ष

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायन उर्फ खोखा सिंह के प्रतिनिधि अम्मा उर्फ अमवा निवासी हरेंद्र सिंह त्यागी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सस्तुति पर जिलाध्यक्ष देवरिया व्यास यादव ने जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है उनके मनोनीत के दौरान रुद्रपुर के प्रथम आगमन पर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सपाईयों ने फूलमालाओं से  स्वागत किया

बताते चले की हरेंद्र सिंह त्यागी समाजवादी के कर्मठ सिपाही व जुझारू नेता है जो उन्होंने पूरी जवानी समाजवादी के लिए लगा दिया जहां आज प्रदेश के मुखिया द्वारा जिला उपाध्यक्ष का पद देकर सम्मानित किया गया

पार्टी  के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा हरेन्द्र त्यागी

 मनोनीत जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी के रुद्रपुर आगमन पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अली आजम शेख अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लल्लन गुप्ता डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता शहादत हुसैन महंथ यादव अवनीश यादव कृष्णा यादव जितेश यादव अमित यादव आदि सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया हरेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पार्टी  के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा आगामी 2027 के चुनाव में समाजवादी की जीत प्रचंड वहुमत से होगी

कलेक्ट्रेट संघ का हुआ चुनाव, अध्यक्ष दिनेश व जिला मंत्री मनोज कुमार चुने गए

 

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट संघ इकाई देवरिया का वार्षिक निर्वाचन चुनाव कलेक्ट्रेट संघ भवन पर प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव व सुमंत यादव की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष दिनेश मणि त्रिपाठी जिला मंत्री मनोज कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र पाल कोषाध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी संगठन मंत्री हरकेश पटेल संयुक्त मंत्री राजबहादुर सांस्कृतिक एवं क्रीडा मंत्री अजय कुमार मिश्र तथा संप्रेक्षक  रामप्रताप सिंह चुने गए

चुने गए पदाधिकारी को नर्वदेश्वर श्रीवास्तव रानी सिंह सुजीत वर्मा आलोक श्रीवास्तव संजय कुमार चंद्रभान चौरसिया रंजन पांडे अमरेंद्र श्रीवास्तव माया चतुर्वेदी राधा अजय कुमार अवधेश शर्मा प्रिंस यादव राकेश सिंह दिलीप उपाध्याय राकेश संजय तिवारी दीप नारायण मृत्युंजय सौरभ रामेन्द्र सुरेंद्र राधेश्याम त्रिविकम  मोहम्मद अहमद इकबाल अहमद ईश्वर चंद्र सूरज अभय विनोद सरोज श्रीवास्तव आदि कलेक्ट्रेट हुआ तहसील संघ के कर्मचारियो ने वधायी दी

पुलिस अधीक्षक के नये कार्यशैली से थानों में दिखा नये कलेवर के साथ तेवर

 हल्का वाइज हेल्प डेस्क बनाकर छः प्रार्थना पत्रों का त्वरित हुआ निस्तारण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के नए कार्यशैली से रुद्रपुर सर्कल के थानों में नए कलेवर के साथ थाना समाधान दिवस देखने को मिला जहां थानों में हल्का वॉइस हेल्प डेस्क बनाए गए थे जहां हल्का के दरोगा पड़े प्रार्थना पत्र का बीट के सिपाही व राजस्व कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर निस्तारण करते देखे 

थाना समाधान दिवस मे रुद्रपुर सर्कल के थानो पर कुल आये 14 प्रार्थना पत्र में दस का हुआ निस्तारण

#एकौना थाना मे थाना दिवस एस डी एम श्रुति शर्मा के अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुआ जहां कुल तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण कर दिया गया

#मदनपुर थाना मैं तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी का निस्तारण किया गया

 #रुद्रपुर कोतवाली में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां आठ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें छः का निस्तारण किया गया

इस बार के थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हल्का वाइज हेल्प डेस्क बनाया गया था जिसमें हल्का एक छपोली के एस आई वीरेंद्र कुमार, हल्का दो फतेहपुर कोरवा  के एस आई आशीष कुमार हल्का 3 विट्ठलपुर के एस आई झिन्ने लाल पासवान हल्का.चार सतुआभार के धर्मेंद्र कुमार सहित चौकी राम लक्षन के इंचार्ज अविनाश मौर्य रुद्रपुर चौकी के इंचार्ज हेल्थ डेस्क पर संदीप सिंह मौजूद रहे जहां पड़े प्रार्थना पत्र का त्वरित बीट के सिपाहियों के साथ  राजस्व कर्मी के साथ त्वरित निस्तारण किया गया

थाना समाधान दिवस में रुद्रपुर प्रभारी रतन पांडे एस आई शिवम तिवारी आशीष राय एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय मदनपुर थानाध्यक्ष विनोद सिंह सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक थे डां.काउंट सीजर मैटी डा.एस के पाठक

 जयन्ती पर याद किये इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ काउंट सीजर मैटी

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया इंडियन इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में  इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति के जनक डा कांउट सीजर मैटी का 216 जन्मोत्सव  मनाया गया जहां उपस्थित डॉक्टरो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया

 इस अवसर पर उपस्थित डॉ एस के पाठक  होम्योपैथी दवा को  सस्ती और कारगर बताते हुए कहा कि इससे कठिन से कठिन बीमारियों का इलाज संभव है

डॉ अभय त्रिपाठी ने ने कहा कि काउंट सीजर मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जन्मदाता है उन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी की खोज 1865 ई में इटली में की थी और आज पूरे भारत में बहुत से डा. इसमें प्रैक्टिस करते हैं

डॉक्टर कांउट सीजर मैटी के जन्मोत्सव पर डॉक्टर दिनेश मिश्रा डॉक्टर अभय त्रिपाठी डॉक्टर मुमताज डॉक्टर दिवाकर त्रिपाठी डॉक्टर डीपी मल डॉक्टर श्रीमती कौशल्या चौहान डॉक्टर शबाना खातून डॉक्टर पीके श्रीवास्तव डॉक्टर डीके सिंह डॉक्टर प्रेम सागर राव डॉ अर्पित डॉक्टर एसपी मित्र आदि उपस्थित थे

सोशल मीडिया पर अवैध दतारी लहराने का वायरल वीडियो वाले युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया सोशल मीडिया पर दो युवकों द्वारा अवैध दतारी लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसमें जय निषाद राज दिखाया गया जिसको पुलिस में संज्ञान में लेते हुए दोनों युवकों की पहचान मे लगी भी जहां मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बैरिया पुल के पास से गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया 

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक आशीष राय एस आई  झिन्ने लाल पासवान हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार अविनाश कुमार ने दोनों युवकों को बैरिया पुल के पास से गिरफ्तार किया जिनकी पहचान  विवेक निषाद पुत्र राजाराम ग्राम फतेहपुर बैरिया टोला ,अंगद निषाद पुत्र लक्ष्मीपुर थाना रुद्रपुर के रूप में हुई पुलिस ने दोनों युवकों को  गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

न. पं बोर्ड के हंगामेदार बैठक में पाँच करोड़ के विकास कार्यों पर लगी मोहर

 रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के सभागार में अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के देख रेख  में  हुई जहां हंगामेदार  बोर्ड की  बैठक में पाचँ  करोड रुपए के विकास कार्यों पर मोहर लगी

शुक्रवार को नगर पंचायत वोर्ड  की लगभग तीन घंटे वैठक चली बोर्ड की बैठक में दो सालों में विकास कार्यों में हो रहे  रुकावट को लेकर कुछ  सभासदो ने नाराजगी जताया

इस दौरान नगर के सफाई व स्वच्छता को लेकर भी चर्चा हुई सभासदो ने इमामबाड़ा चौराहे से लेकर में मार्केट होते हुए सेमरोना  रोड तक चौडी करण (मास्टर प्लान)करने की बात कही 

बैठक में फल मंडी को अन्य जगह विस्थापित के साथ उत्तर प्रदेश भूमि एवं भवन कर निर्धारण  नियमावली एक्ट पर सहमत बनी जिसमें प्रत्येक वार्ड वाइज रेट निर्धारित तय किया गया 

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम लिपिक विनोद शुक्ला सहित सभी वार्डो के सभासद उपस्थित थे

आरटीआई कार्यकर्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी से छः बिंदु पर मांगी ज़न सूचना

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम होली बलिया निवासी आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद ने जन सूचना अधिकार के तहत रुद्रपुर खंड शिक्षा अधिकारी से छः बिंदुओ पर वर्ष 2020 से लेकर 24 तक का ब्यौरा मांगा है 

शब्बीर अहमद ने जन सूचना अधिकार के तहत दिए गए पत्र में कहा कि वर्ष 2020 से लेकर 24 तक ब्लॉक संसाधन केंद्र रूद्रपुर प्रशिक्षण के नाम पर विभाग द्वारा किए गए खर्च तथा  रुद्रपुर वी आर सी  में अन्य मद से शासन द्वारा प्राप्त धन में रख रखाव हेतु किए गए खर्च तथा प्रशिक्षण एवं कार्यों का संपूर्ण टेंडर का विवरण जर्जर प्राथमिक व जूनियर विद्यालय भवन के साथ अतिरिक्त कक्ष का ध्वस्त एव निर्माण करने का वर्ष सप्हित विवरण की प्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है

स्मार्टफोन/ टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे

छात्रों को स्मार्ट फोन देकर युवाओं को स्मार्ट बना रही है सरकार -जटाशंकर द्विवेदी

मूरत नारायण राव आरटीआई कॉलेज के छात्रों को स्मार्टफोन  वितरण मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत रुद्रपुर नगर स्थित मूरत नारायण राव आरटीआई कॉलेज में पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी द्वारा लगभग दो दर्जन छात्रो को स्मार्टफोन /टैबलेट वितरण किया गया

स्मार्टफोन वितरण के दौरान जटाशंकर द्विवेदी ने कहा कि डिजिटल युग के बदलते परिवेश में  स्मार्टफोन छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा स्मार्टफोन से छात्रों को शिक्षा में बढ़ावा के साथ रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा  सरकार छात्रों को स्मार्टफोन देकर स्मार्ट बना रही है

कॉलेज के प्रधानाचार्य राममिलन शर्मा ने बताया कि 2022 -24 वैच के छात्रों में 23 स्मार्टफोन का वितरण किया गया 

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में वृद्धि नाथ निषाद अजय कुमार शिव कुमार प्रिंस आदि लोग मौजूद थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...